बिहार चुनाव पर एनडीए का आत्मविश्वास, सम्राट चौधरी बोले- फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। इस बीच सम्राट चौधरी ने एनडीए की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनेगी।
सम्राट चौधरी के मुताबिक, सरकार ने अपने वादे पूरे कर दिए हैं और अब संगठन जनता के बीच जाकर विकास के मुद्दे पर वोट मांगेगा। उन्होंने कहा कि हम बिहार में विकास बनाम विनाश की लड़ाई लड़ रहे हैं। एक तरफ विकास की सोच है, तो दूसरी तरफ विनाश का एजेंडा रखने वाले लोग हैं। जनता इस बार 2010 से भी बड़ा जनादेश देगी।”
200 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा
सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए इस बार 200 से अधिक सीटें जीतने में सफल रहेगा। उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। प्रशांत किशोर और अन्य छोटे दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग चुनाव के वक्त आते हैं और बाद में गायब हो जाते हैं।
चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने साफ किया कि पार्टी जो भी निर्णय लेगी, वे उसका पालन करेंगे। चौधरी ने कहा कि हमारा एजेंडा सिर्फ विकास है। विकास, विकास और सिर्फ विकास। डबल इंजन की सरकार के साथ बिहार आगे बढ़ेगा।
विपक्ष पर हमला, कहा- चेहरा तक तय नहीं
विपक्षी महागठबंधन को घेरते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वहां नेतृत्व का अभाव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता उदित राज खुद कह चुके हैं कि तेजस्वी यादव आरजेडी के नेता हैं, हमारे नहीं। इससे साफ है कि विपक्ष में तालमेल की भारी कमी है।
सीट बंटवारे पर जल्द ऐलान
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि फॉर्मूला तय हो चुका है। उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा।
चिराग पासवान की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि सभी घटक दलों के साथ बातचीत चल रही है और एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा।