Patna/Chhapra:  भारतीय जनता पार्टी ने 12 प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा ने मैथिली ठाकुर, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है।

अलीनगर – मैथिली ठाकुर
हायाघाट – राम चंद्र प्रसाद
मुजफ्फरपुर – रंजन कुमार
गोपालगंज – सुभाष सिंह
बनियापुर – केदार नाथ सिंह
छपरा – छोटी कुमारी
सोनपुर – विनय कुमार सिंह
रोसड़ा – बीरेंद्र कुमार
बाढ़ – डॉ० सियाराम सिंह
अगिआंव (अजा) – महेश पासवान
शाहपुर – राकेश ओझा
बक्सर – आनंद मिश्रा

—————

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। वरीय पुलिस अधीक्षक डाक्टर कुमार आशीष के निर्देशन में पुलिस बल और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की संयुक्त टीम जिले भर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चला रही है।

चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।

सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस और सीएपीएफ द्वारा फ्लैग मार्च कर लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा की जा रही है। संभावित उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है। अब तक कई वारंटियों और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

इसके अलावा, स्टैटिक सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों पर सघन वाहन जांच की जा रही है। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या धन के प्रवाह को रोका जा सके।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस पूर्णतः अलर्ट मोड में है। जिले की सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जहां चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आम मतदाता बिना किसी भय या दबाव के मतदान करें, इसके लिए प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है।

सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का लक्ष्य है कि सारण जिले में चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न हो।

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। नामांकन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर तक चलेगी।

मंगलवार को जिले के 10 विधानसभा सीटों के लिए 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 

जिनमें 115-बनियापुर से कृष्णा कुमार राम (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया- डेमोक्रेटिक), 116-तरैया विधानसभा सभा सीट से अमित कुमार सिंह (आम आदमी पार्टी) और संजय कुमार ( निर्दलीय), 118-छपरा विधानसभा सीट से अभिषेक शर्मा (निर्दलीय),   119-गड़खा विधानसभा सीट से निर्मला देवी  (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)), 120-अमनौर विधानसभा सीट से राकेश कुमार (भारतीय एकता दल) और अली अब्बास (भारतीय मोमिन फ्रंट)। वहीं 121-परसा विधानसभा सीट से मदन मोहन श्रीवास्तव (प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया) ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। 

 

0Shares

Chhapra: सारण जिलान्तर्गत त्वरित विचारण चलाकर मढ़ौरा थाना कांड संख्या-364/24 में वादी के गुप्तांग काटने की दोषी महिला को 5 वर्ष सश्रम कारावास एवं 10 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा दिलायी गयी।

सारण पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में वर्ष 2025 में सारण जिला के अन्तर्गत अपराध के गंभीर शीर्ष के कांडों को चिन्हित कर न्यायालय में तत्परता से विचारण चलाया जा रहा है। जिसमें साक्षियों का ससमय साक्ष्य पूर्ण करायी जा रही है।

इसी क्रम में आज पुनीत कुमार गर्ग, न्यायालय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सारण छपरा द्वारा मढ़ौरा थाना कांड सं0-364/24, दिनांक-02.07.24, धारा-126 (2)/116(2)/118(1)/303(2)/109 बी.एन.एस. (सत्रवाद संख्या-903/24) के 01 महिला अभियुक्त को दोषी पाते हुए धारा-118 (2) बी.एन.एस. में 05 साल की सश्रम कठोर कारावास एवं 10 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा एवं अभियुक्त द्वारा अर्थदण्ड की राशि जमा नही करने पर 06 माह अतिरिक्त सश्रम कारावास तथा धारा-126 (2) बी.एन.एस. में 01 महीने का कारावास और 01 हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा एवं अर्थदण्ड की राशि जमा नही करने पर 01 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा दी गयी।

