Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा अकिलपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक, सोनपुर एवं अकिलपुर थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में अकिलपुर थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों एवं चौकीदारों को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान अकिलपुर थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने, कार्यालय एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही अकिलपुर थाना महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।

05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया

स्पीडी ट्रायल हेतु कांडो का चयन करने एवं दागी का नियमित जाँच करने हेतु निर्देशित किया गया है। 05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

0Shares

Chhapra। डेंगू और चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन, नगर निकायों, स्वास्थ्य महकमे और अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त यतेंद्र पाल, नगर आयुक्त सुनिल कुमार पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह शामिल थे। इस दौरान लार्वीसाइडल दवा का छिड़काव, जल जमाव को समाप्त करने, अस्पतालों में डेंगू-चिकनगुनिया के इलाज की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दियाग या। शहरी क्षेत्र में नगर निगम और नगर परिषद्, नगर पंचायत के द्वारा फॉगिंग कराया जायेगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा छिड़काव होगा।

सदर अस्पताल में 10, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 तथा सभी पीएचसी में 2 बेड का डेंगू वार्ड बनेगा:

इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 बेड तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2 बेड सुरक्षित रखें। सभी बेड को मच्छरदानी युक्त रखने का निर्देश दिया है। संबंधित मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था सभी अस्पतालों में हमेशा उपलब्ध रखें। डेंगू के मरीज की पुष्टि होने पर मरीज के निवास स्थान के 500 मीटर के रेडियस में फागिंग कराने का निर्देश दिया गया है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा एक्टिव सर्विलांस कराने का निर्देश भी दिया गया है ताकि नए मरीजों की खोज की जा सके। जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि मेडिकल कॉलेज से समन्वय स्थापित कर प्लेटलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी निर्देश पर डीसीसी और और नगर आयुक्त के द्वारा सदर अस्पताल का भ्रमण किया गया और जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक उपाय बताये गये।  

 

एडीज मच्छर के काटने से होता है डेंगू

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारी की गयी है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के जांच के लिए कीट की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। फॉगिंग के लिए नये मशीन की खरीदारी हुई है। बैठक आयोजित कर निर्देश दिया जा चुका है। जल्द हीं जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक-मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्तस्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।

इन बातों का रखे ध्यान

• घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
• कूलर, टायर, गमलों आदि की सप्ताह में कम से कम एक बार सफाई करें।
• मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
• लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

0Shares

Saran: जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा आज समाज कल्याण विभाग, बिहार द्वारा सारण जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया गयानिरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उक्त भवन के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया गया तथा संतोष व्यक्त व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, छपरा 1 को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त भवन के जीर्णोद्धार कार्य में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का उपयोग कर एक सप्ताह के अंदर सभी मरम्मति कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई को विद्युत कार्य प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर पूरे भवन परिसर में विद्युत वायरिंग के मरम्मति हेतु प्राक्कलन तैयार कराने का निदेश दिया गया ताकि मरम्मति का कार्य कराया जा सके। निरीक्षण के क्रम में बाल संरक्षण पदाधिकारी, सहायक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन छपरा आदि उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: जय भोले भंडारी सेवा दल रजिo छपरा, बिहार के अध्यक्ष, पप्पू चैहान एवं अन्य सदस्यों ने विधिवत पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखा ट्रक को उधमपुर, जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया।

सामग्री लदे ट्रक को दूल्हे की तरह सजाकर, बैण्ड-बाजा व मनमोहक झाकियों के साथ पुरे शहर में घुमाया गया

भंडारे की सामग्री लदे ट्रक को दूल्हे की तरह सजाकर, बैण्ड-बाजा व मनमोहक झाकियों के साथ पुरे शहर में घुमाया गया। जय भोले, हर हर महादेव, जय बाबा अमरनाथ बर्फानी, बोल बम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। यह नजारा देख भोले के भक्त, शहरवासी हर्ष उल्लास से भड़ गए। अमरनाथ जाने वालों के साथ अन्य शिव भक्त भी इस सोभा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए। नगर भ्रमण यात्रा में शामिल भक्तों के लिए शहर में जगह-जगह पर पानी, सरबत, लस्सी, बिस्कुट, पुरी-सब्जी आदि खाने पिने की व्यवस्था की गई थी।

यह बिहार का पहला और एकमात्र भंडारा है जो श्री अमरनाथ जी की यात्रा मार्ग पर लगता है

