Breaking News

विधानसभा चुनाव मतगणना: बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु एसएसपी के निर्देशन में मॉक ड्रिल का आयोजन

CT DESK
1 Min Read

Chhapra: विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के मद्देनज़र आज दिनांक 13 नवम्बर 2025 को पुलिस केंद्र, सारण (छपरा) में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष के निर्देशन एवं नेतृत्व में मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) का आयोजन किया गया।

इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य मतगणना दिवस के दौरान विधि-व्यवस्था, त्वरित प्रतिक्रिया एवं आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारी का परीक्षण करना था।

मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न संभावित परिस्थितियों जैसे भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन तैनाती, ट्रैफिक डायवर्जन, वीआईपी मूवमेंट, तथा आकस्मिक स्थिति में त्वरित बल की तैनाती, दंगाइयों से निपटने हेतु अश्रु गैस के सटीक इस्तेमाल का अभ्यास कराया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्वयं निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन पुलिस बल की तैनाती रणनीतिक रूप से की गई है, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। पुलिस बल को अनुशासित, निष्पक्ष एवं संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने का निर्देश दिया गया ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूर्णतः शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी वातावरण में संपन्न हो सके।

सारण पुलिस मतगणना को लेकर पूरी तरह तैयार है, और जिले में कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु हर स्तर पर प्रभावी कार्रवाई हेतु प्रतिबद्ध है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article