Chhapra: सारण पुलिस ने भगवान बाजार थानान्तर्गत लूट की घटना का सफल उद्भेदन किया है। पुलिस ने लूटे गए सामान के साथ लूट में प्रयुक्त वाहन को बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
इस संदर्भ में जानकारी देने हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह ने बताया कि दिनांक-30.10.25 को भगवानबाजार थाना द्वारा लूट के संबंध में एक फर्दबयान अंकित किया गया जिसमें वादी जो उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैंक में प्रशिक्षु क्रेडिट आफिसर के पद पर कार्यरत है, उनके द्वारा बताया गया कि रतनपुर ओझा टोली के पास मोटरसाइकिकल सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर उनके साथ लूट की घटना कारित की गयी।
इस दौरान वादी से नगद राशि, टैब, मोबाइल एवं कागजात लूट ली गयी। इस संदर्भ में उक्त फर्दबयान के आधार पर भगवानबाजार थाना कांड सं0-598/25, दिनांक 30.10.25, धारा-309 (4) बी.एन.एस. दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को घटना में लूटी गयी कागजात एवं घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
सारण पुलिस ने इस मामले में सन्नी कुमार, पिता-राजू प्रसाद, साकिन-रतनपुरा धर्मनाथ मंदिर, थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण और सुशांत कुमार, पिता-स्व० सुधीर कुमार, साकिन-रतनपुरा धर्मनाथ मंदिर, थाना-भगवान बाजार, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।







