Chhapra: सारण जिले के छपरा में स्थित सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में सोमवारko स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई।
विद्यालय परिसर में उपस्थित प्राचार्य, निदेशक, अध्यक्ष, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा अन्य कर्मचारियों ने स्वामी विवेकानंद की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए, उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर, उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने सभी को स्वामी जी के मार्ग-दर्शन पर चलने के लिए अभिप्रेरित किया तथा उन्होंने यह भी कहा कि एक साधारण मनुष्य होकर भी इंसान अपनी अनोखी छवि पूरे देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी कैसे तैयार कर सकता है, यह हमें स्वामी विवेकानन्द के सद्गुणों एवं भावनाओं से सीखने को मिलती है। उनके शिष्ट व्यवहारों एवं सद्गुणों की जितनी बखान की जाय, वह कम ही होगी। अंततः उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके आदर्शो को अपनाना चाहिए, तभी हम जीवन में अपनी अलग पहचान बनाते हुए लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा प्रेरणा स्त्रोत के रूप में अनेको ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किये गए, जो लोगों में एक नई चेतना जागृत करने का कार्य करेगा। इसके अतिरिक्त संस्थान के अन्य लोगों ने एक से बढ़कर एक चित्रकारी तथा पेंटिंग के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर बनाई, जो लोगों में आकर्षक का केंद्र बना रहा। इस शुभ अवसर पर अध्यक्ष विपिन सिंह, निदेशक डॉ राहुल राज, प्राचार्य तथा समस्त शिक्षक/शिक्षिका समेत लोग उपस्थित हुए।