उक्त कांड में अनुसंधानकर्ता द्वारा गुणवर्त्तापूर्ण अनुसन्धानपूर्ण कर न्यायालय के समक्ष विचारण के लिए रखा गया। उक्त मामला में अभियोजन के तरफ से डॉक्टर एवं अनुसंधानकर्ता सहित कुल 13 साक्षियों को न्यायालय में गवाही करवायी गयी। इस मामला में लोक अभियोजक सर्वजीत ओझा के द्वारा अभियोजन के तरफ से पक्ष रखा गया।

 

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, केबल चैनल, रेडियो, विजुअल-वीडियो, ऑडियो, सिनेमा हॉल और सोशल मीडिया (बल्क एसएमएस) के माध्यम से किए जाने वाले चुनावी प्रचार की सभी प्रचार सामग्री का पूर्व प्रमाणीकरण अनिवार्य है।

इसके लिए सारण जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी द्वारा प्रमाणीकरण की प्रक्रिया की जाती है। यह कोषांग सूचना भवन स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय में संचालित है।

जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि चुनावी विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के साथ-साथ पेड न्यूज से संबंधित मामलों पर भी इस कोषांग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है।

साथ ही, यह समिति प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की नियमित मॉनिटरिंग कर रही है ताकि किसी भी प्रकार के अवैध या अनधिकृत प्रचार सामग्री के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाई जा सके।

प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों एवं एजेंसियों से अपील की है कि वे चुनाव आचार संहिता के तहत निर्धारित नियमों का पालन करते हुए प्रचार सामग्री को पूर्व अनुमोदन के बाद ही प्रसारित करें।

0Shares

Chhapra: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में देर रात्रि विशेष गश्ती एवं चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) एवं स्थानीय थाना पुलिस टीमों के साथ संयुक्त रूप से जांच की गई। अभियान के अंतर्गत संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों एवं सामग्रियों की गहन जांच की गई।

जिले भर में संचालित इस जांच अभियान के दौरान कुल 360.96 लीटर अवैध शराब एवं 2 टेम्पू को जब्त किया गया, साथ ही 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 117 वाहनों से 2,07,000 रू (दो लाख सात हजार रुपये) का जुर्माना वसूला गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ रखना, अपराध एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना तथा चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखना है।

ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि आमजन को सुरक्षित एवं निष्पक्ष चुनावी वातावरण मिल सके।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण, महाराजगंज रघुशांति एवं लियो क्लब ऑफ छपरा सारण का संयुक्त चार्टर- कम – इंस्टॉलेशन सेरेमनी के कार्यक्रम का उद्घाटन लायन डॉ एस के पांडेय, लायन प्रकाश नंदा, लायन संगीता नंदा एवं लायन गीता शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में खुशीपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जिसमें जिला 322ई के पी डी जी लायन डॉ एस के पांडेय द्वारा LY- 2025- 26 के लिए सभी क्लब अधिकारियों को इंडक्ट किया गया ।

लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण के अध्यक्ष अधिवक्ता लायन संजय कुमार आर्या, सचिव लायन डॉ नागेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष लायन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता एवं जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक को इंस्टॉलेशन ऑफिसर जिला 322 ई की भी डी जी- 1 लायन संगीता नंदा जी द्वारा शपथ दिलाया गया । इसी तरह महराजगंज रघुशांति एवं लियो क्लब ऑफ छपरा सारण के अधिकारियों को भी शपथ दिलाया गया।

इसी बीच लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण की पत्रिका आस्था का भी विमोचन किया गया।

