Chhapra: सारण जिले के परसा थानान्तर्गत एटीएम कटिंग के प्रयास के घटनास्थल का एसएसपी सारण एवं एसपी ग्रामीण द्वारा निरीक्षण किया गया और विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए।
ATM काटने का प्रयास
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार प्रातः करीब 03:30 बजे परसा थानांतर्गत अंजनी बाजार स्थित SBI ATM को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के उद्देश्य से ATM काटने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम की नियमित गश्ती एवं तत्पर कार्रवाई के कारण अपराधियों का यह प्रयास असफल रहा।
घटना की गहनता से जांच करने, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एवं पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण संजय कुमार द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना की गहनता से जांच करने, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा भविष्य में ऐसे अपराधों की रोकथाम को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।
परसा थाना पुलिस टीम द्वारा अपराधियों की पहचान हेतु तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच हेतु फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।








