New Delhi, 24 सितंबर (हि.स)। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप (‘वनxबेट’) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है।

Sonu Sood ईडी के समक्ष हुए पेश

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 52 वर्षीय अभिनेता सोनू सूद दोपहर करीब 12 बजे नई दिल्ली स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। इस मामले के जांच अधिकारी अभिनेता सोनू सूद से पूछताछ करके धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत उनका बयान दर्ज करेंगे।

केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में अब तक पूर्व क्रिकेटरों सुरेश रैना, शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह के अलावा पूर्व टीएमसी सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने मंगलवार को भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह से इसी मामले में लगभग सात घंटे तक पूछताछ की थी।

‘वनxबेट’ ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के संचालन की जांच, ऐसे प्लेटफॉर्म के खिलाफ ईडी की व्यापक जांच का हिस्सा है, जिन पर करोड़ों रुपये की ठगी करने और कथित तौर पर भारी मात्रा में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों की चोरी करने के आरोप हैं।

0Shares

Patna: बिहार की सियासत इन दिनों गर्म है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर लगातार भाजपा और जदयू के बड़े नेताओं पर हमलावर हैं। अब उनकी तीखी बयानबाज़ी उन्हें पटना की अदालत तक ले आई है। जदयू के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी द्वारा दायर मानहानि केस में सीजेएम कोर्ट ने किशोर को 17 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है।

चौधरी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

दरअसल, जून महीने में प्रशांत किशोर ने चौधरी पर गंभीर आरोप लगाया था कि उन्होंने धनबल के जरिए अपनी बेटी शांभवी चौधरी को लोकसभा चुनाव का टिकट दिलवाया। शांभवी इस समय समस्तीपुर से सांसद हैं और उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बैनर पर जीत हासिल की थी। चौधरी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पहले नोटिस भेजा और बाद में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

यह प्रशांत किशोर के खिलाफ दायर होने वाला पहला मानहानि मामला था, लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। बीते शुक्रवार को उन्होंने भाजपा और जदयू के पांच दिग्गज नेताओं सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय, अशोक चौधरी, दिलीप जायसवाल और संजय जायसवाल को लेकर नए दावे किए। इन आरोपों में बेनामी संपत्ति से लेकर जमीन खरीद तक के मुद्दे शामिल थे।

प्रशांत किशोर ने अवैध संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप लगाया

विशेष तौर पर अशोक चौधरी पर पीके ने पटना में करोड़ों की संपत्ति खरीदने और परिवार के नाम पर अवैध संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप लगाया। इस बार चौधरी ने और सख्त रुख अपनाते हुए 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेज दिया। उन्होंने साफ कहा कि उनकी बेटी और परिवार ने सभी संपत्तियां वैधानिक आय से खरीदी हैं, जिनका विवरण चुनावी हलफनामों में भी दर्ज है।

उधर, भाजपा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी किशोर पर मानहानि का केस ठोक दिया है। यानी आने वाले दिनों में पटना की अदालत में प्रशांत किशोर को कई बार जवाब देना पड़ सकता है।

बिहार की राजनीति में यह तकरार और तीखा मोड़ ले चुकी है। एक ओर प्रशांत किशोर लगातार बड़े नेताओं को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के नेता कानूनी मोर्चा खोलकर पलटवार कर रहे हैं।

0Shares

New Delhi, 23 सितंबर (हि.स.)। 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को आज विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु विजेताओं को सम्मानित करेंगी। फिल्म ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिलेगा, जबकि रानी मुखर्जी को “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान मिलेगा। इसी समारोह में मलयालम फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के से सम्मानित किया जाएगा।

शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार

साल 2023 की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा इस साल 01 अगस्त को की गई थी। कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2 साल की देरी से दिए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं को विज्ञान भवन में आयोजित भव्य आयोजन में सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु विजेताओं को सम्मानित करेंगी। उनके साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद होंगे। दूरदर्शन या यूट्यूब पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

