Breaking News

श्री चित्रांश समिति छपरा के महासचिव पद पर रविशंकर श्रीवास्तव मनोनीत

1 Min Read

Chhapra: श्री चित्रांश समिति छपरा की एक आम सभा ब्रजकिशोर किंडर‌गार्टन के प्रांगण में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व महासचिव पंकज कुमार वर्मा के निधन के बाद रिक्त पद पर श्री रविशंकर श्रीवास्तव को महासचिव का पद दिया गया और उपाध्यक्ष पद पर श्री शिरिश दत्ता को नामित किया गया।

इस सभा की अध्यक्षता श्री चित्रांश समिति के अध्यक्ष डॉ (प्रो) पंकज कुमार ने की।

सभा में पूर्व (IAS) प्रवीर कृष्ण ,समिति के सचिव अविनाश कुमार, मनोज कुमार, कार्यालय सचिव ज्ञानेश कुमार , कोषाध्यक्ष श्रीश कुमार दत्ता और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थें।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article