Chhapra: सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस की साइबर मॉनिटरिंग टीम को जांच के दौरान पता चला कि “https://www.facebook.com/golukumar.singh.3597” नाम के फेसबुक अकाउंट से एक भड़काऊ पोस्ट साझा की गई थी।

धार्मिक तनाव और शांति-व्यवस्था भंग होने की थी आशंका 

पुलिस के मुताबिक, उस पोस्ट से समाज में धार्मिक तनाव और शांति-व्यवस्था भंग होने की आशंका थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना, सारण में संबंधित अकाउंट संचालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 377/25 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सारण पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाह, झूठी या नफरत फैलाने वाली पोस्ट साझा न करे। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सारण पुलिस ने की अपील

सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें। अफवाह या भड़काऊ बातें फैलाकर माहौल खराब न करें। समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।”

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत राज्य की 75 लाख महिलाओं के खातों में पहली किस्त के रूप में दस हजार रुपये की राशि भेजी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत केन्द्रीय और बिहार के मंत्री उपस्थित थे।

जिले की 2 लाख 57 हजार महिलाओं के खाते में राशि आंतरित

इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिये आर्थिक सहायता मिलेगी। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आंकलन कर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। साथ ही महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिये गांवों से लेकर शहरों तक हाट-बाजार विकसित किये जायेंगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सारण जिले की लगभग 2 लाख 57 हजार महिलाओं को दस हजार की राशि अंतरित की गई है। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। साथ ही विभाग द्वारा तारीख निर्धारित की गई है, अगला तारीख 3 नवम्बर है, उसके आधार पर जो भी आवेदन आएंगे उनमें राशि आंतरित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी तथा सैकडों जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं।

Chhapra: प्रमंडलीय आयुक्त, सारण प्रमंडल सह- निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की अध्यक्षता में उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, सिवान एवं सारण तथा क्षेत्रीय उप निदेशक शिक्षा, सारण प्रमंडल, छपरा एवं तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्‌फरपुर, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं आयुक्त के सचिव, सारण प्रमंडल, छपरा के साथ 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक सूची की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई।

03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक बनने के लिए पात्र होंगे

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त, राजीव रौशन के द्वारा बताया गया कि दिनांक 30 सितंबर 2025 को सर्वसाधारण की जानकारी हेतु दैनिक समाचार पत्रों में आम सूचना का प्रकाशन किया जा रहा है।

बिहार राज्य के शैक्षणिक संस्थानों के वैसे शिक्षक जो अर्हता तिथि-01 नवंबर 2025 से ठीक पहले छः वर्ष के भीतर कम से कम तीन वर्ष के लिए नियमित आधार या तदर्थ आधार पर सम्पूर्णकालिक शिक्षक के रूप में शिक्षण का कार्य किया हो और वह संस्थान माध्यमिक विद्यालय से कम न हो तथा वे सामान्य तौर पर इस निर्वाचन क्षेत्र में निवास करते हों, 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक बनने के लिए पात्र होंगे।

25 नवंबर को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जाएगा

वैसे सभी पात्र शिक्षक निर्वाचक सूची में नाम जोड़े जाने हेतु प्ररूप-19 में आवेदन पत्र संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/नाम निर्दिष्ट पदाधिकारी के कार्यालय में दिनांक 06 नवंबर 2025 तक किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में अपना आवेदन स्वंय अथवा संस्थान प्रमुख के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

दिनांक- 25 नवंबर 2025 को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके उपरांत दिनांक 10 दिसंबर 2025 तक दावे एवं आपत्तियों की प्राप्ति की जाएगी।

प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के निष्पादन के उपरांत दिनांक 30 दिसंबर 2025 को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में उपर्युक्त सभी कार्रवाई ससमय सम्पन्न की जाय।

Entertainment: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की दमदार जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और सोचने पर मजबूर करने लौटी है। मशहूर कोर्टरूम ड्रामा फ्रैंचाइज़ी ‘जॉली एलएलबी’ का तीसरा पार्ट अब सिनेमाघरों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