सर्वश्रेष्ठ निर्देशन-‘द केरल स्टोरी’

सर्वश्रेष्ठ निर्देशन-‘द केरल स्टोरी’ के लिए सुदीप्तो सेनसर्वश्रेष्ठ अभिनेता- ‘जवान’ के लिए शाहरुख खान और ‘12वीं फेल’ के लिए विक्रांत मैससर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्व’ के लिए रानी मुखर्जी सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म- ‘कटहल’

सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म- ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ दादासाहेब फाल्के सम्मान- मलायलम फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता मोहनलाल

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म को स्वर्ण कमल और 2.5 लाख रुपये

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में स्वर्ण कमल, रजत कमल शामिल होते हैं। दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड- स्वर्ण कमल, 10 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया जाता है।

सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म- स्वर्ण कमल और 2.5 लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र। रजत कमल और 1.5 लाख रुपये पुरस्कार राशि। सामाजिक मुद्दों पर बेस्ट फिल्म- रजत कमल और 1.5 लाख रुपये पुरस्कार राशि। बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म- स्वर्ण कमल और 1.5 लाख रुपये पुरस्कार राशि। सर्वश्रेष्ठ फिल्म को रजत कमल और 1 लाख रुपये पुरस्कार राशि। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री को रजत कमल और 50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि।

0Shares

Entertainment: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की दमदार जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और सोचने पर मजबूर करने लौटी है। मशहूर कोर्टरूम ड्रामा फ्रैंचाइज़ी ‘जॉली एलएलबी’ का तीसरा पार्ट अब सिनेमाघरों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

फिल्म ने करीब 21 करोड़ का बिज़नेस किया

साल 2013 में आई पहली फिल्म में अरशद वारसी ने मुख्य भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीता था, जबकि 2017 में रिलीज़ हुई ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार ने अपनी मौजूदगी से बॉक्स ऑफिस पर सफलता दर्ज की थी। अब करीब आठ साल बाद डायरेक्टर सुभाष कपूर ‘जॉली एलएलबी 3’ लेकर आए हैं, जो 19 सितंबर को रिलीज़ हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंबे इंतजार के बाद रिलीज़ हुई इस फिल्म को पहले ही दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला। शुक्रवार को लगभग 12 करोड़ की ओपनिंग के बाद शनिवार को कलेक्शन उछलकर 20 करोड़ तक पहुंच गया। रविवार को भी फिल्म की पकड़ मजबूत रही और करीब 21 करोड़ का बिज़नेस किया। सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने लगभग 53.50 करोड़ की कमाई कर ली है।

अमृता राव भी अपने-अपने रोल में वापसी करती दिख रही हैं

इस बार कहानी की खासियत यह है कि कोर्टरूम में पहली बार दोनों ‘जॉली’ अक्षय और अरशद, आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दर्शकों के चहेते सौरभ शुक्ला ने एक बार फिर अपने यादगार जज का किरदार निभाया है। इसके अलावा हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अपने-अपने रोल में वापसी करती दिख रही हैं।

सोशल मीडिया पर फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। दर्शकों का कहना है कि अक्षय और अरशद की टक्कर, कोर्टरूम की नोकझोंक और दमदार डायलॉग्स ने इस बार सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी जीत दिलाई है।

0Shares

Entertainment: बॉलीवुड की पावरफुल अदाकारा रानी मुखर्जी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने दमदार अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। पिछले कई महीनों से उनकी चर्चित फिल्म ‘मर्दानी 3’ को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। अब दर्शकों का इंतजार और भी रोमांचक हो गया है, क्योंकि यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है।

रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी रॉय के लुक में नजर आ रही हैं

