पटना, 1 नवंबर (हि.स.)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए सेंट-अप परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि इन सेंट-अप परीक्षाओं में शामिल होना सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है। यह परीक्षा न सिर्फ औपचारिकता है, बल्कि वार्षिक परीक्षा में शामिल होने का पहला और अनिवार्य चरण है, जो विद्यार्थी सेंट-अप परीक्षा में असफल होंगे या अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

बिहार बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इंटरमीडिएट स्तर पर सैद्धांतिक सेंट-अप परीक्षा 19 से 26 नवंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं दो पालियों में ली जाएंगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक। परीक्षा के प्रत्येक सत्र में विद्यार्थियों को पहले 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने और समझने के लिए दिए जाएंगे।

इंटरमीडिएट की प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा 27 से 29 नवंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। ये परीक्षाएं संबंधित विद्यालयों में ही होंगी और सभी विषयों के विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा। बोर्ड ने विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे सख्ती से सेंट-अप परीक्षाओं का संचालन करवाएं और मूल्यांकन पारदर्शी ढंग से करें।

मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा: 19 से 22 नवंबर तक लिखित, 24 को प्रायोगिक

10वीं कक्षा यानी मैट्रिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए सेंट-अप परीक्षा 19 से 22 नवंबर 2025 के बीच होगी। वहीं, मैट्रिक प्रायोगिक परीक्षा 24 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के आयोजन का समय इंटर की तरह ही दो पालियों में रहेगा और छात्र-छात्राओं के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है। बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि जो विद्यार्थी सेंट-अप परीक्षा देने से चूक जाएंगे, उन्हें वार्षिक परीक्षा से भी वंचित कर दिया जाएगा।

0Shares

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया आज से तेज होगी। उम्मीदवार चार नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। चुनाव समिति की अधिसूचना के अनुसार, नामांकन पत्र 25 अक्टूबर को अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे के बीच वितरित किए जा चुके है। उम्मीदवार आज सुबह 9:30 बजे से शाम पांच बजे तक अपने नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं।

जेएनयू छात्र संघ चुनाव समिति के अनुसार, वैध नामांकन पत्रों की सूची 28 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे प्रदर्शित की जाएगी। अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे के मध्य नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उम्मीदवारों की अंतिम सूची शाम सात बजे तक जारी कर दी जाएगी। प्रचार स्थलों के आवंटन के साथ संवाददाता सम्मेलन रात आठ बजे होगा।

चुनाव समिति के अनुसार, जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए प्रेसिडेंसियल डिबेट दो नवंबर को होगी। अगले दिन तीन नवंबर को नो कैंपेन डे घोषित किया गया है। मतदान चार नवंबर को दो सत्र सुबह नौ बजे से अपराह्न एक बजे और अपराह्न 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। 9,000 से अधिक विद्यार्थी मतदान करेंगे। चार नवंबर की रात नौ बजे मतगणना शुरू होगी। परिणाम छह नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

पिछले चुनाव से सबक लेते हुए वामपंथी छात्र संगठन- ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन ने साझा मोर्चा बनाने का निर्णय किया है। गठबंधन का उद्देश्य कैंपस में वामपंथ का पारंपरिक प्रभुत्व फिर से हासिल करना है। पिछले चुनाव में आपसी खींचतान का फायदा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को मिला और उसने लगभग 10 वर्ष बाद संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की। एबीवीपी की दिल्ली इकाई के संयुक्त सचिव विकास पटेल ने वाम छात्र संगठनों के इस कदम को राजनीतिक सुविधा का गठबंधन बताया है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले का सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रकाश पर्व दीपोत्सव एवं लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य में विशेष उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विद्यालय के होनहार बच्चों द्वारा छठ पूजा की महत्ता को दर्शाते हुए विशेष प्रस्तुत दी गई। विद्यालय के नन्हें-मुन्हे बच्चों ने व्रतियों का आकर्षक स्वरुप धारण कर लोगों में इस महापर्व की महत्ता का विशेष सन्देश दिया। बच्चों को सजाने एवं इस सांस्कृतिक परंपरा को विकसित करने हेतु विद्यालय की अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा।

