Breaking News

सारण: SSP ने किया औचक निरीक्षण, गश्ती में लापरवाही बरतने पर एक पुलिस पदाधिकारी सहित तीन पुलिस कर्मी का वेतन रोका, उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए पुरस्कृत

CT DESK
1 Min Read

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा देर रात्रि विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील गश्ती टीम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में भिखारी ठाकुर चौक पर गश्ती में तैनात नगर थाना गश्ती टीम की जाँच की गई, जिसमें पाया गया कि ड्यूटी के दौरान एएसआई सुमन कुमार मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे थे, सिपाही/137 मणिभद्र कुमार ड्यूटी के समय सोए हुए पाए गए, तथा BHG/3031 आशुतोष मिश्रा बिना वर्दी (सिविल ड्रेस) में ड्यूटी करते पाए गए।

ड्यूटी में इस प्रकार की लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों का वेतन तत्काल प्रभाव से धारित किया गया तथा 05 दिनों के अंदर उक्त बरती गई लापरवाही के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

साथ ही निरीक्षण के दौरान रात्रि संतरी ड्यूटी में उत्कृष्ट सतर्कता, चुस्ती-फुर्ती एवं अपने कार्य के प्रति निष्ठा प्रदर्शित करने वाले BMP सिपाही/638 मुकेश कुमार (अवतारनगर थाना) एवं BMP सिपाही/970 राजीव रंजन कुमार (डोरीगंज थाना) को वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा 500-500 रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *