नई दिल्ली, 19 सितंबर (हि.स.)। ज़ाग्रेब (क्रोएशिया) में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में भारत को पहली सफलता अंतिम पंघाल ने दिलाई। 21 वर्षीय अंतिम ने गुरुवार को महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में स्वीडन की ओलंपियन एमा योना माल्मग्रेन को 9-1 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। यह उनके करियर का दूसरा विश्व चैंपियनशिप पदक है।

अंतिम ने मुकाबले की शुरुआत में ही 3-0 की बढ़त बना ली थी और दूसरे हाफ में दमदार बचाव के साथ एक शानदार दो अंक तथा अंतिम क्षणों में ग़जब का थ्रो मारकर जीत पक्की की। इस जीत के साथ अंतिम ने भारत को इस संस्करण का पहला मेडल दिलाया।

हालांकि, महिला वर्ग में प्रियंका मलिक (76 किग्रा) अपना कांस्य पदक मुकाबला हार गईं। उन्हें ओलंपिक पदक विजेता मिलाइमिस मारिन ने 0-10 से हराया। वहीं मनिषा भानवाला रिपेचेज़ राउंड में बुल्गारिया की बिलियाना डुडोवा से 0-9 से हारकर बाहर हो गईं।

दूसरी ओर, भारत के ग्रीको-रोमन पहलवानों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। चारों पहलवान बिना कोई जीत दर्ज किए बाहर हो गए। अनिल मोर (55 किग्रा) का प्रदर्शन सबसे खराब रहा, जब वे अज़रबैजान के विश्व नंबर-1 एल्दानिज़ अज़िज़ली से महज़ 13 सेकंड में हार गए।

अमन (77 किग्रा) जापान के नाओ कुसाका से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हारे, जबकि राहुल (82 किग्रा) कज़ाखस्तान के अल्मिर टोलेबायेव से 1-7 से पराजित हुए। 130 किग्रा वर्ग में सोनू को मेज़बान क्रोएशिया के मार्को कोस्सेविक ने 8-0 से मात दी।

0Shares

नई दिल्ली, 16 सितंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपोलो टायर्स को टीम इंडिया का नया प्रमुख प्रायोजक (स्पॉन्सर) घोषित किया है। अब भारतीय पुरुष और महिला टीम की जर्सी पर सभी मैचों में अपोलो टायर्स का लोगो नजर आएगा। यह करार मार्च 2028 तक चलेगा।

गुरुग्राम स्थित अपोलो टायर्स ने 579 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर कैनवा और जेके सीमेंट को पीछे छोड़ दिया। इसका मतलब है कि कंपनी को हर घरेलू या द्विपक्षीय मुकाबले पर करीब 4.77 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और अन्य बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में यह रकम लगभग 1.72 करोड़ रुपये प्रति मैच होगी।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि अपोलो टायर्स का टीम इंडिया से जुड़ना हमारे खिलाड़ियों की मेहनत और प्रदर्शन का नतीजा है। यह सिर्फ समझौता नहीं, बल्कि भरोसे की साझेदारी है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम है। भारतीय क्रिकेट की लोकप्रियता और अपोलो टायर्स की पहचान मिलकर बड़ी सफलता दिलाएंगे।

अपोलो टायर्स के उपाध्यक्ष नीरज कंवर ने कहा कि क्रिकेट देश का सबसे बड़ा खेल है। टीम इंडिया का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है। यह साझेदारी हमारे ब्रांड को मजबूत बनाएगी और खेल को नई ऊंचाई देगी।

0Shares

New Delhi, 16 सितंबर (हि.स.)। भारत की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले गए पहले वनडे में मंधाना ने 63 गेंदों पर 58 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत उन्होंने इंग्लैंड की कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 पोजीशन हासिल की।

स्मृति मंधाना ने जनवरी 2019 में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की थी

यह चौथी बार है जब मंधाना ने वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पाया है। उन्होंने जनवरी 2019 में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की थी और जुलाई 2025 में भी वह नंबर-1 बनी थीं, लेकिन बाद में स्किवर-ब्रंट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर 12वें और जेमिमा रोड्रिग्स 15वें स्थान पर हैं।

फोबे लिचफील्ड संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर हैं

ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी तीन स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि एनाबेल सदरलैंड और फोबे लिचफील्ड संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर हैं। न्यू चंडीगढ़ में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का 282 रन का लक्ष्य आठ विकेट और 35 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था। तीन मैचों की सीरीज़ का दूसरा वनडे बुधवार को खेला जाएगा।

