Breaking News

100 युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर, 29 नवंबर को परसा में एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन

2 Min Read

सारण: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा 29 नवंबर 2025 (शनिवार) को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में Sunshine Solution Services Pvt. Ltd., राजस्थान के द्वारा Inventory, Quality, Picker, Packer, Scanner, Data Entry Operator तथा Supervisor के कुल 100 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

यह कैम्प PARSA BSDC, KYP Center (Parsa Block Campus) में आयोजित होगा, जो पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक चलेगा। यह पूरा आयोजन निःशुल्क है तथा पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

योग्यता एवं वेतन

शैक्षणिक योग्यता — Below 10th, 10th, 12th, Graduation, Diploma, ITI पास
आयु सीमा — 18 से 35 वर्ष
वेतन — ₹13,600 से ₹20,500 प्रतिमाह
कार्यस्थल — लुहारी (हरियाणा), दिल्ली NCR

पंजीकरण आवश्यक

इस नियोजन कैम्प में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय करियर सेवा (NCS) पोर्टल www.ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अभ्यर्थी स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं या आवश्यकता पड़ने पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से संपर्क कर सहायता ले सकते हैं। इसके अलावा कैम्प के दिन ऑन-स्पॉट पंजीकरण की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

अवर प्रादेशिक नियोजनालय ने क्षेत्र के योग्य युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक संख्या में नियोजन कैम्प में शामिल हों और रोजगार प्राप्त कर अपने भविष्य को संवारें।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article