Patna, 02 अगस्त (हि.स.)। लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर बिहार में चर्चा का बाजार गर्म है। इस बार वजह हैं बिहार के चर्चित यूट्यूबर और पत्रकार मनीष कश्यप। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मनीष कश्यप द्वारा शेयर की गई एक ऑडियो क्लिप ने उनके बिग बॉस 19 में एंट्री की संभावनाओं को हवा दे दी है।

इस ऑडियो में एक शख्स खुद को ‘आदिल’ बताता है और दावा करता है कि वह बिग बॉस की कास्टिंग टीम से जुड़ा हुआ है। बातचीत के दौरान आदिल मनीष कश्यप से एक घंटे की ऑनलाइन मीटिंग का वक्त मांगता है और यह भी कहता है कि मनीष का बोलने का अंदाज़ शो के लिए परफेक्ट है।

तेज प्रताप को भी बिग बॉस के घर में आने का ऑफर मिला है

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप को बिग बॉस के घर में आने का ऑफर मिला है। बताया जा रहा है कि खुद सलमान खान चाहते हैं कि तेज प्रताप बिग बॉस में शामिल हों। इसके लिए उन्होंने तेज प्रताप को फोन भी किया है। इस बाबत तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने फिलहाल इस पर समय मांगा है।

ऑडियो में मनीष कश्यप कहते सुनाई देते हैं, “मिलकर बात करनी होगी,” जिस पर आदिल उन्हें एक घंटे की मीटिंग के लिए मनाने की कोशिश करता है। वहीं जब आदिल उनसे चुनाव लड़ने के बारे में पूछता है, तो मनीष स्पष्ट रूप से कहते हैं, “मैं चुनाव लड़ रहा हूं।

उल्लेखनीय है कि बिग बॉस 19 की थीम इस बार राजनीति से प्रेरित है। खुद सलमान खान शो के प्रोमो में नेता के लुक में दिखाई दिए हैं और घोषणा की है कि इस सीजन में घर के अंदर सियासी रंग देखने को मिलेगा। ऐसे में मनीष कश्यप जैसे सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर मुखर रहने वाले चेहरे की संभावित एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 1 अगस्त (हि.स.)। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शुक्रवार को यहां की गई। 12वीं फेल ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता, जबकि बेस्ट हिन्दी फिल्म श्रेणी में कटहल फिल्म ने बाजी मारी।

फिल्म मिसेस चैटर्जी वर्से नॉर्वे के लिए रानी मुखर्जी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। फिल्म जवान के लिए शाहरुख खान और 12वीं फेल के लिए विक्रांत मैसी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। वहीं, नॉनफीचर फिल्म कैटीगरी में गिद्ध द स्कवेंजर’ को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला।

यह फिल्म हिंदी में बनाई गई है। इसे मनीष सैनी ने निर्देशित किया है। नॉन फीचर फिल्म में ‘द फर्स्ट फिल्म’ को सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का अवॉर्ड मिला है। हिंदी में बनाई गई फिल्म का निर्देशन पीयूष ठाकुर ने किया है।

जूरी के अध्यक्ष आशुतोष गोवारिकर ने यहां राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की। गवारिकर ने बताया कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।

इसे सचिन सुधाकरण और हरिहरन मुरलीधरन ने डिजाइन किया था। जवान’ के लिए शिल्पा राव को सर्वश्रेष्ठ फीमेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार मिला है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को बेस्ट कोरियोग्राफी का पुरस्कार मिला है।

0Shares

Entertainment: अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन बीत चुके हैं। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। अब, रिलीज के पांचवें दिन भी फिल्म की कमाई का सिलसिला थमा नहीं है। महज 5 दिनों में ‘सैयारा’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जो इस साल की सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है।

‘सैयारा’ ने 5 दिन में ही अपनी लागत का लगभग तीन गुना वसूल कर लिया है

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, ‘सैयारा’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 25 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 132.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये से अपनी दमदार शुरुआत की थी, जबकि दूसरे दिन इसने 26 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे दिन की कमाई 35.75 करोड़ रुपये रही और चौथे दिन फिल्म ने 24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। महज 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘सैयारा’ ने 5 दिन में ही अपनी लागत का लगभग तीन गुना वसूल कर लिया है, जो इसे इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल करता है।

अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री जहां दर्शकों को खूब पसंद आ रही है

