Entertainment: ऋतिक रोशन की सुपरहिट सुपरहीरो फ्रेंचाइजी ‘कृष’ को लेकर दर्शकों का जो उत्साह है, वह हर बार के साथ और भी बढ़ता चला गया है। जब से ‘कृष 4’ की आधिकारिक घोषणा हुई है, फैंस का जोश सातवें आसमान पर है। लंबे समय से इंतजार की जा रही इस फिल्म के बारे में हर नई जानकारी तुरंत सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर लेती है। खास बात यह है कि इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान खुद ऋतिक रोशन संभालने जा रहे हैं। यानी, सुपरहीरो के रूप में दर्शकों का दिल जीतने वाले ऋतिक अब निर्देशक के तौर पर भी अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे।

राकेश रोशन ने  ‘कृष 4’ की रिलीज और शूटिंग से जुड़ा अपडेट किया शेयर 

अब इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर एक बड़ी और पक्की खबर सामने आई है। ऋतिक के पिता और दिग्गज फिल्मकार राकेश रोशन ने खुद ‘कृष 4’ की रिलीज और शूटिंग से जुड़ा अपडेट शेयर किया है। राकेश रोशन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग साल 2026 में शुरू होगी और इसे 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है। उन्होंने यह भी कहा कि स्क्रिप्ट लिखने में ज्यादा वक्त नहीं लगा, लेकिन बजट को लेकर चुनौतिया थीं। अब जब प्रोडक्शन टीम को पूरे बजट का साफ अंदाजा हो गया है, तो फिल्म को लेकर तैयारी तेज कर दी गई हैं।

स्क्रिप्ट हमारे पास काफी समय से थी, बस बजट का दबाव था: राकेश रोशन

राकेश रोशन ने कहा, “स्क्रिप्ट हमारे पास काफी समय से थी, बस बजट का दबाव था। अब सब कुछ तय हो चुका है और हमारी योजना अगले साल के मध्य तक शूटिंग शुरू करने की है। हम चाहते हैं कि ‘कृष 4’ साल 2027 तक बड़े पर्दे पर दर्शकों के सामने आए।” अगर फ्रेंचाइजी के इतिहास की बात करें, तो इसकी शुरुआत साल 2003 में फिल्म ‘कोई मिल गया’ से हुई थी, जिसने बॉलीवुड को पहली बार एक देसी सुपरहीरो की झलक दी। यहीं से कृष की शुरुआत हुई और इसके बाद साल 2006 में आई ‘कृष’ यानी यह अलगी फिल्म थी और फिर 2013 में ‘कृष 3’ रिलीज हुई। तीनों ही फिल्मों को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला और हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।

0Shares

दक्षिण भारत के सुपरस्टार ममूटी के पास है 369 कारों का कलेक्शन

एक गाड़ी को चलाने के बाद फिर एक साल बाद आता है उसका नंबर

भारतीय फिल्म जगत से जुड़े लोगों खासकर अभिनेता, अभिनेत्रियों और गायकों को अजीबो गरीब शौक होता है। किसी को बहुत से कपड़े पहनने का शौक होता है, तो किसी को महंगा से महंगा सामान और मोबाइल तो किसी को जगह-जगह जगह घूमने का, कोई खाने का शौकीन होता तो किसी को बहुत सी कार रखने का शौक होता है। सदी के महानायक अभिताभ बच्चन के पास भी बहुत सी कारें हैं। बॉलीवुड में कई स्टार अभिनेता ऐसे हैं, जिन्हें महंगी बाइक, फोन, जूते और कपड़े पहनना पसंद है, लेकिन यहां दक्षिण भारत के एक ऐसे सुपरस्टार अभिनेता के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें महंगी कारों का बहुत शौक है, उनके कार कलेक्शन के बारे में सुनकर आप चकित हो जाएंगे।

दक्षिण भारत के फिल्मी पर्दे के सुपरस्टार ममूटी को कार रखने का शौक है। उनके पास 369 कारें हैं। 74 वर्षीय अभिनेता ममूटी ने मलयालम और तमिल फिल्मों में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्हें अलग-अलग महंगी कारों का बहुत शौक है। उनके पास 15-20 नहीं बल्कि 369 कारों का कलेक्शन है। इनमें सबसे सस्ती से लेकर सबसे महंगी कार तक हैं यानी हर तरह की कारें शामिल हैं। कुछ साल पहले ममूटी ने देश की पहली मारुति-800 खरीदने की इच्छा जताई थी। ममूटी ने अपनी कारों के लिए एक अलग गैराज भी बनवाया है, वह ज़्यादातर समय अपनी कार खुद चलाकर घूमना पसंद करते हैं।

दक्षिण भारत के सुपरस्टार ममूटी का जन्मदिन आज 7 सितंबर 1951 को हुआ था। उनका जन्म केरल के चंदिरूर में हुआ था और उनका पूरा नाम मुहम्मद कुट्टी पानापराम्बिल इस्माइल है। वह मलयालम सिनेमा के सबसे सम्मानित और प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं। ममूटी के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके कलेक्शन में कौन-कौन सी कारें शामिल हैं। मेगास्टार ममूटी के कलेक्शन की नई कार जगुआर XJ-L (कैवियर) है।

