Chhapra: शहर में नवरात्र मेले के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने 29 सितंबर 2025 से मूर्ति विसर्जन होने तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव का आदेश जारी किया है। 13 सितंबर को अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा और पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश (संख्या-9205/सिथo) के तहत ये नियम लागू रहेंगे।

बड़े वाहनों पर रोक

1. मांझी-रिविलगंज रोड से छपरा आने वाले बड़े वाहन ब्रह्मपुर चौक से कोपा-एकमा जाने वाली सड़क पर, विवेकानंद पब्लिक स्कूल बाईपास होते हुए उमधा–मेथवलिया मार्ग से अपने गंतव्य तक जाएंगे।

2. मलमालिया बनियापुर से आने वाली सभी बसें उमधा चौक से मेथवलिया चौक तक ही जाएंगी।

3. मेथवलिया चौक से फल-सब्जी एफसीआई वाहन सिर्फ बाजार समिति तक ही जाएंगे, आगे जाने की अनुमति नहीं होगी।

4. नेवाजी टोला से रामनगर मठिया मोड़ और नेवाजी टोला से गरखा डाला गांधी चौक की ओर बड़े वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

5. भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक की ओर बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।

बैरियर और ड्रॉप गेट की व्यवस्था

यातायात नियंत्रण के लिए इन स्थानों पर बैरियर/ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे–

  • उमधा चौक (भगवान बाजार जाने वाली मुख्य सड़क)
  • श्याम चौक
  • ब्रह्मपुर मोड़
  • मतवालिया चौक
  • साढ़ा टॉप नं.05 (सारण-जगदम कॉलेज दाना जाने वाली मुख्य सड़क)
  • नेवाजी टोला चौक
  • भिखारी ठाकुर चौक (पुलिस लाइन–गांधी चौक जाने वाली मुख्य सड़क)

छोटे वाहनों के लिए भी निर्देश

तीन पहिया और अन्य छोटे वाहनों के लिए भी अलग से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने इन्हें सख्ती से पालन करने की अपील की है।

0Shares

Chhapra: बिहार की राजनीति में नई धारा और पारदर्शिता की मिसाल पेश करने का दावा कर रही जनसुराज पार्टी ने शुक्रवार को सारण जिले के छपरा विधानसभा क्षेत्र में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। शहर के ब्रह्मपुर से शुरू हुए इस रोड शो में पार्टी के सभी संभावित प्रत्याशी एक ही वाहन पर सवार होकर जनता से सीधे संवाद करते दिखे। इस अनोखे आयोजन ने न केवल लोगों का ध्यान आकर्षित किया बल्कि यह संदेश भी दिया कि जनसुराज पार्टी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं बल्कि सामूहिक नेतृत्व और जनसहभागिता पर आधारित राजनीति को बढ़ावा दे रही है।

रोड शो की शुरुआत होते ही सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय नागरिक, कार्यकर्ता और समर्थक बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए। लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हुए पार्टी का झंडा लहरा रहे थे। जगह-जगह प्रत्याशियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। आम जनता ने भी इस नए प्रयोग की सराहना की और कहा कि पहली बार वे देख रहे हैं कि एक ही सीट से कई दावेदार मिलकर जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं।

संभावित प्रत्याशियों ने अपने संबोधन में कहा कि जनसुराज पार्टी बिहार में बदलाव की ठोस पहल कर रही है। पार्टी जिस उम्मीदवार को टिकट देगी, बाकी सभी प्रत्याशी उसका पूरा समर्थन करेंगे। यह परंपरागत राजनीति से बिल्कुल अलग प्रयोग है, जहाँ टिकट कटने के बाद असंतोष और बगावत देखने को मिलती है। लेकिन जनसुराज में लक्ष्य सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि समाज और व्यवस्था में सुधार है।

इस दौरान संभावित प्रत्याशी कन्हैया सिंह, अजित सिंह, जयप्रकाश सिंह, सुरेश सिंह और कविता सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि बिहार की जनता लंबे समय से बदलाव की प्रतीक्षा कर रही है। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दों पर ठोस काम करने का समय आ गया है। जनसुराज पार्टी ने इस दिशा में ठोस नीति और कार्यक्रम तैयार किए हैं, जिनके बल पर आने वाले चुनाव में जनता का विश्वास जीता जाएगा।

कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जनसुराज पार्टी के इस प्रयास को ऐतिहासिक करार दिया। उनका कहना था कि अब तक राजनीति में टिकट की लड़ाई और आंतरिक कलह आम बात रही है, लेकिन जनसुराज पार्टी ने यह साबित कर दिया कि एकजुटता और सामूहिक सोच से राजनीति को नई दिशा दी जा सकती है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दाउदपुर थानान्तर्गत बनवार ओवर ब्रिज के पास 24 सितंबर को हुए लूट की घटना का उद्भेदन किया है। इस कांड में 3 से 4 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक व्यक्ति को चाकू का भय दिखाकर मोबाइल, बैग, एटीएम, नगद राशि एवं मोटरसाइकिल छीन लेने की घटना की गयी थी। जिस संबंध में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर दाउदपुर थाना कांड सं0-252/25 दर्ज किया गया।

उक्त घटना की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा जिलान्तर्गत सभी गस्ती टीम को अलर्ट कर सघन वाहन चेकिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। जिसके उपरांत सारण पुलिस की सक्रियता से उक्त घटना कारित करने वाले तीन अभियुक्तों को छिनी गयी मोटरसाइकिल एवं नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। शेष एक अन्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवाई जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बादल सिंह उर्फ नीरज, पिता-शत्रुधन सिंह, साकिन-नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण, आदर्श कु० साह उर्फ भन्नु, पिता बजरंगी प्रसाद, साकिन नयका बड़का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण और कुनाल कु० सिंह, पिता-सर्वजीत सिंह, साकिन-नयका बड़‌का बैजूटोला, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त बादल सिंह उर्फ नीरज के ऊपर पूर्व से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

0Shares

Chhapra: आगामी त्योहारों एवं आसन्न बिहार विधानसभा आम चुनाव को लेकर मद्य निषेध के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन अजय यादव तथा अपर पुलिस महानिदेशक (मद्य निषेध) अमित कुमार जैन की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार, छपरा में प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आहुत की गई।

शराब कारोबारियों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई तथा उनके आर्थिक जुड़ाव की जांच कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रमंडल के सभी जिलों में स्थापित उत्पाद जांच चौकी पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया।

उत्पाद आयुक्त, बिहार अंशुल अग्रवाल ने पीपीटी के माध्यम से सारण प्रमण्डल के तीनों जिलों से संबंधित उपलब्ध संसाधनों, की गई कार्रवाई,उपलब्धियों एवं अपेक्षाओं के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी दी। एक एक बिंदु पर समीक्षा के साथ साथ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गए।

ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक कर शराब के अवैध परिवहन के प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनी, कूरियर सेवा एजेंसी, गोदाम आदि की औचक जाँच सुनिश्चित करने को कहा गया। रेल पुलिस के समन्वय से रेल गाड़ियों की निरंतर जाँच करने को कहा गया। उत्पाद अधिनियम के तहत पुराने चार्जशीटेड अपराधियों की गतिविधियों पर निरंतर नजर रखने को कहा गया। सभी चिन्हित हॉट स्पॉट पर निरंतर गहन छापामारी करने को कहा गया। नदी वाले क्षेत्रों में रिवर पेट्रोलिंग एवं ड्रोन कैमरे के माध्यम से प्रभावी निगरानी रखने को कहा गया।

साथ ही उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर शराब के अवैध परिवहन को नियंत्रित करने का स्पष्ट निदेश दिया गया। जब्त शराब के ससमय विनष्टीकरण, जब्त वाहनों की ससमय नीलामी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायालय में दर्ज वादों के तहत ट्रायल में तेजी लाने के लिये तीनों जिलों के विशेष लोक अभियोजकों (उत्पाद) को स्पष्ट निदेश दिया गया। गवाहों की उपस्थिति, वारंट के तमिला आदि को लेकर प्रत्येक केस के ट्रायल की अद्यतन स्थिति की सूची तैयार करने का निदेश सभी लोक अभियोजकों को दिया गया।

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त सारण राजीव रौशन, पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश कुमार, उत्पाद आयुक्त अंशुल अग्रवाल, जिलाधिकारी सारण अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक गोपालगंज, विभिन्न अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, उपायुक्त उत्पाद सभी जिलों के सहायक आयुक्त, अधीक्षक उत्पाद तथा विशेष लोक अभियोजक (उत्पाद) आदि शामिल थे।

 