गेंदबाज़ी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ चौथे और अलाना किंग पांचवें स्थान पर पहुंचकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर हैं। भारत की स्पिनर स्नेह राणा, जिन्होंने पहले वनडे में 1 विकेट लिया, वह पांच स्थान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंची हैं।

इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन अभी भी वनडे गेंदबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 पर बनी हुई हैं। भारत की दीप्ति शर्मा सातवें स्थान पर हैं और वह टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज़ हैं।

0Shares

New Delhi, 14 सितंबर (हि.स.)।भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का छठा मुकाबला रविवार रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होगा।पिछले मैचों की तरह इस बार भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का रोमांच चरम पर होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच टी-ट्वेंटी फॉर्मेट में 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत 9-3 से आगे है।

भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

पाकिस्तान की टीम

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम।

0Shares

नई दिल्ली, 14 सितंबर (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का छठा मुकाबला रविवार रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होगा।पिछले मैचों की तरह इस बार भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का रोमांच चरम पर होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच टी-ट्वेंटी फॉर्मेट में 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत 9-3 से आगे है।

भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

पाकिस्तान की टीम

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम।

0Shares

Manchester, 13 सितंबर (हि.स.)। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है। इंग्लिश टीम ने शुक्रवार देर रात (भारतीय समयानुसार शनिवार) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 304 रन बनाए और टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी फुल-मेम्बर टीम के खिलाफ 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई।

मात्र 60 गेंदों में नाबाद 141 रन बना

फिल सॉल्ट ने धमाकेदार पारी खेलते हुए मात्र 60 गेंदों में नाबाद 141 रन बनाए। यह किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। कप्तान जोस बटलर ने भी सिर्फ 30 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

बटलर ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया

पहले ही ओवर से इंग्लैंड ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। बटलर ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम ने 5.5 ओवर में ही 100 रन ठोक दिए। सॉल्ट ने 39 गेंदों में शतक पूरा कर इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

सैम करन ने 11 रन देकर 2 विकेट झटके

जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 16.1 ओवर में सिर्फ 158 रन पर ढेर हो गई। कप्तान एडेन मार्कराम (41) और ब्योर्न फोर्टुइन (32) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन इंग्लिश गेंदबाजों के सामने पूरी टीम बिखर गई। जोफ्रा आर्चर ने 25 रन देकर 3 विकेट और सैम करन ने 11 रन देकर 2 विकेट झटके।

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। यह इंग्लैंड की टी20अंतरराष्ट्रीय में अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

संक्षिप्त स्कोर

  • इंग्लैंड: 304/2 (20 ओवर)

    फिल सॉल्ट 141* (60 गेंद)

    जोस बटलर 83 (30 गेंद)

    ब्योर्न फोर्टुइन 2/52

    दक्षिण अफ्रीका: 158 (16.1 ओवर)

    एडेन मार्कराम 41

    ब्योर्न फोर्टुइन 32

    जोफ्रा आर्चर 3/25, सैम करन 2/11

    इंग्लैंड ने 146 रनों से जीत दर्ज की।

0Shares

Chhapra: सारण जिला किकेट संघ के द्वारा खिलाड़ियों एवं टीम, क्लब के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है।

16 सितंबर के बाद इसके लिए कोई भी डॉक्यूमेंट जमा नहीं किया जाएगा

इस आशय की जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष उज्ज्वल मिश्रा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी 10 सितंबर तक 36 क्लबों का आवेदन आया हैं। उन सभी क्लबों को 16 सितंबर तक अपना सारा डॉक्यूमेंट जांच करा कर जमा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर के बाद इसके लिए कोई भी डॉक्यूमेंट जमा नहीं किया जाएगा।

उन्होंने जानकारी दी कि डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी के निवास स्थान, रामराज्य चौक दहियावा सुबह 11:00am से शाम 04:00Pm तक हैं।

यह भी निर्णय हुआ कि पिछले वर्ष का जो भी मैच बाकी हैं वह दिनांक 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक पुलिस लाइन मैदान छपरा में होगा।

  • 16 October
    School of cricket V/s Dahiyawan club blue
  • 17 October
    Chhapra Cricket Acadmy V/s Tripathi Cricket Club
  • 18 October
    School of Cricket Vs Trishul Cricket Club Parsa
  • 19 October
    Lion’s Cricket Club Vs Tripathi Cricket Club
  • 20 October
    Lion’s Cricket Club Vs Royal Academy Ekma
  • 21 October
    Dahiyawan Club Red Vs Royal Academy Ekma

