Breaking News

हंगर सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य पर लायन क्लब ने जरूरतमंदों को कराया भोजन

2 Min Read

Chhapra: लायंस क्लब इंटरनेशनल की दिशा निर्देश पर लायंस क्लब छपरा टाउन के सदस्यों ने सेवा परंपरा के अनुसार हंगर सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह का उद्देश्य समाज में भूख से पीड़ित, असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराना है। क्लब के अध्यक्ष अभिषेक किशोर ने बताया कि हंगर सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक स्थल, बस्तियों, वृद्धाश्रमों और सार्वजनिक स्थानों पर भोजन वितरण, सूखा राशन वितरण व पोषण के प्रति जागरुकता जैसे सेवा कार्य किए जाते हैं। इस अभियान के माध्यम से लोगों को भूखा ना सोने का संदेश दिया जाता है।

लायंस क्लब द्वारा इस सप्ताह सेवा, समर्पण और सहयोग की भावना के साथ निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। क्लब के सदस्य सेवा कार्यों में भाग लेकर जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहे हैं।

लायन क्लब छपरा टाउन के सचिव मनीष कुमार ने कहा कि संस्था के एक वरिष्ठ सदस्य के पुत्र रघुराज प्रताप सिंह के जन्मदिन के मौके पर छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में भोजन वितरण किया गया, जिसमें लगभग दो सौ से अधिक लोगों ने भोजन किया।

वही लियो चेयरपर्सन विकास गुप्ता ने बताया कि हंगर सेवा सप्ताह केवल भोजन वितरण का अभियान नहीं, बल्कि यह समाज में करुणा, सहयोग और मानवता के भाव को मजबूत करने का प्रयास है। हमारा संकल्प है कि इस सप्ताह के माध्यम से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके।

इस मौके पर मॉन्टी कार्लो,अहमदाबाद के अधिकारी मोनू सिंह, लायन मयंक जायसवाल, अली अहमद, चन्दन सिंह, लियो सर्वेश रंजन, सत्यम सोनी, अनिल सोनी, अभिषेक गुप्ता आदि मौजूद थे

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article