लायंस क्लब के पी डी जी लायन डॉ एस के पांडेय जी के तरफ से लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण, महराजगंज रघुशांति एवं लियो क्लब ऑफ छपरा सारण द्वारा एक – एक शिलाई मशीन गरीब एवं असहाय बच्चियों को दिया गया। शिलाई मशीन पाकर उन बच्चियों के चेहरे पर आत्मविश्वास झलकने लगा और क्लब को धन्यवाद दी।
मंच संचालन संयुक्त रूप से लायन डॉ मनोज वर्मा संकल्प एवं लायन प्रहलाद सोनी ने बहुत अच्छी तरह से किए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से लायन अर्चना श्रीवास्तव , डॉ ए के श्रीवास्तव, लायन डॉ यू के पाठक, ममता पुतुल, सीमा पांडेय, डॉ दीप शिखा आर्या, एस राज, प्रत्यय अमृत (एम बी बी एस), आशुतोश शर्मा, सत्य नारायण प्रसाद, गणेश पाठक, रणधीर जायसवाल, राजेश नाथ प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, बासुदेव गुप्ता, अमर कुमार, विक्की आनंद, भी एन गुप्ता सहित सभी क्लब सदस्य उपस्थित थे। जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने नवजात शिशु के खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही नवजात को सकुशल बरामद किया है। 

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक 26.09.2025 को जनता बाजार थाना में एक महिला द्वारा आवेदन दिया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि जनता बाजार थानाक्षेत्र के निवासी हरिकिशोर प्रसाद पिता रामप्रीत प्रसाद, ग्राम भटवलिया, जो संगम ऑर्केस्ट्रा पार्टी का संचालक है, एवं उसके भाई उपेन्द्र सिंह, पिता स्व० रामप्रीत प्रसाद, जो माँ दुर्गा नर्सिंग होम नामक फर्जी क्लिनिक चलाता है, द्वारा महिला का प्रसव उक्त क्लिनिक में कराया गया था।

आवेदिका के अनुसार प्रसव के उपरांत अभियुक्तों ने अधिक राशि की मांग करते हुए नवजात शिशु को जबरन छीन लिया तथा किसी व्यक्ति को बेच दिया। इस संदर्भ में आवेदिका के लिखित आवेदन के आधार पर जनताबाजार थाना कांड सं0-228/25 दर्ज किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संदर्भ में उनके निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा प्राप्त आसूचना के आधार पर छापामारी कर गिरोह के सरगना आर्केष्ट्रा संचालक हरिकिशोर प्रसाद को दिनांक 27.09.2025 को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसका भाई उपेन्द्र सिंह अपने दोस्त सोनु गिरी, पिता तारकेश्वर गिरी, ग्राम रसुलपुर, थाना-दरौन्दा, जिला सिवान के द्वारा उक्त नवजात शिशु को 5 लाख रूपये में किसी व्यक्ति को बेच दिया।

प्रियंक कानूनगो, सदस्य राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में सारण पुलिस की विशेष टीम द्वारा अभियुक्त हरिकिशोर प्रसाद के निशानदेही पर मिशन मुक्ति फाउन्डेशन, रेस्कयू फाउन्डेशन दिल्ली, गुजरात राज्य के बडोदरा पुलिस टीम के सहयोग से छापामारी कर अभियुक्त सोनु गिरी को बडोदरा से गिरफ्तार किया गया। जिसे विधिवत ट्रांजिट रिमांड पर जिला सारण लाया गया है, जिसकी निशानदेही पर उसके द्वारा 5 लाख में बिक्री किये गये नवजात शिशु को सिवान जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत ग्राम उखई स्थित नीरज पासवान, पिता सुरेन्द्र मांझी के घर से सकुशल बरामद किया गया।

वर्तमान में प्रकरण का अनुसंधान जारी है तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं। साथ ही उक्त फर्जी क्लिनिक की जांच कर अन्य संलिप्त व्यक्त्यिों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र अनुसंधान पूर्ण कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को कड़ी से कडी सजा दिलवायी जायेगी।

सभी सुधिजनों से सारण पुलिस ने अपील की है कि इस प्रकार की सूचना या कोई जानकारी हो तो कृपया “आवाज दो” की हेल्पलाइन नं0-9031600191 पर दें। कृपया सूचना दें सहयोग करें। 

पुलिस ने इस मामले में हरिकिशोर प्रसाद, पिता-रामप्रीत प्रसाद, ग्राम-भटवलिया, थाना-जनताबाजार, जिला सारण, सोनु गिरी, पिता-तारकेश्वर गिरी, ग्राम रसुलपुर, थाना-दरौन्दा, जिला-सिवान, नीरज पासवान, पिता सुरेन्द्र मांझी, ग्राम-उखई, थाना-मुफस्सिल, जिला-सिवान शामिल हैं। 

 

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन सारण जिले के सिताबदियारा पहुंचे। यह अवसर ऐतिहासिक रहा क्योंकि स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी और संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि पर देश के उपराष्ट्रपति का आगमन पहली बार हुआ।

उपराष्ट्रपति पटना से सड़क मार्ग द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकनायक जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक, सिताबदियारा पहुंचे। जहां उनका सारण प्रमंडल के आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्वागत किया। उपराष्ट्रपति ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके पैतृक घर का अवलोकन किया।

इसके बाद अपने प्रोटोकॉल से थोड़ा हटकर उन्होंने स्थानीय नागरिकों और जेपी सेनानियों से भी भेंट की। उपराष्ट्रपति ने जयप्रकाश नारायण संग्रहालय और प्रभावती देवी पुस्तकालय का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर सारण जिले के कई वरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण कोई नेता इस समारोह में सम्मिलित नहीं हुए।

उपराष्ट्रपति के आगमन पर उनकी एक झलक पाने के लिए ग्रामीण उत्सुक दिखे। पटना वापसी के क्रम में उपराष्ट्रपति थोड़ी देर के लिए अपने वाहन से उतरे और उपस्थित जनसमूह को नमस्कार कर अभिवादन किया और रवाना हो गए।

0Shares

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बिहार विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके साथ ही जिला के सभी 10 विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने फॉर्म-1 में नोटिस प्रकाशित कर दिया है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहीं।

कहां किस विधानसभा के लिए पर्चा होगा दाखिल

जिलाधिकारी ने बताया कि छ्ह विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन जिला मुख्यालय में स्वीकृत किए जाएंगे जबकि मढ़ौरा में दो और सोनपुर अनुमंडल में दो विधानसभा के लिए नामांकन भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि समाहरणालय परिसर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में एकमा के लिए, डीसीएलआर छपरा सदर कार्यालय में मांझी के लिए, जिला भू-अर्जन कार्यालय में गड़खा (अ०जा०) के लिए, डीआरडीए कार्यालय के प्रथम तल पर बनियापुर के लिए, ग्राउंड फ्लोर पर अमनौर के लिए, छपरा अनुमण्डल कार्यालय में छपरा के लिए जबकि मढौरा अनुमण्डल परिसर के एसडीएम कार्यालय में मढ़ौरा व भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय में तरैया वहीं सोनपुर अनुमण्डल परिसर के एसडीएम कार्यालय में सोनपुर व भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय में परसा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने हेतु निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष बनाया गया है। अभ्यर्थियों को नामांकन फॉर्मेट के किट उसी कार्यालय से प्राप्त होंगे। इसके लिए समान्य वर्ग को 10 हजार और एससी-एसटी को पांच हजार की नाजिर रसीद कटवानी होगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आरओ कक्ष के साथ हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। जहां उन्हें वांछित जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं।

नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध होगी। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर सभी आरओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। वहीं उनके स्तर पर भी गहन कार्यशाला का आयोजन कर व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया जा चुका है। सभी विधानसभा में एकरूपता, पारदर्शिता और निष्पक्षता की हिदायत दी गयी है। इसके अलावा जिला स्तर पर गठित कोषांग सहायता या मार्गदर्शन के लिए तत्पर रहेंगे। प्रत्येक स्तर पर सीसी कैमरा एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। प्राप्त नामांकन पत्रों के उसी दिन आयोग के साइट पर अपलोड करने और आरओ नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने का निदेश दिया गया है।

