Breaking News

बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के लिए सारण बालक टीम का हुआ ट्रायल

2 Min Read

Chhapra: बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन जनवरी माह में प्रस्तावित है। प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए सारण बालक टीम का चयन ट्रायल खेल भवन, छपरा में संपन्न हुआ। ट्रायल का उद्घाटन डॉ. प्रमेन्द्र रंजन सिंह, डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह एवं सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ. प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने खेल के प्रति समर्पण, अनुशासन और निरंतर अभ्यास पर जोर देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल में प्रतिभा के साथ मेहनत और सही मार्गदर्शन सफलता की कुंजी है।

ट्रायल में चयनकर्ता के रूप में सीनियर खिलाड़ी नीरज तिवारी, दीपू सिंह, शिव शंकर सिंह एवं हिमांशु उपस्थित रहे। सारण जिले के सभी प्रखंडों से आए खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया और अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।

उल्लेखनीय है कि पिछली राज्य स्तरीय सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में सारण की टीम उपविजेता रही थी। इस बार टीम को चैंपियन बनाने के लिए कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ी पूरी तरह प्रतिबद्ध दिखे।

सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ, कबड्डी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने खिलाड़ियों से नियमित अभ्यास, अनुशासित दिनचर्या और कोचिंग स्टाफ के साथ समन्वय बनाकर अपने खेल कौशल को लगातार बेहतर करने का आह्वान किया।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article