Chhapra: विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, प्रभारी राजेश कुमार पाठक, वरिष्ठ आचार्य राजेश कुमार, अनिल कुमार आजाद, आचार्या स्वाति सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन तीनों लोको में सभी को सौभाग्य प्रदान करने वाली मां जगदंबे की दिव्य स्त्रीतत्व का सम्मान करने का बहनों के बीच संस्कृति विरासत को बढ़ावा देने के उद्वेश्य से किया गया। इस परिपेक्ष में कक्षा अरुण से प्रथम तक के नन्हीं मुन्नी बहनों ने प्रधानाचार्य बिनोद कुमार के नेतृत्व में स्वाति सिंह के मार्गदर्शन में नवदुर्गा के सभी स्वरूपों को आकर्षक ढंग से मां दुर्गा के भक्ति गीत, नृत्य द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई।

भक्तिमय वातावरण में नन्हे मुन्ने बच्चों के आकर्षक स्वरूप, भक्ति गीत एवं धार्मिक मंत्रोच्चार ने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने माता के भक्ति गीतों पर डांडिया भी प्रस्तुत किया।

विद्यालय के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं प्रधानाचार्य बिनोद कुमार ने देवी दुर्गा के धार्मिक रीति रिवाज के साथ पूजा- अर्चना कर अपने श्रद्धा अर्पित करते हुए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को नवरात्रि में दशहरा की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें कल्याणकारी स्वरूप को आत्मसात करने तथा उनमें अनमोल जीवन मूल्यों को अपनाने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के मणि भूषण सिंहा, नीलू कुमारी, अंजली सिंह, ऋचा गुप्ता, इंदू कुमारी, आशुतोष कुमार, पंकज पांडे, विशाल सिंह, शुभम सिंह, संगीता सिंह, गीतांजलि कुमारी, प्राची, संगीता, मनीष कुमार अन्य आचार्य -बंधु भगिनी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज छपरा के सेहत केंद्र की ओर से विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

गर्भनिरोधक दिवस 26 सितम्बर को मनाया जाता है

कार्यक्रम की शुरुआत में नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को विश्व गर्भनिरोधक दिवस के महत्व और उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दिवस हर साल 26 सितम्बर को मनाया जाता है। इसका मकसद युवाओं और समाज को गर्भनिरोधक उपायों, जनसंख्या नियंत्रण, प्रजनन स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के प्रति जागरूक करना है।

प्रतिभागियों को जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उदय शंकर पांडेय ने अपने संदेश में कहा कि इस तरह की जागरूकता गतिविधियाँ समाज के लिए बेहद जरूरी हैं और कॉलेज समय-समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है।

क्विज़ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सवाल गर्भनिरोधक के प्रकार, उपयोग की विधियाँ, लाभ, भ्रांतियाँ और स्वास्थ्य संबंधी महत्व पर आधारित थे। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को सही और वैज्ञानिक जानकारी मिली।

कार्यक्रम का संचालन सेहत केंद्र के समन्वयक ने किया। इस मौके पर शिक्षक डॉ. प्रवीण कुमार भास्कर, डॉ. सुशील कुमार समेत कई छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। अंत में प्रतिभागियों को जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

0Shares

Chhapra: राम जयपाल महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्राचार्य डॉ0 कृष्ण कुमार बैठा की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्राचार्य के.के बैठा ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए चर्चा करते हुए इसकी आवश्यकता और महत्व को स्पष्ट किया। इस राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 01 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ0 राकेश कुमार ने भी पर्यावरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की कि पर्यावरण और उसका संरक्षण कैसे किया जा सकता है ? और इसका मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।

कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 02 कि डॉ0 तोषी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। वैदिक काल में प्रकृति की ही पूजा का महत्व रहा है ,अभिज्ञान-शाकुन्तलम् में तो शकुन्तला ने यहाँ तक कह दिया “अस्ति मे सहोदरस्नेह एतेषु”।

अर्थात् इन पेड़-पौधे से मेरा सहोदर स्नेह है। साथ ही जो अध्ययन-अध्यापन के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेवारी को भी उजागर करता है और राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य ही है कल का समृद्ध भारत। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मनजीत कुमार ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वृक्ष सिर्फ हमारी सांसों का सहारा नहीं बल्कि वह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है।