फिल्म ने करीब 21 करोड़ का बिज़नेस किया

साल 2013 में आई पहली फिल्म में अरशद वारसी ने मुख्य भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीता था, जबकि 2017 में रिलीज़ हुई ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार ने अपनी मौजूदगी से बॉक्स ऑफिस पर सफलता दर्ज की थी। अब करीब आठ साल बाद डायरेक्टर सुभाष कपूर ‘जॉली एलएलबी 3’ लेकर आए हैं, जो 19 सितंबर को रिलीज़ हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंबे इंतजार के बाद रिलीज़ हुई इस फिल्म को पहले ही दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला। शुक्रवार को लगभग 12 करोड़ की ओपनिंग के बाद शनिवार को कलेक्शन उछलकर 20 करोड़ तक पहुंच गया। रविवार को भी फिल्म की पकड़ मजबूत रही और करीब 21 करोड़ का बिज़नेस किया। सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने लगभग 53.50 करोड़ की कमाई कर ली है।

अमृता राव भी अपने-अपने रोल में वापसी करती दिख रही हैं

इस बार कहानी की खासियत यह है कि कोर्टरूम में पहली बार दोनों ‘जॉली’ अक्षय और अरशद, आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दर्शकों के चहेते सौरभ शुक्ला ने एक बार फिर अपने यादगार जज का किरदार निभाया है। इसके अलावा हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अपने-अपने रोल में वापसी करती दिख रही हैं।

सोशल मीडिया पर फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। दर्शकों का कहना है कि अक्षय और अरशद की टक्कर, कोर्टरूम की नोकझोंक और दमदार डायलॉग्स ने इस बार सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी जीत दिलाई है।

Entertainment: बॉलीवुड की पावरफुल अदाकारा रानी मुखर्जी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने दमदार अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। पिछले कई महीनों से उनकी चर्चित फिल्म ‘मर्दानी 3’ को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। अब दर्शकों का इंतजार और भी रोमांचक हो गया है, क्योंकि यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है।

रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी रॉय के लुक में नजर आ रही हैं

इस पोस्टर में रानी मुखर्जी अपने आइकॉनिक किरदार शिवानी शिवाजी रॉय के लुक में नजर आ रही हैं। पुलिस की वर्दी पहने और हाथ में बंदूक थामे रानी का यह रौबदार अंदाज़ एक बार फिर यह साबित करता है कि वह पर्दे पर किसी भी गैंगस्टर और अपराधी को सीधी चुनौती देने के लिए तैयार हैं। पोस्टर पर साफ झलकता है कि इस बार कहानी और भी ज्यादा इंटेंस, दमदार और चैलेंजिंग होने वाली है।

‘मर्दानी’ ने खाकी वर्दी के दम से जबरदस्त छाप छोड़ी थी

फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है, जबकि इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं। यशराज फिल्म्स की इस मशहूर फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त से दर्शकों की उम्मीदें दोगुनी हैं। 2014 में आई ‘मर्दानी’ और 2019 की ‘मर्दानी 2’ में रानी मुखर्जी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और खाकी वर्दी के दम से जबरदस्त छाप छोड़ी थी।

फैंस सोशल मीडिया पर पोस्टर की तारीफ कर रहे हैं

नए पोस्टर के साथ निर्माताओं ने लिखा, “नवरात्रि के शुभ अवसर पर, यहां बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है। रानी मुखर्जी अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण मामले की जांच करने के लिए तैयार हैं।”

फिल्म ‘मर्दानी 3’ को 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। दर्शक और फैंस सोशल मीडिया पर पहले ही इस पोस्टर की तारीफ कर रहे हैं और यह मानकर चल रहे हैं कि रानी मुखर्जी का यह रोल एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर कर देगा।