11 एवं 12 को नहीं नहीं होंगे नामांकन

डीएम ने बताया कि आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। वहीं अंतिम तिथि 17 अक्टूबर नियत है। परंतु आयोग के निदेशानुसार एन0आई0 ऐक्ट 1881 के तहत अवकाश के दिनों में नामांकन स्वीकार नहीं किए जाते हैं। इस प्रकार 11 एवं 12 अक्टूबर को सरकारी अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल करने के लिए अभ्यर्थियों को आज के बाद 13 से 17 अक्टूबर का ही वक्त मिलेगा। नामांकन पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक प्राप्त किये जाएंगे।

नामनिर्देशन हेतु आवश्यक जानकारियां

नाम निर्देशन पत्र प्ररूप-2ख दो प्रतियों में भरना होगा। उसके साथ, शपथ पत्र प्ररूप-26, निर्वाचक नामावली की सत्यापित प्रति, शपथ या प्रतिज्ञान का प्रपत्र, नाजीर रसीद की मूल प्रति, एससी-एसटी के दावा के लिए जाति प्रमाण पत्र, निर्वाचन व्यय हेतु खोले गए बैंक पास बुक की छाया प्रति, तीन माह के अंदर का खिचा गया रंगीन फोटो, संपर्क विवरणी, मुद्रण हेतु नाम का नमूना, यदि पार्टी का अभ्यर्थी होने का दावा करते हैं तो प्रपत्र ‘ए’ एवं ‘बी’ की मूल प्रति, दल के अभ्यर्थी के लिए एक प्रस्तावक और स्वतंत्रत या पंजीकृत गैर मान्यताप्राप्त दल के अभ्यर्थी के लिए 10 प्रस्तावक आदि का विवरण संलग्न करना होगा।

क्या हैं अन्य शर्तें

अभ्यर्थी बिहार के किसी भी विधानसभा का मतदाता हो सकता है परन्तु प्रस्तावक को उसी विधान सभा क्षेत्र का मतदाता होना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी विधान सभा क्षेत्र के बाहर का हो तो, संबंधित निर्वाचक नामावली की सत्यापित प्रति संलग्न करना होगा। अभ्यर्थी ने यदि विगत दस वर्षों में कभी सरकारी आवास का लाभ प्राप्त किया हो तो मकान किराया, बिजली बिल, टेलिफोन बिल एवं पानी के बिल का सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत नो ड्युज सर्टिफिकेट देना होगा। अभ्यर्थी द्वारा अपराधिक मामलों का ब्योरा विहित प्रपत्र सी-1 में एवं दलीय अभ्यर्थी द्वारा सी-2 में तैयार कर कम से कम तीन बार अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात तथा मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व तक प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मिडिया में प्रकाशित/प्रसारित कराना होगा।

करना होगा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन

नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थी द्वारा आदर्श आचार सहिंता का पालन अक्षरशः करना है। अभ्यर्थी की मात्र तीन गाड़ियां ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि तक जा सकेंगी। अभ्यर्थी के साथ अधिकतम चार व्यक्ति ही नाम निर्देशन कक्ष में जाएंगे तथा अन्य प्रस्तावक को आवश्यक पड़ने पर आरओ के निर्देश पर बुलाया जाएगा। कोई भी अभ्यर्थी जुलूस में झण्डा, पताका, लाउडस्पीकर, अस्त्र-शस्त्र आदि लेकर नहीं आएंगे।

विधानसभा वार सर्विलांस टीम व चेक पोस्ट सक्रीय

प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। अभी तक एक प्राथमिकी दर्ज हुई है, जबकि एक अन्य मामला सामने आया है, जिसमें कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कैश, लीकर, मादक द्रव्य और हथियार और अपराधियों के परिगमन को रोकने के लिए विधानसभा वार 39 एफएसटी व 30 एसएसटी को सक्रिय कर दिया गया है। जिनके द्वारा गहन जांच अभियान चला कर जब्ती और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही कुल 10 अन्तर्राज्यीय व अन्तरजिला चेकपोस्ट बनाया गया है। जिसमें यूपी के बलिया से लगने वाली बॉर्डर के साथ पटना, वैशाली, आरा, सिवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर सीमा शामिल हैं। अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसमें गिरफ्तारी, बॉन्डडाउन, सीसीए आदि शामिल हैं। मतदाताओं के मनोबल वृद्धि के लिए अर्धसैनिक बलों के द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्भावित अभ्यर्थियों और प्रस्तावक को जांच लेना चाहिए कि उनपर कोई पुलिस मामला लंबित न हो। अन्यथा उनकी नामांकन केंद्र से गिरफ्तारी हो सकती है।