इसी क्रम में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। जिसमें मंजीत कुमार, रीता कुमारी, जिया कुमारी,उर्फी,अभिषेक,सूरज कुमार, पिंकी कुमारी इत्यादि उपस्थित रहें।

0Shares

Chhapra: लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा प्रांतीय विज्ञान, गणित एवं संगणक मेला – 2025 का आयोजन श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज में किया गया।

बहनों ने प्राप्त की सफलता

इस मेले में विज्ञान, गणित, संगणक के विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर के भैया, बहनों ने विज्ञान विधा की प्रतियोगिता में कुशाग्र कुमार, आकांक्षा कुमारी, शिवम कुमार गणित विधा की प्रतियोगिता में हिमांशु कश्यप, शान्वी कुमारी, मोहिनी कुमारी आदित्य राज, सुनंदिनी कुमारी संगणक के प्रदर्श विधा की प्रतियोगिता में सुनिधि प्रजापति, जान्वी प्रिया, सलोनी कुमारी एवं प्रश्नमंच विधा की प्रतियोगिता में आर्यन गिरी, श्रेयजीत, आदम्य कृषु सिंह, रिया कुमारी, संजना कुमारी, दीपांजलि साही ने अपनी जीत दर्ज कराकर अपने विद्यालय,अभिभावक एवं समाज को गौरवान्वित किया है।

ऑल ओवर चैंपियन का पुरस्कार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को मिला

इस प्रतियोगिता में संगणक में ऑल ओवर चैंपियन भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा को मिला । इस प्रतियोगिता के लिए मार्गदर्शक के रूप में राजेश कुमार, अनिल कुमार आजाद, मणि भूषण सिंहा, ऋचा गुप्ता, संगीता कुमारी, दिलीप पति तिवारी, विशाल कुमार सिंह कार्य कर रहे है।

सभी चयनित प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागी क्षेत्रीय विज्ञान मेला – 2025 विद्या मंदिर पूर्णिया में दिनांक 16 अक्टूबर से 17 अक्टूबर को आयोजित मेला में सहभागिता करेंगें। क्षेत्रीय मेला से चयनित भैया, बहन मेरठ (उत्तर प्रदेश) में 23 नवंबर को आयोजित अखिल भारतीय विज्ञान मेला में सहभागी बनेंगे विजेता भैया, बहन को विद्यालय आगमन पर उनका भव्य स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने कहा कि अध्ययन सजगकता, कर्मठता से ही कोई भी व्यक्ति अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर सकता है।

प्रधानाचार्य ने सभी को शुभकामनाएं दी

उन्होंने सभी भैया, बहनों को कड़ी मेहनत के साथ सजग एवं कर्मठ बनने की सलाह एवं शुभकामनाएं दी। संगणक प्रमुख मणि भूषण सिंहा ने संस्थागत ट्रॉफी को प्रधानाचार्य को स्थानांतरित करते हुए प्रशंसा जाहिर की। भैया, बहन को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सफलता का राज कठिन परिश्रम है। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अनिल कुमार आजाद ने क्षेत्रीय विज्ञान मेला में जीत हासिल करने का विजयी भव: का मूल मंत्र देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस स्वागत समारोह में विद्यालय के राजेश कुमार , राजेश पाठक, अनिल कुमार आजाद, मणि भूषण सिंहा, रिचा गुप्ता, दर्शना सिंह, स्वाति सिंह, नीलू कुमारी, गीतांजलि कुमारी, अंजली कुमारी, संगीता कुमारी, विशाल सिंह, मनीष कुमार तथा अन्य आचार्य, बंधु भगिनी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra:  राजेंद्र कॉलेज, छपरा में रेड रिबन क्लब एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी एड्स के संदर्भ में इंटेंसिफ़ाइड जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के संदर्भ में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय ने के प्रेरक संदेश में कहा कि एचआईवी एड्स जैसी बीमारियों के प्रति समाज में अब भी भ्रांतियां मौजूद हैं। आवश्यक है कि युवाओं को सही जानकारी मिले और वे जागरूक नागरिक बनकर समाज में स्वस्थ वातावरण तैयार करें। कार्यक्रम में छात्रों को एचआईवी संक्रमण के कारण, उसके लक्षण, बचाव के उपाय तथा इलाज की आधुनिक सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