Lucknow, 22 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर प्रदेशभर से पधारे बौद्ध भिक्षुओं व भंते समाज के प्रतिनिधियों ने भगवान बुद्ध के ‘पिपरहवा अवशेषों’ की रूस के कालमिकिया गणराज्य में प्रदर्शनी के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए आभार भी जताया।

कोई ऐसा देश नहीं होगा, जहां तथागत बुद्ध के अनुयायी न हों: केशव प्रसाद

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से विश्व के अनेक देशों में भारतीय आध्यात्मिक धरोहरों के संरक्षण, संवर्धन और प्रसार की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा कि रूस में भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों की प्रदर्शनी का आयोजन भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर के गौरव को विश्वपटल पर स्थापित करने वाला ऐतिहासिक क्षण है। दुनिया के 38 से अधिक देशों में तथागत बुद्ध के बहुसंख्यक अनुयायी रहते हैं। कोई ऐसा देश नहीं होगा, जहां तथागत बुद्ध के अनुयायी न हों।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े मंच संयुक्त राष्ट्र महासंघ से संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि हमने संसार को बुद्ध दिया है युद्ध नहीं। अगर संसार में शांति चाहिए तो सबको तथागत बुद्ध की शरण में आना होगा। उनकी कही इस बात की तमाम बौद्ध देशों में व्यापक चर्चा हुई। उन्हाेंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दुनिया के तीन देश थाईलैंड, मंगोलिया और वियतनाम में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। तथागत बुद्ध के अवशेष लेकर हम रूस जा रहे हैं। इससे इन देशों में भारत के राजनीतिक संबंध के साथ-साथ आध्यात्मिक संबंध भी बन गए।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के अनेक राज्यों में भाजपा की सरकार है। उनके बीच से मुझे रूस का प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करने का अवसर दिया है। जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है उसे सही तरह से निभाकर वापस आऊंगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मौर्य, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, भंते समाज के प्रतिनिधिगण एवं अन्य प्रतिष्ठितजन की गरिमामयी उपस्थिति रही।

New Delhi, 22 सितंबर (हि.स.)। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के​. त्रिपाठी ​सोमवार को श्रीलंका की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर ​रवाना हुए हैं।​ यात्रा के दौरान​ वह तीनों सेनाओं के प्रमुखों तथा अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ रक्षा सहयोग के व्यापक मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।​ एडमिरल त्रिपाठी​ कोलंबो में अंतर​राष्ट्रीय समुद्री सम्मेलन के 12वें संस्करण में भी भाग लेंगे, जिसका विषय ​इस बार ‘बदलती गतिशीलता के तहत हिंद महासागर का समुद्री परिदृश्य’​ रखा गया है।​ ​

नौसेना प्रमुख श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे

नौसेना के कैप्टन विवेक मधवाल ने बताया कि नौसेना प्रमुख श्रीलंका के प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या और वाइस एडमिरल कंचना बनगोडा से मुलाकात करेंगे और​ जिसमें समुद्री सुरक्षा, क्षमता संवर्धन, प्रशिक्षण और सहयोग को मजबूत करने के अवसरों की पहचान पर ज़ोर दिया जाएगा। भारतीय नौसेना नियमित रूप से वार्षिक रक्षा वार्ता, स्टाफ वार्ता और अन्य परिचालनात्मक बातचीत के माध्यम से श्रीलंकाई नौसेना के साथ बातचीत करती है, जिसमें श्रीलंका-भारत नौसेना अभ्यास, जलमार्ग अभ्यास, प्रशिक्षण और हाइड्रोग्राफी आदान-प्रदान शामिल हैं।

