Patna: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। इस बीच सम्राट चौधरी ने एनडीए की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनेगी।

सम्राट चौधरी के मुताबिक, सरकार ने अपने वादे पूरे कर दिए हैं और अब संगठन जनता के बीच जाकर विकास के मुद्दे पर वोट मांगेगा। उन्होंने कहा कि हम बिहार में विकास बनाम विनाश की लड़ाई लड़ रहे हैं। एक तरफ विकास की सोच है, तो दूसरी तरफ विनाश का एजेंडा रखने वाले लोग हैं। जनता इस बार 2010 से भी बड़ा जनादेश देगी।”

200 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा

सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए इस बार 200 से अधिक सीटें जीतने में सफल रहेगा। उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। प्रशांत किशोर और अन्य छोटे दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग चुनाव के वक्त आते हैं और बाद में गायब हो जाते हैं।

चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने साफ किया कि पार्टी जो भी निर्णय लेगी, वे उसका पालन करेंगे। चौधरी ने कहा कि हमारा एजेंडा सिर्फ विकास है।  विकास, विकास और सिर्फ विकास। डबल इंजन की सरकार के साथ बिहार आगे बढ़ेगा।

विपक्ष पर हमला, कहा- चेहरा तक तय नहीं

विपक्षी महागठबंधन को घेरते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वहां नेतृत्व का अभाव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता उदित राज खुद कह चुके हैं कि तेजस्वी यादव आरजेडी के नेता हैं, हमारे नहीं। इससे साफ है कि विपक्ष में तालमेल की भारी कमी है।

सीट बंटवारे पर जल्द ऐलान

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि फॉर्मूला तय हो चुका है। उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा।
चिराग पासवान की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि सभी घटक दलों के साथ बातचीत चल रही है और एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा।

Patna: बिहार में हवाई सेवाओं के विस्तार को एक और बड़ी सफलता मिली है। अब तिरहुत प्रमंडल के प्रमुख शहर मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए 28 करोड़ 58 लाख रुपये का टेंडर जारी कर दिया है। यह एयरपोर्ट प्री-फैब स्टील स्ट्रक्चर से तैयार होगा और 11 महीनों में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त

परियोजना के तहत मौजूदा एयरपोर्ट को कोड-2B श्रेणी के विमानों (20 यात्रियों तक) के अनुकूल बनाया जाएगा। इसके साथ एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन और टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण भी होगा। निर्माण कार्य पूरा करने वाली कंपनी को 24 महीनों तक मेंटनेंस की जिम्मेदारी भी दी जाएगी।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट से न सिर्फ यात्रियों को सहूलियत मिलेगी बल्कि पर्यटन, निवेश और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। स्थानीय लोगों में इस घोषणा को लेकर खुशी की लहर है।

Chhapra: सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के फुटानी बाजार का पंडाल इस बार अपनी अनोखी डिजाइन को लेकर चर्चा में है। यहां दुर्गा पूजा समिति ने विशाल ऑक्टोपस की आकृति पर आधारित पंडाल बनाया है, जो श्रद्धालुओं और दर्शकों दोनों को आकर्षित कर रहा है।

पंडाल का पूरा ढांचा ऑक्टोपस के आकार में तैयार किया गया है। इसके आठ लंबे हाथ बाहर की ओर फैले हुए हैं, जिन पर रंगीन लाइटिंग की गई है। पंडाल का प्रवेश द्वार ऐसा बनाया गया है मानो श्रद्धालु ऑक्टोपस के मुख से होकर भीतर प्रवेश कर रहे हों। अंदर भव्य मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान है, जिसे देखने के लिए भक्तों की लंबी कतार लग रही है।

इसे भी पढ़ें: Navratri2025: ऑपरेशन सिंदूर की शौर्य गाथा दिखाता पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

इसे भी पढ़ें: Navratri2025: नेहरू चौक पर बना केदारनाथ मंदिर जैसा पंडाल

रात्रि में पंडाल का नजारा और भी अद्भुत हो जाता है। हाथों पर लगी रंगीन रोशनी और बीच–बीच में चलने वाले लेजर शो इसे किसी समुद्री जीव विज्ञान प्रदर्शनी जैसा बना देते हैं। बच्चे और युवा इस पंडाल को खासा पसंद कर रहे हैं और इसे सेल्फी प्वाइंट बना चुके हैं।

आयोजकों ने बताया कि इस पंडाल का मकसद श्रद्धालुओं को अनोखा अनुभव देना है। पहली बार इस इलाके में ऐसा पंडाल बना है जो पूरी तरह समुद्री जीव की आकृति पर आधारित है।

फुटानी बाजार का यह पंडाल अब केवल पूजा का स्थल नहीं, बल्कि कला, सृजनशीलता और तकनीक का अनोखा संगम बन चुका है। विगत कुछ वर्षों में इस पूजा समिति के द्वारा बनाए गए पंडालों ने खूब सुर्खियां बटोरीं हैं। 

Chhapra: छपरा शहर का नेहरू चौक इस बार नवरात्र में खासा आकर्षण का केंद्र बना है। यहां पूजा समिति ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया है। श्रद्धालु यहां पहुंचकर ऐसा अनुभव कर रहे हैं मानो वे सचमुच हिमालय की गोद में विराजमान भगवान शिव की नगरी में पहुंच गए हों।

पंडाल के बाहरी हिस्से को पत्थरों जैसी संरचना से सजाया गया है, जबकि प्रवेश द्वार पर लकड़ी और फाइबर का इस्तेमाल कर मंदिर की हूबहू प्रतिकृति तैयार की गई है। चारों ओर पर्वतीय दृश्यों को दर्शाने वाली पेंटिंग और सजावट की गई है।

इसे भी पढ़ें: Navratri2025: ऑपरेशन सिंदूर की शौर्य गाथा दिखाता पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

इसे भी पढ़ें: Navratra2025: सारण में बना विशाल ऑक्टोपस पंडाल, देखने के लिए लग रही यही लंबी कतार

अंदर भव्य मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान है। रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई है जिससे पंडाल का हर कोना आध्यात्मिक आभा से भरा नजर आता है। रात्रि में लाइटिंग इफेक्ट से पूरा पंडाल किसी धार्मिक तीर्थ जैसा अनुभव कराता है।

भक्तों ने बताया कि इस पंडाल को देखकर उन्हें उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की याद ताजा हो जाती है। यहां आकर वे केवल मां दुर्गा के दर्शन ही नहीं, बल्कि हिमालयी आध्यात्मिकता का अनुभव भी कर रहे हैं।

पूजा समिति के सदस्यों का कहना है कि इस थीम का उद्देश्य श्रद्धालुओं को धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना है। भीड़–भाड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल और स्वयंसेवक लगातार तैनात हैं।

Chhapra: बनियापुर का दुर्गा पूजा पंडाल इस बार श्रद्धालुओं और दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां “ऑपरेशन सिंदूर” की थीम पर तैयार पंडाल देश के सैनिकों के शौर्य और बलिदान को समर्पित है। आयोजकों ने बताया कि इस थीम का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करना और युवाओं को सेना के प्रति प्रेरित करना है।


पंडाल में प्रवेश करते ही चारों ओर युद्धभूमि का दृश्य दिखाई देता है। मिट्टी, लकड़ी और थर्माकोल से बने मॉडलों के जरिए सेना की कार्रवाई, रणभूमि और सैनिकों की वीरता को जीवंत कर दिया गया है। पंडाल के बीचोबीच स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को शक्ति और साहस का प्रतीक बताकर सैनिकों से जोड़ा गया है।

रात्रि में रंगीन लाइट और साउंड इफेक्ट इस पंडाल की खूबसूरती और भी बढ़ा देते हैं। कई जगहों पर देशभक्ति गीत बजाए जाते हैं, जिससे वातावरण भावुक और प्रेरणादायी हो उठता है। श्रद्धालु यहां आकर केवल पूजा–अर्चना ही नहीं कर रहे, बल्कि भारत माता के वीर सपूतों के योगदान को भी याद कर रहे हैं।

