Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी का तबादला हो गया है. उनके जगह पर अब भारतीय पुलिस सेवा के 2018 बैच के अधिकारी संजय कुमार सारण के नए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक होंगे।

शिखर चौधरी का तबादला पुलिस अधीक्षक, कटिहार के पद पर किया गया है। जबकि संजय कुमार इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा, बिहार, पटना के पद पर तैनात थे।

इसके साथ ही बिहार के 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हुआ है।

Chhapra: नगर आयुक्त छपरा नगर निगम के पत्रांक 1319 दिनांक 08.07.2025 द्वारा सूचित किया गया था कि छपरा नगर निगम अंतर्गत आम जनों द्वारा नाले पर अस्थाई अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को आने जाने एवं नल की सफाई करने में कठिनाई होती है तथा जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है नगर पालिका अधिनियम की धारा 435 (3) के तहत अतिक्रमित नाले से अतिकमन हटाने हेतु आj साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से सब्जी मंडी होते हुए मौना चौक तक लगभग 100 दुकानों के द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान नगर निगम के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अरविंद कुमार, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश बरनवाल एवं सुधीर कुमार हिमांशु नगर मिशन प्रबंधक उपस्थित थे।

मालूम हो कि साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से मौना चौक तक सड़क की चौड़ाई लगभग 60 से 70 फिट है जिस पर सब्जी वालों के द्वारा सब्जी का दुकान लगाकर सड़क को जाम कर दिया जाता है, जिसके कारण आवागमन में आम जनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता हैI जिससे साफ सफाई नाले की सफाई करने मे दिक्कत का सामान करना पड़ता हैI जिसके मद्देनजर अतिक्रमण हटाया गया I
मालूम हो कि हाल ही में गुदरी बाजार में 50 से 60 दुकानदारों के द्वारा अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था उसको नगर निगम द्वारा हटाया गया था। नगर निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि 16 जुलाई 2025 को जेल के दक्षिण पश्चिम कोना से कोट देवी तक अतिक्रमण हटाया जायेगा।

अतिक्रमण हटाने में नगर निगम से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, नगर निगम के अमीन प्रवीण कुमार, सामुदायिक संगठक नितेश चौहान, सफाई निरीक्षक संजय कुमार, सफाई कर्मी, नगर थाना से पुलिस पदाधिकारी देव कुमार तिवारी, पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के राज्य के 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जून माह से बढ़े हुये पेंशन की राशि 1227.27 करोड़ रुपये अंतरित की गई। इसमें सारण जिला के 419168 लाभार्थियों के खाते में 46.17 करोड़ रुपए अन्तरित की गई। राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।

4 हजार से अधिक जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सारण जिला के  प्रखंड एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगभग 4600 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सभी जगह पेंशन योजना के लाभार्थीगण मौजूद थे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित किया गया

जिला स्तरीय कार्यक्रम भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सह प्रभारी मंत्री सारण सुमित कुमार सिंह ने भी शिरकत किया। साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष, उपमहापौर नगर निगम, छपरा, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सैकडों की संख्या में विभिन्न पेंशन योजना के लाभार्थी गण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में अन्तरित हो गई

सभी पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया गया। मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में अन्तरित हो गई। खाता में पैसा प्राप्त होने का मैसेज भी लाभार्थियों के मोबाइल पर प्राप्त हुआ। हर महीने की 10 तारीख को नियमित रूप से खाते में पेंशन की राशि आ जायेगी।

4 लाख से अधिक लाभार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं

उपस्थित सभी लाभार्थी काफी खुश एवं संतुष्ट दिखे। उन्होंने पेंशन की राशि 400 प्रतिमाह से 1100 प्रतिमाह किये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया तथा राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

सारण जिला में बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के 42184 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 7731, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 129696, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 18079, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 37639  तथा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 183839 लाभार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

Chhapra: जिलाधिकारी गुरुवार को गहन पुनरीक्षण अभियान का फिल्ड वेरिफिकेशन के दौरान मांझी, एकमा, नगरा और मढ़ौरा प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हर जगह जाकर आम लोगों से सीधे संवाद स्थापित किया।

जिलाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर अपलोडिंग की कार्रवाई का भी जायजा लिया

‘बीएलओ आपको फॉर्म देने घर आया था?, भरा हुआ फॉर्म वापस ले गया?, आपका नाम 2003 की मतदाता सूची में था?, परिवार में कितने सदस्य हैं?’ उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने एकमा विधान सभा के नवतन बाजार के टोला में स्थानीय निवासी विनोद कुमार से पुछा। विनोद कुमार ने बताया कि ‘बीएलओ आए थे, फॉर्म ले गए, अपने साथ 2003 की मतदाता सूची लाए थे, उसमें मेरा नाम था, उसके आधार पर परिवार के अन्य सदस्यों का फॉर्म भरा जा चुका है। इसी प्रकार मढ़ौरा के गौरा गांव में लक्ष्मीनिया देवी से भी बात कर उनके मायके के बारे में भी जानकारी ली । वहीं बीएलओ, सुपरवाइजर और अन्य सहयोगियों से बात कर कुल मतदाता, प्राप्त फॉर्म की स्थिती, अपलोडिंग के अद्यतन स्थिती का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने इस दौरान प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर अपलोडिंग की कार्रवाई का भी जायजा लिया।

उन्होंने सम्बंधित एआरओ और एईआरओ से अब तक बांटे गए फॉर्म, वापस प्राप्त फॉर्म और अपलोड किए जाने के संबंध में जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने बीएलओ से अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत लोगों के चिन्हित रिपोर्ट को प्राप्त कर सुरक्षित रखें। रिपोर्ट में बीएलओ यह भी विवरण देंगे कि कितने लोगों के नाम 2003 की मतदाता सूची से मैच कर रहे हैं। अपलोडिंग के पाश्चात फॉर्म और कागजात के रेकॉर्ड कीपिंग को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन किया जाना चाहिए।

साथ ही जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने प्रखंड में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को चिन्हित कर प्रखंड स्तर पर सम्मानित करें। उन्होंने यह भी कहा कि समय से कार्य पूर्ण करने और बेहतर रिपोर्ट करने वाले चयनित बीएलओ को जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा।

आगे जिलाधिकारी ने कहा कि “फिल्ड भ्रमण संतोषजनक रहा। जिले की फॉर्म अपलोडिंग 30 प्रतिशत हो चुकी है। मुझे आशा है कि समय के पूर्व सारण में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा”। साथ में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीसीएलआर सदर आलोक कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी  शशि कुमार, मांझी बीडीओ  रंजीत कुमार, नगरा बीडीओ अनुभव कुमार, एकमा बीडीओ अरुण कुमार आदि उपस्थित थे।

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जनसुनवाई की गई। इस दौरान कुल 52 आवेदकों ने भाग लिया और अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी मामलों के निराकरण हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने की बातें कहीं।

बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है और समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Chhapra: मकेर अंचल अंतर्गत बाघाकोल पंचायत के हैजलपुर गाँव को गंडक नदी के कटाव से सुरक्षित करने हेतु कराया कटाव निरोधी कार्य कराया जा रहा है। 

जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा सदर अनुमंडल के मकेर अंचल अंतर्गत बाघाकोल पंचायत के हैज़लपुर ग्राम को गंडक नदी के कटाव से बचाने हेतु उक्त ग्राम में सारण तटबंध के 46.50 km से 48.00 km तक 1500 मीटर में बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल सारण द्वारा कराए जा कटाव निरोधी कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

कटाव निरोधी कार्य संतोषपूर्ण नहीं किए जाने के कारण खेद व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कनीय अभियंता पर अनुशासनिक कार्रवाई करने के निदेश के साथ साथ कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल को अविलंब आवश्यक मरम्मती कार्य सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। संदर्भित स्थल पर ठोसपूर्ण एवं सुदृढ़तापूर्वक कटाव निरोधी कार्य अविलंब करने का निदेश दिया गया ताकि गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने पर हैज़लपुर ग्राम को कोई क्षति नहीं पहुंचने पाए तथा ग्रामवासियों को बाढ़ से पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके।

