राहगीरों से अवैध वसूली मामले में डायल 112 पर तैनात ex आर्मी (सैप) चालक, होमगार्ड और ए०एस०आई० गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Chhapra: राहगीरों से अवैध वसूली मामले में डायल 112 पर तैनात ex आर्मी (सैप) चालक, होमगार्ड और ए०एस०आई० गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

इस आशय की जानकारी देते नयागांव थाना को पंकज कुमार, पिता-राकेश कुमार राय, साकिन-दरिहारा भुआल, थाना-दरियापुर, जिला-सारण के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक-12.06.2025 को रात्रि लगभग 08:30 बजे, वे अपने स्टाफ रूपेश कुमार के साथ दरियापुर से हाजीपुर जा रहे थे। इसी दौरान नयागांव थाना क्षेत्र स्थित बहेरवा गाछी निचली रोड में डायल-112 की पुलिस टीम द्वारा उनके वाहन को रोककर वाहन चेकिंग किया गया और गाँजा रखने का आरोप लगाया गया और कहा गया कि दस हजार रुपया देना पड़ेगा नहीं तो जेल जाना पड़ेगा। तत्पश्चात इनके स्टाफ को पुलिस के द्वारा अपने गाड़ी में बैठा लिया गया एवं उन्हें छोड़ने की एवज में पुलिस टीम द्वारा 5 हजार रुपया की मांग की गयी। जिसमें पंकज कुमार द्वारा 3 हजार रूपया पुलिसकर्मी को दे दिया गया, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार, प्रीतीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, सोनपुर द्वारा पूरे मामले की गहनता से जांच की गयी। जाँच के क्रम में मामला सत्य पाया गया।

तत्पश्चात इस संबंध में नयागांव थाना कांड सं0-100/25 दर्ज कर संलिप्त 1. स०अ०नि० शशि भूषण कुमार, 2. सैप चालक- जय प्रकाश राय एवं 3. बी०एच०जी०/ 3220 वीर बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

सारण पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि किसी को भी पुलिस द्वारा अवैध वसूली या भय दिखाकर धन मांगने की जानकारी हो, तो वे निःसंकोच हमे सूचित करें। हम त्वरित एवं सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

0Shares

Chhapra: उत्कृष्ट कार्य हेतु एसएसपी सारण डॉ कुमार आशीष सहित जिले के 17 पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है ।

इसके साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस परेड-2024 के अवसर पर उत्कृष्ट परेड कमांडिंग हेतु बीएसएफ महानिदेशक द्वारा डीएसपी साइबर को प्रशस्ति पत्र एवं डीजी डिस्क से सम्मानित किया गया।

विधि व्यवस्था संधारण, जघन्य कांडों के त्वरित उद्भेदन तथा अभियुक्तों को न्यायालय से सजा दिलाने हेतु की गई उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्रवाई के लिए सारण जिले के 17 पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को बिहार पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

बेहतर नेतृत्व, कार्यकुशलता एवं अपराध नियंत्रण, उदभेदन हेतु पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ० कुमार आशीष को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, साइबर को राष्ट्रीय एकता दिवस परेड-2024 के अवसर पर उत्कृष्ट परेड कमांडिंग हेतु बीएसएफ महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं डीजी डिस्क से सम्मानित किया गया है, जिसे वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पुलिस उपाधीक्षक साइबर अमन को अपराध निरोध गोष्ठी के उपरांत हुए पारितोषिक वितरण समारोह में हस्तांतरित किया गया है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मुफ्फसिल थानान्तर्गत घटित अमरेन्द्र सिंह और शंभूनाथ सिंह दोहरे हत्याकांड के एक नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि 27 मई 2025 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत प्रभुनाथ नगर कौशल विकास केन्द्र ऑल्ड बीएसएनएल ऑफिस के पास दो व्यक्ति को तीन  मोटरसाइकिल सवार अपराधकर्मियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने की घटना हुई थी।

जिस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर दो नामजद एवं अन्य अज्ञातों के विरूद्ध मुफ्फसिल थाना कांड सं0-288/25, दिनांक-28.05.25, धारा-103(1)/61 (2)/3 (1) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर आज दिनांक-12.06.25 को प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त राजेन्द्र सिंह, पिता रामदेव सिंह, साकिन-छपिया, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण को मुफ्फसिल थानान्तर्गत चांदमारी रोड स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त से आवश्यक पूछताछ की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

आपसी रंजिश और जमीन का विवाद 

सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक दर कुमार आशीष ने बताया कि हत्याकांड के एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में आपसी रंजिश और जमीन काविवाद सामने आ रहा है, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही शूटरों की गिरफ़्तारी भी कर ली जाएगी।

यह थी घटना 

समाजसेवी, व्यवसायी अमरेन्द्र सिंह और शम्भूनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या

यहाँ क्लिक कर पढिए पूरी घटना:  समाजसेवी, व्यवसायी अमरेन्द्र सिंह और शम्भूनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या

समाजसेवी अमरेन्द्र सिंह और उनके मित्र शंभू नाथ सिंह की हत्या के बाद से पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए SIT का गठन किया था। जिसके बाद एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि एक अन्य नामजद आरोपी और जिन शूटरों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है वह अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 

 

0Shares

Chhapra: केंद्र में एनडीए सरकार की 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में छपरा भाजपा द्वारा लगाई गई उपलब्धियां की प्रदर्शनी का उद्घाटन केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री डॉ राज भूषण निषाद ने किया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश मे अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक परिवर्तन हुए हैं।  भारत आर्थिक, सैन्य एवं वैश्विक रूप से विश्व के मानचित्र पर सशक्त एवं सबल बना है। वही देश के गरीबों के कल्याण में भी अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। देश में औद्योगीकरण का विकास हुआ। गरीबों को मुफ्त अनाज राशन, शिक्षा स्वास्थ्य, आवास, चूल्हा गैस सिलेंडर देने का काम किया है। वहीं महिला किसान, युवा, वृद्ध, दलित, आदिवासी, पिछड़ों और वंचितों के विकास के लिए भी कार्य किया है।

आज देश में सबसे ज्यादा सड़के बन रहीं हैं। जहां एक तरफ मोदी सरकार वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ती है तो दूसरी तरफ आतंकवादियो का गढ़ पाकिस्तान को भी मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करती है।

बिहार सरकार के संचार प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश के साथ-साथ बिहार का गांव और पंचायतों का भी अभूतपूर्व विकास हुआ है। अब बिहार भी अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर एवं बेहतरीन बिहार बनने के कगार पर है। नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए संकल्पित है।

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निश्चित रूप से भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा। नरेंद्र मोदी ने अपने 11 साल के शासन में भारत को मजबूत एवं सशक्त बनाने का काम किया है। 11 सालों के शासनकाल में जो मजबूत एवं ऐतिहासिक निर्णय हुए वह भारत के इतिहास में अभूतपूर्व एवं अतुलनीय है। चाहे उधर 370 का निर्णय हो या फिर आतंकवादियों को उनके घर पाकिस्तान में घुसकर मारने का निर्णय हो, निश्चित रूप से भारत को सशक्त एवं सफल बनाने का निर्णय रहा है। जहां आज भारत सैन्य रूप से सशक्त एवं मजबूत बन रहा है, वही आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरा है। यह सब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का ही कमाल है। निश्चित तौर पर इनके नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।

