Chhapra:  जिलाधिकारी अमन समीर जिला के सभी प्रखण्डों में एक एक कर जायेंगे एवं विकास संबंधित योजनाओं के धरातलीय स्थिति का अवलोकन करेंगे तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ प्रखंड मुख्यालय में ही समीक्षा बैठक करेंगे। सभी तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के पदाधिकारी डीएम की बैठक से पूर्व संबंधित प्रखंड में क्रियान्वित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंगे एवं इनसे संबंधित त्रुटियों के निराकरण हेतु कार्ययोजना तैयार कर बैठक में शामिल होंगे


जिलाधिकारी की बैठक से पूर्व सभी संबंधित विभागों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी जिला/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी संबंधित प्रखंड में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा सुनिश्चित करेंगे। योजनाओं के क्रियान्वयन में जो भी खामियां हैं उन्हें दूर करने के लिये एक स्पष्ट कार्य योजना के साथ संबंधित विभागीय पदाधिकारी जिलाधिकारी की बैठक में शामिल होंगे। जिलाधिकारी निर्धारित रोस्टर के अनुरूप एक एक कर सभी प्रखंड में जायेंगे एवं समीक्षा करेंगे।

कुल 33 विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की जायेगी

अमनौर में 28 जून, छपरा सदर में 1 जुलाई,तरैया में 2 जुलाई, गड़खा में 5 जुलाई, मढ़ौरा में 9 जुलाई, पानापुर में 12 जुलाई, जलालपुर में 19 जुलाई, सोनपुर एवं दिघवारा में 23 जुलाई, परसा एवं मकेर में 26 जुलाई, एकमा में 30 जुलाई, मांझी में 2 अगस्त, मशरख में 6 अगस्त, बनियापुर में 9 अगस्त, इसुआपुर में 13 अगस्त, दरियापुर में 20 अगस्त, लहलादपुर में 23 अगस्त, रिविलगंज में 27 अगस्त तथा नगरा में 29 अगस्त को जिलाधिकारी संबंधित प्रखंड मुख्यालय में योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। कुल 33 विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं/ सेवाओं के प्रगति की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की जायेगी।

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा अकिलपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक, सोनपुर एवं अकिलपुर थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में अकिलपुर थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों एवं चौकीदारों को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान अकिलपुर थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने, कार्यालय एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही अकिलपुर थाना महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।

05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया

स्पीडी ट्रायल हेतु कांडो का चयन करने एवं दागी का नियमित जाँच करने हेतु निर्देशित किया गया है। 05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

Chhapra। डेंगू और चिकनगुनिया जैसे मच्छर जनित रोगों की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन, नगर निकायों, स्वास्थ्य महकमे और अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त यतेंद्र पाल, नगर आयुक्त सुनिल कुमार पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह शामिल थे। इस दौरान लार्वीसाइडल दवा का छिड़काव, जल जमाव को समाप्त करने, अस्पतालों में डेंगू-चिकनगुनिया के इलाज की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दियाग या। शहरी क्षेत्र में नगर निगम और नगर परिषद्, नगर पंचायत के द्वारा फॉगिंग कराया जायेगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा छिड़काव होगा।

सदर अस्पताल में 10, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 तथा सभी पीएचसी में 2 बेड का डेंगू वार्ड बनेगा:

इस दौरान जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 बेड तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2 बेड सुरक्षित रखें। सभी बेड को मच्छरदानी युक्त रखने का निर्देश दिया है। संबंधित मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था सभी अस्पतालों में हमेशा उपलब्ध रखें। डेंगू के मरीज की पुष्टि होने पर मरीज के निवास स्थान के 500 मीटर के रेडियस में फागिंग कराने का निर्देश दिया गया है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा एक्टिव सर्विलांस कराने का निर्देश भी दिया गया है ताकि नए मरीजों की खोज की जा सके। जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि मेडिकल कॉलेज से समन्वय स्थापित कर प्लेटलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी निर्देश पर डीसीसी और और नगर आयुक्त के द्वारा सदर अस्पताल का भ्रमण किया गया और जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक उपाय बताये गये।  

 

एडीज मच्छर के काटने से होता है डेंगू

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले में डेंगू के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारी की गयी है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के जांच के लिए कीट की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है। फॉगिंग के लिए नये मशीन की खरीदारी हुई है। बैठक आयोजित कर निर्देश दिया जा चुका है। जल्द हीं जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की जायेगी। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक-मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्तस्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।

इन बातों का रखे ध्यान

• घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
• कूलर, टायर, गमलों आदि की सप्ताह में कम से कम एक बार सफाई करें।
• मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
• लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

