Chhapra: लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण की ओर से आज गोपेश्वर नगर स्थित पार्टी क्लब में संध्या 3 बजे से म्यूजिकल इवेंट ‘मधुर झंकार’ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम पूर्णतः पारिवारिक माहौल में आयोजित परिवार मिलन सह चैरिटी शो है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष विशाल भास्कर ने बताया कि ‘मधुर झंकार’ के माध्यम से बाहर से आए कलाकार गीत-संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। कार्यक्रम से प्राप्त होने वाली टिकट राशि का उपयोग सामाजिक सेवा कार्यों में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शहर के लगभग 400 गणमान्य नागरिक अपने परिवार के साथ शामिल होंगे। यह आयोजन संध्या 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा, जिसमें दर्शकों के लिए स्टार्टर और डिनर की भी व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम में प्रवेश के लिए टिकट मूल्य ₹300 निर्धारित किया गया है। इच्छुक लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नंबर 6202200392 पर संपर्क कर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।