निरीक्षण के समय अपर समाहर्त्ता, प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन, अंचलाधिकारी, मकेर, थानाध्यक्ष, मकेर तथा कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, सारण अपने सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता के साथ उपस्थित रहे।

Saran: जीवन की आपाधापी के बीच आकांक्षा वाले दंपत्ति जोड़े के लिए सोमवार का दिन खुशियों देने वाला रहा। सारण जिला प्रशासन के द्वारा तीन शिशुओं को दत्तकग्रहण की कार्रवाई पूर्ण की गई। जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में तीन शिशुओं को उनके दत्तकग्राही माता-पिता को अंतिम रूप से सौंपा गया। दत्तकग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही शिशुओं को नए माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान दंपत्ति जोड़ों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने भाव विभोर होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया।

तीन शिशुओं को भारत के विभिन्न राज्यों से आए दंपत्ति ने गोद लिया। दपंत्तियों द्वारा बच्चा को गोद लेने के लिए कारा के वेब पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया था। जिसका क्रम आने एवं सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनके फाइनल एडॉप्शन की प्रक्रिया जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा पूर्ण की गई।

जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से बच्चें को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाती है

ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, सारण के माध्यम से बच्चें को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाती है। संस्थान में चिल्ड्रेन इन नीड ऑफ केयर एंड प्रोटेक्शन वाले बच्चों की पूरी सुरक्षा और सुविधाओं के बीच रखकर उनका भरपूर पालन पोषण किया जाता है। इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल संरक्षण पदाधिकारी, समन्वयक आदि उपस्थित थे।

जानिए बच्चे गोद लेने के लिए क्या है नियम

कोई भी ऐसा दंपत्ति जिसकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति सुदृढ़ हो, बच्चा गोद लेने के लिए पात्र हो सकता है। यदि उन्होंने कम से कम दो वर्ष का स्थिर वैवाहिक जीवन व्यतीत किया हो तथा दत्तक ग्रहण के लिए दोनों की आपसी सहमति जरूरी है। अलग-अलग उम्र वाले दंपत्ति के लिए अलग-अलग उम्र के बच्चे की पात्रता होती है। बच्चा गोद लेने के लिए केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के वेबसाईट carings.wcd.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जाँच के बाद बच्चा गोद लेने के पात्र माता-पिता को बच्चा गोद दिया जाता है। एकल पुरूष अभिभावक को केवल लड़का गोद दिया जा सकता है, जबकि एकल महिला लड़का एवं लड़की दोनों को गादे ले सकती है। दो संतान वाले दंपत्ति सामान्य बालक के दत्तक ग्रहण के लिए पात्र नहीं है। वह सिर्फ विशेष आवश्यकता वाले बालकों को ही दत्तक ग्रहण कर सकते हैं। देश में किसी अन्य माध्यम से बच्चा गोद लेना और देना कानूनी अपराध है।

Chhapra: शहर के गुदरी बाजार में सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में ओपीडी कार्य संचालन का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने किया।

जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम तथा सिविल सर्जन, संस्थापक ब्रिजेन्द्र बहादुर के पौत्र पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीर कृष्ण, अतुल श्रेष्ठ उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने उद्घाटन के बाद उक्त चिकित्सालय को पूर्ण रूप से क्रियाशील करने हेतु आवश्यक एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

1967 में हुई थी स्थापना

आपको बता दें कि सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की स्थापना 1967 में हुई थीं। छपरा नगर परिषद के तत्कालीन सभापति ब्रजेन्द्र बहादुर के द्वारा इसी स्थापना की गई थी। जिसके बाद कुछ सालों तक यहां स सब कुछ सुचारू चला। लेकिन कुछ समय के बाद विगत कई सालों से यह क्रियाशील नहीं था। जिसे अब जिलाधिकारी अमन समीर के प्रयास से एक बार पुनः शुरू किया गया है।

अस्पताल में सुबह और शाम में चलेगा ओपीडी

सारण होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में ओपीडी कार्य सुबह और शाम में होगा। इस दौरान मरीज परामर्श ले सकेंगे और दवाएं भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी।