Saran: जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा आज समाज कल्याण विभाग, बिहार द्वारा सारण जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण किया गयानिरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उक्त भवन के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया गया तथा संतोष व्यक्त व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, छपरा 1 को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त भवन के जीर्णोद्धार कार्य में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का उपयोग कर एक सप्ताह के अंदर सभी मरम्मति कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई को विद्युत कार्य प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर पूरे भवन परिसर में विद्युत वायरिंग के मरम्मति हेतु प्राक्कलन तैयार कराने का निदेश दिया गया ताकि मरम्मति का कार्य कराया जा सके। निरीक्षण के क्रम में बाल संरक्षण पदाधिकारी, सहायक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन छपरा आदि उपस्थित रहे।

Chhapra: पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार द्वारा केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत मानपुर से गरखा तक 18.100 किमी लंबे पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के कार्य हेतु ₹8147.58 लाख (81.47 करोड़ रुपए) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

चौड़ीकरण के बाद मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर होगी

सांसद राजीव प्रताप रुडी के कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह पथ मानपुर (एन.एच.-19 के लेफ्ट आउट पोर्शन) से प्रारंभ होकर गरखा बाजार (एन.एच.-722 के लेफ्ट आउट पोर्शन) तक जाता है। इस मार्ग में भैरवपुर, मटिहान चौक, कमालपुर, मौल्वी बाजार, मिर्जापुर, रामगढ़ा, वसन्त बाजार, कुदरबाधा, चिन्तामनपुर, रामपुर, कदना बाजार, गुहम्मदपुर जैसे महत्वपूर्ण गाँव और बाज़ार पड़ते हैं। , जिससे आवागमन अधिक सुगम, सुरक्षित और तेज़ होगा।

इस पथ को निकट भविष्य में गरखा बाईपास से जोड़ा जाना है

इस योजना को CRIF में सम्मिलित कराने हेतु सांसद राजीव प्रताप रूडी ने राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से लगातार संवाद, पत्राचार और व्यक्तिगत मुलाक़ातें कीं। उन्हीं के नेतृत्व एवं पहल से यह योजना स्वीकृत हो सकी है। परियोजना के संदर्भ में श्री रुडी ने कहा कि पथ के उन भागों में जहाँ जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है, वहाँ प्रभावी जल निकासी हेतु नाला निर्माण भी प्रस्तावित है, जिससे मार्ग की दीर्घकालिक उपयोगिता सुनिश्चित की जा सके। इस पथ को निकट भविष्य में गरखा बाईपास से जोड़ा जाना है, जिसका निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर है। यह पथ सोनपुर आयोजना क्षेत्र का भी अंग होगा, जिससे क्षेत्रीय विकास योजनाओं के साथ इसका सीधा समन्वय स्थापित हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, गंगा नदी पर बनने वाले नए पुल के माध्यम से यह मार्ग दिघवारा बिंदु पर जुड़ने की दिशा में भी योजना बनाई गई है, जिससे इस पथ की पहुँच और महत्त्व और अधिक बढ़ जाएगा। यह परियोजना ना केवल क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाएगी, बल्कि रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगी।

Chhapra: सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में।उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, भेल्दी के सी०एस०पी० संचालक द्वारा तीन खाताधारकों के कुल 10 लाख 36 हजार रूपया खाताधारक के खाते में डालने के बजाय गबन कर लेने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है

इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर भेल्दी थाना कांड सं0-143/25, दिनांक-03.06.25, धारा-303(2)/316(5)/318(4)/338/336(3) बी०एन०एस० दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर सी०एस०पी० संचालक मुकेश कुमार राय, पिता-राजेन्द्र राय, ग्राम-शोभेपुर, थाना भेल्दी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है तथा अन्य खातों से भी राशि गबन करने की बात स्वीकार की गयी है, जिस संबंध में पुलिस के द्वारा अनुसंधान की जा रही है।

Chhapra: सोनपुर थानान्तर्गत IOCL कम्पनी का स्टील पाइप चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

सोनपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मानपुर स्थित मधुकोण कम्पनी के यार्ड में सुरक्षार्थ रखा गया IOCL कम्पनी का स्टील पाइप कुल 40 पीस एक 22 चक्का टेलर के चालक एवं हाइड्रा केन के आपरेटर द्वारा चोरी से टेलर में लोड कर ले जाते रंगे हाथ पकडा गया।

सोनपुर थाना गश्ती पदाधिकारी द्वारा त्वरीत कारवाई करते हुए IOCL कम्पनी का स्टील पाइप कुल-36 पीस जो एक 22 चक्का टेलर पर लोड था एवं एक हाइड्रा केन के साथ जप्त किया गया।

उक्त टेलर का चालक 1. मगन गुजर, पिता-मांगीलाल जी गुजर, साकिन जाटिया, थाना-नसिराबाद, जिला अजमेर तथा केन के चालक 2. मंजय कुमार, पिता-प्रदीप राय, साकिन-मनकौली, जिला मुजफ्फपुर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-556/25, दिनांक-09.06.25 धारा-303 (2)/317 (2)/317 (5)/111 (3) BNS दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं।

Chhapra: छपरा नगर निगम में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम में छापेमारी कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने लिपिक सूर्य मोहन यादव को 60 हजार रुपए घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

छपरा नगर निगम में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, लिपिक गिरफ्तार