इसके अलावा दोनों नौसेनाएं नियमित रूप से बहुपक्षीय कार्यक्रमों जैसे हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी, गैले वार्ता, मिलन, गोवा समुद्री सम्मेलन, संगोष्ठी, कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेती हैं। श्रीलंका में नौसेना प्रमुख की बैठकें दोस्ती के बंधन को मजबूत करने और साझा रणनीतिक और समुद्री हितों के प्रमुख क्षेत्रों में बेहतर समझ का मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से आयोजित की गई हैं, जो ‘महासागर’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है। उनकी यह यात्रा भारत-श्रीलंका संबंधों की पुष्टि में पारस्परिक सम्मान, समुद्री विश्वास और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए एक साझा दृष्टिकोण पर आधारित है।

Chhapra: युवा क्रांति रोटी बैंक के 7 साल पूरे होने का जश्न 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

इस आशय की जानकारी संस्था के संस्थापक ई० विजय राज ने दी।  उन्होंने कहा कि हर शाम जरुररमंदो के नाम से सालो भर छपरा शहर में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण करने के साथ छपरा वासियों के लिए स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, सरकारी कैंपसों में वृक्षारोपण, कपड़ा,कंबल वितरण का कार्यक्रम होते रहता है।

हर साल की तरह इस साल भी सप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 5 अक्टूबर को ब्लड डोनेशन, 6 अक्टूबर कपड़ा वितरण, 7 अक्टूबर को सदर अस्पताल में फल वितरण, 8 को शिक्षा सामग्री वितरण, 9 अक्टूबर को वृक्षारोपण व 10 अक्टूबर को युवा क्रांति रोटी बैक की सातवां वर्षगांठ चंद्रावती पैलेस छपरा में होना सुनिश्चित हुआ है।

मौके पर युवा क्रांति रोटी बैंक अध्यक्षा नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदिया जायसवाल, संरक्षक कृष्णा श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह, राशिद रिज़वी, सदस्य राम बाबू सिंह, विवेक चौहान, अभिषेक नर्सरी, सौरव श्रीवास्तव, संदीप मनमन, ओम शरण श्रीवास्तव, सागर आदि उपस्थित थे।

दुबई, 21 सितंबर (हि.स.)। एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को लीग मुकाबले के बाद फिर पटखनी दी है। रविवार रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मात दी।

पाकिस्तान की ओर से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की। युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने केवल 39 गेंदों में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उप-कप्तान शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 47 रन जोड़े, जबकि तिलक वर्मा ने 19 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर जीत पक्की की। तिलक ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए।

पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने 2 विकेट झटके, जबकि अबरार अहमद और फहीम अशरफ को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए। साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 58 रनों की ठोस पारी खेली। वहीं सैम अय्यूब ने 21 रन, फहीम अशरफ ने 8 गेंदों पर नाबाद 20 रन और कप्तान सलमान आगा ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया।

भारत की ओर से शिवम दूबे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को 1-1 सफलता मिली।

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-4 में दमदार शुरुआत की है और फाइनल की राह पर महत्वपूर्ण कदम बढ़ा लिया है।

नई दिल्‍ली, 22 सितंबर (हि.स)। देश में वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की नई दरें आज से लागू हो गईं। नवरात्रि के पहले दिन से लागू इन दरों में मुख्य रूप से अब पांच फीसदी और 18 फीसदी की दो दो श्रेणी हैं। लग्जरी और विलासितापूर्ण वाली वस्तुओं पर अलग से 40 फीसदी कर लगेगा। सिगरेट, तंबाकू और अन्य संबंधित वस्तुओं को छोड़कर नई कर दरें आज से प्रभावी हो गईं। इससे हर आयु वर्ग और हर समुदाय के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

रसोई में इस्तेमाल होने वाले सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां और उपकरणों और वाहनों समेत करीब 400 वस्तुएं सस्ती हो गई हैं। रोजमर्रा की जरूरतों का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनियों ने जीएसटी कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देने के लिए अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मे स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की पुरजोर वकालत की है। उन्होंने इस अवसर की पू्र्व संध्या पर पांच बजे देश के नाम संबोधन में कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार भारत की वृद्धि गाथा को गति देंगे। कारोबारी सुगमता को बढ़ाएंगे और अधिक निवेशकों को आकर्षित करेंगे। पिछले एक वर्ष में जीएसटी और आयकर में छूट के कारण देशवासियों को लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई। इससे बाजार में उपभोक्ता विश्वास और मांग में इजाफा हुआ है।

