Breaking News

बिहार: फिंगर प्रिंट का क्लोन तैयार कर साइबर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

4 Min Read
Oplus_131072

अररिया 01 जनवरी(हि.स.)।

साइबर थाना पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार ठग और उसके गिरोह के सदस्य सरकारी योजनाओं के दस्तावेज से अंगूठा का निशान निकालकर उससे फिंगर प्रिंट का क्लोन तैयांर कर लोगों के खाते को खाली करने का काम कर रहा था। हालांकि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान मौके से गिरोह के चार अन्य सदस्य पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार होने में कामयाब रहा। लेकिन गिरोह का एक सदस्य पुलिस की पकड़ से भाग न सका।

मौके से पुलिस ने 120 पिस रबर के फिंगर प्रिंट क्लोन, चार मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया है। पुलिस ने महलगांव थाना क्षेत्र के उदा जनताहाट वार्ड संख्या सात के 35 वर्षीय मो.मुख्तार पिता मो. ग्यास को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने गिरोह के द्वारा काम करने के तरीकों और अंतर्राज्यीय सदस्यों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। इस बात की जानकारी साइबर डीएसपी रजिया सुल्ताना ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी।

साइबर डीएसपी रजिया सुल्ताना ने बताया कि 31 दिसम्बर को दिवा गश्ती के क्रम में पुलिस को यह सूचना मिली थी कि हसनैन के घर से साइबर ठगी का एक गिरोह सक्रिय है। जो फिंगर प्रिंट का क्लोन तैयार कर आधार कार्ड प्राप्त कर लेते हैं और फिर अवैध तरीके से खाताधारियों के खाते से पैसे की निकासी करते हैं।

सूचना पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर राजू कुमार सिंह की अगुवाई में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल जब हसनैन पिता अबु साले के घर पहुंचा तो पाया कि जमीन पर चादर बिछाकर पांच की संख्या में युवक मोबाइल और लैपटॉप से काम कर रहे हैं। सबों के हाथ में रबर का फिंगर प्रिंट का क्लोन था।अचानक पुलिस को देखकर पांचों भागने लगे।जिसमें से चार लोगों ने पुलिस को धक्का देकर मौके से फरार हो गया।जबकि एक मो.मुख्तार पिता मो. ग्यास को बहुत सारे रबर के फिंगर प्रिंटल क्लोन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार मो.मुख्तार ने पुलिस को बताया कि इस काम में तेलांगना, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों के लोग सदस्य के रूप में हैं।लैपटॉप मोबाइल पर विभिन्न राज्यों के लोगों का सरकारी योजनाओं में अपलोड डॉक्यूमेंट से फिंगर प्रिंट को डाउनलोड कर लेते हैं और फिर डॉक्यूमेंट पर किए गए अंगूठे के निशान का क्लोन तैयार कर बैंक खातों से अवैध निकासी का काम करते हैं।दूसरे प्रदेशों में रहने वाले गिरोह के सदस्य फिंगर प्रिंट क्लोन के लिए फिंगर से संबंधित डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराते हैं।

साइबर डीएसपी ने बताया कि मामले में साइबर थाना में कांड संख्या 40/25 दिनांक 31.12.25 धारा 121(1), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस और 66(सी), 66(डी) आईटी एक्ट के तहत दर्ज की गई है। छापामारी दल में सब इंस्पेक्टर राजू कुमार सिंह के अलावे सिपाही मिथलेश कुमार, डब्लू कुमार, चौकीदार शहनवाज, उमेश हरिजन शामिल थे। वहीं फरार हुए आरोपितों में चीरह वार्ड संख्या 2 के इजराइल पिता शाह मो.असद हुसैन,हसनैन उर्फ अबु साले,करहरा वार्ड संख्या 13 के आदिल पिता रज्जाक मास्टर और कुरसेल वार्ड संख्या 7 के तबरेज पिता इस्लाम हैं।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article