विशेषज्ञों ने बताया कि यह बीमारी स्पर्श, भोजन या साथ रहने से नहीं फैलती, बल्कि असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ाने, नशा करने हेतु सुई का साझा उपयोग करने जैसी स्थितियों से फैलती है।

नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को जागरूक बनाना और समाज में एचआईवी एड्स को लेकर व्याप्त मिथकों को दूर करना है। यदि समय रहते जांच और उपचार प्रारंभ हो जाए तो संक्रमित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक डॉ. धनंजय आज़ाद, डॉ. प्रवीण कुमार भास्कर, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. सुशील कुमार सिंह, स्वयंसेवक रोबिन, श्वेता, रुचि समेत कई छात्र-छात्राएँ एवं सेहत केंद्र के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे समाज में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाएँगे और भेदभावमुक्त वातावरण बनाने में सहयोग करेंगे।

0Shares

Chhapra: विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन तीनों लोकों में सभी को सौभाग्य प्रदान करने वाली मां जगदम्बे की पूजा, दिव्य स्त्रीत्व का सम्मान करने तथा छात्रों के बीच सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए किया गया।

इस दौरान विद्यालय के यू० के० जी० से छठी कक्षा तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी शिक्षिका के मार्गदर्शन में नव दुर्गा के सभी स्वरूपों में आकर्षक ढंग से माँ दुर्गा के भक्ति गीतो पर नृत्य व झांकियां प्रस्तुत किया।

सभी छोटे बच्चों के आकर्षक स्वरूपो ने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने माता के सुंदर गीतों पर डांडिया भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने माता के सभी रूपों के बारे में बताया, साथ ही नवरात्रो की नौवों दिन की विशेषता पर चर्चा किया गया।

विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने देवी दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करते हुए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को नवरात्रि एवं दशहरा की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें मां के कल्याणकारी स्वरूप को आत्मसात करने तथा उनके अनमोल जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस तरह के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा में निखार आ सके। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है तथा उनमें और बेहतर करने की क्षमता भी बढ़ती है।

मौके पर विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षक, शिक्षिका तथा अनेकों विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

0Shares

Patna, 22 सितम्बर (हि.स.)। बिहार सरकार ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटेट) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से 31 के बीच किया जायेगा। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 4.0 को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणा की है।

26,000 से अधिक पदों पर होंगी नियुक्तियां 

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग लगातार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है।

शिक्षा मंत्री ने टीआरई-4 की बहाली का रोडमैप साझा करते हुए कहा कि अगले 4 से 5 दिनों के भीतर टीआरई-4 की वैकेंसी जारी कर दी जाएगी। इस बार 26,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां होंगी। हालांकि 3-4 जिलों में रोस्टर क्लीयरेंस का काम अभी बाकी है, लेकिन शेष जिलों से रोस्टर रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि इसके बाद पांचवें चरण की बहाली भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वैकेंसी की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन रिक्तियों का निर्धारण छात्रों की संख्या के आधार पर किया जाता है। बिहार के सरकारी विद्यालयों में इस समय 1.76 करोड़ छात्र पढ़ रहे हैं।

परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच होगा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग ने हाल के वर्षों में 33 हजार प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की है। इसके अलावा 2.33 लाख से अधिक विद्यालय अध्यापक (बीपीएससी) के माध्यम से नियुक्त किए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एसटीईटी-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से शुरू है और 27 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी इस अवधि में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच होगा और 16 नवंबर को परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

सरकार ने अब तक 9 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां युवाओं को दी: शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर कहा कि अभ्यर्थियों को समय पर आवेदन और परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इस बार परीक्षा की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी होगी। शिक्षा विभाग का उद्देश्य योग्य अभ्यर्थियों को निष्पक्ष अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 9 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां युवाओं को दी हैं। इसके अलावा लगभग 40 से 41 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। कुल मिलाकर 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देने का कार्य किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं के हर हित का ख्याल रख रहे हैं। मौजूदा प्रयासों की बदौलत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है और भविष्य में इसे और आगे बढ़ाया जाएगा।