आयोजक समिति का कहना है कि यह पंडाल नवरात्र के अवसर पर श्रद्धा और देशप्रेम का संगम प्रस्तुत करता है। यहां उमड़ रही भीड़ इस बात का प्रमाण है कि लोग न केवल मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं, बल्कि देश की रक्षा में लगे जवानों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त कर रहे हैं।

New Delhi, 27 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज बिहार प्रवास के दौरान अररिया के फारबिसगंज में ‘सहरसा, पूर्णिया और भागलपुर’ भाजपा मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। भाजपा की एक्स पोस्ट के अनुसार, शाह का संबोधन दोपहर दो बजे शुरू होगा।

कार्यक्रम में नौ जिला के कार्यकर्ता होंगे शामिल 

बिहार भाजपा के एक प्रवक्ता के अनुसार, शाह इस दौरान फारबिसगंज के हवाई फील्ड मैदान में नौ जिलाें के लगफग पांच हजार कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। वो करीब एक बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के मद्देनजर हवाई फील्ड मैदान के आपासपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को दिनभर तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम में नौ जिला के कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिसमें क्रमशः अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, बांका और नवगछिया आदि शामिल हैं। जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत राज्य की 75 लाख महिलाओं के खातों में पहली किस्त के रूप में दस हजार रुपये की राशि भेजी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत केन्द्रीय और बिहार के मंत्री उपस्थित थे।

जिले की 2 लाख 57 हजार महिलाओं के खाते में राशि आंतरित

इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिये आर्थिक सहायता मिलेगी। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आंकलन कर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। साथ ही महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिये गांवों से लेकर शहरों तक हाट-बाजार विकसित किये जायेंगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सारण जिले की लगभग 2 लाख 57 हजार महिलाओं को दस हजार की राशि अंतरित की गई है। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। साथ ही विभाग द्वारा तारीख निर्धारित की गई है, अगला तारीख 3 नवम्बर है, उसके आधार पर जो भी आवेदन आएंगे उनमें राशि आंतरित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी तथा सैकडों जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं।

Patna, 26 सितम्बर (हि.स.)। बड़े पैमाने पर बाल विवाह के लिए अक्सर खबरों में बने रहने वाले बिहार में अब इसमें खासी गिरावट देखने में आई है। एक शोध रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में लड़कियों के बाल विवाह की दर में 70 प्रतिशत और लड़कों के बाल विवाह की दर में 68 प्रतिशत की कमी आई है।

लड़कों के बाल विवाह की दर में 72 प्रतिशत की गिरावट

जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) की ओर से जारी शोध रिपोर्ट, ‘टिपिंग प्वाइंट टू जीरो : एविडेंस टूवर्ड्स ए चाइल्ड मैरेज फ्री इंडिया’ के अनुसार खराब आर्थिक स्थिति (90 प्रतिशत), बच्चों के लिए अच्छा जोड़ीदार मिल जाना (65 प्रतिशत) और सुरक्षा के सवाल (39 प्रतिशत) अब भी इस राज्य में बाल विवाह के पीछे प्रमुख कारण हैं। राष्ट्रीय स्तर पर लड़कियों में बाल विवाह की दर में 69 प्रतिशत और लड़कों के बाल विवाह की दर में 72 प्रतिशत की गिरावट आई है।

सर्वे में शामिल अन्य चार राज्यों में लड़कियों की बाल विवाह की दर में असम में सबसे ज्यादा 84 प्रतिशत जबकि महाराष्ट्र में 70 प्रतिशत, राजस्थान में 66 प्रतिशत और कर्नाटक में 55 प्रतिशत की गिरावट आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन वर्षों के दौरान केंद्र, राज्य सरकारों और नागरिक समाज संगठनों के समन्वित प्रयासों की बदौलत बाल विवाह की दर में यह अप्रत्याशित गिरावट संभव हुई है।