दिवाली के उपलक्ष्य में विभाग द्वारा बच्चों हेतु रंगोली, दीप-सज्जा, रूप-सज्जा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र–छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता दिखाईं। सभी ने एक से एक बढ़कर रंगोलियाँ बनाई, आकर्षक दीप सजाये तथा रूप-सज्जा के अंतर्गत राम-लक्ष्मण आदि का स्वरूप धारण कर उपस्थित लोगों को इस प्रकार मोहित कर लिया कि लोगों की नजरें उनसे हटी ही नही, ततपश्चात विभाग द्वारा उनमे से श्रेष्ठता के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के लिए चयनित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया।

मौके पर उपस्थित विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने सभी को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ दी तथा सभी प्रतिभागियों को अपना शुभाशीष प्रदान करते हुए अपने मन्तव्यों में कहा कि जिस प्रकार दीप अंधकार दूर करते हैं ठीक इसी तरह छोटे–छोटे प्रयासों से बड़ी कठिनाइयों को भी दूर किया जा सकता है।

प्राचार्य ने भी बच्चों की अप्रतिम प्रयासों और प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्सावर्धन करते हुए कहा कि दीपोत्सव और छठ महापर्व हमारे परम्पराओं और विरासत को संजोए रखता है जिससे अनेकता में एकता देखने को मिलता है। विद्यालय के अध्यक्ष सह पूर्व प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार सिंह ने भी विभाग में आयोजित छठ महापर्व कार्यक्रम में छात्र–छात्राओं के उत्साहपूर्वक भाग लेने हेतु प्रशंसा की तथा उन्होंने दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाईयां दी। इसके साथ-साथ इस उत्साह भरे कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक, अध्यापिकागण तथा हजारों की संख्या में अन्य विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।।

0Shares

Chhapra: सारण जिला प्रशासन और पाटलिपुत्रा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के प्रभारी कुलपति प्रो० डॉ० गजेंद्र कुमार ने कहा है कि भारत में बड़ी कुर्बानियों के बाद लोकतंत्र की स्थापना हुई है, जिसमें संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रयासों से प्रत्येक नागरिक को बालिग मताधिकार का अधिकार प्राप्त हुआ है, जिसमें महारानी और मेहतरानी दोनों को समता के आधार पर एक ही वोट देने का अधिकार प्राप्त हो गया है। इस लिए हमें अपने मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र की सफलता के लिए जरूर करना चाहिए।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट सभागार में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ० लाल बाबू यादव ने कहा कि आगामी 6 नवंबर को हमें अपने मतदान केंद्रों पर जाकर उत्सवी माहौल में वोट देना चाहिए। जिला प्रशासन के इस कार्यक्रम के प्रतिनिधि संतोष कुमार ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तकनीकी पहलुओं से अवगत कराते हुए सभी नागरिकों को इस बार सारण में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सक्रिय होने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जे०पी०एम० कॉलेज की राजनीति विज्ञान की प्राध्यापक डॉ०सोनाली सिंह ने युवा मतदाताओं को राजनीति में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने तथा वोट देने की अपील की।सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ०हरेंद्र सिंह ने जनतंत्र में एक एक वोट की महत्व को उदाहरण स्वरूप रेखांकित किया।प्रथम सत्र का धन्यवाद ज्ञापन जेपी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० नारायण दास ने किया।

कार्यक्रम के प्रतियोगिता सत्र में चुनाव एवं मतदान पर क्विज तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद -विवाद प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेता युवराज सिंह द्वितीय विजेता सोनू कुमार तृतीय विजेता उम्मेहानी एवं श्वेता साथ ही क्विज प्रतियोगिता के प्रथम विजेता निशांत कुमार द्वितीय पुरस्कार श्रेया श्रीवास्तव तथा तृतीय पुरस्कार जीशू सिंह को घोषित की गई।

प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः प्रमाणपत्र के साथ 1100, 700, 500 रुपए की नकद राशि प्रायोजक संस्था पाटलिपुत्रा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस एण्ड रिसर्च के द्वारा प्रदान की गई,साथ ही सभी प्रतिभागियों को सारण जिला प्रशासन के तरफ से प्रस्तुति पत्र दिया गया। दोनों ही प्रतियोगिताओं का संचालन जाने माने युवा क्विज मास्टर भंवर किशोर ने किया.