0Shares

Chhapra: विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में उत्सव कार्यक्रम अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ पूरे धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन तथा इस क्षेत्र में संलग्न अभ्यर्थियों को अपना स्नेहाशीष प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वीआईपी ग्रुप के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज द्वारा दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ किया गया तथा तदोपरांत विभिन्न प्रकार के रोचक और ज्ञानप्रद कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस समारोह के साथ पौधारोपण भी किया गया। विश्व फार्मेसी दिवस के विशेष अवसर का थीम ‘स्वास्थ्य की सोच, फार्मासिस्ट की ओर’ है।

फार्मासिस्ट केवल दवा देने वाले नहीं: राहुल राज

डॉ राहुल राज ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मासिस्ट केवल दवा देने वाले नहीं, बल्कि मरीज की देखभाल और समाज के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर से 23 सितंबर तक मनाया जाने वाला फार्मा कोविजिलेंस वीक भी मनाया जिसके अंतर्गत फार्मासिस्ट संस्थान द्वारा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मरीजों को जागरूक करने के उद्वेश्य से उन्हें जानकारियां प्रदान की गई, जिसमें दवा की सही पहचान, उसकी रीस्टॉकिंग, दवाओं की समाप्ति तिथि और उनकी उपलब्धता आदि शामिल रहें, ताकि किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर उसका कोई गलत प्रभाव न पड़े।

कार्यक्रम में छात्रों ने स्लोगन और भाषण के माध्यम से समाज में फार्मासिस्ट की महत्ता को उजागर किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा – “स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्ट की भूमिका” विषय पर आयोजित संगोष्ठी, जिसमें विशेषज्ञों ने अपने एक से बढ़ कर एक विचार साझा किए।

इस मौके पर विद्यार्थियों ने फार्मेसी से जुड़ी जागरूकता रैली निकाली, पोस्टर प्रेजेंटेशन आयोजित किया और क्विज़ प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसके माध्यम से लोगो को जागरूकता करने का प्रयास किया गया।

0Shares

Chhapra: पानापुर थाना को संतोष गिरी, पिता स्व. सत्यनारायण गिरी, ग्राम-करचौलिया, थाना-पानापुर, जिला-सारण द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया था कि उनकी पत्नी की हत्या उनके भाई, मां एवं अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा कर दी गई है।

इस आधार पर पानापुर थाना कांड सं. 253/25, दिनांक 11.08.2025, धारा 103 (1)/238/3 (5) बी.एन.एस दर्ज कर पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

घटना के त्वरित उभेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था। कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी अनुसंधान, मानवीय आसूचना एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से यह तथ्य प्रकाश में आया कि वादी की पत्नी का प्रेम प्रसंग किसी अन्य युवक से चल रहा था। इस कारण वादी द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किया जाता था तथा घटना से एक दिन पूर्व उसके साथ मारपीट भी की गई थी।

उन्होंने बताया कि दिनांक 22.06.2025 को वादी की पत्नी द्वारा आत्महत्या कर ली गई। तत्पश्चात वादी ने अपने मित्र विशाल राय के साथ मिलकर शव को छिपाने के उद्देश्य से गंडक नदी में फेंक दिया। घटना के लगभग 50 दिन बाद वादी ने अपने भाई, मां एवं अन्य तीन व्यक्तियों पर झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई।

पुलिस की द्वारा अनुसंधान के दौरान घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। शव की बरामदगी हेतु गंडक नदी क्षेत्र के थानों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

पुलिस ने कांड में संलिप्त दोनों अभियुक्त (वादी संतोष गिरी एवं उसके सहयोगी विशाल राय) को गिरफ्तार कर न्यायालय में अग्रसारित किया गया है।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 13 स्थित एसबीआई कॉलोनी, भगवान बाजार इलाका इन दिनों भारी गंदगी और बदइंतजामी का शिकार बना हुआ है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में न तो नियमित सफाई हो रही है और न ही जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था है। बरसात के दिनों में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब घरों के बाहर पानी और गंदगी का अंबार लग जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में नाला निर्माण नहीं होने के कारण गंदा पानी जमा हो जाता है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद नगर निगम की ओर से स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे लोगों को दुर्गंध और बीमारियों के बीच जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है।