मालूम हो की इस सेवा दल के द्वारा श्री बाबा अमरनाथ जी यात्रा मार्ग उधमपुर, जम्मू-कश्मीर में भंडारा लगाया जाता है I वहां अमरनाथ यात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन, पानी, चाय-नास्ता, शौचालय, स्नानघर, यात्रियों के ठहरने व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था किया जाता है। यह बिहार का पहला और एकमात्र भंडारा है जो श्री अमरनाथ जी की यात्रा मार्ग पर लगता है। इस वर्ष 5 वां विशाल भंडारा लग रहा हैं। पूर्व में इस भंडारे में लगभग 400 यात्रियों के ठहरने व खाने-पीने आदि की व्यवस्था किया जाता था। इस वर्ष उसे बढ़ाकर 800 व्यक्तियों का किया जा रहा है। उक्त ट्रक के साथ सेवा दल के अध्यक्ष पप्पू चौहान एवं कुछ सेवादार भी जा रहे हैं जो भंडारे की तैयारियां शुरू करेंगे।

इस आयोजन में सेवादल के सदस्य इस प्रकार हैं –

 दिलीप गुप्ता, राजेश रिबॉक, संजय प्रसाद वार्ड पार्षद, अमित कुमार मेडिकल, अशोक गुप्ता, नर्मदेश्वर प्रसाद, विकाश कुमार, रवि सोनी, जयंत गुप्ता, मंटू बाबा, लालबाबू राय, फूटी जी, सुधीर सिंह, नीरज कु धंन्नू, बबलू गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, आदित्य कुमार लड्ड़ू, अवनीश कुमार, राज अमिष, रिशु कुमार, मुकेश कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, किशन गुप्ता, संजय प्रसाद, हेमंत कुमार, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, विकास कुमार, केदार प्रसाद, शिवजी रस्तोगी, संत रस्तोगी बिट्टू सिंह, राकेश, मनीष सिंह, सोनू सिंह, राजेश बम, रामजी प्रसाद, भीम चौरसिया, राजू कुमार आदि ने भाग लिया।

0Shares

Chhapra: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सभी जिला के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई।

सचिव द्वारा सभी जिलों को योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, खेल विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग,परिवहन विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, वाणिज्यकर विभाग तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव द्वारा सभी जिलों को योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। महिला संवाद एवं डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आकांक्षाओं/आवेदनों के तार्किक निष्पादन हेतु सभी जिलों एवं संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत अभियान बसेरा, म्युटेशन एवं परिमार्जन से संबंधित मामलों का प्राथमिकता से निष्पादन सुनिश्चित कराने को कहा गया।

प्रमंडल स्तर खेलकूद के लिये संरचना के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने का निदेश सभी संबंधित जिलों को दिया गया।

परिवहन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एवं मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति प्रप्त लाभुकों से वाहन का क्रय कराकर सब्सिडी की राशि का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया। खेल विभाग के तहत प्रमंडल स्तर खेलकूद के लिये संरचना के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने, प्रखंडों में स्टेडियम के निर्माण , जिला मुख्यालय में खेल भवन सह व्यायामशाला के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने का निदेश सभी संबंधित जिलों को दिया गया।

 

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सारण जिले का एकमात्र सुप्रसिद्ध फार्मेसी संस्थान विवेकानंद VIP फार्मेसी संस्थान में निदेशक डॉ राहुल राज की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस योग शिविर में संस्थान के प्राचार्य, सभी शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों, अभिभावकों और शहरवासियों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। इस मौके पर विशिष्ट योग आचार्य ने योग के महत्त्व को सिखाया। उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता हैं। कार्यक्रम की शुरूआत ऊं व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई। उसके बाद योगाचार्य ने सभी को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होनेवाले लाभ के बारे में बताया।

निदेशक डॉ राहुल राज ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग अभ्यास प्रतिदिन करना चाहिए। योग हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और तनाव मुक्त रखता है। संस्थान के प्राचार्य महोदय ने भी बच्चों को योग के बारे में विस्तार से बताया तथा योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों से अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को योग अपनी नित्य दिनचर्या में अपनाना चाहिए, क्योंकि यह हमारी सोच, हमारे विचार और क्रिया में सकारात्मक बदलाव लाता है।