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक रहें प्रो (डॉ) एच के वर्मा की याद में कॉलेज में शोक सभा का आयोजन किया गया।

प्राचार्य डॉ उदय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मी शामिल होकर दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कीं।

उल्लेखनीय है डॉ वर्मा एक उच्च कोटि के शिक्षाविद के साथ लंबे समय तक टाईम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार थे। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ पांडेय ने कहा कि प्रो एच के वर्मा के निधन से सारण के शैक्षणिक, सामाजिक, खेल-कूद एवं पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

शोक सभा मे डॉ राजीव कुमार मिश्रा, डॉ आलोक कुमार वर्मा, डॉ पुनम सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रशांत कुमार सिंह, डॉ सुनील पांडेय, डॉ सुनील प्रसाद , हरिहर मोहन सहित कॉलेज के सभी कर्मी शामिल थे।

0Shares

Chhapra: हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय राजेन्द्र कॉलेज में आयोजित हिंदी सप्ताह के अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। हिंदी विभाग की तरफ से आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) उदय शंकर पाण्डेय ने किया। इस मौके पर उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना कीं।

उन्होंने कहा कि राजेन्द्र कॉलेज का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है। यहाँ के विद्यार्थी व शिक्षक देश-विदेश में ख्याति अर्जित किये हैं। अतः उस गरिमा को बनाये रखना सबकी जिम्मेवारी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मानस संस्था व राज्य अपीलीय पदाधिकारी देवेशनाथ दीक्षित उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पुस्तक विद्यार्थी का सच्चा मित्र होता है। इससे जुड़ाव विद्यार्थी में होना चाहिए। उन्हें सामाजिक कार्यों हेतु राष्ट्रपति से पुरस्कृत किया जा चुका है। उन्होंने राजेन्द्र कॉलेज के अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण को विद्यार्थियों के बीच साझा करते हुए कॉलेज की गरिमा का बखान किया। इसके पूर्व सभी वर्गों के विजेताओं के नाम की घोषणा की गई जिन्हें कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रस्सतिपत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में अमित कुमार,रोबिन सिंह तथा शालिनी कुमारी को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पत्र लेखन में शिक्षा कुमारी, शिवानी कुमारी तथा अनन्या कुमारी।तत्क्षण प्रतियोगिता में पल्लवी सिंह,अंशु कुमारी तथा सुरुचि त्रिपाठी।

काव्य पाठ प्रतियोगिता में पूजा कुमारी,रिद्धि कुमारी, दोनों प्रथम स्थान पर शिक्षा कुमारी द्वितीय जबकि नंदिनी मिश्रा तृतीय स्थान हाशिल कीं।

श्रुतिलेख प्रतियोगिता में अमित कुमार शिवानी कुमारी,शिक्षा कुमारी। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के समूह क में सुहानी कुमारी,अंशु कुमारी, सलोनी कुमारी समूह ग में शालिनी कुमारी शिवानी कुमारी, जूली कुमारी तथा समूह ख में रौनक कुमारी, शिवानी कुमारी, नीशू कुमारी विजेता रहीं।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजनीतिकशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. पूनम सिंह , डॉ. गौरव सिंह तथा डॉ. रजनीश कुमार यादव शामिल थे। मंच संचालन हिंदी विभाग के डॉ ऋचा मिश्रा द्वारा किया गया।

इस मौके पर इतिहास विभाग के वरीय शिक्षक डॉ संजय कुमार, कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. देवेश रंजन, डॉ अनुपम सिंह, डॉ ऐमन रियाज, डॉ अब्दुल रसीद के, डॉ सादाब हाशमी, डॉ जफर इकबाल, डॉ अब्दुल रहमान, डॉ राकेश सिंह, डॉ. नवीन सिंह, डॉ. इस्तियाख अहमद, डॉ. निधि कुमारी, डॉ. विशाल सिंह, डॉ. ज्योति, डॉ. सुनील कुमार पाण्डेय, डॉ. बेठियार सिंह साहू, डॉ. रविकांत सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ चंदा कुमारी,डॉ सुनील प्रसाद, डॉ नीलांबरी गुप्ता, प्रशाखा पदाधिकारी हरिहर मोहन आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra/Motihari: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मोतिहारी, पूर्वी चंपारण जिले में माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह की अध्यक्षता में कोर कमिटी की बैठक बुलाई गई। जिसका पूर्ण संचालन माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव बुन्नीलाल ठाकुर के द्वारा की गई।

