Chhapra: सदस्य बिहार विधान परिषद आफाक अहमद, जो कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रतिनिधि है। जिन्होंने अपना हस्ताक्षरित आवेदन दिया है, जिसमें सारण जिले के लंबे समय से कार्यरत शिक्षक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता तक का यह उल्लेख है कि ये आगामी चुनाव 03 सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए योग्य मतदाता नहीं है। माध्यमिक शिक्षक संघ, छपरा के संघ भवन में आयोजित बैठक में प्रमंडलीय अध्यक्ष व शिक्षक संगठन ने इसे सर्वथा बेबुनियाद बताया है।
उनका स्पष्ट रूप से यह कहना है कि सदस्य को BSTA के सदस्यों की कदापि पहचान तक नहीं है। प्रेस वार्ता का उद्देश्य कतई राजनैतिक नहीं है, बल्कि यह बताने का प्रयास किया गया है कि मतदाताओं से माननीय सदस्य कितनी दूरियाँ बनाकर रखते हैं एवं मतदाताओं संबंधित जानकारियों से वे बिल्कुल अनभिज्ञ हैं। जहाँ उनसे यह उम्मीद रखी जाती है कि विपरीत परिस्थिति में वे शिक्षकों के सहयोगी होगे वहीं उनके द्वारा स्वयं विपरीत स्थिति उत्पन्न करना एवं शिक्षकों, प्राध्यापकों को कटघरे में खड़ा करना एक दुखद स्थिति है।
माध्यमिक शिक्षक संघ प्रमंडलीय अध्यक्ष (पूर्व कोषाध्यक्ष) रजनीकांत सिंह अपने सभी शिक्षकों एवं प्राध्यापकों को आश्वस्त करते है कि आप इससे कदाचित विचलित न हो। प्रत्येक स्थिति में आपके अधिकार के साथ माध्यमिक शिक्षक संघ सदैव खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा क्योंकि साँच को आँच नहीं।
उपरोक्त स्थितियों पर मध्यनजर रखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से भी यह अपील किया जाता है कि इस तरह के बेबुनियाद प्रमाण करने वाले या प्रशासन को भटकाने या उनके महत्वपूर्ण समय को व्यर्थ करने वाले किसी भी आवेदन पर नरमी न बरता जाए तथा उसपर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आगामी समय में चुनाव होने तक कोई भी सदस्य इस तरह से बेबुनियाद आरोप लगाते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिगभ्रमित कर उनका कीमती समय बर्बाद न कर सके।