न मुख्य नाला से जुड़ाव, न निकासी की व्यवस्था

इस संबंध में वार्ड 13 के पार्षद हेमंत कुमार ने बताया कि एसबीआई कॉलोनी के इस हिस्से में बने नालों का जुड़ाव न तो उत्तर दिशा के किसी मुख्य नाले से है और न ही दक्षिण दिशा में कोई निकासी की व्यवस्था है। ऐसे में जब पानी भरता है, तो वह महीनों तक जमा रहता है। पार्षद ने बताया कि उन्होंने निगम को कई बार इस दिशा में योजना बनाकर कार्य शुरू करने की मांग की है, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है।

वार्ड पार्षद ने यह भी कहा कि वे समय-समय पर अपनी ओर से सफाई अभियान चलवाते हैं, लेकिन जब तक स्थायी समाधान नहीं होगा, तब तक स्थिति में सुधार संभव नहीं है। उनका मानना है कि एक समर्पित योजना बनाकर यदि इस नाले को किसी बड़े नाले से जोड़ा जाए, तो इस समस्या से निजात मिल सकती है।

नागरिकों ने जताया आक्रोश

स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। “हम लोग शहर के अंदर रह रहे हैं या किसी उपेक्षित गांव में?” ऐसा सवाल करते हुए एक स्थानीय महिला ने बताया कि बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

समस्या का समाधान कब?

इस पूरे मामले में सवाल यह उठता है कि आखिर नगर निगम कब जागेगा? स्थानीय प्रतिनिधियों की ओर से समस्या को लेकर पहल तो की जा रही है, लेकिन जब तक निगम स्तर से ठोस योजना नहीं बनाई जाएगी, तब तक हालात जस के तस बने रहेंगे।

इस इलाके के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द नाला निर्माण और नियमित सफाई की ठोस व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें इंसान की तरह जीने का हक मिल सके।

हालांकि छपरा नगर क्षेत्र के अधिकांश मुहल्लों में लोग साफ सफाई की समस्या से जूझ रहे हैं। जबकि निगम प्रशासन सफाई के दावे कर रहा है और उसपर हर महीने कई लाख रूपये खर्च भी किए जा रहे हैं।

0Shares

Chhapra: छपरा और इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को हुई मूसलधार बारिश ने गर्मी से बेहाल लोगों को राहत दी। उमस भरी गर्मी के बाद हो रही बारिश ने वातावरण को ठंडा किया और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।

हालांकि, इस राहत के बावजूद नगर निगम क्षेत्र की कई मुख्य सड़कों पर बारिश के बाद जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

आम लोगों की आवाजाही में उत्पन्न हुई बाधा 

बारिश के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में पानी की निकासी व्यवस्था पूरी तरह से फेल होती दिखाई दी। मुख्य सड़कों पर जलभराव हो जाने से आम लोगों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हुई।

सड़कों पर जलजमाव होने से सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। नगर निगम के कर्मचारी समय पर नालों की सफाई नहीं कर पाए, जिसके कारण जलनिकासी में समस्या आई। जगह-जगह जलभराव की स्थिति ने नागरिकों के जीवन को प्रभावित किया। खासकर, पुराने मोहल्लों और तंग गलियों में पानी भरने से लोगों के घरों तक पानी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

छपरा नगर निगम के अधिकारियों ने दिया आश्वासन

इसके अलावा, कई इलाकों में सड़कों पर गड्ढे भी बने हुए थे, जो बारिश के पानी के कारण और गहरे हो गए थे। इसके चलते दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रही। कई बाइक सवारों और पैदल चलने वालों को इन गड्ढों में गिरकर चोट लगने की घटनाएं सामने आई हैं।

वहीं, छपरा नगर निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जलजमाव की समस्या को जल्द से जल्द हल करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई की प्रक्रिया जारी है और बारिश के पानी की निकासी के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही, शहर की प्रमुख सड़कों की मरम्मत का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा ताकि भविष्य में जलजमाव की समस्या कम हो सके।

गर्मी से राहत लेकिन जलजमाव के कारण समस्याएं बढ़ गई

चिंता की बात यह है कि कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां अव्यवस्थित तरीके से जल निकासी की व्यवस्था की गई है, और मौसम के ऐसे उतार-चढ़ाव में यह व्यवस्था पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। इसके अलावा, जल निकासी के नालों का नियमित सफाई न होना भी बड़े जलभराव का कारण बनता है।

हालांकि, बारिश ने गर्मी से राहत दी है, लेकिन जलजमाव के कारण समस्याएं बढ़ गई हैं। शहरवासियों का कहना है कि मौसम के इस बदलाव के साथ ही नगर निगम को जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाना चाहिए ताकि अगले मानसून में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।