ममूटी ने इसके दोनों वर्जन (पेट्रोल-डीजल) खरीदे हैं। इतना ही नहीं, उनका रजिस्ट्रेशन नंबर (KL7BT369) भी उनके 369 कलेक्शन पर आधारित है। उनकी ज्यादातर कारों का नंबर 369 ही होता है। इसके अलावा, ममूटी के कलेक्शन में टोयोटा लैंड क्रूजर LC200, फेरारी, मर्सिडीज और ऑडी के कई मॉडल, पोर्श, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मिनी कूपर S, F10 BMW 530D और 525D, E46 BMW M3, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट, वोक्सवैगन पसाट X2 और कई एसयूवी शामिल हैं। ममूटी के पास एक आयशर कारवां भी है।

दिलचस्प बात यह है कि ममूटी ऑडी खरीदने वाले दक्षिण के पहले स्टार भी कहे जाते हैं। ममूटी को देश की सबसे लोकप्रिय कार, मारुति, से खासा लगाव है, उन्होंने अपनी पहली कार मारुति के रूप में खरीदी थी, और उनकी 369 कारों में से अभी भी उनके पास मारुति के तीन मॉडल हैं।

0Shares

Entertainment: 5 सितंबर को रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, ओपनिंग डे पर ‘बागी 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर ‘द बंगाल फाइल्स’ से बेहतर शुरुआत की। अब दूसरे दिन की कमाई के ताज़ा आंकड़े सामने आ गए हैं। इसमें बंगाल फाइल्स ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है।

‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

पहले दिन जहां ‘बागी 4’ ने दमदार ओपनिंग करते हुए 12 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म वीकेंड का पूरा फायदा उठाने में नाकाम रही। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को केवल 9 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह दो दिनों में ‘बागी 4’ की कुल कमाई भारत में 21 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म में संजय दत्त विलेन के किरदार में नज़र आए हैं, जबकि पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी अहम भूमिकाओं में शामिल हैं।

‘द बंगाल फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

पहले दिन ‘द बंगाल फाइल्स’ ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने मामूली बढ़त के साथ 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह भारत में दो दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 4 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया है। फिल्म की कहानी दो दौर के बंगाल को सामने लाती है, एक आज़ादी से पहले का और एक मौजूदा वक्त का। इसमें डायरेक्ट एक्शन डे, नोआखली दंगे और उस दौरान हुए हिंदू नरसंहार को विस्तार से दिखाया गया है।

0Shares

Entertainment: टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बागी 4’ का दर्शक लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। भले ही उनकी पिछली कुछ फिल्मों का प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन हिट फ्रेंचाइज़ी बागी की चौथी किस्त से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। आखिरकार 5 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। इसी दिन विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स भी बड़े पर्दे पर पहुंची। हालांकि, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘बागी 4’ ने शानदार शुरुआत करते हुए द बंगाल फाइल्स को कड़ी टक्कर देकर पीछे छोड़ दिया।

‘Baaghi 4’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बागी 4’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन लगभग 12 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया। फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही थी और बॉक्स ऑफिस पर आते ही इसने डबल डिजिट में कमाई दर्ज कराई। सिर्फ ‘द बंगाल फाइल्स’ ही नहीं, बल्कि इसने साल 2025 की कई बड़ी फिल्मों जैसे अजय देवगन की ‘रेड 2’, ‘जाट’, ‘सितारे ज़मीन पर’, ‘केसरी 2’ और ‘भूल चूक माफ’ को भी जोरदार टक्कर देते हुए पीछे छोड़ दिया।

फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि टाइगर श्रॉफ का किरदार रॉनी सात महीने कोमा में रहने के बाद होश में आता है। होश में आते ही वह अपनी प्रेमिका (हरनाज संधू) को उस हादसे में खो देने के गम से टूट जाता है। लेकिन उसके आस-पास हर कोई उसे यही समझाने की कोशिश करता है कि उसकी कोई गर्लफ्रेंड थी ही नहीं और यह सब महज़ उसका वहम है। फिल्म के दूसरे हिस्से में चाको (संजय दत्त) की प्रेम कहानी पर फोकस किया गया है। हालांकि, समीक्षकों की नज़र में यह फिल्म ज़्यादा प्रभावित करने में सफल नहीं रही है।


‘The Bengal Files’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

‘द बंगाल फाइल्स’ की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। फिल्म ने पहले दिन भारत में लगभग 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। शुरुआत से ही यह फिल्म विवादों से घिरी रही, खासकर पश्चिम बंगाल में। बताया जा रहा है कि कोलकाता में लॉन्च के दौरान इसका ट्रेलर प्रदर्शित नहीं किया गया और राज्य के किसी भी सिनेमाघर में फिल्म को जगह नहीं मिली। इस पूरे मामले पर अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने भी आपत्ति जताई और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अपनी चिंता व्यक्त की।


