Breaking News

संगठित अपराध के विरुद्ध छापेमारी, स्मैक एवं शराब के धंधे पर प्रहार, एक गिरफ्तार

2 Min Read

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। इसके लिए विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में दिनांक 06.01.2026 की संध्या गश्ती एवं छापेमारी के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम-दहियावा दरगाह में कुछ लोगो के द्वारा के द्वारा स्मैक एवं शराब का धंधा कर रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये जिले में कार्यरत नशा विनाशक टीम एवं नगर थाना पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रुप से उक्त बताये गये स्थान पर पहुंचकर विधिवत छापामारी किया गया।

छापेमारी के क्रम में पुलिस बल को देखकर कुछ लोग भागने लगे, जिसमें से एक अभियुक्त लखन राय को पुलिस बल की सहायता से पकड़ लिया गया, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पूछताछ एवं तलाशी के दौरान लखन राय के निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों के घर पर छापामारी के क्रम में 5.09 लाख नकद राशि, अवैध शराब, धारदार हथियार, देशी कट्टा, तलवार, बड़ी संख्या में चोरी, छीने गए मोबाइल, स्मार्ट घड़ियां, ईयरबड्स आदि बरामद किए गए।

पुलिस उपाधीक्षक साइबर ने बताया कि पूछताछ के क्रम में लखन राय द्वारा स्वीकार किया गया कि वे लोग संगठित रूप से स्मैक, अवैध शराब, हथियारों की तस्करी एवं मोबाइल छिनतई, चोरी के अपराध में संलिप्त हैं तथा क्षेत्र में भय का माहौल बनाकर रंगदारी वसूलते है।

उन्होंने बताया कि बरामद संपत्ति विधिवत जब्त कर लखन राय को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-20/26 दर्ज की गई है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।

पुलिस ने इस मामले में नगद राशि 5.09 लाख रुपये, चाकू 4, कलाई घड़ी 4, इयरबड 15, मोबाईल 38, विदेशी शराब 930 एम.एल, तलवार 1, देशी शराब 10 ली० एवं देशी कट्टा 1 बरामद किया गया है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article