इस बैठक में शिक्षकों के हित एवं उनकी जटिल समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निःस्वार्थ भाव से कार्यरत भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज का अभिवादन किया गया।

इस बैठक के दौरान डॉ राहुल राज ने माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े सभी शिक्षकों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना एवं उसके शीघ्र निराकरण हेतु उन्हें पूर्ण आश्वस्त भी किया।

डॉ राहुल राज ने कहा कि शिक्षकों के सेवा निरंतरता, वेतन वृद्धि एवं वित्तरहित शैक्षणिक संस्थानों के वर्षों से लंबित बकाया अनुदान का शीघ्र भुगतान करवाने एवं अनुदान के बदले वेतनमान पर शिक्षा समिति की शीघ्र अनुशंसा की बात कही।

डॉ राहुल राज के तमाम मन्तव्यों व विचारों को सुनते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के उपस्थित सभी सदस्यों, शिक्षकों, नेताओं ने सर्वसहमति संगठनपूर्ण भाव से यह निर्णय लिया कि जो व्यक्ति तात्कालिक किसी पद पर पदस्थापित न होते हुए भी निरंतर शिक्षकों के हित के लिए माननीय शिक्षा मंत्री से प्रत्यक्ष रूप से मिलना, अपर मुख्य सचिव से मिलना, ईपीएफ हेतु शिक्षा मंत्री से मिलकर पूरे जिला स्तर पर कैंप लगवाना, वरिष्ठ शिक्षकों के सेवा निरंतरता के लिए अपर मुख्य सचिव से मिलकर उसकी कमिटी का गठन कराना जैसे विभिन्न मुद्दों पर अथक प्रयास के साथ निरंतर कार्यरत है ऐसे ऊर्जावान, नौजवान एवं कर्मठ भावी प्रत्याशी को माध्यमिक शिक्षक संघ ने सर्वसम्मति से समर्थन देने का निर्णय लिया।

इस बैठक में शिक्षक मुन्ना कु० पांडेय, जीवेश कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ उमेश कुमार, प्रमोद राम, ताराकांत मित्र, मुकेश चौधरी, जावेद अख्तर खान, संजीव कुमार सिंह, अमित कुमार, रंजीत कुमार, प्रभुनाथ राय एवं पंकज कुमार वर्मा, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक विजय कुमार समेत पूरी कोर कमिटी के शिक्षकगणों ने उपस्थिति दर्ज करते हुए समर्थन देने का निर्णय लिया।

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सारण जिले की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई एवं वीगन आउटरीच संस्था के संयुक्त तत्वावधान में “फ़ूड, प्लानेट और हेल्थ” विषय पर एक वेबिनार का सफल आयोजन किया गया।

वीगन आउटरीच संस्था के साथ जागरूकता अभियान हेतु क्षेत्रीय निदेशालय एनएसएस की अनुमति प्रदान की है।

इस कार्यक्रम के संरक्षक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. हरिश्चंद तथा संयोजक जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह थे।

वेबिनार के मुख्य वक्ता वीगन आउटरीच संस्था के कोऑर्डिनेटर अभिषेक दूबे रहे। प्रो. हरिश्चंद ने वेबिनार की औपचारिक शुरुआत करते हुए बताया कि इसमें वैश्विक पर्यावरण की वर्तमान स्थिति, भोजन की आदतों का पर्यावरण, स्वास्थ्य तथा पशु-पक्षियों पर प्रभाव, साथ ही जलवायु परिवर्तन और जैवविविधता विनाश जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