बीजेपी बिहार प्रदेश प्रवक्ता सुषमा साहू पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में 11 सालों में भारत की महिलाएं मजबूत एवं सशक्त हुई है। आज उन्होंने गांव तक की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत एवं सशक्त बनाने का कार्य किया है। आज भारत में जितने भी योजनाएं बन रही हैं महिलाओं को केंद्र में रखकर बन रहे हैं। प्रधानमंत्री के 11 साल का ही देन है कि भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में मजबूती के साथ अपनी पहचान बना रही है, पूरी दुनिया ने देखा की ऑपरेशन सिंदूर में देश की वीर महिला सेनाओं ने आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने का काम किया है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, राष्ट्रीय परिषद सदस्य पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तुफैल अहमद कादरी, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह, उपाध्यक्ष अनु सिंह, उपाध्यक्ष डॉ विकास गुप्ता, कृष्णा राम, पूर्व महामंत्री शत्रुघ्न भक्त, शान्तनु सिंह, कार्यालय मंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, जिला मंत्री राजीव कुमार सिंह, जीतू कुमार, कोषाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, नीलम भारती, प्रवक्ता सुशील कुमार सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष अनुरंजन कुमार, शुभम वर्मा, नितेश पाण्डेय, आर्य सुमंत, रवि भुषण मिश्रा, रिंकू सिंह, आदित्य कुमार छोटु, दीपक शर्मा, भरत मांझी सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम में छापेमारी कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने लिपिक सूर्य मोहन यादव को 60 हजार रुपए घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

छपरा नगर निगम में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, लिपिक गिरफ्तार

आवेदन के सत्यापन के उपरांत कांड संख्या 37/25 दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की उपाधीक्षक रीता सिंहा ने बताया कि परिवादी राजनाथ राय, पूर्व सफाई निरीक्षक, छपरा नगर निगम के आवेदन के सत्यापन के उपरांत कांड संख्या 37/25 दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है। नगर निगम के लिपिक सूर्य मोहन यादव को 60 हजार रुपए नगद लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।

सेवांत लाभ की राशि निर्गत कराने के बदले मांगे थे एक लाख 20 हजार रुपए घुस

उन्होंने बताया कि परिवादी राजनाथ राय से लिपिक सूर्य मोहन यादव ने सेवांत लाभ के पैसे को निर्गत करने के एवज में एक लाख 20 हजार रुपए घुस की मांग की गई थी। जिसकी पहली किश्त देते समय जाल बिछाकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने लिपिक सूर्य मोहन यादव को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छपरा नगर निगम के पूर्व कर्मी हैं परिवादी राजनाथ राय

परिवादी राजनाथ राय छपरा नगर निगम में सफाई निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन और अन्य सेवांत लाभ के पैसे के लिए निगम के चक्कर लगा रहे थे। उन्हीं से पैसा भुगतान करने के एवज में घुस की मांग की गई थी। जिसके बाद उन्होंने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए निगरानी की टीम ने सूर्य मोहन यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

0Shares

नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने महज 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। पूरन वेस्टइंडीज के सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी रहे हैं और टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

उनका यह फैसला ऐसे समय आया है जब वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर से खुद को सफेद गेंद क्रिकेट में स्थापित करने की कोशिश कर रही है। हाल ही में वेस्टइंडीज टीम 2023 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी, जिससे टीम को बड़ा झटका लगा था।

टी20 क्रिकेट में पूरन अपने करियर के शिखर पर हैं। उन्होंने पिछले साल सबसे ज्यादा 170 छक्के लगाए थे। हाल ही में संपन्न आईपीएल 2025 में उन्होंने पहली बार एक सीज़न में 500 से ज्यादा रन बनाए और 40 छक्के जड़े, जो इस सीजन का सर्वाधिक आंकड़ा है।

हालांकि पूरन को इंग्लैंड और आयरलैंड के मौजूदा दौरे के लिए नहीं चुना गया था, क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से ब्रेक की मांग की थी। पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट कभी नहीं खेला। उन्होंने सितंबर 2016 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, जबकि फरवरी 2019 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था। लेकिन 2023 विश्व कप में जगह न बना पाने के बाद से वह वनडे से बाहर चल रहे थे।

पूरन ने 2022 में वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 दोनों टीमों की कप्तानी भी की थी, लेकिन 30 में से केवल 8 मैच ही जीत पाए। 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की पहले राउंड में ही विदाई के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी।

निकोलस पूरन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा,”इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है – खुशी, उद्देश्य, यादगार लम्हें और वेस्टइंडीज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य। मारून जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के दौरान खड़े होना और मैदान पर अपना सब कुछ देना मेरे लिए गर्व की बात रही है। यह अंतरराष्ट्रीय अध्याय अब खत्म हो रहा है, लेकिन मेरा प्यार वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए कभी खत्म नहीं होगा।”