निदेशक ने देश के प्रत्येक नागरिक को योगासन कर शरीर और मन दोनों से सेहतमंद रहने का संदेश दिया। अध्यक्ष सह पूर्व प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार सिंह ने योग शिविर को सफल करने के लिए सभी योग शिक्षको का धन्यवाद किया तथा अपने मन्तव्यों में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण आज योग विश्व के कोने-कोने तक पहुंचा है और योग दिवस को एक उत्सव के रूप में पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। योग से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। आदिकाल से ऋषि-मुनियों ने योग को अपनाया है और उनकी शक्ति एवं सफलता के पीछे योग एवं ध्यान ही रहे हैं। शिविर में योग साधकों ने प्रार्थना से योग की शुरूआत की।

इस दौरान सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, बज्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, भुजंगासन, मकरासन, उत्तान पाद आसन, अर्ध हलासन, पवन मुक्तासन, शवासन, कपालभाती, अनुलोम विलोम, नाड़ी शोधन, भ्रामरी का अभ्यास करने के साथ ध्यान लगाने का अभ्यास किया। योगाचार्य ने कहा कि भारतीय योग व ध्यान से मन में प्रसन्नता आती है।

योग से जीवन के सर्वांगीण विकास के साथ ही शांति का अनुभव होता है। यदि योग को अपना लिया जाए तो बीमारियां कोसों दूर रहेंगी। योग से जीवन के सर्वांगीण विकास के साथ ही शांति का भी अनुभव होता है। सभी उपस्थितजनों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया।।

0Shares

Chhapra: अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग, बिहार अमित कुमार जैन के द्वारा परिभ्रमण एवं विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। समीक्षा बैठक में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण, कांड निष्पादन एवं आगामी पर्व त्योहार के सफलतापूर्वक समापन आदि विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र निलेश कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण शिखर चौधरी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

0Shares

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पे भारत स्काउट और गाइड ने किया योग

राज्य स्तरीय योगा उत्सव में जिला अधिकारी, उप विकास आयुक्त हुए शामिल

Chhapra:  सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल,छपरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ किया गया।बिहार राज्य के 32 जिले के स्काउट और गाइड ने एक साथ योग किए।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सारण,उप विकास आयुक्त उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई।

योग दिवस के इस कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों को योग की महत्ता के विषय में बताया गया। जिला पदाधिकारी सारण ने अपने प्रेरणादायक भाषण में योग को नियमित जीवन का हिस्सा बनाने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक शांति और एकाग्रता को भी बढ़ाता है।

राज्य स्तरीय योगा उत्सव में उप विकास आयुक्त यतेंद्र पाल ने कहा की योग वातावरण में एक अनुशासित एवं सांस्कृतिक ऊर्जा का संचार करता हैं। भारत स्काउट और गाइड ने मिलकर विभिन्न योगासन प्रस्तुत किए जैसे सूर्य नमस्कार ताड़ासन, वृक्षासन , वज्रासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, और प्राणायाम। सभी ने इन आसनों को बड़े ही अनुशासित और समर्पित भाव से किया।

राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार ने कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को योग के प्रति जागरूक करना और इसे दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करना था। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० हरेंद्र सिंह ने किया।मौके पे जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज,अजय कुमार,दिलीप सिंह, मृत्युंजय कुमार,अकीलु राजा,अरविंद कुमार शर्मा,नवनीश कुमार,बंदना कुमारी,कंचन चौधरी सहित सभी जिले के पदाधिकारी एवम स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टेन महजुड रहे।

0Shares

Chhapra: दर्शन नगर छपरा में अवस्थित विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर में 11 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभारी राजेश कुमार पाठक, वरिष्ठ आचार्य राजेश कुमार, अनिल कुमार आजाद, योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी ,मणि भूषण सिंहा, विशाल कुमार सिंह ,द्वारा महर्षि पतंजलि एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस योगाभ्यास कार्यक्रम का प्रस्तावना राजेश कुमार पाठक द्वारा दिया गया । जबकि मंच संचालन मणि भूषण सिंहा द्वारा किया गया । प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ के नेतृत्व में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी, विशाल कुमार सिंह ,अनिल कुमार आजाद ,मणि भूषण सिंहा राजेश कुमार पांडे द्वारा सूक्ष्म योग, प्राणायाम, व्यायाम योग ,सूर्य नमस्कार, गीत योग, सूर्य नमस्कार इत्यादि योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया। योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी द्वारा योगाभ्यास के महता पर प्रकाश डालते हुए कही की हम सब योग के अष्टांग अंग को धारण करके हम एक स्वस्थ मानव के साथ-साथ एक स्वस्थ समाज का भी निर्माण कर सकते हैं। इसलिए आज के भाग दौड़ की जिंदगी में अपने आप को हर तरह से स्वस्थ रखने के लिए योग करना आवश्यक है। कार्यक्रम का समापन अनिल कुमार आजाद के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भैया – बहन , अभिभावकगण , आचार्य – बंधु भगिनी उपस्थित थे।

