अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह के चार गिरफ्तार, छपरा के युवक शामिल, अफीम की खेप बरामद

पूर्वी चंपारण: एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले में ड्रग्स और मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान ढाका थाना पुलिस को शुक्रवार की देर रात बड़ी कामयाबी मिली है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाबा मस्तराम कॉलेज के समीप से कार सवार चार अंतराज्यीय अफीम तस्करों को 1073 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में छपरा के नंदलाल कुमार, बड़हरवा लखनसेन के उमेश महतो, बेलाही के विवेक कुमार और बंजरिया थाना के दारोगा टोला निवासी महेंद्र साह शामिल हैं।

प्रारंभिक पूछताछ गिरफ्तार तस्करो ने बताया कि अफीम की खेप मणिपुर से ट्रेन से लायी गई थी।जिसकी डिलीवरी बंजरिया के दारोगा टोला में महेंद्र साह को देनी थी। तस्करो की निशानदेही पर पुलिस ने महेंद्र साह के घर पर छापेमारी कर इलेक्ट्रॉनिक तराजू और पॉली बैग बरामद किया हैं। जांच में पता चला कि महेंद्र यह अफीम चिरैया के हरिनाथ राय और मुजफ्फरपुर के मोहम्मद साबिर को बेचता था।पुलिस इनके खुलासे के बाद

इस अंतरराज्यीय गिरोह के ठिकानो पर छापेमारी में जुटी है।पुलिस के अनुसार इस गिरोह में शामिल अन्य लोगो की गिरफ्तारी के बाद बड़े खुलासे होगे।

0Shares

Chhapra: नकली और गलत दस्तावेज बनाने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कारवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पांच दस्तावेज जिन पर दस्तावेज संख्या 9652, वर्ष 1982 तथा एक दस्तावेज जिसमें दस्तावेज संख्या 1961 वर्ष 1964 दर्ज था के जांच के पश्चात जिला निबंधन कार्यालय द्वारा सभी लाभुक, गवाह, पहचान, कातिब सहित नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वशिष्ठ तिवारी के द्वारा दिए गए परिवाद पत्र के आलोक में एक दस्तावेज जिसपर दस्तावेज संख्या 9652 दिनांक 13/08/1982 तथा एक दूसरा दस्तावेज जिस पर दस्तावेज संख्या 1961 दिनांक 13/03/1964 अंकित था की जांच की गई। इसी क्रम में वर्ष 1982 के ही पांच अन्य दस्तावेज जिन पर दस्तावेज संख्या 9652 ही अंकित था भी कार्यालय के संज्ञान में आया। निबंधन पदाधिकारी द्वारा जांच में दिनांक के आधार पर सभी दस्तावेज संदिग्ध पाए गए। इन दस्तावेजों की रजिस्ट्री नहीं थी तथा
स्वार्थी तत्वों द्वारा कहीं अन्य इन नकली दस्तावेजों का निर्माण अपने स्वार्थ और लाभ के लिए किया गया था। पुनः इनकी जांच अपर समर्हता द्वारा भी की गई, जिनके द्वारा भी इसे संदिग्ध पाया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पर कारवाई करने का निर्देश मिलते ही सभी लाभुक पर क्रेता, पहचान, गवाह, कातिब सहित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जिला अवर निबंधक द्वारा बताया गया कि एक वर्ष में एक से अधिक दस्तावेज संख्या संभव ही नहीं है। अतः प्रथम दृष्टया ही ये संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। कुछ तत्वों द्वारा बाहर ही इन नकली दस्तावेजों को तैयार कर लाभ लेने की कोशिश की गई है। ये रजिस्टर्ड दस्तावेज नहीं हैं। नकली दस्तावेज तैयार करने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कारवाई की गई है। वर्तमान जिला अवर निबंधक द्वारा पहले भी पहल करते हुए गलत करने वालों पर नगर थाना में दिसंबर 2024 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा गलत दस्तावेज से बचने तथा इसका प्रयोग नहीं करने की अपील सभी से की गई है।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, वरीय परियोजना अभियंता, बुडको तथा नगर निगम के अभियंताओं के साथ छपरा शहर के सभी सड़कों के सुदृढ़ीकरण, जल निकासी की स्थाई व्यवस्था, वेडिंग जोन निर्माण तथा सभी पोखरा/पार्कों के सौंदर्यीकरण हेतु बैठक की गई।