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (सीडब्ल्यूआई) ने पूरन के संन्यास पर बयान जारी करते हुए कहा, “निकोलस ने औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की जानकारी दी है, जिससे उनके करियर का एक महत्वपूर्ण अध्याय समाप्त हो गया है। वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी और मैच विनर रहे हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उनका योगदान अमिट रहेगा।”

अब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले मध्यक्रम में एक बड़ी खाली जगह भरनी होगी, जो पूरन के अचानक संन्यास से बनी है।

0Shares

पटना, 9 जून (हि.स.)। वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ)काे निगरानी की टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी कि आवास योजना का लाभ देने के एवज में बीडीओ नीलम कुमारी पैसों की मांग कर रही हैं। निगरानी की टीम ने पहले इसकी जांच की और आरोप को सही पाये जाने के बाद पटना से विभाग की टीम लालगंज पहुंच गई और फिर यह कार्रवाई की।

शिकायत की पुष्टि के बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और लालगंज की प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम कुमारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। नीलम को उनके प्रखंड कार्यालय कक्ष से गिरफ्तार किया गया। उनके साथ उनका ड्राइवर भी पकड़ा गया है। निगरानी की इस कार्रवाई से पूरे प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया।

पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने पहले यह कारवाई बीडीओ कार्यालय में की। इसके बाद बीडीओ नीलम कुमारी के आवास पर भी निगरानी विभाग ने छापेमारी की है। बीडीयो से पूछताछ के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना ले गई, जहां उसे निगरानी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। आदालत के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का चुनाव सोमवार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष हरिहर मोहन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मती से हरिहर मोहन को अध्यक्ष, आजाद भगत सिंह को सचिव और लव कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया।

संघ के चुने गए पदाधिकारी

संरक्षक – डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह पूर्व मंत्री बिहार
अध्यक्ष – हरिहर मोहन
उपाध्यक्ष – डॉ अरुण कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह
सचिव – आजाद भगत सिंह
संयुक्त सचिव – ओम प्रकाश यादव, सूरज राम
कोषाध्यक्ष – लव कुमार
कार्यालय प्रभारी – बृजेश कुमार मिश्रा
कार्यकारिणी सदस्य – रश्मि राय, राजेश कुमार, अयूब खान, विंध्याचल प्रसाद, शम्भू पण्डित, मनोज कुमार दास, राम बाबू राम, शम्भू नाथ, शशि भूषण कुमार दास, सनोज कुमार सिंह, महेंद्र राम और सत्यनारायण शर्मा बनाए गए हैं।

0Shares

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

जिनमें शराब कारोबार में 8, शराब सेवन-12, वारंट में-15, हत्या का प्रयास- 5, अपहरण में-1, आर्म्स एक्ट में-1, दहेज मृत्यु में-1 एवं अन्य में-2 अभियुक्त शामिल हैं।

साथ ही जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-55 वाहनों से 1,32,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 90 ली०, विदेशी शराब-82.66 ली० चूल्हा-03, सिलेण्डर-03, मोटरसाइकिल-01, टेम्पू-01, ट्रक-01 एवं अपहृता-01 बरामद।

0Shares

Patna: राजधानी पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर रविवार सुबह नहाने के दौरान दो छात्र गंगा नदी में डूब गए, जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरा अब भी लापता है। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र की है।

मृतक छात्र की पहचान 14 वर्षीय रोहित कुमार और 12 वर्षीय संकल्प कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रोहित और संकल्प क्रिकेट खेलने के बहाने घर से निकले थे, लेकिन वे गांधी मैदान की बजाय गंगा घाट पहुंच गए। उनके साथ 8 से 10 अन्य बच्चे भी मौजूद थे, जो घाट पर नहाने लगे। 

इसी दौरान संकल्प गहरे पानी में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए रोहित ने छलांग लगाई, लेकिन वह खुद भी डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खोज अभियान शुरू कराया गया। रोहित का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि संकल्प की तलाश अब भी जारी है