Chhapra: सारण जिले की जीविका दीदियां पहले से बहुत सशक्त हुई हैं। अब आप इतनी साहसी हो चुकी हैं कि माननीय मुख्यमंत्री के सामने भी सहजता से अपनी बात रखती हैं। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित जीविका के उन्मुखिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने गहन पुनरीक्षण अभियान को बहुत ही सरल और आसान भाषा में समझाया। प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने वार्ता प्रारम्भ करने के लिए जीविका दीदियों से प्रश्न पूछ कर विषय प्रवेश किया। उन्होंने उदाहरण के तौर पर उनसे ही पूछा कि आपका माइका कहां है और विवाह कहां हुआ है? ऐसे में आप अपना गणना फॉर्म कैसे भरेंगी? महिला मतदाताओं को लेकर विभिन्न भ्रांतियों को उन्होंने सटीकता के साथ स्पष्ट किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों की संख्या साढ़े तीन लाख है

जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कोई नया काम नहीं है। साल में तीन बार इसका संचालन सतत चलता रहता है। गहन पुनरीक्षण में केवल इतना अन्तर है कि इसमें हर मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है। 2025 में प्रकाशित निर्वाचक सूची में जिन मतदाताओं के नाम शामिल हैं, सभी को प्रीप्रिंटेड फॉर्म भरना है। यह कार्य निर्वाचक सूची की शुद्धता के लिए करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियों की संख्या साढ़े तीन लाख है। यदि आपका सहयोग मिल जाए तो कोई भी अभियान या लक्ष्य असंभव नहीं है।

फॉर्म 26 जुलाई तक भरे जाने हैं

फॉर्म 26 जुलाई तक भरे जाने हैं। अभी 19 दिन शेष है। मगर आप फिल्ड में उतर जाएं तो कार्य महज पांच दिन में पूरा हो सकता है। उन्होंने ने 2003 की मतदाता सूची के साथ अन्य मान्य दस्तावेज की जानकारी विस्तार से दिया। उन्होंने कहा कि दस्तावेज पर बहुत ध्यान न देकर भरे हुए और हस्ताक्षरित फॉर्म वापस लेकर बीएलओ से अपलोड कराने पर फोकस करें। दावा आपत्ति के समय बाद में कागजात देने का समय होगा।


मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल ने बताया कि आपको बीएलओ के साथ वॉलंटियर के रूप में भी लगाया गया है। पहले अपने परिवार और आसपास का फॉर्म भरवाएं। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, डीपीएम जीविका अरुण कुमार, ओएसडी मिंटू चौधरी आदि उपस्थित थे।

Chhapra: जिले में डेंगू के रोकथाम और जागरूकता को लेकर पूरे जुलाई माह में एंटी डेंगू माह मनाया जायेगा। सारण के सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा और डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया गया। इस महीने में गांव से लेकर शहर तक जलजमाव स्थल को चिह्नित कर यहां कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि घर के फ्रीज, कुलर ,सड़क पर फेंके गए पुराने टायर , नारियल के ढाब से लेकर छत के गमला में डेंगू अधिक पनपने का खतरा है। सड़क पर नारियल का डाब नहीं फेंके जाएं व पुराने टायर भी खुला सड़क पर लोग नहीं रखें। कुलर और गमला का पानी रोज बदलें। फ्रीज का गंदा पानी बॉक्स से बदलने की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि डेंगू के रोकथाम को लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है। जिले में नगर निकाय और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा समन्वय स्थापित कर फॉगिंग किया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी अमन पहल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को भी नगर पंचायत से टैग किया गया। सीएस ने बताया कि वर्ष 2023 में सबसे अधिक 823 केस, 2024 में 213 केस मिला था। अभी तक मात्र 5 केस मिला है। जिले में डेंगू के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारी की गयी है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू के जांच के लिए कीट की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है।

डीज मच्छर के काटने से होता है डेंगू

सीएस डॉ सिन्हा ने बताया कि एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह मच्छर दिन में काटता है और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक-मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्तस्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे व्यक्ति दोबारा डेंगू बुखार की आशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।