एक सप्ताह के अंदर सभी वार्डों में मुख्य एवं सहायक पथों का उनकी चौड़ाई एवं व्याप्त अतिक्रमण के साथ रोड मैप तैयार करने का निदेश

जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर छपरा नगर निगम अंतर्गत सभी 45 वार्डों में अवस्थित सभी मुख्य एवं सहायक पथों का उनकी चौड़ाई एवं व्याप्त अतिक्रमण के साथ रोड मैप तैयार करने का निदेश दिया है। उन्होंने संबंधित पथों का अमीन से नापी कराकर अधिक से अधिक चौड़ाई में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अथवा पथ प्रमंडल या अन्य योजना के तहत सभी जर्जर पथों का निर्माण कराने का निर्देश दिया।

साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि RURBAN प्लान के तहत जो सभी नालों के सुदृढ़ीकरण की योजना बनी है, उसपर हुए अतिक्रमण के संबंध में प्रतिवेदन तैयार कर प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो नालों के संपूर्ण भाग पर हुए अतिक्रमण को नियमित रूप से हटवाना सुनिश्चित करें ताकि जल निकासी सही ढंग से कराया जा सके। साथ ही जो नाले बार बार जाम हो जाते हैं, उन नालों के पक्का निर्माण हेतु बुडको प्राक्कलन तैयार करें ताकि उसे भी मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना में लेकर पक्का नाला का निर्माण कराया जा सके।


वेडिंग जोन के निर्माण हेतु नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराने के निदेश

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मज़हरूल हक चौक से लेकर महमूद चौक तक सड़क के पूर्वी भाग में काफी खाली भूमि तथा अध्यक्ष, जिला परिषद के आवास के पीछे अवस्थित भूमि तथा बस स्टैंड के पास अवस्थित बिहार परिवहन निगम के बगल में अवस्थित भूमि पर वेडिंग जोन के निर्माण हेतु नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराकर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

सरोवर आदि पोखरों के सौंदर्यीकरण

साथ ही छपरा नगर निगम अवस्थित सभी पोखरों यथा शिल्पी पोखरा, शाह बनवारी लाल पोखरा, राजेंद्र सरोवर आदि पोखरों के सौंदर्यीकरण हेतु अविलंब प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि अगले माह से सभी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सके।

साथ ही सभी छोटे मोटे अतिक्रमणों को हटवाते हुए खनुआ नाला का निर्माण कार्य एक माह के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी I बैठक में 2025-26 के बजट पर चर्चा की गयी I

बैठक में CA राहुल कुमार के द्वारा बजट 2025 -26 के प्राकलन के सभी बिन्दुओ को सशक्त स्थायी समिति के समक्ष रखा गयाI सशक्त स्थायी समिति के द्वारा टावर टैक्स, स्टाम्प ड्यूटी, विज्ञापन टैक्स, अन्य करों के बारे मे चर्चा की गयीI सभी विभागीय मानक के अनुसार बजट प्रारूप में रखा है I

बनेगा मल्टी लेबल आवास

शहरी मलिन बस्तियों के लोगों के लिए नगर निगम के द्वारा मल्टी लेबल आवास बनाकर दिया जाने हेतु प्रस्ताव बजट में रखा गया है I

नगर निगम ने बजट प्रारूप में राजस्व आय की प्राथमिकता रखी गयी है I बजट के प्रारूप मे सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के द्वारा संसोधन भी कराया गया I गरीबो के हित के लिए बजट मे विशेष बल दिया गया है I

बैठक में उप महापौर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू, कृष्ण कुमार शर्मा, हेमंत कुमार, अजय साह, नेहा देवी, उप नगर आयुक्त सुनील कुमार, नगर प्रबंधक, अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, स्वच्छता पदाधिकारी सुमित कुमार, संजीव मिश्रा, CA राहुल श्रीवास्तव,आदि उपस्थित थे I

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र में हुए अभित श्रीवास्तव हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। सारण पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।

क्या था मामला

दरअसल दिनांक 3 मई 2025 को नगर थानान्तर्गत श्री घाट राहत रोड, तेलपा में अभित श्रीवास्तव को चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी थी। जब वह अपने घर से सब्जी लेने के लिए बाजार जा रहा था। जिस संदर्भ में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर सारण पुलिस ने नगर थाना कांड सं0-315/25, दिनांक-04.06.25, धारा-103 (1)/61 (1) बी०एन०एस० दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया था। पुलिस द्वारा संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही थी।

इसी क्रम में 6 जून 2025 को सारण पुलिस की दबिश के कारण इस कांड के मुख्य नामजद आरोपी सोनू कुमार उर्फ बिट्टु सिंह, पिता-सुरेन्द्र सिंह, साकिन-राबल टोला, थाना-नगर, जिला-सारण ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि न्यायालय से पूछताछ हेतु सोनू कुमार उर्फ बिट्टु सिंह को रिमांड पर लिया जायेगा।

0Shares

Chhapra: सेवा कुटीर सारण ने 3 साल बाद कैलाश सहनी को उनके परिजन को खोज कर सौंपा। सेवा कुटीर सारण में आवासित लाभार्थी कैलाश सहनी को उनके परिवार को बुलाकर सौंपा गया। कैलाश सहनी मूल रूप से मधुबनी जिला के ग्राम –फुल्काही थाना –फुलपाराशर पोस्ट–महतौड़ा के मूल निवासी हैं।

कैलाश साहनी जब स्वस्थ थे तो वह करनाल में पोलदारी का कार्य करते थे। लगभग वहां 10 वर्ष कार्य किया। उसके बाद वर्ष 2019 में गांव वापस आये तो कुछ दिनों के बाद उनकी मानसिक स्थिति थोड़ी खराब हो गई। उनका इलाज रांची के मानसिक अस्पताल में चल रहा था। रांची से आने के क्रम में वह रास्ते से भटक गये और अपना भरण पोषण करने के लिए भीख मांगने लगे।

इसी क्रम में छपरा में आ गये और छपरा में सेवा कुटीर के क्षेत्र समन्वयक की नजर उन पर पड़ी। उनको सेवा कुटीर लाया गया। सेवा कुटीर के नियम के अनुसार उनको सब सुविधा दी गई और आवासित किया गया। उनको लगातार मेडिकल सुविधा भी दिया गया धीरे धीरे वह स्वस्थ हो गये।

उसके बाद उनके परिजन को सूचना देकर घर भेजने की प्रक्रिया अपनाई गई और परिजन के साथ घर भेज दिया गया।


0Shares

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किए भगवान बदरीविशाल के दर्शन

गोपेश्वर: केंद्रीय लघु मध्यम उद्योग एवं उद्यमिता विकास मंत्री जीतन राम मांझी पारिवारिकजनों के साथ शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान बदरीविशाल की पूजा अर्चना कर देश खुशहाली की कामना की।

केंद्रीय मंत्री जीतन के बदरीनाथ धाम पहुंचने पर बीकेटीसी, जिला प्रशासन और तीर्थ पुरोहित समाज ने उनका स्वागत कर मंदिर में वेद पाठ पूजा संपन्न करवाई। दर्शन के पश्चात बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। केंद्रीय मंत्री ने मुख्य कार्याधिकारी से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी ली। मुख्य कार्याधिकारी ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि अभी तक 14 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं।

इसमें से छह लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किये हैं। तीर्थयात्रियों के लिए सरल सुगम दर्शन व्यवस्था की गयी है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड सरकार एवं मंदिर समिति की ओर से की गई यात्रा व्यवस्थाओं की सराहना की।

इस अवसर बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, डिमरी पंचायत उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित आदि मौजूद रहे।

0Shares

नई दिल्ली, 06 जून (हि.स)। महंगाई दर में नरमी के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने नीतिगत ब्‍याज दर (रेपो रेट) को 0.50 फीसदी घटाकर 5.50 फीसदी कर दिया है। रिजर्व बैंक गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने आज द्वैमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक के बाद यह एलान मुंबई में किया। आरबीआई के इस फैसले से होम लोन और कार लोन की ईएमआई कम होने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, ऐसा बैंकों की ओर से ब्याज दरों में कटौती के एलान के बाद ही हो पाएगा।

इस फैसले से होम लोन और कार लोन की ईएमआई कम होने का रास्ता साफ

आरबीआई गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने एमपीसी बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महंगाई दर में नरमी के बीच आरबीआई ने घरेलू अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से प्रमुख नीतिगत ब्‍याज दर रेपो रेट को 0.50 फीसदी घटाकर 5.50 फीसदी कर दिया है। आरबीआई गवर्नर ने कहा, “चालू वित्‍त वर्ष 2025-2026 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.50 फीसदी रहने का अनुमान है, जो हमारे पहले के पूर्वानुमान के अनुसार जारी रहेगी, जिसमें पहली तिमाही 6.50 फीसदी, दूसरी तिमाही 6.7 फीसदी, तीसरी तिमाही 6.6 फीसदी और चौथी तिमाही 6.4 फीसदी रहेगी। “

उल्‍लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने साल 2025 में लगातार तीसरी बार एमएमसी की बैठक में नीतिगत ब्याज दरों रेपो रेट में कटौती का एलान किया है। इससे पहले आरबीआई ने इस वर्ष फरवरी और अप्रैल में लगातार दो बार रेपो रेट में 0.25-0.25 फीसदी तक की कटौती की थी, जिससे यह घटकर 6 फीसदी पर आ गई थी, जो इस बार की कटौती के बाद घटकर 5.50 फीसदी हो गई है।

0Shares

Chhapra: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज के छात्रों द्वारा पौधारोपण
किया गया। छात्रों ने पर्यावरण के प्रति सजग व जागरूक रहने के उद्देश्य से इसकी महत्ता को केंद्र बनाते हुए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के व्यवस्थापक सह वी आई पी ग्रुप के निदेशक डॉ राहुल राज ने किया। इस कार्यक्रम में संस्थान परिवार के सभी सदस्यों प्राचार्य, शिक्षक एवं सभी विद्यार्थियों आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा बनाना, उसकी देखभाल व सुरक्षा करना तथा प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाना भी रहा क्योंकि पर्यावरण के बिना जीवन असंभव है।

कार्यक्रम में उपस्थित वी आई पी ग्रुप के निदेशक डॉ राहुल राज ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हमारा प्रथम दायित्व होना चाहिए, क्योंकि यह हमारे लिए जीवनदायिनी है। हम सभी को आज यह दृढ़ संकल्प लेना होगा कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने का हर संभव प्रयास करेंगे तथा साथ ही पर्यावरण को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से अपने आस-पास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएंगे जिससे धरती पर ऑक्सीजन की कमी न हो और तापमान भी सामान्य रहे।

संस्थान के शिक्षकों ने भी पर्यावरण के बारे में लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की तथा अधिक से अधिक पौधो को लगाने पर बल दिया। संस्थान के बी फार्मा व डी फार्मा के विद्यार्थियों ने भी अपने शिक्षकों के सानिध्य में एक टीम गठित करते हुए नजदीकी नर्सरी गार्डन से लाभप्रद पौधों की खरीदारी करते हुए महाविद्यालय प्रांगण के हर्बल गार्डन में एक साथ पौधारोपण कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया तथा साथ ही शपथ भी लिया कि पर्यावरण को सदा हरा-भरा बनाए रखेंगे। इतना ही नहीं बल्कि उन विद्यार्थियों द्वारा चार्ट पेपर पर एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट तैयार किए गए, जो लोगों में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर विशेष संदेश देने का काम किया।

संस्थान के प्राचार्य ने भी इस मौके पर बताया कि ओजोन परत में बड़े बड़े छिद्र हो जाने के कारण सूर्य की पारा बैगनी किरणे सीधे पृथ्वी पर पड़ रही हैं जो पृथ्वी पर काफी बुरा असर डाल रही हैं, आने वाले समय में पृथ्वी पर जीवनयापन दुर्लभ हो सकता है, ऐसी स्थिति में हरे-भरे वृक्ष ही हमारे लिए संजीवनी के रूप में एक मात्र सहारा है। अतः हम सभी को वृक्षों की कटाई को रोकते हुए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने होंगे तथा पर्यावरण को दूषित होने से पूर्णतः रोकना होगा। संस्थान के सभी सदस्यों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी रोचकता देखने को मिली।

0Shares

Chhapra: गंगा सिंह महाविद्यालय, छपरा की एनएसएस यूनिट-1 के द्वारा “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर आज एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।

परिचर्चा को संबोधित करते हुए प्रो प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ और स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना के निमित्त अपने पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने की आज महती आवश्यकता है। प्रत्येक नागरिक का यह मौलिक कर्तव्य है कि वह अपने वातावरण की स्वच्छ्ता पर विशेष ध्यान दे। माननीय प्रधानमंत्री की संकल्पना “एक पेड़ माँ के नाम” के उद्देश्यों की विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे भी इस मुहिम का हिस्सा बन कर अपने समय और समाज के बदलाव में भागीदार बनें। प्लास्टिक प्रदूषण के विभिन्न आयामों को रेखांकित करते हुए उन्होंने वृक्षारोपण की महत्ता पर विशेष प्रकाश डाला।

परिचर्चा का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक प्रो आदित्य चंद्र झा, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ हरिमोहन पिंटू, डॉ राजेश कुमार मांझी, डॉ अतुल शुक्ला, डॉ राजेश कुमार, डॉ बशिष्ठ शर्मा, डॉ रुद्र नारायण शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की महत्तम उपस्थिति रही।

0Shares

पटना, 5 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 20 जून को बिहार आ रहे हैं। तीन महीने के अंदर प्रधानमंत्री का यह तीसरा बिहार दौरा होगा।

प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को बिहार के सीवान जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान बिहार को बड़ी सौगात भी देंगे। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री इस दौरे पर रैली को संबोधित करेंगे साथ ही बिहार के लोगों को सौगात भी देंगे।

तीन महीने में प्रधानमंत्री का बिहार में तीसरा दौरा

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई को भी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आये थे। 29 मई को उन्होंने पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बने नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन और बिहटा में बनने वाले हवाई अड्डे का शिलान्यास किया था।

पीएम मोदी ने उस दिन राजभवन में रात्रि विश्राम किया, जिसके बाद 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल हुए। बिक्रमगंज की जनसभा से प्रधानमंत्री ने बिहार को लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी थी।

प्रधानमंत्री अब 20 जून को एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। तीन महीने में यह उनका तीसरा दौरा है। मई से पहले प्रधानमंत्री अप्रैल में बिहार आए थे। 24 अप्रैल को वे बिहार के मधुबनी जिले में आए थे। प्रधानमंत्री का मधुबनी दौरा पहलगाम हमले के तुंरत बाद हुआ था। वहीं, 29 और 30 मई को प्रधानमंत्री का दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ था।

0Shares

Chhapra: शिक्षा और समाज में कौशल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह को बिहार के माननीय राज्यपाल डॉ. आरिफ मोहम्मद खान द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान एक गरिमामयी समारोह में प्रदान किया गया, जो पासवा के राष्ट्रीय कार्यालय, जमील कंपाउंड, पटना में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर राज्यपाल डॉ. आरिफ मोहम्मद खान ने कहा की डॉ. हरेंद्र सिंह जैसे शिक्षाविद समाज के लिए एक अमूल्य धरोहर हैं। इन्होंने शिक्षा को केवल औपचारिक ढांचे में न रखकर, उसे समाज परिवर्तन का प्रभावशाली माध्यम बनाया है। इनकी यह मुहिम वास्तव में सराहनीय है।

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत भारत के निजी और सरकारी स्कूलों के नर्सरी शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा की शिक्षा और चिकित्सा ही समाज की असली रीढ़ हैं। यदि इन दोनों क्षेत्रों में गुणवत्ता होगी, तो राष्ट्र का भविष्य अपने आप उज्ज्वल होगा।

डॉ. हरेंद्र सिंह ने स्किल इंडिया मंत्रालय के सहयोग से प्री-स्कूल शिक्षकों एवं केयर गिवर्स के कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभाई है। वे हर वर्ष 100 बालिकाओं एवं समाज के वंचित वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य भी कर रहे हैं।

एक उत्कृष्ट शिक्षाविद

पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. समाइल अहमद ने कहा की डॉ. हरेंद्र सिंह न केवल एक उत्कृष्ट शिक्षाविद हैं, बल्कि एक संवेदनशील समाजसेवी भी हैं। इनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस अवसर पर विशेष अतिथि डॉ. अब्दुल अहमद हयी सहित कई शिक्षाविद, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. सिंह के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।

डॉ. हरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा की शिक्षा की बुनियाद मजबूत करने के लिए प्री-स्कूल स्तर पर प्रशिक्षित शिक्षकों का होना अत्यंत आवश्यक है। मैं इस दिशा में निरंतर कार्य करता रहूंगा।

उन्होंने जिले के सभी शिक्षकों, शुभचिंतकों और सहयोगियों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया, जिनके निरंतर समर्थन से यह उपलब्धि संभव हो सकी।

यह सम्मान समारोह केवल एक व्यक्ति के योगदान का सम्मान नहीं, बल्कि शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन का उत्सव भी है।

0Shares