‘सैयारा’ का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर मोहित सूरी ने किया है, जो इससे पहले ‘अवारापन’ और ‘आशिकी-2’ जैसी हिट फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं। इस बार मोहित ने यशराज फिल्म्स के साथ साझेदारी करते हुए एक इमोशनल और रोमांटिक कहानी पेश की है। फिल्म का निर्माण अक्षय विधानी ने किया है, जबकि इसकी कहानी संकल्प सदन और रोहन शंकर की लेखनी से निकली है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री जहां दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

0Shares

Entertainment: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म को जितनी सफलता मिल रही है, वह उम्मीद से कहीं ज्यादा है, यहां तक कि खुद निर्माता-निर्देशक भी इस तरह के रिस्पॉन्स की कल्पना नहीं कर पाए थे। सिर्फ 4 दिनों में ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इस साल की सबसे बड़ी अचंभित कर देने वाली उपलब्धियों में से एक है।

फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की थी

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 22.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 105.50 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन इसने 26 करोड़ रुपये, जबकि तीसरे दिन धमाकेदार तरीके से 35.75 करोड़ रुपये की कमाई की। महज 45 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने चार दिनों में ही न सिर्फ अपना बजट दोगुना वसूल लिया, बल्कि 100 करोड़ क्लब में भी तेजी से एंट्री कर ली। ‘सैयारा’ इस साल की सबसे चर्चित और सफल फिल्मों में से एक बन चुकी है।

फिल्म में अहान ने ‘कृष’ और अनीत ने ‘वाणी’ का किरदार निभाया है

‘सैयारा’, जो कि एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से दर्शकों के बीच इसका क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने अभिनय की दुनिया में ड्रीम डेब्यू किया है, वहीं अनीत पड्डा ने भी बतौर लीड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की है। फिल्म में अहान ने ‘कृष’ और अनीत ने ‘वाणी’ का किरदार निभाया है, जिनकी फ्रेश केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों को आकर्षित कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।

0Shares

Entertainment: अभिनेता Ajay Devgan बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आने वाले हैं, जिसका निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और सभी इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अजय देवगन एक बार फिर अपने चर्चित किरदार ‘जस्सी रंधावा’ के अवतार में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

‘Son of Sardaar 2’  मस्ती, एक्शन और कॉमेडी का पूरा पैकेज लेकर आने वाली है

गौरतलब है कि फिल्म का पहला ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज किया गया था और अब दूसरा ट्रेलर भी दर्शकों के दिलों पर छा गया है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ मस्ती, एक्शन और कॉमेडी का पूरा पैकेज लेकर आने वाली है।

पहली बार मृणाल ठाकुर के साथ अजय देवगन की जोड़ी बनी है

‘सन ऑफ सरदार 2’ में पहली बार मृणाल ठाकुर के साथ अजय देवगन की जोड़ी बनी है, जो दर्शकों के लिए फ्रेश केमिस्ट्री लेकर आ रही है। फिल्म में रवि किशन, कुब्रा सेठ, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, चंकी पांडे और नीरू बाजवा जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे, जो अपनी दमदार अदाकारी से फिल्म में हंसी, ड्रामा और धमाल का तड़का लगाएंगे।

‘सन ऑफ सरदार 2’ को 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि उसी दिन तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘धड़क 2’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।

0Shares

Entertainment: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 18 जुलाई को रिलीज़ हुई इस फिल्म से अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। वहीं, फिल्म में अनीत पड्डा ने भी बतौर लीड एक्ट्रेस अपना पहला कदम रखा है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से भरपूर सराहना मिल रही है। ‘सैयारा’ ने सिर्फ दो दिनों में ही अपनी लागत निकाल ली है और अब तीसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त छलांग लगाई है। कहानी, म्यूजिक और नए चेहरों की फ्रेशनेस के चलते फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, और यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में ‘सैयारा’ एक बड़ी हिट साबित हो सकती है।

अब तक फिल्म की कमाई करोड़ों पहुंच चुकी है

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने रिलीज के तीसरे दिन पहले रविवार को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 37 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत की थी, जबकि दूसरे दिन इसने 25 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया। अब तक फिल्म की कुल कमाई 83 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जो इसकी लागत से कहीं ज्यादा है। गौरतलब है कि ‘सैयारा’ को बनाने में महज 45 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। ऐसे में फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में ही दोगुनी कमाई कर ली है। यह प्रदर्शन दर्शाता है कि फिल्म को न सिर्फ दर्शकों का प्यार मिल रहा है, बल्कि यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट बनने की ओर भी बढ़ रही है।

