SSP ने किया पुलिस उपाधीक्षक, यातायात कार्यालय एवं यातायात थाना का वार्षिक निरीक्षण
Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने पुलिस उपाधीक्षक, यातायात कार्यालय एवं यातायात थाना का वार्षिक निरीक्षण किया।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक, यातायात एवं यातायात थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में यातायात थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को citizen & centric policing के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गये।
अभिलेखों और पंजीयन की जांच
निरीक्षण के दौरान यातायात कार्यालय एवं थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, वाहन चेकिंग अभियान की प्रगति और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा कर कार्यालय एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
यातायात नियमों का हो सख्ती से पालन
यातायात थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने हेतु शहर मे बाधित करने वाले अतिक्रमणों को हटाने के लिए नियमित अभियान चलाने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सारण जिले में एक सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।