Breaking News

प्रेम सम्बंधों को छिपाने के लिए भाई ने भाई की हत्या की

3 Min Read

उरई, 03 जनवरी (हि.स.)। जालौन पुलिस ने एक हत्या का खुलासा करते हुए शनिवार को घटना का पर्दाफाश किया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्या का आरोप मृतक के बड़े भाई पर लगा है, जिसने प्रेम सम्बंधों को छिपाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।

बता दें कि, 30 दिसम्बर 2025 को कोतवाली जालौन में मिली एक तहरीर के आधार पर हरिनारायण पाल उर्फ कल्लू उर्फ पटालम की हत्या को लेकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक जालौन दुर्गेश कुमार ने 3 टीमों का गठन किया था। कोतवाली जालौन पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। पता चला कि मृतक के अपने ही बड़े भाई पप्पू उर्फ पुजारी उर्फ गोमती प्रसाद (52) पुत्र सुखलाल ने अपने छोटे भाई पटालम की हत्या की है। आरोपित से सख्त पूछताछ के बाद वारदात में इस्तेमाल की कुल्हाड़ी और खून से सने जूते व कपड़े बरामद किए गए और विधिक कार्यवाही की गई।

पूछताछ के दौरान आरोपित पप्पू ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया उसकी शादी नहीं हुई थी। उसका छोटा भाई पटालम शराब का आदी था और अपनी जमीन बेच चुका था। इसके बाद पप्पू ने पटालम की पत्नी और बच्चों को अपने घर में रख लिया था। धीरे-धीरे पटालम की पत्नी के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ने लगीं। घटना से करीब एक सप्ताह पहले, पटालम ने पप्पू को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद उन दोनों में झगड़ा हुआ। इसके बाद पटालम कभी-कभार ही घर आता था। पटालम की गांव के श्यामचरन से अच्छी दोस्ती थी और वह उसके साथ ही रहता और शराब पीता था। पप्पू ने सोचा कि चूंकि पटालम ने उसे देख लिया है, इसलिए किसी दिन पटालम उसके साथ कोई दुर्घटना न कर दे। इस डर और अपने रिश्ते को जारी रखने के लिए उसने पटालम को मारकर श्यामचरन और छोटेलाल को फंसाने की योजना बनाई। 29 दिसम्बर की शाम उसे गांव वालों ने बताया कि पटालम शराब के नशे में ठेके के पीछे रोड पुदलया पर लेटा है। रात करीब 9:30 बजे, पप्पू ने योजनाबद्ध तरीके से वहां जाकर नशे में धुत पटालम को पकड़ा और अपने साथ लाई कुल्हाड़ी से उसके बाईं गर्दन पर वार कर एक गड्ढे में डाल दिया। वहीं, हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को वह घर ले गया और घर के पिछवाड़े में दबा दिया। खून से सने कपड़ों को साबुन से धो दिया। हालांकि जूतों पर लगे खून के छींटे साफ नहीं कर पाया।

वहीं, सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि हत्या के आरोपित को हिरासत में लेकर उसे जेल भेजा गया है। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article