0Shares

पटना : बिहार सरकार ने राज्य के 43,779 प्रारंभिक विद्यालयों में पुस्तकालय स्थापित करने की योजना को मंजूरी दे दी है। वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है और इसे वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही लागू करने का निर्देश दिया गया है।

इस योजना के तहत बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निर्माण निगम द्वारा विद्यालयों में नए हॉल का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें पुस्तकालय संचालित होंगे। योजना के लिए 134.34 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के एक अधिकारी के अनुसार, यह योजना समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलाई जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए आवश्यक वित्तीय सहायता भी मुहैया कराई गई है। जिन स्कूलों में पुस्तकालय के लिए हॉल का निर्माण होना है, उन विद्यालयों को चिह्नित कर एक सप्ताह के भीतर सूची सौंपने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, जिन स्कूलों में पहले से पुस्तकालय हैं, उन्हें अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही, इन सभी पुस्तकालयों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति भी की जाएगी। इसके लिए नई नियमावली तैयार की जा चुकी है, जिसे जून के अंत तक लागू किया जाएगा। नियुक्ति से संबंधित नियमावली को स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को भेजा गया है। साथ ही नए पदों के सृजन का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।

0Shares

Chhapra/Patna: बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के परियोजना पदाधिकारी-सह-अपर निदेशक ने प्रदेश के सभी नगर निगम के नगर आयुक्त, सभी नगर परिषद्/नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर नगर निकायों में हाई मास्ट लाइट के अधिष्ठापन एवं रख-रखाव हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

पत्र में कहा गया है कि विभाग का उद्देश्य राज्य के नगर निकायों में पर्याप्त रौशनी के साथ ऊर्जा व्यय में मितव्ययिता भी है। इस दृष्टि से नगर निकायों में हाई मास्ट लाइट के अधिष्ठापन हेतु कतिपय बिन्दुओं पर विचार करने के निर्देश दिए गए हैं।

समिति में वार्ड पार्षद होंगे सदस्य

जिनमें नगर निकायों के विस्तारित क्षेत्रों में हाई मास्ट लाइट के अधिष्ठापन हेतु निकाय स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा, जो संयुक्त रूप से सर्वेक्षण कर ऐसे प्रमुख स्थलों का चयन करेंगें जहाँ हाई मास्ट लाइट के अधिष्ठापन से अधिक से अधिक क्षेत्र आच्छादित हो सके। उक्त समिति में उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, लोक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, ऊर्जा विभाग के अभियंता, जिला पदाधिकारी द्वारा नामित पदाधिकारी, नगर निकाय के कनीय अभियंता, संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद रहेंगें।

साथ ही समिति से जाँचोपरांत प्राप्त सभी वार्डों में लगाए जाने वाले हाई मास्ट लाइट की संख्या को संकलित कर आवश्यक हाई मास्ट लाइट की संख्या के निर्धारण के पहले उस पर व्यय होने वाले विद्युत विपत्र के देयता की सक्षमता का आकलन कर संबंधित नगर निकाय के सशक्त स्थायी समिति तथा बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

साथ ही कंडिका III के आलोक में चयनित स्थानों पर हाई मास्ट लाइट अधिष्ठापन एवं उसके रख-रखाव से संबंधित प्राक्कलन भवन निर्माण विभाग से प्रकाशित अद्यतन अनुसूचित दर (SOR) के अनुरूप तैयार करना सुनिश्चित किया जाएगा। प्राक्कलन तैयार करने के उपरांत सक्षम प्राधिकार से तकनीकी अनुमोदन / स्वीकृति प्राप्त कर ई-टेन्डरिंग के माध्यम से निविदा कर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं प्रत्येक नगर निकाय में पूर्व से अधिष्ठापित हाई मास्ट लाइट के रख-रखाव का दायित्व संबंधित नगर निकाय का होगा।

उप महापौर ने की थी शिकायत

इससे पूर्व छपरा नगर निगम की उप महापौर रागिनी कुमारी ने हाई मास्ट लाइट की खरीद में संभावित अनियमितता का हवाला देते हुए विभाग को पत्र लिखा था।

0Shares