फैशन की दुनिया में अपना जलवा बिखेरने के बाद मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा अब बतौर फिल्ममेकर अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनकी पहली फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ कुछ पहले जैसा’ इस साल नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मनीष ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा, “बचपन से ही सिनेमा से मेरा गहरा रिश्ता रहा है। कहानियों का जादू, बड़े पर्दे की चमक और वो भावनाएं जो फिल्म खत्म होने के बाद भी दिल में रह जाती हैं, इन सबने मुझे हमेशा से आकर्षित किया है। आज यह कहते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मेरा सपना सच हो रहा है। मेरी पहली फिल्म ‘गुस्ताख़ इश्क़’ इस नवंबर में रिलीज होगी।” उन्होंने आगे जोड़ा, इस सोमवार को मैं आप सभी के साथ फिल्म की पहली झलक शेयर करूंगा।”

डिज़ाइनिंग की दुनिया में अपनी कला से अलग पहचान बनाने वाले मनीष मल्होत्रा अब फिल्मों के जरिए अपनी रचनात्मकता को नए अंदाज़ में पेश करेंगे। ‘गुस्ताख़ इश्क़’ एक ऐसी फिल्म बताई जा रही है जिसमें प्यार, भावनाएं और काव्यात्मक अहसास का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा।

0Shares

Entertainment: Akshay Kumar और Arshad Warsi की आने वाली फिल्म ‘Jolly LLB 3’ विवादों में फंस गई है। पुणे की सिविल कोर्ट ने फिल्म से जुड़े एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को नोटिस भेजा है। आरोप है कि फिल्म में जज और वकीलों को मज़ाक का पात्र बनाकर पेश किया गया है।

याचिका में क्या कहा गया?

वकील वाजेद खान और गणेश मास्खे ने कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि फिल्म के टीज़र में वकीलों और जजों को “मामू” कहकर बुलाया गया है। साथ ही, कोर्टरूम बहस को ऐसे दिखाया गया है जैसे किसी परिवार का झगड़ा हो। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि यह पूरी न्यायपालिका और लीगल प्रोफेशन के लिए अपमानजनक है।

कोर्ट का रुख

मामले पर सुनवाई करते हुए 12वें जूनियर डिविजन सिविल जज जे जी पवार ने समन जारी किया है। आदेश दिया गया है कि फिल्म से जुड़े लोग 28 अगस्त को कोर्ट में पेश हों। इसके अलावा फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की भी मांग की गई है।

कब रिलीज़ होनी है फिल्म?

‘जॉली एलएलबी’ सीरीज़ को लेकर फैन्स हमेशा उत्साहित रहते हैं। तीसरे पार्ट की घोषणा के बाद से ही दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म की रिलीज़ डेट 19 सितंबर तय की गई है। लेकिन अब कानूनी अड़चन के चलते ये देखना होगा कि फिल्म समय पर थिएटर्स तक पहुंच पाती है या नहीं।

0Shares

Entertainment: मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की नई फिल्म ‘थामा’ का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे। यह फिल्म खास इसलिए है, क्योंकि इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे आयुष्मान खुराना पहली बार हॉरर-थ्रिलर जॉनर में नजर आएंगे। खास बात यह भी है कि फिल्म में उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह दोनों सितारे पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने ‘थामा’ का टीजर रिलीज कर दर्शकों का रोमांच और बढ़ा दिया है।

परेश रावल फिल्म में मिस्टर राम बजाज गोयल की भूमिका निभा रहे हैं

टीजर में आलोक का किरदार निभा रहे हैं, जिसे इंसानियत की अंतिम उम्मीद बताया गया है। रश्मिका ताड़का के रूप में नजर आती हैं, जो अंधेरे के बीच पहली रोशनी की किरण है। दूसरी ओर, नवाजुद्दीन यक्षसन नामक खलनायक बने हैं, जो अंधेरे का बादशाह है। परेश रावल फिल्म में मिस्टर राम बजाज गोयल की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी खासियत है कि वह हर कॉमेडी में भी ट्रैजेडी खोज निकालते हैं। टीजर में आयुष्मान और नवाजुद्दीन की टक्कर दर्शकों को रोमांचित करती है। वहीं, इसमें मलाइका अरोड़ा और तमन्ना भाटिया की भी झलक देखने को मिली, जो फिल्म को और खास बनाती है।