इस पोस्टर में रानी मुखर्जी अपने आइकॉनिक किरदार शिवानी शिवाजी रॉय के लुक में नजर आ रही हैं। पुलिस की वर्दी पहने और हाथ में बंदूक थामे रानी का यह रौबदार अंदाज़ एक बार फिर यह साबित करता है कि वह पर्दे पर किसी भी गैंगस्टर और अपराधी को सीधी चुनौती देने के लिए तैयार हैं। पोस्टर पर साफ झलकता है कि इस बार कहानी और भी ज्यादा इंटेंस, दमदार और चैलेंजिंग होने वाली है।

‘मर्दानी’ ने खाकी वर्दी के दम से जबरदस्त छाप छोड़ी थी

फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है, जबकि इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। यशराज फिल्म्स की इस मशहूर फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त से दर्शकों की उम्मीदें दोगुनी हैं। 2014 में आई ‘मर्दानी’ और 2019 की ‘मर्दानी 2’ में रानी मुखर्जी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और खाकी वर्दी के दम से जबरदस्त छाप छोड़ी थी।

फैंस सोशल मीडिया पर पोस्टर की तारीफ कर रहे हैं

नए पोस्टर के साथ निर्माताओं ने लिखा, “नवरात्रि के शुभ अवसर पर, यहां बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है। रानी मुखर्जी अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण मामले की जांच करने के लिए तैयार हैं।”

फिल्म ‘मर्दानी 3’ को 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। दर्शक और फैंस सोशल मीडिया पर पहले ही इस पोस्टर की तारीफ कर रहे हैं और यह मानकर चल रहे हैं कि रानी मुखर्जी का यह रोल एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर कर देगा।

0Shares

Chennai, 17 सितंबर (हि.स.)। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन जल्द ही फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं। बुधवार को चेन्नई हवाई अड्डे पर कोच्चि जाने के क्रम में रजनीकांत ने इसकी जानकारी दी।

मैं चाहता हूं कि मैं और फिल्म अभिनेता कमल हासन साथ मिलकर एक फिल्म करें: रजनीकांत

अभिनेता रजनीकांत आज कोयंबटूर जाने के लिए चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस वक्त वे राजकमल और रेड जायंट मूवीज़ के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं। उस फिल्म का निर्देशक अभी तय नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, ” मैं चाहता हूं कि मैं और फिल्म अभिनेता कमल हासन साथ मिलकर एक फिल्म करें। अगर हमें सही कहानी और भूमिका मिली, तो हम साथ काम करेंगे। लेकिन अभी तक किसी ने भी कहानी, भूमिका या निर्देशक तय नहीं किया है”।

इस अवसर पर रजनीकांत ने महान समाज सुधारक ई.वी. रामासामी ‘पेरियार’ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।

0Shares

Ernakulam, 17 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए। इस अवसर पर उनकी एक और बायोपिक का ऐलान किया गया है। “माँ वंदे” नाम की इस फिल्म में दक्षिण फिल्मों के मशहूर अभिनेता उन्नी मुकुंदन नरेन्द्र मोदी का किरदार निभाएंगे। निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए टाइटल की घोषणा भी कर दी है।

माँ वंदे में नरेन्द्र मोदी की भूमिका निभाएंगे मुकुंदन

अभिनेता मुकुंदन ने बुधवार को फेसबुक पोस्ट में कहा, “मैं आगामी फिल्म माँ वंदे में नरेन्द्र मोदी की भूमिका निभाऊंगा। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैं क्रांति कुमार द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म माँ वंदे में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी का किरदार निभा रहा हूं। अहमदाबाद में पले-बढ़े होने के कारण मैंने उन्हें बचपन में पहली बार अपने मुख्यमंत्री के रूप में जाना था। वर्षों बाद अप्रैल 2023 में मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, वह एक ऐसा क्षण रहा, जिसने मुझ पर अमिट छाप छोड़ी।”