मोहित सूरी ने एक बार फिर ‘आशिकी 2’ वाला जादू बड़े पर्दे पर लौटा दिया है

मोहित सूरी ने एक बार फिर अपनी अनोखी प्रेम कहानी से युवाओं के दिलों को छू लिया है। दर्शकों का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म के जरिए एक बार फिर ‘आशिकी 2’ वाला जादू बड़े पर्दे पर लौटा दिया है। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। दोनों की जोड़ी को न सिर्फ सराहा जा रहा है, बल्कि लोग उनके किरदारों से भावनात्मक रूप से जुड़ भी रहे हैं। फिल्म में अहान ने ‘कृष’ और अनीत ने ‘वाणी’ का किरदार निभाया है, जो दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं। साथ ही, फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ यानी लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया का जबरदस्त फायदा मिल रहा है, जिससे इसकी कमाई में लगातार उछाल देखा जा रहा है।

0Shares

Telugu Cinema के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन फिश वेंकट का 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके असमय जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिश वेंकट ने अपने करियर में अल्लू अर्जुन, पवन कल्याण जैसे बड़े सितारों के साथ काम कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और समय पर उचित इलाज न मिल पाने के कारण उनका निधन हो गया। उनके निधन से तेलुगु फिल्म जगत ने एक प्रतिभाशाली कलाकार को खो दिया है।

तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था

तेलुगु अभिनेता और कॉमेडियन फिश वेंकट का निधन हैदराबाद के एक अस्पताल में किडनी फेल होने की वजह से हो गया। हाल ही में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते परिवार इस महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सका। लगातार डायलिसिस और वेंटिलेटर सपोर्ट के बावजूद वेंकट की हालत में सुधार नहीं हुआ और अंततः उन्होंने जिंदगी की जंग हार दी। उनका जाना तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।

फिश वेंकट तेलुगु सिनेमा के जाने-माने कॉमेडियन थे

फिश वेंकट की बेटी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मदद के लिए अभिनेता प्रभास के एक सहायक ने उनसे संपर्क किया था और आर्थिक सहायता देने का वादा भी किया गया था। हालांकि, बाद में फिश वेंकट के एक करीबी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में खुलासा किया कि प्रभास की ओर से आया वह कॉल पूरी तरह फर्जी था। दरअसल, प्रभास को इस पूरे मामले की कोई जानकारी ही नहीं थी और न ही परिवार को उनकी तरफ से कोई मदद मिली थी। फिश वेंकट तेलुगु सिनेमा के जाने-माने कॉमेडियन थे, जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उन्होंने सिर्फ हास्य भूमिकाएं ही नहीं निभाईं, बल्कि कई फिल्मों में नकारात्मक किरदारों में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई।

हैदराबाद में जन्मे वेंकट ने साल 2001 में फिल्म ‘कुशी’ से फिल्मों में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने ‘आदी’, ‘बनी’, ‘अदूर’, ‘गब्बर सिंह’ और ‘डीजे टिल्लू’ जैसी हिट फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा। अपने करियर में वेंकट ने पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन, रवि तेजा और नागार्जुन अक्किनेनी जैसे कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की।

0Shares

Entertainment: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। यह प्रोजेक्ट इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें पहली बार वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फैंस इस अनोखी जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हालांकि ताजा जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग फिलहाल टाल दी गयी है। वजह ये है कि शूट के दौरान एक एक्शन सीन करते समय शाहरुख खान घायल हो गए हैं। चोट की गंभीरता को देखते हुए मेकर्स ने शूटिंग को कुछ समय के लिए रोकने का फैसला लिया है।

Shahrukh Khan Movie King के लिए एक बड़े एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे

शाहरुख खान हाल ही में मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में फिल्म ‘किंग’ के लिए एक बड़े एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे, जब वह अचानक घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख को मांसपेशियों में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, चोट की स्थिति को देखते हुए शाहरुख की सर्जरी भी कराई जाएगी और डॉक्टरों ने उन्हें करीब एक महीने का आराम करने की सलाह दी है। इसी के चलते फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। अब इसका अगला शेड्यूल सितंबर या अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है, जब तक कि शाहरुख पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते।

यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख शूटिंग के दौरान चोटिल हुए हों

शाहरुख खान अब पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही फिल्म ‘किंग’ के सेट पर वापसी करेंगे। राहत की बात यह है कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख शूटिंग के दौरान चोटिल हुए हों। पिछले कई वर्षों में वह कई बार मेडिकल इमरजेंसी का सामना कर चुके हैं। उनके कंधे, घुटने और पीठ की सर्जरी हो चुकी है, लेकिन इन तमाम मुश्किलों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। वह हमेशा की तरह डटकर खड़े रहे और दर्शकों के दिलों में ‘किंग’ की तरह राज किया।