प्रेस कांफ्रेंस में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: लोकतंत्र में मतदान की अहमियत को रेखांकित करते हुए आज जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा में एक विशेष मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मतदान की उपयोगिता और लोकतंत्र के साथ उसके गहरे संबंध पर विस्तृत चर्चा हुई।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस . पी यादव ने कहा, “मतदान करना लोकतंत्र का आधार है। इसलिए सभी मतदाताओं को लोकतन्त्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए न सिर्फ स्वयं मतदान करना चाहिए, बल्कि और साथियों को भी प्रेरित करना चाहिए।” उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे ही योग्य उम्मीदवार का चयन हो सकता है, जो जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठा सके।

एक मुख्य वक्ता के रूप में, राजनीति विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. संदीप कुमार यादव ने कहा, “मतदाता का अपना वोट किसी पार्टी को ना देकर अच्छे प्रत्याशी के नाम पर देना चाहिए।” उन्होंने सुझाव दिया कि मतदाताओं को मुद्दों को केंद्र में रखते हुए, ऐसे व्यक्ति के पक्ष में वोट देना चाहिए, जिससे बाद में लगे कि हमने सही जगह अपनी मोहर लगाई थी। उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उस बयान का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि “मतदान लोकतंत्र का आधार है और यह ऑक्सीजन का काम करता है।” उन्होंने कहा कि मतदान सभी अधिकारों का मूलमंत्र है और इससे बड़ा कोई अधिकार नहीं है।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। हिंदी स्नातक की छात्रा ज्योति कुमारी ने कहा, “हमारा प्रतिनिधि ऐसा हो, जो क्षेत्र में जरुरत के कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाए।” इसी तरह, बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल कुमार ने कहा कि एक आदर्श सांसद को सार्वजनिक शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं दिलवाने में सक्षम होना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में, संयोजक डॉ. संदीप कुमार यादव एवं डॉ. कुमारी मनीषा ने सभी उपस्थित जनों, विशेष रूप से युवा छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने परिवार, पड़ोस और समुदाय के बुजुर्गों, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को मतदान केंद्र तक लाने-ले जाने में सहयोग प्रदान करें, ताकि हम सब मिलकर एक मजबूत और जीवंत लोकतंत्र की नींव रख सकें।

इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय परिसर में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान के महत्व को लेकर एक सार्थक वातावरण का सृजन हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक गैर-शिक्षक कर्मचारी तथा विद्यार्थी सक्रिय रूप से भागीदारी किया।

शिक्षक डॉ. रविंद्र कुमार वर्मा, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. सावन कुमार, अनिल कुमार, डॉ. पुष्पलता हंसदा, जियाउल होदा अंसारी, सूर्यदेव राम, सुकृति उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों के रूप में खुशी कुमारी नीतू कुमारी सुप्रिया कुमारी प्रिया कुमारी प्रतिमा कुमारी शैलेंद्र कुमार प्रीति कुमारी और रितु कुमारी साजिदा खातून तथा अन्य विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित किया।

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।

निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार अब निर्धारित तिथि तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।

पहले चरण में जिन क्षेत्रों में मतदान होना है, वहाँ के जिला निर्वाचन कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नामांकन के दौरान प्रत्याशी को निर्धारित नियमों के तहत सीमित समर्थकों के साथ ही प्रवेश की अनुमति होगी।

नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होकर 17 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 6 नवंबर को होगा। जबकि मतगणना 14 नवंबर हो होगी।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों के लिए मतदान होना है। इन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

0Shares