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ० अशोक मिश्रा, समन्वयक डॉ०अजीत तिवारी एवं शोध छात्र सोनू यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ०ब्रज किशोर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया।

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने राज्य के विभिन्न संवर्ग के शिक्षकों के वेतन संरक्षण एवं वेतन विसंगति को दूर करने के लिए गठित कमेटी के निर्णय को अविलंब शिक्षक हित में लागू कराने हेतु एवं वित्त रहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों संस्कृत विद्यालय एवं मदरसा को स्थापना मद में दी जाने वाली वेतन अनुदान आदि भुगतान से संबंधित मामलों पर माननीय शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से विशेष मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सभी शिक्षकों के इन सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को जल्द से जल्द लागू करने हेतु शिक्षा मंत्री से मांग की गई।

डॉ राहुल राज का कहना है कि विगत दिनांक 9 सितंबर 2025 को निदेशक, प्राथमिक शिक्षा की अध्यक्षता में विभिन्न संवर्ग के शिक्षकों के अन्य संवर्ग में नियुक्त होने पर उनकी सेवा निरंतरता, वेतन संरक्षण, वेतन विसंगति एवं आपसी वरीयता के लिए समिति का गठन हुआ था तथा 30 सितंबर 2025 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वित्त अनुदानित एवं वित्त रहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों, संस्कृत विद्यालयों एवं मदरसा को स्थापना मद में दी जाने वाली सहायता, अनुदान तथा वेतन आदि भुगतान से संबंधित सभी पहलुओं पर विचार हेतु समिति का गठन हुआ था।

उपर्युक्त दोनों समितियों के गठन से शिक्षकों के बीच लंबे समय से एक विश्वास की उम्मीद बनी है कि इस बार सरकार के द्वारा उनके हित में निर्णय अवश्य लिया जाएगा परंतु आसन्न आम चुनाव एवं समितियों की कार्यशैली को लेकर शंका भी बनी हुई है क्योंकि प्रायः इसे एक जटिल प्रक्रिया बना दी जाती है जिसके कारण ससमय इस समस्या का समाधान नहीं हो पाता है।

डॉ राहुल राज ने बताया कि उपर्युक्त सभी विषयों पर ध्यानाकर्षण करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का शिक्षकों के प्रति सकारात्मक रुख देखने को मिला और उन्होंने पूर्ण रूप से आश्वासित करते हुए विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही शिक्षकों के वेतन संरक्षण एवं वेतन विसंगति को दूर करने के लिए गठित कमिटियों के निर्णय को शिक्षकों के हित में लागू करने के साथ-साथ उनकी सभी जटिल समस्याओं का निराकरण पर यथोचित निर्णय भी लिया जाएगा।

शिष्टमंडल में शिक्षक नेता अवधेश यादव, पंकज कश्यप, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण के मढ़ौरा अनुमंडल के सचिव प्रमोद जी तथा राज्य पार्षद गौरी शंकर जी समेत अनेकों लोग सम्मिलित रहें।

0Shares

Chhapra: विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, प्रभारी राजेश कुमार पाठक, वरिष्ठ आचार्य राजेश कुमार, अनिल कुमार आजाद, आचार्या स्वाति सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन तीनों लोको में सभी को सौभाग्य प्रदान करने वाली मां जगदंबे की दिव्य स्त्रीतत्व का सम्मान करने का बहनों के बीच संस्कृति विरासत को बढ़ावा देने के उद्वेश्य से किया गया। इस परिपेक्ष में कक्षा अरुण से प्रथम तक के नन्हीं मुन्नी बहनों ने प्रधानाचार्य बिनोद कुमार के नेतृत्व में स्वाति सिंह के मार्गदर्शन में नवदुर्गा के सभी स्वरूपों को आकर्षक ढंग से मां दुर्गा के भक्ति गीत, नृत्य द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई।