0Shares

YOGA DAY: राजेंद्र कॉलेज में एनएसएस द्वारा योग दिवस का किया गया आयोजन

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज, छपरा में आज 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को योग के महत्व से अवगत कराना और उन्हें नियमित योगाभ्यास हेतु प्रेरित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6:00 बजे कॉलेज प्रांगण में हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में एन सी सी अधिकारी कैप्टन संजय कुमार ने कहा कि योग प्राचीन भारतीय ऋषि -मुनियों की अमूल्य थाती है ।

इस महान भारतीय परंपरा के महत्व को स्वीकारते हुए संपूर्ण विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में इसे सराह और अंगीकार कर रहा है ।संयुक्त राष्ट्र संघ के सामान्य सभा ने भी योग को जीवन के सभी पहलुओं के बीच संतुलन स्थापित करते हुए स्वास्थ्य और कल्याण के लिए समग्र दृष्टिकोण प्रदान करने वाला बताया है। सभी सुखों का सार निरोगी काया है और निरोग शरीर का आधार है योग। नियमित रूप से योग करें और जीवन में आरोग्य, संतोष , सुकून और अनुशासन पायें।

योग प्रशिक्षक के रूप में डॉ. अनुपम कुमार सिंह और नीलांबरी गुप्ता में सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान क्रियाओं का अभ्यास किया। कॉलेज के प्राचार्य ने अपने संदेश में योग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह मानसिक, शारीरिक और आत्मिक संतुलन का माध्यम है। इसे दैनिक जीवन में अपनाकर हम एक स्वस्थ और संतुलित जीवन शैली प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम में डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. कन्हैया, डॉ. गौरव, डॉ. अंकित, डॉ. प्रत्यूष, राजेश कुमार सहित शिवम, चंदन, कर्मवीर, ख़ुशी, प्रिया, सपना समेत कई शिक्षक व छात्र उपस्थित थे। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प दिलाया गया।

0Shares

योग आत्मिक संतुलन, मानसिक शांति और शारीरिक सुदृढ़ता के लिए आवश्यक: प्रमेन्द्र रंजन सिंह

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गंगा सिंह महाविद्यालय छपरा के एनएसएस यूनिट 1 की ओर से महाविद्यालय परिसर में ‘योग संगम’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक डॉ प्रहृष्ठ सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को योग के विभिन्न आसनों की जानकारी देते हुए उसकी महत्ता बतलाई।

योग संगम के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने कहा कि हमारा देश सांस्कृतिक विविधताओं का प्रदेश रहा है। सभी धर्मों का चिंतन एवं दर्शन तथा जीवन-पद्धति एवं आचार-व्यवहार अपनी-अपनी विशिष्टताओं के साथ हमारे बीच मौजूद है। योग एक ऐसी साधनात्मक पद्धति है, जिसे शारीरिक एवं मानसिक शुचिता तथा आध्यात्मिक शांति के लिए लाभकारी माना गया है।

प्राचार्य ने कहा कि हमारा प्रदेश तो प्राचीन काल से ही ज्ञान व अध्यात्म की भूमि रही है। यह गौरव का विषय है कि मुंगेर का बिहार योग विद्यालय विश्व का पहला योग विश्वविद्यालय रहा है। योग तो हमारे जीवन और चिंतन में समाहित है। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने किया।

0Shares

Chhapra: 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर किरण कुमारी के संरक्षण में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर बिंदी कुमारी इकाई 2 एवं डॉ रेखा सिंह, डॉ शबाना मलिक, डॉ नम्रता कुमारी, डॉ बबीता सिंह, डॉ अनवर अली अंसारी द्वारा “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग “थीम पर योग के महत्व को दर्शाते हुए योग का आरंभ किया गयायोगाभ्यास मे कपालभाति, अनुलोम विलोम,ध्यानमुद्रा इत्यादि किए गए। इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी,स्वयंसेविका एवं अन्य छात्राओं ने अपनी सहभागिता दिखाई।

 

0Shares