Breaking News

दहियावां क्रिकेट क्लब ने सम्राट क्रिकेट क्लब को 91 रनों से हराया

CT DESK
2 Min Read
  • सारण जिला सिनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता
  • दहियावां क्रिकेट क्लब बनाम सम्राट क्रिकेट क्लब
  • धीरज को मैन ऑफ द मैच

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में खेले जा रहे सारण जिला सिनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के छठे मैच में दहियावां क्रिकेट क्लब ने सम्राट क्रिकेट क्लब को 91 रनों से हराया।

मैच दहियावां क्रिकेट क्लब बनाम सम्राट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दहियावां क्रिकेट क्लब ने 22.3 ओवर में 201 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें धीरज कुमार 76, आयुष दीप पाण्डे 45, अमित वत्स मिश्रा 19, विनय कुमार 12 रनों का योगदान दिया।

गेंदबाज़ी करते हुए सम्राट क्रिकेट क्लब के तरफ से प्रिंस 2, राजा हिन्दुस्तानी 2, आदित्य 2, अंकित 2 विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी सम्राट क्रिकेट क्लब 18.2 ओवर में पुरी टीम 110 रनों पर ढेर हो गई। जिसमें राजा हिन्दुस्तानी 26, प्रदीप 22, सनी 10, प्रिंस 8 रन बनाए। वही गेंदबाज़ी करते हुए दहियावां क्रिकेट क्लब के तरफ से धीरज कुमार 3, रामानुज कुमार 2, विनय 2, विवेक 1, सुजल 1, ओम प्रकाश 1 विकेट लिए।

धीरज को मैन ऑफ द मैच

शानदार प्रदर्शन करने वाले धीरज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने 76 रन बनाए और 3 विकेट लिए वही दहियावां क्रिकेट क्लब टीम के टीम मैनेजर चन्दन शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया

इस अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा, पॉल इस्माल, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह, राजन प्रसाद यादव, राजू नयन शर्मा, रवि राय, रमेश कुमार सिंह, आदित्य त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार, कैशर अनवर, राजेश राय, कुन्दन शर्मा, शिवम सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article