इस बीच, शहरवासियों का यह भी कहना है कि सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि नगर निगम को सड़कों की मरम्मत और जल निकासी के कामों को एक निश्चित समय सीमा के भीतर पूरा करने की जरूरत है, ताकि बारिशों में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।

0Shares

Chhapra: सारण जिला में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र का भौतिक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण मुख्यतः नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के शारीरिक प्रशिक्षण पी.टी. एवं परेड अभ्यास की प्रगति की समीक्षा हेतु किया गया था।

निरीक्षण के क्रम में प्रशिक्षणरत सिपाहियों के पी.टी. एवं परेड प्रर्दशन का अवलोकन कर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षु सिपाहियों के समर्पण की सराहना की गयी एवं इस दौरान प्राप्त त्रुटियों जैसे शारीरिक चुस्ती, टर्न आउट, वर्दी के पहनावे, धीरे चल एवं तेज चाल, सावधान-विश्राम, सेल्यूट करने के तरीके आदि के सुधार हेतु प्रेरक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), सारण एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजुद रहे।

0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा पर्व के अवसर पर प्रतिमा स्थापित करने एवं जुलूस के लिए लाईसेन्स प्राप्त करना अनिवार्य है। बिना लाईसेन्स वाले जुलूस को विधि-विरुद्ध मजमा माना जाता है एवं उक्त जुलूस में सम्मिलित सभी व्यक्ति, विशेष कर आयोजक, दण्ड के भागी होंगे।

सारण पुलिस ने इस संदर्भ में निर्देश जारी करते हुए सभी से अपील की है। 

निर्देश में कहा गया है कि जुलूस के साथ लाईसेन्सधारी स्वयं उपस्थित रहकर लाईसेन्स साथ रखेंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा मांगे जाने पर लाईसेन्स दिखायेंगें तथा निर्गत लाईसेन्स में दिये गये शतों का अक्षरशः पालन करना होगा। साथ ही निर्धारित तिथि व समय के अन्दर ही जुलूस प्रारंभ व समापन करना होगा। केवल लाईसेन्स में चिहिन्त रूट/मागों से ही विसर्जन जुलूस निकालने की अनुमति होगी।

पुलिस के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सभी दुर्गा पूजा समिति सदस्य पूजा पंडाल को मजबूती से बनाये एवं पूजा पंडाल के पास आग की रोकथाम हेतु कम-से-कम 05 बाल्टी में बालू एवं पानी एवं फायर एक्सटिंग्विशर्स की व्यवस्था निश्चित रूप से करेंगे तथा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें।

साथ ही पूजा पंडाल बनाते समय ट्रैफिक का ध्यान रखते हुए पूजा पंडाल बनाये ताकि यातायात बाधित न हो।

पूजा पंडाल में बिजली कनेक्शन विधिवत् विद्युत विभाग से प्राप्त करेगें तथा वायरिंग ठीक से करेंगे ताकि शॉट सर्किट के कारण कोई अप्रिय घटना घटित न हो।

पूजा पंडाल में महिला श्रद्धालुओं एवं पुरूष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग दो प्रवेश द्वार का निर्माण करेंगे।

विधि-व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

क्या न करें

किसी भी जुलूस के अवसर पर डी० जे० पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और लाउडस्पीकर भी निर्धारित मानक के अनुरूप ही बजेगा।

किसी प्रकार के धार्मिक उन्माद वाले तथा आपत्तिजनक भड़काउ नारें न लगाये। व्यंग्य चित्र/बैनर /पोस्टर जो दूसरे समुदाय की भावना को ठेस पहुँचा सकते है, न लगायें अन्यथा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कृपया दुर्गा पूजा के अवसर पर यातायात नियमों का उल्लंघन न करें। बाईकर्स गैंग पर विशेष कार्रवाई की जायेगी। बाईक दौड़ाने से बचे, अन्यथा दंड के भागी होंगे। गति सीमा का उल्लंघन न करें, दुर्घटना हो सकती है।

शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करें। यह कानूनन अपराध है। पूरे बिहार में शराब बंदी लागू है, नशे की हालत में पाये जाने वाले तत्त्वों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

सभी जुलूस सी०सी०टी०वी०, वीडियोग्राफी की निगरानी में रहेंगे। सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास न करे अन्यथा ऐसा करने वाले असामजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। विधि-विरूद्ध जुलूस में शामिल सभी लोगों को सी०सी०टी०वी०, वीडियोग्राफी से चिहिन्त कर कांड दर्ज किया जायेगा एवं गिरफ्तारी की जायेगी।