भक्तिमय वातावरण में नन्हे मुन्ने बच्चों के आकर्षक स्वरूप, भक्ति गीत एवं धार्मिक मंत्रोच्चार ने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने माता के भक्ति गीतों पर डांडिया भी प्रस्तुत किया।

विद्यालय के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं प्रधानाचार्य बिनोद कुमार ने देवी दुर्गा के धार्मिक रीति रिवाज के साथ पूजा- अर्चना कर अपने श्रद्धा अर्पित करते हुए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को नवरात्रि में दशहरा की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें कल्याणकारी स्वरूप को आत्मसात करने तथा उनमें अनमोल जीवन मूल्यों को अपनाने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के मणि भूषण सिंहा, नीलू कुमारी, अंजली सिंह, ऋचा गुप्ता, इंदू कुमारी, आशुतोष कुमार, पंकज पांडे, विशाल सिंह, शुभम सिंह, संगीता सिंह, गीतांजलि कुमारी, प्राची, संगीता, मनीष कुमार अन्य आचार्य -बंधु भगिनी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज छपरा के सेहत केंद्र की ओर से विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

गर्भनिरोधक दिवस 26 सितम्बर को मनाया जाता है

कार्यक्रम की शुरुआत में नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को विश्व गर्भनिरोधक दिवस के महत्व और उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दिवस हर साल 26 सितम्बर को मनाया जाता है। इसका मकसद युवाओं और समाज को गर्भनिरोधक उपायों, जनसंख्या नियंत्रण, प्रजनन स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के प्रति जागरूक करना है।

प्रतिभागियों को जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उदय शंकर पांडेय ने अपने संदेश में कहा कि इस तरह की जागरूकता गतिविधियाँ समाज के लिए बेहद जरूरी हैं और कॉलेज समय-समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है।

क्विज़ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सवाल गर्भनिरोधक के प्रकार, उपयोग की विधियाँ, लाभ, भ्रांतियाँ और स्वास्थ्य संबंधी महत्व पर आधारित थे। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को सही और वैज्ञानिक जानकारी मिली।

कार्यक्रम का संचालन सेहत केंद्र के समन्वयक ने किया। इस मौके पर शिक्षक डॉ. प्रवीण कुमार भास्कर, डॉ. सुशील कुमार समेत कई छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। अंत में प्रतिभागियों को जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

0Shares

Chhapra: राम जयपाल महाविद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्राचार्य डॉ0 कृष्ण कुमार बैठा की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्राचार्य के.के बैठा ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए चर्चा करते हुए इसकी आवश्यकता और महत्व को स्पष्ट किया। इस राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 01 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ0 राकेश कुमार ने भी पर्यावरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की कि पर्यावरण और उसका संरक्षण कैसे किया जा सकता है ? और इसका मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।

कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 02 कि डॉ0 तोषी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। वैदिक काल में प्रकृति की ही पूजा का महत्व रहा है ,अभिज्ञान-शाकुन्तलम् में तो शकुन्तला ने यहाँ तक कह दिया “अस्ति मे सहोदरस्नेह एतेषु”।

अर्थात् इन पेड़-पौधे से मेरा सहोदर स्नेह है। साथ ही जो अध्ययन-अध्यापन के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेवारी को भी उजागर करता है और राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य ही है कल का समृद्ध भारत। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मनजीत कुमार ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वृक्ष सिर्फ हमारी सांसों का सहारा नहीं बल्कि वह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है।

इसी क्रम में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। जिसमें मंजीत कुमार, रीता कुमारी, जिया कुमारी,उर्फी,अभिषेक,सूरज कुमार, पिंकी कुमारी इत्यादि उपस्थित रहें।

0Shares

Chhapra: लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा प्रांतीय विज्ञान, गणित एवं संगणक मेला – 2025 का आयोजन श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज में किया गया।