शाहरुख खान और सुहाना खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग मई 2025 में शुरू हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में फिल्माया जा रहा है, जिसके बाद टीम यूरोप रवाना होगी, जहां फिल्म का मुख्य हिस्सा शूट किया जाएगा। इस फिल्म में शाहरुख और सुहाना के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी, जो शाहरुख की पूर्व प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन फिल्म में खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। ‘ठान’ फेम निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इस एक्शन ड्रामा को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज अगले साल ईद के मौके पर तय मानी जा रही है।

0Shares

Entertainment: मोहित सूरी हिंदी सिनेमा के उन निर्देशकों में से हैं जिन्होंने ‘Aashiqui 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी खास पहचान बनाई है। अब 18 जुलाई को उनकी नई पेशकश ‘Saiyara’ रिलीज हुई और पहले ही दिन दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला। अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों वाली इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर दिया। दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी और ‘सैयारा’ ने बड़े सितारों की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।

‘Saiyara ने पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई की है

Box Office ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे पर इतना जबरदस्त प्रदर्शन किया कि इसने आमिर खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार्स की इस साल रिलीज हुई फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की शुरुआत ने यह साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी और नई ऊर्जा हमेशा दर्शकों को आकर्षित करती है।

50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है फिल्म

आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ ने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपये, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने 15.30 करोड़ रुपये, जबकि अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने 19.71 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। वहीं, मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए पहले दिन 20 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की जबरदस्त शुरुआत के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी।

रिलीज से पहले ही ‘सैयारा’ ने 9.39 करोड़ रुपये की शानदार एडवांस बुकिंग करके सभी का ध्यान खींचा था। पहले दिन इसके 14 से 16 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन इसने सीधे 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सभी को चौंका दिया। बिना शक, मोहित सूरी ने एक बार फिर ‘आशिकी 2’ वाला जादू बिखेरा है। फिल्म को खासकर युवा दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है।

0Shares

Entertainment: अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने करियर में कई प्रभावशाली किरदार निभाए हैं। कभी चुलबुली ‘गीत’ बनकर तो कभी गंभीर भूमिकाओं में उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। मां बनने के बाद भी उनके करियर की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी, बल्कि उन्हें और भी चुनौतीपूर्ण और विविध भूमिकाएं मिल रही हैं। अब खबर है कि करीना एक नई फिल्म में भूतनी की भूमिका में नजर आएंगी। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में वह खुद से करीब 20 साल छोटे हीरो संग रोमांस करती भी दिखेंगी।

Kareena Kapoor इस किरदार में एक नया अंदाज़ लेकर आएंगी

करीना कपूर इस वक्त 44 साल की हैं और एक बार फिर वह एक दिलचस्प भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सह-लेखक हुसैन दलाल की आगामी फिल्म में करीना मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिसमें वह एक भूतनी के किरदार में दिखाई देंगी। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनका रोमांस उनसे काफी छोटे करीब 20 साल के एक युवा अभिनेता के साथ दिखाया जाएगा। यह फिल्म एक डरावनी, लेकिन ताजगी से भरपूर प्रेम कहानी होगी, जो भूतिया माहौल में भी एक अनोखी दुनिया रचने की कोशिश करेगी। मेकर्स का मानना है कि करीना इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं और वह इस किरदार में एक नया अंदाज़ लेकर आएंगी। फिल्म के बाकी कलाकारों के नाम पर अभी सस्पेंस बना हुआ है और आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि हिंदी सिनेमा में अक्सर बड़े उम्र के हीरो को यंग हीरोइनों के साथ देखा गया है, लेकिन अब यह ट्रेंड उलटता नज़र आ रहा है और करीना इस बदलाव का नेतृत्व करती दिखेंगी।

हुसैन दलाल ने अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ के संवाद लिखे थे। इसके अलावा उन्होंने ‘मार्गरेट विद द स्ट्रॉ’, ‘2 स्टेट्स’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘शेमलेस’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में भी संवाद और लेखन का योगदान दिया है। हुसैन अपने संवेदनशील लेखन और गहराई से भरे संवादों के लिए जाने जाते हैं, जो उनकी फिल्मों को एक खास पहचान देते हैं।

