नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 अक्टूबर को पटना (बिहार) के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान शिवराज सिंह पटना में मखाना महोत्सव में शामिल होंगे, वहीं रबी कार्यशाला एवं कृषि सलाहकार संवाद कार्यक्रम में भी सहभागिता करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को कृषि मंत्रालय ने मीडिया को दी।

मंत्रालय के अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पटना प्रवास, बिहार राज्य में कृषि विकास और नवाचार की दिशा में एक और अहम कदम है। शिवराज सिंह 4 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 10.10 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11.55 बजे पटना पहुंचेंगे। वे दोपहर 12.30 बजे गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन पहुंचकर पौधारोपण कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। उसके बाद दोपहर 1 से 2 बजे तक मखाना महोत्सव में शिरकत करेंगे, जिसमें बिहार के ‘मखाना’ उत्पाद की वृद्धि और किसानों की आय संवर्धन पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

शिवराज सिंह दोपहर ढाई बजे से बापू सभागार-गांधी मैदान में रबी कार्यशाला एवं कृषि सलाहकार संवाद कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे, जिसमें किसान भाई-बहन तथा कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के सदस्य भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), नवाचार एवं कृषि योजनाओं पर चर्चा के साथ ही बिहार के किसानों की उत्पादकता बढ़ाने की विशेष रणनीतियों पर भी विविध संवाद-सत्र एवं बैठकें आयोजित होगी।

बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा के स्टार, सिंगर और हाल ही में राजनीति में सक्रिय चेहरे पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। NDA के तमाम दिग्गज नेताओं संग उनकी मुलाकात के बाद अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज कर दी है।

पवन सिंह ने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा  कि “मेरे लिए इंसानियत मायने रखता है। अगर मेरे से बड़ा कोई मेरे सामने खड़ा है और मैंने उनको प्रणाम कर लिया तो क्या उसको झुकना बोलते हैं? अगर ऐसा है तो ठीक है ये मेरा संस्कार है।”

इस पोस्ट को लेकर अलग-अलग तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि यह संदेश उनके हालिया राजनीतिक कदमों और नेताओं से मुलाकात के संदर्भ में आया है। वहीं, उनके प्रशंसक इसे उनके संस्कार और विनम्रता से जोड़कर देख रहे हैं।

गौरतलब है कि पवन सिंह न सिर्फ एक लोकप्रिय भोजपुरी सुपरस्टार और गायक हैं, बल्कि चुनावी राजनीति में भी सक्रिय दिख रहे हैं। NDA नेताओं से उनकी मुलाकात को लेकर यह सवाल भी उठ रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में क्या उनकी कोई बड़ी भूमिका तय है।

फिलहाल, उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है और फैंस से लेकर सियासी गलियारों तक, सभी इसकी अलग-अलग व्याख्या कर रहे हैं।

Chhapra: सारण जिले के भेल्दी थानान्तर्गत जलालपुर चौक के पास आपसी विवाद में गुरुवार को घटित आपराधिक घटना में दो व्यक्तियों को गोली लगी, जिसमें से एक घायल व्यक्ति की मृत्यु ईलाज के दौरान हो गई थी। वहीं,दूसरे घायल व्यक्ति को बेहतर ईलाज हेतु पी.एम.सी.एच., पटना रेफर किया गया था, जहाँ उपचार के क्रम में उनकी भी मृत्यु आज हो गई।

उक्त घटना के घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा द्वारा किया गया था। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर भेल्दी थाना कांड सं0-258/25, दिनांक-02.10.25, धारा-61 (2)/103 (1)/3 (5) बी.एन.एस. एवं 25 (1-बी) ए/26/35/27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

इसी क्रम में घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा घटना के त्वरित उभेदन तथा दोषियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में एस.आई.टी. का गठन किया गया तथा घटना से जुड़ी सभी बिंदुओं की गहन जाँच एवं दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।

एस.आइ.टी. द्वारा संकलित आसूचना के आधार पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में प्राथमिकी के 3 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के द्वारा शेष अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। जिनमें मुन्ना कुमार, पिता-शत्रुधन राय, साकिन-गोपालपुर, थाना-भेल्दी, जिला-सारण,सुरज कुमार, पिता संजय राय, साकिन ढ़ाला मोड़ जलालपुर, थाना-भेल्दी, जिला-सारण और रौशन कुमार, पिता-बृज राय, साकिन खरिदाहों, थाना-भेल्दी, जिला-सारण शामिल हैं।

