Breaking News

गृहभेदन की घटना का उद्भेदनः 6 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में आभूषण बरामद

3 Min Read

Chhapra: सारण पुलिस ने मुफस्सिल थानान्तर्गत घटित गृहभेदन की घटना का सफल उद्भेदन किया है। इस मामले में 6 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में आभूषण बरामद किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-02.11.2025 को मुफस्सिल थाना को एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें वादी द्वारा अंकित किया गया कि मुफस्सिल थानान्तर्गत प्रभुनाथ नगर स्थित एक मकान में अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर आभूषण, नगद राशि एवं अन्य सामानों की चोरी की गयी है। जिस संदर्भ में उक्त लिखित आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना कांड सं0-601/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर पूर्व से चोरी की कई बड़ी घटनाओं में संलिप्त रहे राजू बास्फोर तथा इसके अन्य 02 साथी अनीश एवं रौशन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राजू बास्फोर द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि कुछ दिन पहले इसके साथी अनीश के द्वारा बताया गया कि एक प्रतिष्ठित व्यक्ति का घर प्रभुनाथ नगर में है, उस घर में चोरी करने पर अच्छा खासा सोना चांदी तथा पैसा मिलेगा।

तत्पश्चात वे तथा उसके चार साथी मिलकर उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया और चोरी का सारा गहना को अन्य साथी अरमान खान, जो इन सब के द्वारा चोरी के सामान को बेचने का काम करता है, उसके माध्यम से दरियापुर थानान्तर्गत बेला बाजार स्थित सन्नी कुमार के ज्वेलरी दुकान (लोक लक्ष्मी ज्वेलर्स) में बेच दिया गया। राजू बास्फोर के निशानदेही पर दरियापुर स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में छापामारी कर ज्वेलरी दुकानदार सन्नी कुमार को गिरफ्‌तार किया गया तथा उसके पारा रो भारी मात्रा में चोरी के आभूषणों को बरामद किया गया है। इसके साथ ही राजू बास्फोर के ही निशानदेही पर छापामारी कर घटना में संलिप्त 02 अन्य अभियुक्त अरमान एवं शाहिद उर्फ लफ्‌फु को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार सभी अभियुक्तों द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। साथ ही राजू बास्फोर द्वारा नगर थाना कांड सं0-503/25 में घटित चोरी की घटना में भी अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. राजू बास्फोर, पिता-सुभाष बास्फोर, साकिन-सरकारी बाजार, थाना-नगर, जिला-सारण।
  2. अनिश कुमार, पिता-स्व० जितेन्द्र बैठा, साकिन-सलेमपुर शिल्पी चौक, थाना-नगर, जिला-सारण।
  3. रौशन कुमार, पिता पाशपति प्रसाद, साकिन-छोटा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण।
  4. सन्नी कुमार, पिता-स्व० बुन्दीलाल प्रसाद, साकिन-सितलपुर पीरगंज, थाना-दिघवारा, जिला-सारण।
  5. शहीद अली उर्फ लफपु, पिता-अफजल अली, रााकिन-वार्ड 32 सरकारी बाजार, थाना-नगर, जिला-सारण।
  6. अरमान खान, पिता-आश मोहम्मद खान, साकिन बेला मठिया, थाना-दरियापुर, जिला-सारण।

जब्त सामान

  1. चांदी जैसा आभूषण-4.60 कि.ग्रा. 2. सोना जैसा आभूषण-42 ग्राम 3. झिल्ली आर्टिफिसियल-01 4. कान का झुमका आर्टिफिसियल 5. छोटा गैस सिलेंडर सोना चांदी गलाने वाला मशीन-01 6. सोना चांदी नापने वाला मशीन 7. मोबाईल-03 8. घड़ी-02

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article