अजमेर, 3 जनवरी(हि.स.)। अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शनिवार को भिनाय क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए धांतोल को-ऑपरेटिव के सहायक प्रबंधक परमेश्वर प्रजापत को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एएसपी वंदना भाटी ने बताया कि एसपी डॉ महावीर सिंह राणावत के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपित परमेश्वर प्रजापत ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त जारी करने की एवज में वादी से को 30 हजार की घूस मांगी थी।
आरोपित की तस्दीक कर व आरोप की पुष्टि कर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की ओर आरोपित को रंगे हाथों पकड़ लिया। मामले में आगे कार्रवाई जारी है।