बहनों ने प्राप्त की सफलता

इस मेले में विज्ञान, गणित, संगणक के विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर के भैया, बहनों ने विज्ञान विधा की प्रतियोगिता में कुशाग्र कुमार, आकांक्षा कुमारी, शिवम कुमार गणित विधा की प्रतियोगिता में हिमांशु कश्यप, शान्वी कुमारी, मोहिनी कुमारी आदित्य राज, सुनंदिनी कुमारी संगणक के प्रदर्श विधा की प्रतियोगिता में सुनिधि प्रजापति, जान्वी प्रिया, सलोनी कुमारी एवं प्रश्नमंच विधा की प्रतियोगिता में आर्यन गिरी, श्रेयजीत, आदम्य कृषु सिंह, रिया कुमारी, संजना कुमारी, दीपांजलि साही ने अपनी जीत दर्ज कराकर अपने विद्यालय,अभिभावक एवं समाज को गौरवान्वित किया है।

ऑल ओवर चैंपियन का पुरस्कार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को मिला

इस प्रतियोगिता में संगणक में ऑल ओवर चैंपियन भी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा को मिला । इस प्रतियोगिता के लिए मार्गदर्शक के रूप में राजेश कुमार, अनिल कुमार आजाद, मणि भूषण सिंहा, ऋचा गुप्ता, संगीता कुमारी, दिलीप पति तिवारी, विशाल कुमार सिंह कार्य कर रहे है।

सभी चयनित प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागी क्षेत्रीय विज्ञान मेला – 2025 विद्या मंदिर पूर्णिया में दिनांक 16 अक्टूबर से 17 अक्टूबर को आयोजित मेला में सहभागिता करेंगें। क्षेत्रीय मेला से चयनित भैया, बहन मेरठ (उत्तर प्रदेश) में 23 नवंबर को आयोजित अखिल भारतीय विज्ञान मेला में सहभागी बनेंगे विजेता भैया, बहन को विद्यालय आगमन पर उनका भव्य स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने कहा कि अध्ययन सजगकता, कर्मठता से ही कोई भी व्यक्ति अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर सकता है।

प्रधानाचार्य ने सभी को शुभकामनाएं दी

उन्होंने सभी भैया, बहनों को कड़ी मेहनत के साथ सजग एवं कर्मठ बनने की सलाह एवं शुभकामनाएं दी। संगणक प्रमुख मणि भूषण सिंहा ने संस्थागत ट्रॉफी को प्रधानाचार्य को स्थानांतरित करते हुए प्रशंसा जाहिर की। भैया, बहन को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सफलता का राज कठिन परिश्रम है। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अनिल कुमार आजाद ने क्षेत्रीय विज्ञान मेला में जीत हासिल करने का विजयी भव: का मूल मंत्र देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस स्वागत समारोह में विद्यालय के राजेश कुमार , राजेश पाठक, अनिल कुमार आजाद, मणि भूषण सिंहा, रिचा गुप्ता, दर्शना सिंह, स्वाति सिंह, नीलू कुमारी, गीतांजलि कुमारी, अंजली कुमारी, संगीता कुमारी, विशाल सिंह, मनीष कुमार तथा अन्य आचार्य, बंधु भगिनी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra:  राजेंद्र कॉलेज, छपरा में रेड रिबन क्लब एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एचआईवी एड्स के संदर्भ में इंटेंसिफ़ाइड जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के संदर्भ में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय ने के प्रेरक संदेश में कहा कि एचआईवी एड्स जैसी बीमारियों के प्रति समाज में अब भी भ्रांतियां मौजूद हैं। आवश्यक है कि युवाओं को सही जानकारी मिले और वे जागरूक नागरिक बनकर समाज में स्वस्थ वातावरण तैयार करें। कार्यक्रम में छात्रों को एचआईवी संक्रमण के कारण, उसके लक्षण, बचाव के उपाय तथा इलाज की आधुनिक सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

विशेषज्ञों ने बताया कि यह बीमारी स्पर्श, भोजन या साथ रहने से नहीं फैलती, बल्कि असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ाने, नशा करने हेतु सुई का साझा उपयोग करने जैसी स्थितियों से फैलती है।