0Shares

Kiara Advani और Siddharth Malhotra  मल्होत्रा के घर खुशियों ने दस्तक दी है। लंबे समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में रहीं कियारा ने आखिरकार एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। बीते दिनों उन्हें पति सिद्धार्थ के साथ मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर देखा गया था, जिसके बाद अटकलें तेज़ हो गई थीं। अब जब यह खुशखबरी सामने आ चुकी है, तो सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है। फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे तक कियारा और सिद्धार्थ को पहली बार माता-पिता बनने पर दिल से शुभकामनाएं दे रहे हैं।

इस खुशखबरी की पुष्टि खुद दोनों ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर की है

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब माता-पिता बन चुके हैं, और इस खुशखबरी की पुष्टि खुद दोनों ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर की है। उन्होंने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हमारे दिल इस समय बेहद खुश हैं और हमारी दुनिया अब पहले जैसी नहीं रही। हमें एक नन्हीं सी परी का आशीर्वाद मिला है।” इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है। फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी कपल को पैरेंट्स बनने की खुशी पर दिल से बधाई दी है।

सिद्धार्थ और कियारा ने फरवरी 2023 को शाही अंदाज़ में शादी की थी

फरवरी, 2025 में इस जोड़े ने घोषणा की थी कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं, और अब आखिरकार उनके घर खुशियों की किलकारियां गूंज उठी हैं। सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के भव्य सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज़ में शादी की थी। अब बेटी के आगमन के साथ उनकी ज़िंदगी में एक नई और खूबसूरत शुरुआत हो चुकी है, जिसे लेकर उनके प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को पहली बार साथ में फिल्म ‘शेरशाह’ में देखा गया था, और कई लोगों को लगता है कि उनकी दोस्ती की शुरुआत भी इसी फिल्म से हुई थी, लेकिन हकीकत कुछ और है। दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात साल 2018 में हुई थी, जब ‘लस्ट स्टोरीज’ की रैपअप पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में सिद्धार्थ भी शामिल हुए थे, और यहीं पर कियारा और सिद्धार्थ के बीच पहली बार बातचीत हुई थी। इस खास मुलाकात का खुलासा खुद कियारा ने एक इंटरव्यू में किया था। तभी से दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं और वक्त के साथ यह रिश्ता प्यार में बदल गया।

0Shares

Entertainment: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने न सिर्फ सिनेमा, बल्कि टेलीविजन की दुनिया में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है। उनका प्रतिष्ठित क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ हर सीजन में दर्शकों की पहली पसंद रहा है। अब यह शो अपने नए सीजन ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के साथ वापसी कर रहा है। खास बात यह है कि इस बार भी शो की मेजबानी खुद अमिताभ बच्चन ही करते नजर आएंगे। हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसे देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा हो रही है। अब दर्शकों को इंतजार है उस दिन का जब बिग बी एक बार फिर हॉट सीट पर अपने अंदाज में कहेंगे, “देवियों और सज्जनों, स्वागत है आपका…”

करोड़पति 17′ की वापसी की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की वापसी की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। यह लोकप्रिय क्विज शो 11 अगस्त, 2025 से हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित होगा। इस बार भी शो की मेजबानी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही करते नजर आएंगे। उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने इस मौके पर एक खास संदेश शेयर किया। उन्होंने लिखा, “द बॉस, वापस आ गया है!” इसके साथ ही उन्होंने शो के प्रोमो में बोला गया अमिताभ का एक मज़ेदार डायलॉग भी शेयर किया। उन्होंने फिल्म ‘अग्निपथ’ के फेमस डायलॉग जोड़ा “केबीसी के साथ अपॉइंटमेंट है, इंग्लिश बोलता है।”

‘बिग बॉस 19’ के जरिए जिओ सिनेमा पर वापसी करने वाले हैं

जहां एक ओर अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के साथ छोटे पर्दे पर लौट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सलमान खान भी अगस्त के अंत तक ‘बिग बॉस 19’ के जरिए जिओ सिनेमा पर वापसी करने वाले हैं। ऐसे में एंटरटेनमेंट की दुनिया में दो बड़े शो आमने-सामने होंगे, जिससे इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। गौरतलब है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ बीते 25 वर्षों से दर्शकों का भरोसा जीतता आ रहा है। इस शो ने न केवल आम लोगों को करोड़पति बनने का मौका दिया, बल्कि ज्ञान और बुद्धिमत्ता को देशभर में एक नया मंच भी दिया है।

0Shares