देश में इससे पहले जीएसटी के चार स्लैब- पांच फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी लागू थे। कुछ महंगी चीजों पर अलग से सेस लगता था। सरकार ने 12 फीसदी वाले 99 फीसदी सामान को 5 फीसदी में और 28 फीसदी वाले 90 फीसदी आइटम को 18 फीसदी में शिफ्ट कर दिया है। इससे आम लोगों को हर महीने थोड़ी राहत मिलेगी। आज साबुन, पाउडर, कॉफी, डायपर, बिस्कुट, घी और तेल जैसी दैनिक जरूरत की वस्तुएं सस्ती हो गईं। पनीर, मक्खन, नमकीन, जैम, कैच-अप, सूखे मेवे, कॉफी और आइसक्रीम जैसी चीजों पर अब कम टैक्स लगेगा। पहले इन वस्‍तुओं पर 12 फीसदी या 18 फीसदी जीएसटी लगता था, अब इन्हें पांच फीसदी की स्लैब में रखा गया है। ग्लूकोमीटर, डायग्नोस्टिक किट्स और ज्यादातर दवाओं पर जीएसटी सिर्फ पांच फीसदी हो गया है। पहले ये 12 या 18 फीसदी की स्लैब में थे।

सीमेंट पर जीएसटी की दर अब 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी गई है। टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसी चीजों पर भी टैक्स कम हुआ है। पहले इन पर 28 फीसदी जीएसटी था। अब ये18 फीसदी के स्लैब में हैं। छोटी कारों पर अब 18 फीसदी और बड़ी गाड़ियों पर 28 फीसदी जीएसटी लगेगा। पहले एसयूवी और एमपीवी जैसी गाड़ियों पर 28 फीसदी टैक्स के साथ 22 फीसदी सेस भी लगता था। जीएसटी कटौती के बाद अब कुल टैक्स घटकर करीब 40 फीसदी हो गया है। सैलून, गा सेंटर, फिटनेस क्लब, हेल्थ स्पा जैसी सेवाओं पर जीएसटी 18 से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। हेयर ऑयल, साबुन, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, टैल्कम पाउडर, शेविंग क्रीम, आफ्टरशेव लोशन जैसी चीजों पर अब सिर्फ पांच फीसदी जीएसटी लगेगा।

Chhapra/Patna:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साइंस सिटी में विज्ञान आधारित 5 गैलरी और 269 रोचक विज्ञान प्रदर्श तथा 4 डी थियेटर आकर्षण के प्रमुख केन्द्र हैं। इसके निर्माण कार्य का हमने कई बार निरीक्षण किया है।
इस साइंस सिटी को आधुनिकतम तकनीकों एवं नवीन विचारों के साथ डिजाइन किया गया है। यह साइंस सिटी विज्ञान और नवाचार का एक ऐसा आधुनिक केन्द्र होगा जो सभी आयु वर्ग के लोगों को आकर्षित करेगा।
उन्होंने कहा कि देश में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को जानने-समझने के लिए यह आकर्षक और अनूठा केन्द्र होगा। यह साइंस सिटी महान वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के प्रति बिहार सरकार की सच्ची श्रद्धांजलि है।

Chhapra/Patna:  शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गई है। इसके साथ ही सभी लोग देवी आराधना में जुट गए हैं।
शारदीय नवरात्र के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि मां दुर्गा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं। नवरात्रि के पूरे नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा का विशेष महत्व है। मां दुर्गा भक्तों और साधकों में शक्ति का संचार कर करूणा और परोपकार के द्वारा प्राणियों का कल्याण करती हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि नवरात्रि पर्व को पारस्परिक सद्भाव, आपसी भाईचारा एवं शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मिल जुलकर मनायें।