मृतक राहुल पांडेय के विरूद्ध सारण जिलान्तर्गत हत्या, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों के 4 कांड दर्ज है। आपसी विवाद को लेकर घटना कारित करने की बात सामनें आयी है। दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाई जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त सुरज कुमार का अबतक का आपराधिक इतिहास रहा है।

—————

Chhapra: सारण पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

जिसमें- खनन के मामले में 5 अभियुक्त, शराब सेवन में 13, आई.टी. एक्ट में 1, हत्या का प्रयास में 4, चोरी कांड में 1, पुलिस पर हमला मामले में 5, हत्या कांड में 3 और आर्म्स एक्ट में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

इसके साथ ही जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 115 वाहनों से 2,80,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई है। साथ ही जिला अंतर्गत दो मोटरसाईकिल, एक मोबाईल, एक ट्रेक्टर, दो खोखा, एक देशी कट्टा, एक चारपहिया एवं दो अपहृता को बरामद किया गया है।

पटना, 3 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार बड़े पैमाने पर अधिकारियाें का तबादला कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार काे प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सात सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार चंद्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय का सचिव बनाया गया है। साथ ही उनके पास बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड का भी प्रभार होगा। वहीं पटना के नए नगर आयुक्त यशपाल मीणा काे बनाया गया है। जबकि पटना प्रमंडल के नए कमिश्नर के पद पर अनिमेष कुमार परासर को नियुक्त किया है। 

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को 129 एजेंडा प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन महत्वपूर्ण निर्णयों में बिहार में फिल्म एवं नाट्य संस्थान की स्थापना को भी सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इस फैसले के बाद राज्य में कला, संस्कृति और सिनेमा को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

सरकार का मानना है कि इस संस्थान के बनने से बिहार के युवाओं को अभिनय, निर्देशन, पटकथा लेखन और नाट्य कला की पढ़ाई करने के लिए अब दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। वहीं, राज्य की लोक संस्कृति और कलाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ फिल्म उद्योग को भी मजबूती मिलेगी।

पटना, 3 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिहार कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कुल 129 एजेंडों पर चर्चा की गई और सभी पर मुहर लगाई गई।

कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले राज्य के विकास, प्रशासनिक सुधार और आम जनता की सुविधा से जुड़े हुए हैं। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, कृषि समेत कई विभागों से जुड़े प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लिए बजट की मंजूरी, नवनिर्माण कार्यों की स्वीकृति तथा कई पदों के सृजन पर भी निर्णय लिया गया।

बिहार में बिहार फिल्म एवं नाट्य संस्थान की स्थापना किए जाने की कैबिनेट की सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है। बैठक में सरकार ने स्कूलों के बच्चों की छात्रवृत्ती के लिए 3 अरब रुपये भी मंजूर किए हैं।

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हित में एक अहम फैसला लिया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सप्तम केन्द्रीय पुनरीक्षित वेतन संरचना के अंतर्गत वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सेवकों, पेंशनभोगियों एवं पारिवारिक पेंशनभोगियों को अब 55% के स्थान पर 58% महँगाई भत्ता/महँगाई राहत का भुगतान किया जाएगा।

यह संशोधित दर 01 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी। इस निर्णय को कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान कर दी है और सरकार जल्द ही इस संबंध में संकल्प जारी करेगी।

इस फैसले से राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा लाभ मिलेगा। महँगाई भत्ता में वृद्धि से जीवन-यापन की बढ़ती लागत को देखते हुए आर्थिक राहत मिलेगी।

विशेष बातें:

  • 55% से बढ़ाकर 58% महँगाई भत्ता/महँगाई राहत का भुगतान।

  • 01 जुलाई 2025 से लागू होगा नया आदेश।

  • लाभार्थी: राज्य सेवक, पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशनभोगी।

  • कैबिनेट ने संकल्प प्रारूप को दी स्वीकृति।

जानकारों का मानना है कि यह कदम बिहार सरकार की कर्मचारी हितैषी नीति को और मजबूत करेगा। हालांकि, इससे राज्य के खजाने पर अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा, लेकिन सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हित को प्राथमिकता देते हुए इसे मंजूरी दी है।

