Chhapra: वर्तमान में जिले में जारी शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिला दंडाधिकारी, सारण वैभव श्रीवास्तव द्वारा एहतियातन महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जारी आदेश के अनुसार सारण जिला अंतर्गत सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 10वीं तक की पठन-पाठन गतिविधियों पर दिनांक 21 दिसंबर 2025 तक पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

वहीं, कक्षा 10वीं से ऊपर की कक्षाएं निर्धारित समयावधि के अनुसार पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक संचालित की जाएंगी, ताकि छात्रों को ठंड के प्रतिकूल प्रभाव से सुरक्षित रखा जा सके।
जिला प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित विभागों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही अभिभावकों से भी अपील की गई है कि बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा आवश्यकता पड़ने पर आगे भी उचित निर्णय लिए जाएंगे।