नोडल अधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को जागरूक बनाना और समाज में एचआईवी एड्स को लेकर व्याप्त मिथकों को दूर करना है। यदि समय रहते जांच और उपचार प्रारंभ हो जाए तो संक्रमित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक डॉ. धनंजय आज़ाद, डॉ. प्रवीण कुमार भास्कर, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. सुशील कुमार सिंह, स्वयंसेवक रोबिन, श्वेता, रुचि समेत कई छात्र-छात्राएँ एवं सेहत केंद्र के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे समाज में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाएँगे और भेदभावमुक्त वातावरण बनाने में सहयोग करेंगे।

0Shares

Chhapra: विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन तीनों लोकों में सभी को सौभाग्य प्रदान करने वाली मां जगदम्बे की पूजा, दिव्य स्त्रीत्व का सम्मान करने तथा छात्रों के बीच सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए किया गया।

इस दौरान विद्यालय के यू० के० जी० से छठी कक्षा तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी शिक्षिका के मार्गदर्शन में नव दुर्गा के सभी स्वरूपों में आकर्षक ढंग से माँ दुर्गा के भक्ति गीतो पर नृत्य व झांकियां प्रस्तुत किया।

सभी छोटे बच्चों के आकर्षक स्वरूपो ने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने माता के सुंदर गीतों पर डांडिया भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने माता के सभी रूपों के बारे में बताया, साथ ही नवरात्रो की नौवों दिन की विशेषता पर चर्चा किया गया।

विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने देवी दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करते हुए विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को नवरात्रि एवं दशहरा की शुभकामनाएं दी तथा उन्हें मां के कल्याणकारी स्वरूप को आत्मसात करने तथा उनके अनमोल जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस तरह के विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा में निखार आ सके। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है तथा उनमें और बेहतर करने की क्षमता भी बढ़ती है।

मौके पर विद्यालय की प्राचार्या, शिक्षक, शिक्षिका तथा अनेकों विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

0Shares

Patna, 22 सितम्बर (हि.स.)। बिहार सरकार ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटेट) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से 31 के बीच किया जायेगा। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 4.0 को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणा की है।

26,000 से अधिक पदों पर होंगी नियुक्तियां 

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग लगातार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है।

शिक्षा मंत्री ने टीआरई-4 की बहाली का रोडमैप साझा करते हुए कहा कि अगले 4 से 5 दिनों के भीतर टीआरई-4 की वैकेंसी जारी कर दी जाएगी। इस बार 26,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां होंगी। हालांकि 3-4 जिलों में रोस्टर क्लीयरेंस का काम अभी बाकी है, लेकिन शेष जिलों से रोस्टर रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि इसके बाद पांचवें चरण की बहाली भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वैकेंसी की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन रिक्तियों का निर्धारण छात्रों की संख्या के आधार पर किया जाता है। बिहार के सरकारी विद्यालयों में इस समय 1.76 करोड़ छात्र पढ़ रहे हैं।

परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच होगा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग ने हाल के वर्षों में 33 हजार प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की है। इसके अलावा 2.33 लाख से अधिक विद्यालय अध्यापक (बीपीएससी) के माध्यम से नियुक्त किए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एसटीईटी-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से शुरू है और 27 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी इस अवधि में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच होगा और 16 नवंबर को परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

सरकार ने अब तक 9 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां युवाओं को दी: शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर कहा कि अभ्यर्थियों को समय पर आवेदन और परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इस बार परीक्षा की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी होगी। शिक्षा विभाग का उद्देश्य योग्य अभ्यर्थियों को निष्पक्ष अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 9 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां युवाओं को दी हैं। इसके अलावा लगभग 40 से 41 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। कुल मिलाकर 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देने का कार्य किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं के हर हित का ख्याल रख रहे हैं। मौजूदा प्रयासों की बदौलत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है और भविष्य में इसे और आगे बढ़ाया जाएगा।

0Shares