आवेदन के सत्यापन के उपरांत कांड संख्या 37/25 दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की उपाधीक्षक रीता सिंहा ने बताया कि परिवादी राजनाथ राय, पूर्व सफाई निरीक्षक, छपरा नगर निगम के आवेदन के सत्यापन के उपरांत कांड संख्या 37/25 दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है। नगर निगम के लिपिक सूर्य मोहन यादव को 60 हजार रुपए नगद लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।

सेवांत लाभ की राशि निर्गत कराने के बदले मांगे थे एक लाख 20 हजार रुपए घुस

उन्होंने बताया कि परिवादी राजनाथ राय से लिपिक सूर्य मोहन यादव ने सेवांत लाभ के पैसे को निर्गत करने के एवज में एक लाख 20 हजार रुपए घुस की मांग की गई थी। जिसकी पहली किश्त देते समय जाल बिछाकर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने लिपिक सूर्य मोहन यादव को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छपरा नगर निगम के पूर्व कर्मी हैं परिवादी राजनाथ राय

परिवादी राजनाथ राय छपरा नगर निगम में सफाई निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। सेवानिवृत्त होने के बाद पेंशन और अन्य सेवांत लाभ के पैसे के लिए निगम के चक्कर लगा रहे थे। उन्हीं से पैसा भुगतान करने के एवज में घुस की मांग की गई थी। जिसके बाद उन्होंने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए निगरानी की टीम ने सूर्य मोहन यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।


Chhapra: सारण प्रमंडल के नये प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के अधिकारी राजीव रौशन ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया।

47 वें आयुक्त के रूप में योगदान

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के अधिकारी राजीव रौशन ने सारण प्रमंडल के 47 वें आयुक्त के रूप में योगदान दिया है।

इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश कुमार, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष, आयुक्त के सचिव डॉ संजय कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय, उपनिदेशक जनसम्पर्क रविन्द्र कुमार सहित प्रमण्डल के विभिन्न शाखाओं के कर्मी उपस्थित थे।

सारण प्रमंडल में हैं 3 जिले

सारण प्रमंडल में तीन जिले हैं। सारण, सिवान और गोपालगंज। छपरा सारण जिला के साथ साथ सारण प्रमंडल का मुख्यालय भी है।

Chhapra: सारण जिला में गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा की गई कारवाई में शीतलपुर फोरलेन मार्ग पर एक मैजिक पिकअप वाहन से अवैध विदेशी शराब को जब्त किया गया है। मैजिक में सीक्रेट चैंबर में अवैध विदेशी शराब को रखा गया था। इस मामले में दो अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।

Chhapra: विवाहित महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए वट सावित्री व्रत किया। सुबह से ही महिलाओं के द्वारा वट वृक्ष के पास पहुंच पूजन किया गया। शहर से लेकर गांव तक हर जगह महिलाओं के द्वारा व्रत किया गया और वट वृक्ष के पास जाकर पूजन किया गया।

वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ माह की अमावस्या को मनाया जाता है।

इस दिन महिलाएँ वट (बरगद) वृक्ष की पूजा करती हैं, जो त्रिमूर्ति – ब्रह्मा, विष्णु और महेश – का प्रतीक माना जाता है।

व्रत का महत्व:
यह व्रत सावित्री और सत्यवान की कथा पर आधारित है, जिसमें सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राणों को अपने तप, श्रद्धा और बुद्धिमानी से वापस पाया था। इसलिए इसे सतीत्व, नारी शक्ति और पतिव्रता धर्म का प्रतीक माना जाता है।

Chhapra: रसूलपुर थानान्तर्गत प्रिंस कुमार हत्याकांड के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक निरीक्षण किया। साथ ही सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

बात दें कि दिनांक- 05.02.25 रात्रि करीब 08 बजे रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव स्थित श्रवन पंडित के घर हो रहे शोर शराबे को सुनकर जब राहुल कुमार महतो, ग्राम-नवादा, थाना-रसूलपुर, जिला- सारण अभियुक्त पक्ष के छत पर गये तो देखा की अभियुक्तों द्वारा उनके भाई प्रिंस कुमार को चाकू एवं डंडे से मारकर जख्मी कर दिया गया।  घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा जख्मी को उचित इलाज हेतु प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र, एकमा में भर्ती करवाया गया।  जहाँ चिकित्सकों के द्वारा प्रिंस कुमार को मृत घोषित कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में राहुल कुमार के फर्द बयान के आधार पर रसूलपुर थाना कांड संख्या-15/25, दिनांक-05.02.25, धारा- 103 (1)/3 (5) बी० एन०एस० दर्ज किया गया है।

इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा, थानाध्यक्ष रसूलपुर थाना, एफएसएल टीम और स्वान दस्ता द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।

इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप कुमार पंडित, पिता श्रवण पंडित, साकिन नवादा, थाना- रसुलपुर, जिला-सारण और  गोविन्दा पंडित, पिता- विजेन्द्र पंडित, साकिन- जलालपुर, थाना डोरीगंज, जिला-सारण शामिल हैं।