32 सहयोगी संगठन बिहार के 38 जिलों में काम कर रहे हैं

बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए 250 से भी ज्यादा नागरिक समाज संगठनों के देश के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के सहयोगी संगठन इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए यह रिपोर्ट सेंटर फॉर लीगल एक्शन एंड बिहैवियरल चेंज फॉर चिल्ड्रेन (सी-लैब) ने तैयार की है जिसे न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर एक अलग कार्यक्रम में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन ने जारी किया।

बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के 32 सहयोगी संगठन बिहार के 38 जिलों में काम कर रहे हैं।

जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के संयोजक रवि कांत ने कहा, “अर्से से बिहार में बाल विवाह की दर देश में सबसे ज्यादा रही है। लेकिन जिस तरह से सरकार ने ग्राम पंचायतों की जवाबदेही तय करने, पंचायतों के सशक्तीकरण और सभी संबंधित पक्षों को साथ लेते हुए जमीन पर जागरूकता अभियान चलाने जैसे कदम उठाए हैं, उसके नतीजे अब दिखने लगे हैं। हम आश्वस्त हैं कि इस तरह के समन्वित प्रयासों से बिहार 2030 से पहले बाल विवाह से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा।

Patna: बिहार की सियासत इन दिनों गर्म है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर लगातार भाजपा और जदयू के बड़े नेताओं पर हमलावर हैं। अब उनकी तीखी बयानबाज़ी उन्हें पटना की अदालत तक ले आई है। जदयू के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी द्वारा दायर मानहानि केस में सीजेएम कोर्ट ने किशोर को 17 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है।

चौधरी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

दरअसल, जून महीने में प्रशांत किशोर ने चौधरी पर गंभीर आरोप लगाया था कि उन्होंने धनबल के जरिए अपनी बेटी शांभवी चौधरी को लोकसभा चुनाव का टिकट दिलवाया। शांभवी इस समय समस्तीपुर से सांसद हैं और उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बैनर पर जीत हासिल की थी। चौधरी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पहले नोटिस भेजा और बाद में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

यह प्रशांत किशोर के खिलाफ दायर होने वाला पहला मानहानि मामला था, लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। बीते शुक्रवार को उन्होंने भाजपा और जदयू के पांच दिग्गज नेताओं सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय, अशोक चौधरी, दिलीप जायसवाल और संजय जायसवाल को लेकर नए दावे किए। इन आरोपों में बेनामी संपत्ति से लेकर जमीन खरीद तक के मुद्दे शामिल थे।

प्रशांत किशोर ने अवैध संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप लगाया

विशेष तौर पर अशोक चौधरी पर पीके ने पटना में करोड़ों की संपत्ति खरीदने और परिवार के नाम पर अवैध संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप लगाया। इस बार चौधरी ने और सख्त रुख अपनाते हुए 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेज दिया। उन्होंने साफ कहा कि उनकी बेटी और परिवार ने सभी संपत्तियां वैधानिक आय से खरीदी हैं, जिनका विवरण चुनावी हलफनामों में भी दर्ज है।

उधर, भाजपा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी किशोर पर मानहानि का केस ठोक दिया है। यानी आने वाले दिनों में पटना की अदालत में प्रशांत किशोर को कई बार जवाब देना पड़ सकता है।

बिहार की राजनीति में यह तकरार और तीखा मोड़ ले चुकी है। एक ओर प्रशांत किशोर लगातार बड़े नेताओं को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के नेता कानूनी मोर्चा खोलकर पलटवार कर रहे हैं।

Patna, 22 सितम्बर (हि.स.)। बिहार सरकार ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटेट) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से 31 के बीच किया जायेगा। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 4.0 को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणा की है।

26,000 से अधिक पदों पर होंगी नियुक्तियां 

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा विभाग लगातार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है।

शिक्षा मंत्री ने टीआरई-4 की बहाली का रोडमैप साझा करते हुए कहा कि अगले 4 से 5 दिनों के भीतर टीआरई-4 की वैकेंसी जारी कर दी जाएगी। इस बार 26,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां होंगी। हालांकि 3-4 जिलों में रोस्टर क्लीयरेंस का काम अभी बाकी है, लेकिन शेष जिलों से रोस्टर रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि इसके बाद पांचवें चरण की बहाली भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वैकेंसी की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन रिक्तियों का निर्धारण छात्रों की संख्या के आधार पर किया जाता है। बिहार के सरकारी विद्यालयों में इस समय 1.76 करोड़ छात्र पढ़ रहे हैं।

परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच होगा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग ने हाल के वर्षों में 33 हजार प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की है। इसके अलावा 2.33 लाख से अधिक विद्यालय अध्यापक (बीपीएससी) के माध्यम से नियुक्त किए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एसटीईटी-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से शुरू है और 27 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी इस अवधि में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच होगा और 16 नवंबर को परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

सरकार ने अब तक 9 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां युवाओं को दी: शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर कहा कि अभ्यर्थियों को समय पर आवेदन और परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इस बार परीक्षा की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी होगी। शिक्षा विभाग का उद्देश्य योग्य अभ्यर्थियों को निष्पक्ष अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 9 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां युवाओं को दी हैं। इसके अलावा लगभग 40 से 41 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। कुल मिलाकर 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देने का कार्य किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं के हर हित का ख्याल रख रहे हैं। मौजूदा प्रयासों की बदौलत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है और भविष्य में इसे और आगे बढ़ाया जाएगा।

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रमिकों और युवाओं के लिए बड़ी सौगात दी है। उन्होंने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत वस्त्र सहायता योजना से जुड़े 16,04,929 निबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में 5000 प्रति श्रमिक की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख की राशि सीधे ट्रांसफर की।

 

युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान मिलेगी आर्थिक सहायता

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए भी नई पहल की शुरुआत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए राज्य के प्रशिक्षित युवाओं को MSME, सार्वजनिक उपक्रमों और सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान उन्हें आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

योजना से जुड़ी खास बातें

  • 16 लाख से ज्यादा निर्माण श्रमिकों को ₹5000 की सीधी मदद
  • कुल ट्रांसफर राशि: ₹802 करोड़ 46 लाख
  • वस्त्र सहायता योजना के तहत दी गई आर्थिक मदद
  • युवाओं के लिए “मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना” का वेब पोर्टल शुरू
  • पोर्टल के जरिए प्रशिक्षित युवाओं को MSME, सार्वजनिक उपक्रमों और सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप का मौका
  • इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता

Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के अवसर पर विपक्ष पर तीखा तंज कसा और घुसपैठ व डेमोग्राफी को लेकर चिंता जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी न केवल बिहार के सम्मान को बल्कि इसकी पहचान को भी खतरे में डाल रहे हैं।

घुसपैठियों को बचाने में जुटी आरजेडी-कांग्रेस: मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस और आरजेडी से न केवल बिहार के सम्मान को खतरा है बल्कि बिहार की पहचान को भी खतरा है। आज सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठ के कारण डेमोग्राफी का कितना बड़ा संकट खड़ा हो चुका है। बिहार बंगाल असम कई राज्यों के लोग अपनी बहन और बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसलिए मैंने लाल किले डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की है। लेकिन वोट बैंक का स्वार्थ देखिए कांग्रेस राजद और उसके एक सिस्टम के लोग घुसपैठियों की वकालत करने में जुटे हैं उन्हें बचाने में लगे हैं और बेशर्मी के साथ विदेश से आए घुसपैठियों को बचाने के लिए यह नारे लगा रहे हैं, यात्राएं निकाल रहें है। यह लोग बिहार और देश के संसाधन और सुरक्षा दोनों को दाव पर लगाना चाहते हैं। लेकिन आज पूर्णिया की इस धरती से मैं इन लोगों को एक बात अच्छी तरह समझाना चाहता हूं, आरजेडी कांग्रेस वालों की जमात जरा कान खोल के मेरे बात सुन लो, जो भी घुसपैठियां है उसे बाहर जाना ही होगा, घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेवारी है।”

उद्घाटन कार्यक्रम में सुरक्षा और विकास पर जोर देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी बल दिया कि एनडीए घुसपैठ रोकने और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।