यह मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की अब तक की सबसे चर्चित कड़ी साबित हो सकती है

‘थामा’ का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। इसके निर्माता दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं। फिल्म का टीजर हॉरर, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है और दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर चुका है। यह फिल्म इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज होगी और माना जा रहा है कि यह मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की अब तक की सबसे चर्चित कड़ी साबित हो सकती है।

0Shares

मुंबई, 19 अगस्त (हि.स.)। मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

लंबे समय से वे उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनकी 18 अगस्त को तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके और उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से फिल्म जगत में गहरा शोक है।

अच्युत पोतदार उन कलाकारों में से रहे, जिन्होंने अपने सादगी भरे अंदाज और नैसर्गिक अभिनय से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने अपने अभिनय सफर की शुरुआत साल 1980 में फिल्म ‘आक्रोश’ से की थी, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी जैसे दिग्गज उनके साथ थे। इसके बाद उन्होंने न सिर्फ हिंदी, बल्कि मराठी सिनेमा में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। करीब चार दशकों लंबे करियर में अच्युत पोतदार ने 125 से अधिक फिल्मों में काम किया। उनकी भूमिकाएं भले ही कभी-कभी सहायक पात्रों में रही हों, लेकिन उनके अभिनय की सच्चाई और सहजता हर किरदार को यादगार बना देती थी।

आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘3 इडियट्स’ में उन्होंने प्रोफेसर की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके अलावा वे ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘रंगीला’, ‘परिणीता’, ‘वास्तव’, ‘फेरारी की सवारी’, ‘दबंग 2’ और ‘भूतनाथ’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में नजर आए। हर फिल्म में उन्होंने अपने अलग अंदाज से योगदान दिया और यह साबित किया कि वे किसी भी किरदार में ढल जाने की क्षमता रखते हैं। फिल्मों के अलावा वे कई टीवी धारावाहिकों का भी हिस्सा रहे और वहां भी अपने मजबूत अभिनय से पहचान बनाई। अच्युत पोतदार के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सह-कलाकारों, निर्देशकों और उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

0Shares

18 अगस्त (हि.स.)। फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है। स्वतंत्रता सेनानी गोपाल मुखर्जी उर्फ गोपाल पाठा के पोते संतना मुखर्जी ने फिल्म में उनके दादा के चरित्र को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाते हुए नई एफआईआर दर्ज कराई है।

उनके दादा को ‘कसाई’ के रूप में दिखाया गया है: संतना मुखर्जी

सोमवार को संतना मुखर्जी ने कहा है कि फिल्म में उनके दादा को ‘कसाई’ के रूप में दिखाया गया है, जो ऐतिहासिक तथ्यों के विपरीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार से बिना अनुमति लिए ही गोपाल मुखर्जी का चरित्र फिल्म में शामिल किया गया। संतना मुखर्जी ने स्पष्ट किया कि उनके दादा अनुशीलन समिति के सदस्य थे, कुश्ती में पारंगत थे और 1946 के दंगों के दौरान मुस्लिम लीग की हिंसा से लोगों की रक्षा के लिए हथियार उठाए थे। हालांकि, वे बकरा मांस की दो दुकानों के मालिक भी थे, लेकिन उन्हें ‘कसाई’ कहना गलत है।

विवेक अग्निहोत्री ने फआईआर को रद्द करने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ में याचिका दायर की थी