सारण पुलिस ने सभी से अपील किया है कि दुर्गा पूजा पर्व को शांति, सौहार्द और भाईचारे के माहौल में मनाएँ। कृपया किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर- 9031036406 पर संपर्क करें।

0Shares

Chhapra: इनर व्हील क्लब, छपरा ने विश्व शान्ति दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में ब्रम्हाकुमारी अनामिका दीदी, ब्रम्हाकुमारी प्रियांशु बहन, ब्रम्हाकुमारी ज्योति बहन थी।

इन्होने अपने अपने सम्बोधन में विश्व शान्ति और भाई चारे की अपील की। अध्यक्ष प्रिया ने सभी को बुके और शॉल देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर क्लब की आशा शरण,अलका जैन, शशि प्रभा, किरण सहाय, अनुराधा सिन्हा, अपर्णा मिश्रा, संगीता वर्मा और सरिता राय सभी ने अपने अपने वक्तव्य से अमन चैन और शांति की अपील की। मंच का संचालन शशि प्रभा सिन्हा के द्वारा किया गया। धन्यबाद ज्ञापन क्लब की सचिव अर्चना रस्तोगी ने किया।

0Shares

Chhapra: सारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

निर्वाचन कार्य को व्यवस्थित एवं सुगम तरीके से करने के लिये जिला स्तर पर कुल 22 कोषांग गठित किए गए हैं। बैठक में कार्मिक, प्रशिक्षण, इवीएम, बज्रगृह, सामग्री, विधि व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, मतपत्र, डाक मतपत्र, नाम निर्देशन, प्रेक्षक, मीडिया, कम्प्यूटराइजेशन, साइबर सुरक्षा, शिकायत निवारण, कम्युनिकेशन, सिंगल विंडो, स्वीप, निर्वाचन कोषांग आदि की पीपीटी के माध्यम से कार्य योजना की समीक्षा की गयी और आवश्यक निदेश दिए गए।

कार्मिक कोषांग द्वारा कार्मिकों का डेटाबेस तैयार कर इसका पुन:सत्यापन कर लिया गया है। कार्मिकों के फर्स्ट अपॉइंटमेंट लेटर निकालने के लिये सभी तैयारी समय सीमा के अनुरूप सुनिश्चित करने को कहा गया। चिकित्सीय आधार पर चुनाव कर्तव्य से मुक्ति के लिये प्राप्त आवेदनों पर निर्णय लेने के लिये आवेदक का स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जायेगा। अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में चिकित्सा मण्डल गठित किया जायेगा।
प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु 10 प्रशिक्षण स्थल चिन्हित किये गये हैं। कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर की अवधि में संभावित है। सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं पी-वन को ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी दिया जायेगा। इसके लिये सभी प्रशिक्षण स्थल पर अलग से व्यवस्था रहेगी। सभी प्रशिक्षण स्थल पर चिकित्सा दल भी तैनात रहेगी।

ईवीएम कोषांग को सभी तैयारी रखने को कहा गया। ईवीएम का फर्स्ट रेण्डमाइजेशन मतदान की तिथि से 21 दिन पूर्व किया जायेगा। इसके उपरांत ईवीएम को विधानसभावार निर्धारित डिस्पैच स्थल पर वज्रगृह में सुरक्षित भेजा जायेगा। ईवीएम के ट्रांसपोर्टेशन हेतु कंटेनर की व्यवस्था एवं विधानसभा वार स्पष्ट मूवमेंट प्लान बनाने का निदेश दिया गया।

सामग्री कोषांग द्वारा सभी आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति हेतु अधियाचना भेज दी गई है। उपयुक्त साइज के थैले में सामग्रियों को पैक किया जायेगा।

वाहन कोषांग को विभिन्न प्रकार के वाहनों की आवश्यकता का आकलन कर सभी निर्धारित डिस्पैच केंद्र का भ्रमण कर आवश्यक रूपरेखा तैयार करने को कहा गया। इसके अनुरूप ही आगे के कार्य का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया।

स्वीप कोषांग को मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों को व्यापक स्तर पर कैलेंडर बनाकर क्रियान्वित करने का निदेश दिया गया। अन्य सभी कोषांगों को भी टाइम लाइन के अनुरूप कार्यों को पूरा करने का निदेश दिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares