Breaking News

रामजयपाल महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रेरणादायी आयोजन

1 Min Read

Chhapra: स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर रामजयपाल महाविद्यालय में मंगलवार को प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार बैठा की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बैठा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्रधर्म के प्रति समर्पण भाव के साथ अपनी ऊर्जा और सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

स्वदेशी संकल्प दौड़ का हुआ आयोजन

इसके पश्चात डॉ. खालिक सैयद के नेतृत्व में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारी इकाई–01 के डॉ. राकेश कुमार ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला, जबकि इकाई–02 की डॉ. तोषी ने उनके विचारों को प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों के नैतिक और आध्यात्मिक विकास पर बल दिया।

पूरे कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे आयोजन का वातावरण प्रेरणादायी और ऊर्जावान बना रहा।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article