Breaking News

सोनपुर मेला क्विज प्रतियोगिता: दूसरे सप्ताह के तीन भाग्यशाली विजेता सम्मानित

CT DESK
1 Min Read

पटना, 26 नवंबर (हि.स.)। सारण जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सोनपुर मेला क्विज प्रतियोगिता के दूसरे सप्ताह के तीन भाग्यशाली विजेता को मुख्य मंच पर पुरस्कृत किया गया।

  • विजेताओं में मशरक की मधु पांडे (आंगनबाड़ी सेविका),
  • सोनपुर के आरव राजदान एवं
  • मिर्जापुर बसंत (गरखा) के श्याम गुप्ता शामिल हैं।

विजेताओं का चयन एनआईसी में रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। प्रतियोगिता के तहत जिला प्रशासन, सारण के फेसबुक पेज पर सोनपुर मेला की थीम पर प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन एक प्रश्न पूछा जा रहा है। सही उत्तर देने वालों में से प्रत्येक सप्ताह तीन प्रतिभागियों को लकी ड्रा के जरिए विजेता घोषित किया जाता है।

एनआईसी में रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से चयन

प्रथम सप्ताह के विजेताओं को भी पहले ही सम्मानित किया जा चुका है। प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को सोनपुर मेला के इतिहास, संस्कृति और विशेषताओं से परिचित कराने का प्रयास किया जा रहा है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article