मिलते हैं सिनेमा हॉल में: मुकुंदन

उन्होंने लिखा,” एक अभिनेता के रूप में इस भूमिका में कदम रखना मेरे लिए अत्यंत उत्साहजनक होने के साथ-साथ बेहद प्रेरणादायक भी है। उनका (नरेन्द्र मोदी) राजनीतिक सफर असाधारण रहा है, लेकिन इस फिल्म में हमारा उद्देश्य एक राजनेता से आगे बढ़कर उस व्यक्ति को तलाशना है, खासकर उनकी माँ के साथ उनके गहरे रिश्ते को, जिन्होंने उनके चरित्र और भावना को आकार दिया।”

अभिनेता ने कहा, “उनके साथ मेरी बातचीत से उनके दो शब्द जीवन की कठिनाइयों के दौरान मेरे साथ रहे हैं। गुजराती में उन्होंने कहा था- “झुकवानु नहीं”, जिसका अर्थ है “कभी झुकना नहीं”। वे शब्द तब से मेरे लिए शक्ति और संकल्प का स्रोत रहे हैं। इस विशेष अवसर पर, मैं पूरे देश के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मिलते हैं सिनेमा हॉल में।”

यह फिल्म मां हीराबेन मोदी के साथ उनके गहरे रिश्ते को भी उजागर करेगी

मुकुंदन के मुताबिक, माँ वंदे के निर्देशन की कमान क्रांति कुमार सीएच ने संभाली है, जबकि वीर रेड्डी एम इस फिल्म का निर्माण करने वाले हैं। बाहुबली, ईगा और कई अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाने वाले टैलेंटेड लैंसमैन (फोटोग्राफर) केके सेंथिल कुमार फिल्मिंग का काम संभालेंगे। यह फिल्म मोदी के शानदार सफर को दिखाने के लिए बनाई जा रही है, जिन्होंने देशभर में लाखों लोगों का दिल जीता है। सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के बचपन से लेकर राष्ट्र नेता बनने तक के उनके प्रेरणा देने वाले सफर को दिखाएगा। यह उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ उनके गहरे रिश्ते को भी उजागर करेगी, जो उनके पूरे सफर में प्रेरणा की स्रोत रही हैं।

‘”माँ वंदे” का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें वह एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करते दिख रहे हैं। मुकुंदन प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका में खूब जंच रहे हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में देख पाएंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म को अंग्रेजी भाषा में भी बनाया जाएगा। इस फिल्म में मोदी के व्यक्तिगत और राजनीतिक सफर की घटनाओं और उपलब्धियों को दिखाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी पर पहले भी एक बायोपिक बनी थी, जिसमें विवेक ओबेरॉय ने मुख्य किरदार निभाया था।

0Shares

Entertaiment: तेलुगु अभिनेता तेजा सज्जा इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिराय’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 12 सितंबर को रिलीज हुई इस फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर फिल्म को जहां समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, वहीं दर्शकों ने भी इसे हाथोंहाथ लिया है। रिलीज के पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करने वाली इस फिल्म की तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं, जिसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

पहले दिन 13 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन दर्ज किया था

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘मिराय’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 16.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 44.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन दर्ज किया था, जबकि दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 15 करोड़ रुपये रही। फिल्म का अनुमानित बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘मिराय: जैथरया’ का ऐलान भी कर दिया है

‘मिराय’ का निर्देशन कार्तिक गट्टामनेनी ने किया है। फिल्म में मांचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जयराम, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तनजा केलर जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आते हैं। पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी यह फिल्म एक युवा योद्धा की कहानी है, जिसे 9 पवित्र शास्त्रों की रक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। खास बात यह है कि मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘मिराय: जैथरया’ का ऐलान भी कर दिया है।

0Shares

Entertainment: हथौड़े की ठक-ठक और अदालत का शोर, इंतज़ार खत्म हुआ, ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3)  का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर फैंस लगातार रिप्ले बटन दबा रहे हैं। इंडिया की सबसे चर्चित कोर्टरूम फ्रेंचाइज़ी 19 सितम्बर को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है और इस बार मुकाबला भी जबरदस्त होगा। हंसी-ठहाकों से कोर्टरूम गूंजेगा।

क्या है ट्रेलर की सबसे बड़ी खासियत?

जज त्रिपाठी का सब्र-सौरभ शुक्ला उर्फ़ जज त्रिपाठी फिर से अपने मज़ेदार कटाक्षों के साथ लौटे हैं। दोनों जॉली के बीच भिड़ंत देखकर उनका सब्र अब टूटने की कगार पर है, और यही सिचुएशन सबसे ज्यादा हंसी के कारण बनते है।

गजराज राव की मिस्ट्री एंट्री

ट्रेलर में गजराज राव का किरदार सबको चौंका रहा है। उनकी रहस्यमयी मुस्कान और खतरनाक अंदाज़ इस बार ह्यूमर के बीच सस्पेंस और थ्रिल का नया तड़का लगा रहे हैं।

डबल जॉली, डबल धमाका

अक्षय कुमार (जॉली मिश्रा) और अरशद वारसी (जॉली त्यागी) आमने-सामने, यानी कोर्टरूम अब रणभूमि में बदल चुका है। तीखे ताने, जबरदस्त डायलॉग और तड़क-भड़क वाली नोकझोंक ने ट्रेलर को धमाकेदार बना दिया है।

पुरानी यादें, नए ट्विस्ट

हुमा कुरैशी और अमृता राव की झलक ने पिछले पार्ट्स की मीठी यादें ताज़ा कर दीं, वहीं नई कहानी में इमोशन का नया फ्लेवर भी जुड़ता दिख रहा है।

कॉमेडी का पारा हाई

तीसरे पार्ट में व्यंग्य और भी तीखा, कॉमेडी और ज्यादा धमाकेदार और बाज़ी पहले से कहीं बड़ी है। जाहिर है, इस बार मनोरंजन का डोज़ कई गुना बढ़ने वाला है।

‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर महज झलक नहीं, बल्कि यह साफ इशारा है कि इस बार कोर्टरूम ड्रामा हंसी और हंगामे का सबसे बड़ा धमाका करने जा रहा है। 19 सितंबर को सिनेमाघरों में हंसी का जबरदस्त तूफान छाने वाला है।

0Shares

Entertainment: साउथ सिनेमा के उभरते सितारे तेजा सज्जा एक बार फिर चर्चा में हैं। ‘हनुमान’ की जबरदस्त सफलता के बाद उनकी नई फिल्म ‘मिराय’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के पहले ही दिन इसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

फिल्म ने भारत में पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने भारत में पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा काफी मजबूत माना जा रहा है, खासकर तब जब फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म के पहले वीकेंड तक अपने बजट के अच्छे-खासे हिस्से की भरपाई कर लेने की उम्मीद जताई जा रही है।

ओपनिंग डे पर तीन गुना ज्यादा कमाई

अगर तुलना की जाए तो तेजा सज्जा की पिछली ब्लॉकबस्टर ‘हनुमान’ ने महज 4.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। हालांकि बाद में यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए करीब 300 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी और साल 2024 की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार हुई थी। वहीं, ‘मिराय’ ने शुरुआत से ही ‘हनुमान’ के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। ओपनिंग डे पर तीन गुना ज्यादा कमाई कर फिल्म ने साफ कर दिया है कि आगे का सफर और भी बड़ा हो सकता है।

तेजा सज्जा के करियर में ‘हनुमान’ ने जहां टर्निंग प्वाइंट का काम किया, वहीं अब ‘मिराय’ उनकी लोकप्रियता को नए मुकाम तक ले जा सकती है। अगर आने वाले दिनों में यही रफ्तार बरकरार रही तो यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर क्लब में शामिल हो सकती है।

0Shares

Entertainment: विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘The Bengal Files’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज़ से पहले भले ही फिल्म को लेकर निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह पहले दिन से ही दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम साबित हो रही है। हर बीतते दिन के साथ इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है। अब ‘द बंगाल फाइल्स’ के छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन के आकड़े सामने आए हैं।