जिससे आप छात्रों को काफ़ी लाभ मिलेगा। मुख्य वक्ता ने बताया कि हमारा भोजन केवल हमारे स्वास्थ्य से ही नहीं, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन और जीव-जंतुओं के जीवन से भी गहराई से जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने प्रश्न पूछे और विशेषज्ञ द्वारा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने दिया। यह वेबिनार प्रतिभागियों में पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ जीवनशैली और करुणामय जीवन मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास साबित हुआ।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों व समाज में यह संदेश देना था कि व्यक्तिगत स्तर पर छोटे-छोटे प्रयास करके भी हम अपने पर्यावरण, स्वास्थ्य और प्राणियों की रक्षा कर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। इस वेबिनार में सैकड़ों छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

0Shares

Chhapra: एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर चल रहे राष्ट्रीय परिचर्चा के तहत जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के सीनेट हॉल में मंगलवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जय प्रकाश विश्वविद्यालय और पाटलिपुत्र इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति परमेंद्र कुमार वाजपेई ने कहा कि भारत में लोकतंत्र की जड़े मजबूत और गहरी है हमने दुनिया को विश्व के पहले लोकतंत्र लिच्छवि गणतंत्र के माध्यम से दुनिया को लोकतंत्र की शुरुआत करने की शिक्षा दी थी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों का चुनाव एक साथ करना देश हित में है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए विधान पार्षद डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि भारत राज्यों का एक संघ है जिसमें राज्यों की स्वायत्ता को अच्छे बनाए रखना चाहिए।

उद्घाटन सत्र के कीनोट स्पीकर तथा राजनीति विज्ञान विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. प्रो रेखा सक्सेना ने इस विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव में बढ़ते खर्च विकास कार्यों में हो रहे अवरोध तथा केंद्र और राज्य के बीच चुनाव को लेकर हो रहे मतभेदों को दूर करने के लिए एक देश एक चुनाव करना उचित प्रतीत होता है।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता जयप्रकाश विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. इरफान अली ने किया जबकि सत्र का संचालन विजय कुमार और राजमोहन शर्मा ने किया।

प्रारंभ में पाटलिपुत्र इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस रिसर्च के निदेशक और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ प्रमोद कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी के औचित्य पर प्रकाश डाला इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी तथा भारी संख्या में शिक्षक छात्र एवं शोधार्थी उपस्थित थे।

सेमिनार के प्रथम तकनीकी सत्र में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के डॉक्टर निशांत कुमार, दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली के डॉक्टर सुमन कुमार एवं डॉ.नवल किशोर, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के डॉ मृत्युंजय यादवेंद, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान के डॉक्टर पंकज कुमार तथा डॉ अनुपम कुमार ने भारत में संघवाद एवं विषय पर अपने अपने विचार प्रकट किए।

प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ संजय कुमार ने किया जबकि संचालन डॉ सोनाली सिंह ने किया।

दूसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता जयप्रकाश विश्वविद्यालय के हैं राजनीतिक विज्ञान विभाग के अध्यापक डॉ अनिल कुमार सिंह ने के द्वारा किया गया और इसमें आधे दर्जन से अधिक वक्ताओं ने जिसमें पटना विश्वविद्यालय के डॉ सुधीर कुमार, अश्विनी कुमार, पवन कुमार यादव, डॉ गौरव सिंह ने अपने अपने विचार लोकसभा और विधानसभा के चुनाव के विभिन्न आयामों पर प्रकट किया।

संगोष्ठी में पूर्व राजनीति विज्ञान विभाग विभाग अध्यक्ष डॉ. लाल बाबू यादव, डॉ विकास चौहान, डॉ. संदीप कुमार यादव, डॉ रुचि त्रिपाठी, डॉ कन्हैया कुमार, डॉ.शबाना परवीन मलिक, विश्वविद्यालय के CCDC डॉ गुनसागर यादव, प्रोफेसर अजीत कुमार तिवारी, परीक्षा नियंत्रक अशोक मिश्रा कुलसचिव नारायण दास डीएसडब्ल्यू राणा विक्रम सिंह सहित विभिन्न विभागों के विभागाअध्यक्ष संकाय अध्यक्ष उपस्थित थे।

0Shares