इससे पहले, फिल्म के खिलाफ जुलाई में मुर्शिदाबाद जिले और कोलकाता के लेक टाउन थाने में भी एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोप था कि फिल्म में ऐसे संवेदनशील दृश्य हो सकते हैं, जो राज्य की सांप्रदायिक सद्भावना को प्रभावित कर सकते हैं। विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी व अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने 31 जुलाई को इन एफआईआर को रद्द करने के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय की एकल पीठ में याचिका दायर की थी। 4 अगस्त को न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता की पीठ ने इन एफआईआर पर अंतरिम रोक लगा दी थी।

‘द बंगाल फाइल्स’ को विवेक अग्निहोत्री की ‘फाइल्स’ ट्रिलॉजी का तीसरा भाग माना जा रहा है। इससे पहले 2019 में ‘द ताशकंद फाइल्स’ और 2022 में विवादित ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हो चुकी हैं। ममता बनर्जी सरकार पर पहले भी फिल्मों पर रोक लगाने के आरोप लगते रहे हैं।

0Shares

Entertainment: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि यह ‘बागी’ फ्रेंचाइज़ की अब तक की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म मानी जा रही है। खास बात यह है कि इस बार टाइगर के साथ स्क्रीन पर मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू नज़र आने वाली हैं। यह पहला मौका होगा जब दोनों एक साथ पर्दे पर रोमांस करते दिखाई देंगे।

गाने में टाइगर और हरनाज की मनमोहक केमिस्ट्री को बखूबी दर्शाया गया है

फिल्म के मेकर्स ने अब इंतज़ार खत्म करते हुए ‘बागी 4’ का पहला गाना ‘गुजारा’ रिलीज़ कर दिया है। गाने में टाइगर और हरनाज की मनमोहक केमिस्ट्री को बखूबी दर्शाया गया है। रोमांटिक अंदाज़ और खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया यह गाना सोशल मीडिया पर रिलीज़ होते ही ट्रेंड करने लगा है। इसे अपनी मधुर आवाज़ से जोश बरार और परम्परा टंडन ने सजाया है, जबकि इसके बोल मशहूर गीतकार कुमार ने लिखे हैं।

फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं

‘बागी 4’ का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है, जो इससे पहले कन्नड़ फिल्मों ‘बजरंगी’ और ‘वेधा’ से अपनी पहचान बना चुके हैं। वहीं, फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं, जो ‘बागी’ सीरीज़ को लंबे समय से प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस बार फिल्म की स्टारकास्ट को और मज़बूत बनाते हुए मेकर्स ने सोनम बाजवा और संजय दत्त को भी शामिल किया है। खासकर संजय दत्त, जो फिल्म में एक बेहद ख़तरनाक विलेन के रूप में नज़र आने वाले हैं। एक्शन और रोमांस से भरपूर ‘बागी 4’ को लेकर मेकर्स का दावा है कि यह दर्शकों को विज़ुअल ट्रीट देने वाली फिल्म होगी। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और माना जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका करेगी।

0Shares

Entertainment: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है, लेकिन कमाई के मामले में ‘कुली’ अभी भी ‘वॉर 2’ से आगे बनी हुई है। फिल्म का कारोबार तेजी से 200 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में अब इसके चौथे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।

दूसरे दिन इसका कलेक्शन घटकर 54.75 करोड़ रुपये रहा

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘कुली’ ने रिलीज़ के चौथे दिन यानी रविवार को लगभग 35 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 194.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये का धमाकेदार कारोबार किया था। दूसरे दिन इसका कलेक्शन घटकर 54.75 करोड़ रुपये रहा, जबकि तीसरे दिन यह फिल्म 39.5 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी।

फिल्म में रजनीकांत देवा के किरदार में नजर आ रहे हैं

‘कुली’ का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और यह उनका रजनीकांत के साथ पहला सहयोग है। फिल्म में रजनीकांत देवा के किरदार में नजर आ रहे हैं। थलाइवा का जबरदस्त एक्शन और उनका खास स्वैग देखकर दर्शक एक बार फिर उनके दीवाने हो गए हैं। इस फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, सत्यराज और रचिता राम जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं। वहीं, आमिर खान और पूजा हेगड़े अपने खास कैमियो से फिल्म को और आकर्षक बनाते हैं।

