Breaking News

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से जिलावार समृद्धि यात्रा पर, पहले चरण में 9 जिलों का दौरा

2 Min Read

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में विकास कार्यों की समीक्षा और जनसंपर्क को सशक्त करने के उद्देश्य से जिलावार समृद्धि यात्रा पर निकलने जा रहे हैं। इस क्रम में प्रथम चरण के कार्यक्रमों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है, जिसमें राज्य के 9 जिलों को शामिल किया गया है।

समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा और सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं सहित जिलों की अन्य प्रमुख विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं कार्यारंभ भी करेंगे।

यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें आम जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा। साथ ही जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ की जाएगी।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित है:

  • 16 जनवरी — पश्चिमी चंपारण
  • 17 जनवरी — पूर्वी चंपारण
  • 19 जनवरी — सीतामढ़ी एवं शिवहर
  • 20 जनवरी — गोपालगंज
  • 21 जनवरी — सिवान
  • 22 जनवरी — सारण
  • 23 जनवरी — मुजफ्फरपुर
  • 24 जनवरी — वैशाली

जारी निर्देश में संबंधित जिला पदाधिकारियों को कार्यक्रम के लिए समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा गया है। योजनाओं के स्थल निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव एवं सचिव उपस्थित रहेंगे।

वहीं समीक्षा बैठकों में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ-साथ निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समग्र समीक्षा की जा सके।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article