Breaking News

नेपाल के मधेश प्रदेश में एक महीने के भीतर तीसरी बार मुख्यमंत्री पद का शपथग्रहण हुआ

CT DESK
2 Min Read
???????? ????????? ??????, ?? ??????? ???? ?????? ???????? ?????????? ?? ?????? ??????????? ?????? ????? ???????? ??????????? ???? ?????? ?????? ????????? ??? ?????? ???? ?????? ??????? ????????? ???????????? ??????????? ??????? ???????? ???????????? ??????? ????? ?????÷????

काठमांडू, 7 दिसंबर (हि.स.)। मधेश प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री कृष्णप्रसाद यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की है। उन्हें प्रदेश प्रमुख सुरेन्द्र लाभ कर्ण ने शपथ दिलाई। एक महीने में यह तीसरी बार है, जब मुख्यमंत्री पद का शपथग्रहण हुआ है।

नेपाली कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री नियुक्त हुए यादव ने आज ही तीन सदस्यीय मंत्रिमंडल ने भी शपथ ग्रहण की है। इनमें जनमत के महेश यादव को वित्त मंत्री, नेपाली कांग्रेस की तरफ से जंगी लाल यादव और एकीकृत समाजवादी पार्टी की तरफ से कनिष्क पटेल ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली है। शपथ के बाद मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि वे आने वाली 10 तारीख को प्रदेशसभा से विश्वास मत लेंगे। सत्ता पक्ष के सात दलीय गठबंधन की आज हुई बैठक में तीन दिन बाद ही विश्वास मत लेने का निर्णय किया गया।

कांग्रेस प्रदेशसभा संसदीय दल के नेता यादव को एमाले को छोड़कर सात दलों के ७७ प्रदेश सभा के समर्थन में संविधान की धारा १६८(२) के तहत मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। उन्हें कांग्रेस के २२, जसपा के १८, जनमत के १२, माओवादी के ९, लोसपा के ८, एकीकृत समाजवादी के ७ और नागरिक उन्मुक्ति के एक सांसद का समर्थन प्राप्त है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article