बीकानेर, 3 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार काे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। श्रीगंगानगर जिले के घड़साना के गांव 22 एमडी में आर्मी छावनी पहुंचे सेना प्रमुख ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में संयम रखा है, अबकी बार भारत ये संयम नहीं रखेगा। इस बार हम आगे की कार्रवाई करेंगे और कुछ इस तरह की कार्रवाई करेंगे कि पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि उसे भूगोल में रहना है या नहीं।

जनरल द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारी जिंदगी से इस तरह से जुड़ गया है कि जब तक हम जीवित रहेंगे, तब तक यह हमारे साथ रहेगा। अगर पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे में (भूगोल में) अपनी जगह बनाए रखनी है, तो पाकिस्तान जो आतंकवाद को सरंक्षण दे रहा है, उसे अब आतंकवाद को रोकना पड़ेगा। सेना प्रमुख ने जवानों से कहा कि अब आप अपनी पूरी तैयारी करके रखें, अगर भगवान ने चाहा तो जल्द ही ये मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इस देश की कोई भी महिला अपनी मांग में सिंदूर लगाती है तो उस समय वो भारतीय सेना के जवानों को याद करती है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस बार आतंकवाद के खिलाफ जो ऑपरेशन सिंदूर किया गया है, पूरे ऑपरेशन का नाम एक ही रखा गया था, जबकि इससे पहले जो भी ऑपरेशन किए गए हैं, उनके नाम अलग-अलग हुआ करते थे।

सेना प्रमुख ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, उस समय पूरा विश्व भारत के साथ जुड़ गया था। पूरे विश्व ने इस आतंकी हमले की निंदा की थी। उन्होंने कहा- भारत ने पाकिस्तान में 9 टारगेट हिट किए थे, इनमें से 7 आर्मी ने और 2 वायु सेना की ओर से हिट किए गए थे।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने यह भी कहा कि जिन आतंकी ठिकानों को भारत ने खत्म किया था, उनका सबूत भी पूरी दुनिया को दिखाया है। अगर भारत सबूत नहीं दिखाता तो पाकिस्तान इन सबको छुपा लेता। उन्होंने कहा कि इस बार भारत पूरी तैयारी के साथ है। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में अच्छा काम करने वाले सेना के तीन अधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया। कार्यक्रम में बीएसएफ की 140वीं बटालियन के कमांडेंट प्रभाकर सिंह, राजपूताना राइफल्स के मेजर रितेश कुमार और हवलदार मोहित गैरा को सम्मानित किया गया।

पटना, 03 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक तेजी से वैश्विक हुए सुपर फूड मखाना के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार का कृषि विभाग वर्ष 2025-26 के लिए मखाना अवयवों की योजना लेकर आया है।

कृषि विभाग की इस योजना के तहत किसान मखाना उत्पादन के क्षेत्र विस्तार, उन्नत बीज उत्पादन, टूल्स किट आदि पर अनुदान पा सकते हैं। अनुदान प्राप्त करने के लिए किसानों को 10 अक्टूबर तक बिहार कृषि ऐप या उद्यान निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इस योजना के तहत एक किसान को न्यूनतम 0.25 एकड़ (0.1 हेक्टेयर) तथा अधिकतम 5 एकड़ (2 हेक्टेयर) का लाभ दिया जा रहा है। मखाना का क्षेत्र विस्तार योजना का लाभ पहली बार खेत प्रणाली से मखाना की खेती करने वाले इच्छुक किसानों को मिलेगा। इस घटक के तहत बीज सहित अन्य इनपुट तथा हार्वेस्टिंग तक की राशि शामिल है।

प्रथम वर्ष के लिए स्वीकृत राशि 36,375 रुपये प्रति हेक्टेयर में से बीज की राशि संबंधित आपूर्तिकर्ता को बीज प्राप्त करने के बाद एवं शेष राशि कृषक को पौध रोपण के बाद दी जायेगी। इसमें मखाना की खेती के लिए निर्धारित इकाई लागत 0.97 लाख रुपये/हेक्टेयर है। वहीं, मखाना बीज उत्पादन के तहत मखाना के क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्थानों के स्तर से अनुदान पर मखाना के उन्नत प्रभेद स्वर्ण वैदेही एवं सबौर मखाना-1 के बीज का उत्पादन कराया जायेगा।

मखाना बीज वितरण योजना के तहत वितरित अनुशंसित प्रभेद का बीज के मूल्य की राशि अधिकतम 225.00 रुपये प्रति किलोग्राम अनुदान के रूप में दी जायेगी। बीज का मूल्य बढ़ने पर अतिरिक्त राशि का वहन किसान स्वयं करेंगे। मखाना की खेती कर रहे सभी रैयत/गैर-रैयत किसानों को उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली टूल्स किट अनुदानित दर पर उपलब्ध कराई जाएगी।

राज्य के 16 जिलों कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, भागलपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण एवं मुजफ्फरपुर के किसानों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

Chhapra: विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को अमनौर के उच्च माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर, माझी के उच्च विद्यालय जैतपुर, एकमा के उच्च विद्यालय अतरसन के छात्रों द्वारा हाथों में स्लोगन की तख्ती लेकर मतदाताओं को जागरूकता रैली के माध्यम से जागरूक किया गया।

वहीं इसुआपुर के महुली चकहन स्थित पीएम श्री उच्च विद्यालय में स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने वोट करें वफादारी से चयन करें समझदारी से, लोकतंत्र की है पहचान मत, मतदाता और मतदान, अंकल आंटी मान जाओ वोट डालोगे कसम खाओ, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र मजबूत बनाकर भारत का उत्थान करें, सहित चुनाव का पर्व देश का गर्व, जैसे दर्जनों स्लोगन लिखकर विद्यालय द्वारा निकाली जाने वाली जागरूकता रैली की तैयारी पूर्ण की।

वही अमनौर, मढ़ौरा, तरैया, नगरा, रिविलगंज, पानापुर, सोनपुर स्थित आंगनबाड़ी केदो पर ग्रामीण जन संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाताओं को उनके अधिकार की जानकारी दी गई। साथ ही साथ आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया गया।

वाराणसी, 03 अक्टूबर,2025; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 15133/15134 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा नई अमृत भारत द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस के संचलन का निर्णय लिया है।

गाड़ी संख्या 15133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 अक्टूबर,2025 से प्रत्येक (सोमवार एवं वृहस्तपतिवार) को छपरा से एवं गाड़ी संख्या 15134 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा अमृत भारत द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 22 अक्टूबर 2025 से प्रत्येक (बुधवार एवं शनिवार) को आनन्द विहार टर्मिनल से चलेगी।

फलस्वरुप गाड़ी संख्या 15133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 20 अक्टूबर,2025 से प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्तपतिवार को छपरा से रात 22.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 22:55,थावे से 23:35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन तमकुही रोड से 00:27 बजे,पडरौना से 01:12 बजे,कप्तानगंज से 02:10 बजे,गोरखपुर से 03:25 बजे,खलीलाबाद से 04:03 बजे,बस्ती से 04:31 बजे, बभनान से 04:56 बजे, मनकापुर से 05:37 बजे, गोंडा से 06:35 बजे, बाराबंकी से 08:40 बजे, बादशाहनगर से 09:48 बजे, ऐशबाग से 10:25 बजे,कानपूर सेन्ट्रल से 13:35 बजे, इटावा से 15:45 बजे छूटकर 22:10 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15134 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा अमृत भारत द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 22 अक्टूबर 2025 से प्रत्येक (बुधवार एवं शनिवार) को आनन्द विहार से 00.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन इटावा से 04.22 बजे, कानपूर सेन्ट्रल से 07.05 बजे, ऐशबाग से 09:10 बजे, बादशाहनगर से 09:33 बजे,बाराबंकी से 10.35 बजे, गोंडा से 03.30 बजे,मनकापुर से 13.54 बजे,बभनान से 14.38 बजे,बस्ती से 15:13 बजे, खलीलाबाद से 15:06 बजे, गोरखपुर से 17:00 बजे, कप्तानगंज से 18:20 बजे, पडरौना से 18:55 बजे, तमकुही रोड से 19:47 बजे,थावे से 20.25 बजे,सीवान से 21.25 बजे छुटकर 22.50 बजे छपरा पहूँचेगी।

यह अमृत भारत ट्रेन गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिये एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिये फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्रा सुविधायें उपलब्ध हैं। जिसका उद्घाटन माननीय केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी के साथ मिलकर 29 सितम्बर 2025 को किया गया था ।

इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 08 तथा पैंट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।