0Shares

भोजपुरी इंडस्ट्री में हर रोज़ नए-नए गीत और फिल्में रिलीज़ होती रहती हैं। यूं कह सकते हैं कि यहां घंटे-घंटे में नए गाने आ जाते हैं। लेकिन इस भीड़ में कुछ ऐसे गीत भी होते हैं जो अपनी सादगी, भाव और प्रस्तुति से अलग पहचान बनाते हैं। ऐसा ही एक गीत हाल ही में मिसरी चैनल ने पेश किया है “जान हमार”।

यह एक खूबसूरत, रोमांटिक लव सॉन्ग है, जिसे सुनते और देखते ही आप कह उठेंगे, “क्या ये वाकई भोजपुरी गीत है?”

भोजपुरी संगीत में अक्सर धूम-धड़ाक और कुछ तयशुदा शब्दों का ही इस्तेमाल देखने को मिलता है। लेकिन अगर इन्हें हटा दें, तो बहुत कम ऐसे गीत बचते हैं जिनमें सच्ची भावनाएं, सुरीला संगीत और कहानी का अहसास हो। “जान हमार” इन्हीं चुनिंदा गीतों में से एक है, जिसे मिसरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।

कलाकारों की दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री

मनोरंजन के किसी भी माध्यम फिल्म, कहानी या गीत में दर्शक तभी जुड़ाव महसूस करता है, जब वह खुद को उस कहानी का हिस्सा मान सके। “जान हमार” इसी तरह का गीत है, जो आपको अपने भीतर समेट लेता है। इसमें हीरो-हीरोइन की केमिस्ट्री इतनी स्वाभाविक है कि यह किसी फिल्मी सीन से ज़्यादा असल जिंदगी का पल लगता है।

इस गीत में राज मौर्या हीरो और महिमा सोनी हीरोइन के रूप में नजर आते हैं। दोनों मुख्य रूप से थिएटर आर्टिस्ट हैं। राज मौर्या न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक सफल फिल्म डायरेक्टर भी हैं, जिन्होंने कई शॉर्ट फिल्में बनाई हैं और नामचीन कलाकारों के साथ काम किया है। वहीं महिमा सोनी भी एक प्रतिभाशाली अदाकारा हैं, जो कई फिल्मों और गीतों में अपनी अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित कर चुकी हैं।

गीतकार और गायक – एक ही शख्स की दोहरी प्रतिभा

अक्सर हम किसी गीत के गायक को तो याद रखते हैं, लेकिन गीतकार का नाम भूल जाते हैं। “जान हमार” में गायक और गीतकार दोनों भूमिकाएं कुंदन यदुवंशी ने निभाई हैं। कुंदन न सिर्फ एक सुरीले गायक हैं, बल्कि भावनाओं को शब्दों में पिरोने में भी माहिर हैं। उनकी आवाज़ और लिखावट ने इस गीत को एक अलग ऊंचाई दी है।

फिल्मांकन जिसने डाल दी जान

गीत या फिल्म की सफलता में कैमरे के पीछे की मेहनत की भूमिका बहुत बड़ी होती है। “जान हमार” के दृश्य इतने जीवंत हैं कि दर्शक उसमें खो जाता है। इस गीत को स्क्रीन पर उतारने का श्रेय जाता है वन शॉट फिल्म्स को, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैं। उनकी सिनेमैटोग्राफी ने इस गीत की आत्मा को बखूबी पकड़ा है।

‘संगीतकार’ गीत की असली आत्मा

किसी भी गीत में संगीतकार का योगदान अनदेखा नहीं किया जा सकता। अगर गीत सुनते समय आप उसमें रम जाते हैं, तो इसका सबसे बड़ा श्रेय संगीतकार को जाता है। “जान हमार” के संगीतकार हैं सुशांत देव, जो गोरखपुर के ही रहने वाले हैं और अपना खुद का म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। इस गीत का संगीत उनके बैनर तले तैयार किया गया है, और यह इसकी सबसे बड़ी ताकत है।