फाइनल मुकाबला छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में होगा।

0Shares

liverpool, 11 सितंबर (हि.स.)। अनुभवी भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी पोलैंड की एमिलिया कोटेरस्का पर आसान जीत हासिल करके विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं के 80 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। इसी के साथ पूजा रानी ने एक पदक भी पक्का कर लिया है। अब सेमीफाइनल में पूजा का सामना स्थानीय मुक्केबाज़ एमिली एस्क्विथ से होगा।

बुधवार देर रात क्वार्टर फाइनल में युवा मुक्केबाज कोटेरस्का को 3-2 से हराया

पहले दौर में बाई पाने वाली 34 वर्षीय पूजा ने अपने अपार अनुभव का फायदा उठाते हुए बुधवार देर रात क्वार्टर फाइनल में युवा मुक्केबाज कोटेरस्का को 3-2 से हराया। 80 किग्रा भार वर्ग ओलंपिक से इतर है और इस प्रतियोगिता में 12 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। इस जीत के साथ दो बार की एशियाई चैंपियन पूजा जैस्मीन लाम्बोरिया (57 किग्रा) और नुपुर श्योराण (80+ किग्रा) के साथ टूर्नामेंट के इस संस्करण में भारत के लिए पदक पक्के करने में सफल रहीं।

अब सामना मौजूदा विश्व चैंपियन कज़ाकिस्तान के संझार ताशकेनबे से होगा

इस बीच, भारत के पुरुष अभियान को एक और झटका लगा जब अभिनाश जामवाल 65 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जॉर्जिया के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लाशा गुरुली से 1-4 के विभाजित निर्णय से हारकर बाहर हो गए। उनके बाहर होने के साथ पुरुष टीम में केवल जदुमणि सिंह (50 किग्रा) ही दौड़ में बचे हैं। अंतिम आठ चरण में उनका सामना मौजूदा विश्व चैंपियन कज़ाकिस्तान के संझार ताशकेनबे से होगा।

यह ताशकंद में हुए पिछले संस्करण की तुलना में भारी गिरावट है, जहां भारत के दीपक भोरिया (51 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और निशान देव (71 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते थे। महिला टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में मेज़बान भारत ने चार स्वर्ण पदक जीते थे, जिसमें नीतू घनघस (48 किग्रा), निखत (50 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) और स्वीटी बूरा (81 किग्रा) तीनों ने अपने-अपने फाइनल जीते थे।

0Shares

छपरा में तीन दिवसीय वालीबॉल अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन

छपरा : जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा की अंगीभूत इकाई जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा में तीन दिवसीय वालीबॉल अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सत्येन्द्र प्रसाद यादव ने किया।

पहला मैच जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा तथा यदुनंदन महाविद्यालय, छपरा के छात्रों के बीच हुआ जिसमें जगलाल चौधरी महाविद्यालय की टीम विजयी रही। दूसरा मैच जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा तथा रामजयपाल महाविद्यालय, छपरा की छात्राओं के बीच हुआ, जिसमें रामजयपाल महाविद्यालय की टीम विजेता रही।

मैच के दौरान जेपीयू खेल पदाधिकारी प्रो. राजेश नायक, रेफरी रमेश सिंह, कॉलेज के क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, प्रो. आर. के. वर्मा, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. सावन रॉय, डॉ. पुष्पलता हंसडक, डॉ. संदीप कुमार यादव, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. कुमारी मनीषा, डॉ. पवन कुमार प्रभाकर, डॉ. मो. जिआउल होदा अंसारी, राकेश कुमार, डॉ सूर्यदेव राम, डॉ. रामनाथ, सुकृति, डॉ.अबू रसीद, दिलीप कुमार पंडित, ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, रविकांत, राकेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे। 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच 13 दिसम्बर को होगा।

0Shares

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हीरो एशिया कप 2025 की विजेता भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ को सम्मान राशि प्रदान करने की घोषणा की है।

प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपए और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ को 5 लाख

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि राजगीर में अवस्थित राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय के परिसर में पहली बार आयोजित हीरो एशिया कप 2025 में भारतीय हॉकी टीम ने विलक्षण जीत दर्ज कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। हीरो एशिया कप 2025 जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों एवं सहयोगी स्टाफ के उत्साहवर्द्धन हेतु राज्य सरकार ने सम्मान राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है।

हीरो एशिया कप 2025 की विजेता भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपए और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ को 5 लाख रुपए की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।