पांचवें दिन इसका कलेक्शन 1.35 करोड़ रुपये रहा

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द बंगाल फाइल्स’ ने रिलीज़ के छठे दिन 01 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कुल कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि इसने 1.75 करोड़ रुपये की कमजोर शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 2.75 करोड़ रुपये जुटाए थे। वहीं चौथे दिन इसका कलेक्शन 1.15 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 1.35 करोड़ रुपये रहा था।

फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी

‘द बंगाल फाइल्स’ भारतीय इतिहास और राजनीति की सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक फिक्शन ड्रामा है। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन विवेक अग्निहोत्री ने किया है, जबकि निर्माण की जिम्मेदारी उन्होंने अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी के साथ मिलकर संभाली है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, अनुपम खेर, शाश्वत चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर और सौरव दास जैसे दिग्गज कलाकार नजर आते हैं। सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

0Shares

Mumbai, 09 सितंबर (हि.स.)। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम ने मंगलवार को समन जारी कर उनके खिलाफ दर्ज 60.48 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में 15 सितंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।

राज कुंद्रा को समन जारी कर 10 सितंबर को पेश होने के लिए बुलाया गया था

मुंबई पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को समन जारी कर 10 सितंबर को पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने समय सीमा बढ़ाने की मांग की, जो मंजूर कर ली गई। इससे पहले मुंबई पुलिस की ओर से शिल्पा और राज के खिलाफ एक लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया था, जिसमें जांच से बचने के लिए उनके देश छोड़कर जाने की आशंका के चलते उनकी भारत से बाहर यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के ऑडिटर को भी समन जारी किया गया है, जिनसे वित्तीय लेन-देन का पता लगाने में जांचकर्ताओं की सहायता करने की उम्मीद है।

शिल्पा शेट्टी को प्रारंभिक जांच के दौरान पहले तीन बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था

उल्लेखनीय है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को प्रारंभिक जांच के दौरान पहले तीन बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे लंदन में रहने का हवाला देते हुए उपस्थित नहीं हुए। इसके बजाय उन्होंने अपने कानूनी प्रतिनिधि को भेजा, लेकिन ईओडब्ल्यू ने दी गई जानकारी को अपर्याप्त पाया, जिसके कारण एक औपचारिक प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई। यह मामला मूल रूप से 14 अगस्त को जुहू पुलिस स्टेशन में लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के 60 वर्षीय निदेशक दीपक कोठारी की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था। कोठारी ने आरोप लगाया कि बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक ऋण-सह-निवेश सौदे में 2015 और 2023 के बीच उनके साथ 60.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई।

विवादित राशि 10 करोड़ रुपये से अधिक थी

एफआईआर के अनुसार, कोठारी का परिचय इस जोड़े से 2015 में एक मध्यस्थ राजेश आर्य के माध्यम से हुआ था, जिसने उनके साथ घनिष्ठ संबंध होने का दावा किया था। आर्य ने बेस्ट डील टीवी के लिए 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर 75 करोड़ रुपये का भारी-भरकम ऋण लेने के लिए कोठारी से संपर्क किया था। बेस्ट डील टीवी उस समय जीवनशैली, फैशन, स्वास्थ्य और सौंदर्य उत्पादों पर केंद्रित एक ऑनलाइन शॉपिंग और घरेलू खुदरा मंच के रूप में संचालित होता था। बाद में, कथित तौर पर इस व्यवस्था को ऋण से “निवेश” में बदल दिया गया ताकि उच्च कराधान से बचा जा सके और कोठारी को मासिक रिटर्न और मूल राशि के पुनर्भुगतान का वादा किया जा सके।

विवादित राशि 10 करोड़ रुपये से अधिक थी, इसलिए जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी गई। प्रारंभिक जांच के बाद, आर्थिक अपराध शाखा ने शेट्टी, कुंद्रा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 403 (बेईमानी से संपत्ति की हेराफेरी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 34 (साझा इरादे) के तहत मामला दर्ज किया।

0Shares