कुल मिलाकर

“जान हमार” उन दर्शकों और श्रोताओं के लिए परफेक्ट है जो सादगी में लिपटी एक प्यारी-सी प्रेम कहानी को महसूस करना पसंद करते हैं। इसे सुनते हुए चेहरे पर हल्की-सी मुस्कान और दिल में मीठी-सी गुदगुदी होना तय है।

हालांकि, यह भी सच है कि भोजपुरी के अच्छे गीतों को वह बड़ी ऑडियंस नहीं मिल पाती, जो उन्हें हिट बना सके।

मिसरी चैनल का विज़न

“छपरा टुडे डॉट कॉम ” से बातचीत में मिसरी के संस्थापक और चैनल हेड आदर्श आदी ने बताया कि मिसरी लगातार अच्छे गीत बनाने और प्रस्तुत करने की कोशिश करता है। उनका मानना है कि वे ट्रेंड के लिए काम नहीं करते, बल्कि चाहते हैं कि उनका काम उन लोगों तक पहुंचे जो मानते हैं कि भोजपुरी में अच्छा संगीत नहीं बनता।

आदर्श ने यह भी कहा कि वे खासकर नई पीढ़ी को अपने काम से जोड़ना चाहते हैं और नए कलाकारों का स्वागत करते हैं।

आप इस खूबसूरत गीत को मिसरी के यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं।

0Shares

अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में से हैं, जो हर साल लगातार कई फिल्मों के साथ दर्शकों के सामने आते हैं और अपने प्रशंसकों को मनोरंजन का भरपूर तोहफ़ा देते हैं। आने वाले महीनों में भी वह बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने वाले हैं, जिनमें से सबसे बहुप्रतीक्षित नाम है ‘जॉली एलएलबी 3’। यह फिल्म अपनी सीरीज़ की पिछली दोनों किस्तों की तरह ही चर्चाओं में है और दर्शकों के बीच इसे लेकर जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है। लंबे समय से फैंस इसके नए अपडेट का इंतज़ार कर रहे थे और अब आखिरकार निर्माताओं ने इसका पहला पोस्टर जारी कर दिया है।

जारी हुए पोस्टर में अक्षय कुमार और अरशद वारसी, दोनों ही अपने-अपने जॉली अवतार में नज़र आ रहे हैं, जिससे साफ हो गया है कि इस बार अदालत के भीतर ज़बरदस्त कानूनी टकराव देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि पहली बार दोनों जॉली एक साथ स्क्रीन पर भिड़ते दिखेंगे, जो कहानी को और दिलचस्प बना देगा। फिल्म का टीज़र 12 अगस्त 2025 को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा जबकि ‘जॉली एलएलबी 3’ की सिनेमाघरों में रिलीज़ 19 सितंबर 2025 को होगी। पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने अपने अंदाज़ में लिखा, “केस नंबर 1722 की याचिका मंजूर, कानपुर के जॉली यानी असली जॉली हाज़िर हैं, माय लॉर्ड।”

इस बार की कहानी में पुराने कलाकारों के साथ-साथ कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। सौरभ शुक्ला एक बार फिर अपने मशहूर जज के किरदार में नज़र आएंगे, जबकि अमृता राव, हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। दर्शकों को कोर्टरूम ड्रामा, चुटीली बहस, व्यंग्यपूर्ण डायलॉग्स और दमदार अदाकारी का एक ज़बरदस्त संगम मिलने वाला है। फिल्म के निर्देशन और लेखन, दोनों की कमान सुभाष कपूर ने संभाली है। ऐसे में यह तीसरा पार्ट न केवल मनोरंजन का वादा करता है बल्कि एक बार फिर सोचने पर मजबूर करने वाला कोर्टरूम ड्रामा बनने जा रही है।