0Shares

Hangzhou, 08 सितंबर (हि.स.)। भारतीय टीम ने महिला एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर को 12-0 से हराकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम अब 10 सितंबर को सुपर-4 में पूल ए की दूसरे स्थान की टीम से भिड़ेगी।

भारत की ओर से नवनीत कौर (14’, 20’, 28’) और मुमताज़ (2’, 32’, 39’) ने हैट्रिक जमाई, जबकि नेहा (11’, 38’) ने दो गोल दागे। इसके अलावा लालरेमसियामी (13’), उदिता (29’), शर्मिला (45’) और रुतुजा पिसल (53’) ने भी गोल कर टीम की जीत को ऐतिहासिक बना दिया।

मुमताज़ ने जोरदार शॉट लगाकर खाता खोला

भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और मैच के दूसरे ही मिनट में मुमताज़ ने जोरदार शॉट लगाकर खाता खोला। 11वें मिनट में नेहा ने गोल कर बढ़त दोगुनी की, इसके बाद लालरेमसियामी (13’) और नवनीत (14’) के गोलों ने स्कोर 4-0 कर दिया।

दूसरे क्वार्टर में सिंगापुर ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन 20वें मिनट में नवनीत ने एक और गोल दागा और फिर 28वें मिनट में हैट्रिक पूरी कर ली। जल्द ही उदिता (29’) ने भी गोल दागा और हाफ टाइम तक भारत 7-0 से आगे था।

तीसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा जारी रहा। मुमताज़ ने 32वें मिनट में अपना दूसरा और 39वें मिनट में तीसरा गोल दागकर हैट्रिक पूरी की। इसी बीच नेहा (38’) और शर्मिला (45’) ने भी गोल कर स्कोर 11-0 कर दिया।

आखिरी क्वार्टर में रुतुजा पिसल ने 53वें मिनट में गोल कर स्कोर 12-0 कर दिया। सिंगापुर पूरी कोशिशों के बावजूद एक भी गोल नहीं कर सका और भारत ने मुकाबला एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया।

0Shares

राजगीर (बिहार), 06 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हीरो एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चीन को 7-0 से करारी शिकस्त दी। इस शानदार जीत के साथ भारत ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है, जहां उसका सामना मौजूदा चैंपियन कोरिया से रविवार को होगा।

भारत के लिए अभिषेक (46’, 50’), शिलानंद लाकड़ा (4’), दिलप्रीत सिंह (7’), मंदीप सिंह (18’), राज कुमार पाल (37’) और सुखजीत सिंह (39’) ने गोल दागे। पूरे मैच में भारत ने एकतरफा दबदबा बनाए रखा और चीन को कोई मौका नहीं दिया।

मैच की शुरुआत से ही भारत ने आक्रामक रुख दिखाया। चौथे मिनट में हरमनप्रीत सिंह के शानदार हवाई पास को जर्मनप्रीत सिंह ने दाहिने फ्लैंक से पकड़कर क्रॉस किया, जिस पर शिलानंद लाकड़ा ने गोल कर बढ़त दिलाई। कुछ ही मिनटों बाद (7’) दिलप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से मिले मौके को रिबाउंड पर गोल में बदलकर स्कोर 2-0 कर दिया।

दूसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा कायम रहा। 18वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत की ड्रैग-फ्लिक को गोलकीपर ने रोक तो लिया, लेकिन रिबाउंड पर मंदीप सिंह ने शानदार गोल दागा और स्कोर 3-0 हो गया।

भारत ने तीसरे क्वार्टर में भी आक्रामक खेल जारी रखा। 37वें मिनट में राज कुमार पाल ने आसानी से चौथा गोल दागा, जबकि 39वें मिनट में सुखजीत सिंह ने दिलप्रीत के पास पर जोरदार शॉट लगाकर स्कोर 5-0 कर दिया।

आखिरी क्वार्टर में भारत ने और आक्रामकता दिखाई। 46वें मिनट में अभिषेक ने सुखजीत की पासिंग मूव को गोल में बदल दिया। इसके बाद 50वें मिनट में अभिषेक ने बैक-हैंड शॉट से गोलकीपर को चकमा देकर स्कोर 7-0 कर दिया।

पूरे मैच में भारत ने आक्रमण और रक्षण दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ टीम का आत्मविश्वास चरम पर है और अब फाइनल में उसका सामना मजबूत कोरिया से होगा, जो मौजूदा चैंपियन है। भारतीय टीम खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।

0Shares