सभी अस्पतालों में बनाया गया डेडिकेटेड वार्ड

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 बेड तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2 बेड सुरक्षित रखा गया है । सभी बेड को मच्छरदानी युक्त रखने का निर्देश दिया है। संबंधित मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था सभी अस्पतालों में उपलब्ध है । डेंगू के मरीज की पुष्टि होने पर मरीज के निवास स्थान के 500 मीटर के रेडियस में फागिंग कराने का निर्देश दिया गया है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा एक्टिव सर्विलांस कराने का निर्देश भी दिया गया है ताकि नए मरीजों की खोज की जा सके। मेडिकल कॉलेज से समन्वय स्थापित कर प्लेटलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार, वीडीसीओ सतीश कुमार, वीडीसीओ पंकज तिवारी, सभी वीबीडीएस, पिरामल के प्रोग्राम लीड चंदन कुमार, पीओसीडी पंकज कुमार, सिफार के डीपीसी गनपत आर्यन, प्रोग्राम एसोसिएट कृष्णा सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

 

इन बातों का रखे ध्यान
• घर के आसपास पानी जमा न होने दें।
• कूलर, टायर, गमलों आदि की सप्ताह में कम से कम एक बार सफाई करें।
• मच्छरदानी का उपयोग करें और पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
• लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को एक अनूठी पहल करते हुए समाहरणालय परिसर में वाल ऑफ डेमोक्रेसी का लोकार्पण फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के महत्वकांक्षी अभियान स्वीप के तहत इसकी शुरुआत की जा रही है। यह एक ऐसी दीवार है जिससे लोगों को चुनाव के संबंध में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के साथ चुनाव संबंधी सभी जानकारी मिल सकती है। कोई मतदाता 2003 के मतदाता सूची में अपना या संबंधियों का नाम कैसे खोजें, अपना गणना फॉर्म कैसे डाउनलोड करें या उपयुक्त कागजात के साथ फॉर्म को कैसे अपलोड करें सभी तरह की सूचना प्राप्त हो सकेगी। यह आम आदमी के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाएगा। जिलाधिकारी  समीर ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में शामिल करने का होना चाहिए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने स्वयं किया क्युआर कोड स्कैन

जिलाधिकारी समीर ने जागरूकता फ्लैक्स पर प्रकशित क्युआर कोड को स्वयं अपने मोबाईल से स्कैन कर जांच किया कि कोई मतदाता कैसे सीधे आयोग के पोर्टल पर लॉगइन कर सकता है। वहां जा कर किस प्रकार वह ऑनलाईन स्वयं अपना गणना पत्रक भर कर आपलोड करने की कार्रवाई कर सकता है। मौके पर उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जावेद एकबाल को उन्होंने निदेश दिया कि इस प्रकार की जानकारी वाले फ्लैक्स और बैनर सभी अनुमंडल और प्रखंडों में भी इआरओ और एईआरओ के माध्यम से लगाने की व्यवस्था करें।

Chhapra: आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार अहले सुबह छापामारी कर 6 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है।

एकमा थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का घेराबंदी कर छापामारी किया गया

बुधवार की अहले सुबह प्रियंका कानूनगो, सदस्य राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के पत्र के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष महिला थाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एकमा थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का घेराबंदी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 6 नाबालिग (जिनमें बिहार-3, दिल्ली-1, नेपाल-1 एवं प० बंगाल-1) लड़कियों को मुक्त कराया गया। इस संबंध में एकमा थाना कांड सं0-256/25, दिनांक-02.07.2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

मई 2024 से अबतक 194 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से कराया गया मुक्त

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ० कुमार आशीष के निर्देशन में मई-2024 से अब तक सारण जिलान्तर्गत कुल 194 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराकर 24 कांड दर्ज करते हुए 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में थानाध्यक्ष महिला एकमा थाना एवं अन्य पदाधिकारी, कर्मी, एएचटीयू टीम, सारण, मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्य, रेस्कयू फाउन्डेशन, दिल्ली के सदस्य, नारायणी सेवा संस्थान, सारण के सदस्य शामिल थें।

“आवाज दो” हेल्पलाईन

उल्लेखनीय है की सारण पुलिस द्वारा “आवाज दो” अभियान चला कर महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ लगातर कार्रवाई की जा रही है। जनता से सूचना और सहयोग की अपील है यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो “आवाज दो” हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी / उनकी बात हम तक पहुँचाएं।