0Shares

Entertainment: Hrithik Roshan और Jr NTR स्टारर  ‘War-2’अब रिलीज से सिर्फ कुछ दिन दूर है। 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है, और अब रिलीज से महज तीन दिन पहले फिल्म की प्रमोशनल रणनीति का खुलासा हो गया है।

‘वॉर-2’ की रिलीज को भव्य बनाने के लिए निर्माताओं ने कई अहम फैसले लिए

‘वॉर-2’ की रिलीज को भव्य बनाने के लिए निर्माताओं ने कई अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने देशभर के सिनेमाघरों को आवश्यकताओं की एक सूची भेजी है। सिंगल-स्क्रीन थिएटरों को साफ निर्देश दिया गया है कि वे किसी अन्य फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करेंगे और पूरी तरह ‘वॉर 2’ को ही दिखाएंगे। यही नियम दो और तीन स्क्रीन वाले सिनेमाघरों पर भी लागू होगा। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने यह भी तय किया है कि दो-स्क्रीन वाले थिएटरों में ‘वॉर 2’ के कम से कम 12 शो अनिवार्य रूप से चलाए जाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन-स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में ‘वॉर-2’ के कम से कम 18 शो रोजाना दिखाना अनिवार्य होगा। 4, 5 और 6 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को 21, 27 और 30 शो प्रतिदिन चलाने होंगे। 7-स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में यह संख्या 36 होगी, जबकि 8 स्क्रीन वाले में 42, 9 स्क्रीन वाले में 48 और 10 या उससे अधिक स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में कम से कम 54 शो रोजाना अनिवार्य होंगे। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस एक्शन एंटरटेनर में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।

0Shares

Entertainment: Ajay Devgan की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार-2’ से जहां दर्शकों और निर्माताओं को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका अब तक का सफर निराशाजनक रहा है। रिलीज के 10 दिन पूरे होने के बावजूद फिल्म शुरुआत से ही दर्शकों को खींचने में जूझती नजर आई। यहां तक कि वीकेंड पर भी इसकी कमाई में कोई खास उछाल नहीं आया। अब फिल्म की 10वें दिन की कमाई सामने आ गई है।

9वें दिन ‘सन ऑफ सरदार-2’ ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘सन ऑफ सरदार-2’ ने 9वें दिन शनिवार 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को इसका कलेक्शन घटकर सिर्फ 3.75 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह फिल्म ने 10 दिनों में कुल 42 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। बताया जा रहा है कि ‘सन ऑफ सरदार-2’ का बजट करीब 150 करोड़ रुपये है।

‘सन ऑफ सरदार-2’ का निर्देशन पंजाबी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, जिन्होंने इसी फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। इस बार अजय देवगन की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ बनी है। फिल्म में नीरू बाजवा, रोशनी वालिया, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, साहिल मेहता, चंकी पांडे और रवि किशन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। अजय ने इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ सह-निर्माता की जिम्मेदारी भी निभाई है।

0Shares

Entertainment: वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी नवोदित अभिनेत्री मेधा राणा के साथ बनी है, जो इस प्रोजेक्ट के जरिए बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं। वरुण और मेधा ने फिल्म के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। अब जब फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज़ नज़दीक आ रही है, दोनों कलाकारों ने अमृतसर पहुंचकर स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। यह पल उनके लिए खास रहा क्योंकि यह मेधा की डेब्यू फिल्म भी है और वरुण के लिए एक और बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत का प्रतीक।

वरुण धवन, अभिनेत्री मेधा राणा के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में नजर आ रहे हैं

वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अभिनेत्री मेधा राणा के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में नजर आ रहे हैं। हालांकि इस तस्वीर में दोनों कलाकारों का चेहरा साफ़ नहीं दिख रहा, लेकिन वे श्रद्धा भाव से हाथ जोड़कर दर्शन करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के साथ वरुण ने लिखा, “सतनाम श्री वाहे गुरु। एक यात्रा समाप्त हुई, बॉर्डर 2।” बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और यह मेधा राणा के करियर की पहली फिल्म होगी।

0Shares