‘द बंगाल फाइल्स’ भारतीय इतिहास और राजनीति से जुड़ी सच्ची घटनाओं पर आधारित एक फिक्शनल ड्रामा फिल्म है। कहानी 1940 के दशक के पश्चिम बंगाल में फैली सांप्रदायिक हिंसा पर केंद्रित है, जिसमें नोआखली दंगों के भयावह परिणामों को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं, जबकि दर्शन कुमार और सिमरत कौर मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

 

0Shares

Entertainment: फैंस की जबरदस्त डिमांड और सोशल मीडिया की भिड़ंत के बाद आखिरकार ‘जॉली एलएलबी 3’ के ट्रेलर लॉन्च का फैसला आ ही गया। जज त्रिपाठी ने अपना अन्तिम हुक्म सुनाते हुए कहा, “दोनों शहरों में ट्रेलर लॉन्च होगा कानपुर और मेरठ में। इससे पहले दोनों जॉलीज़ को डालनी होगी एक ज़बरदस्त झप्पी।”

कानपुर बनाम मेरठ, फैंस का जोश चरम पर

सोशल मीडिया पर छिड़ी ‘जॉली वॉर’ ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी थी। अक्षय कुमार का जॉली मिश्रा कानपुर का झंडा बुलंद कर रहा था तो अरशद वारसी का जॉली त्यागी मेरठ की शान में डटा हुआ था। नतीजा, फैंस सड़कों पर उतर आए। कानपुर और मेरठ की गलियों में बाइक रैलियों की गड़गड़ाहट, नुक्कड़ों पर बंटते फ्री लड्डू और जॉली-स्टाइल पान ने पूरे माहौल को मेले में बदल दिया। हर गली नारेबाज़ी और जश्न से गूंज उठी।

आधिकारिक घोषणा

अब आधिकारिक ऐलान हो चुका है ‘जॉली एलएलबी 3’ का ट्रेलर 10 सितम्बर को कानपुर और मेरठ में एक साथ लॉन्च होगा। इसके बाद 19 सितम्बर को फिल्म पैन इंडिया सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

स्टार स्टूडियो18 के बैनर तले और सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा को ब्लॉकबस्टर तमाशे में बदलने आ रहे हैं।

0Shares

Entertainment: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदर’ का दर्शक लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे। 29 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, लेकिन शुरुआती प्रतिक्रिया उम्मीद के मुताबिक़ नहीं रही। इसके बावजूद फिल्म के पहले दिन की कमाई सामने आ चुकी है। भले ही यह डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाई, मगर ओपनिंग के साथ ही इसने साल की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

40 से 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई कर ली थी

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज़ के पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 40 से 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई कर ली थी, इसलिए माना जा रहा था कि ओपनिंग पर यह आसानी से 10 करोड़ रुपये पार कर लेगी।

हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया और फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। बावजूद इसके, ‘सैय्यारा’ को छोड़कर इस साल आई बाकी रोमांटिक फिल्मों की तुलना में ‘परम सुंदरी’ ने बेहतर शुरुआत की है।

पिछली रिलीज़ का हाल देखें तो सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ ने पहले दिन 3.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, विक्रांत मैसी की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ महज 35 लाख रुपये ही बटोर सकी, जबकि ‘मेट्रो इन दिनों’ ने 4 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। मैडॉक फिल्म्स की ‘भूल चूक माफ’ ने पहले दिन 7.20 करोड़ रुपये जुटाए थे। दूसरी ओर, रोमांटिक ड्रामा ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ ने 1.75 करोड़ रुपये और जुनैद खान की ‘लवयापा’ ने 1.25 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था।

जाह्नवी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कई दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई

‘परम सुंदरी’ की सफलता सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर दोनों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि हाल के समय में उनकी पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खास असर नहीं डाला था। हालांकि, इस बार भी दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। फिल्म में सिद्धार्थ और जाह्नवी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कई दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई। खासकर जाह्नवी के अभिनय को लेकर आलोचना देखने को मिली, जबकि समीक्षकों का मानना है कि फिल्म की कहानी में नयापन नहीं है। फिल्म की कथा परम (सिद्धार्थ) और सुंदरी (जाह्नवी) के इर्द-गिर्द घूमती है।

0Shares

बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी-4’ में नज़र आने वाले हैं। ‘बागी’ फ्रैंचाइज़ी हमेशा से ही दमदार एक्शन और स्टंट्स के लिए जानी जाती रही है और अब चौथे पार्ट को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है। इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान ए. हर्ष ने संभाली है, जो कन्नड़ सिनेमा में अपनी फिल्मों ‘बजरंगी’ और ‘वेधा’ के लिए खास पहचान रखते हैं।

फिल्म को लेकर फैन्स की बेसब्री तब और बढ़ गई जब मेकर्स ने हाल ही में इसका नया पोस्टर जारी किया। सामने आए पोस्टर में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बावजा भी खतरनाक अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि चारों किरदारों को खून से लथपथ और गुस्से से भरे अवतार में दिखाया गया है, जिससे साफ है कि ‘बागी-4’ में एक्शन और इमोशन दोनों का ज़बरदस्त डोज़ मिलने वाला है।

इस फिल्म में संजय दत्त का रोल सबसे ज्यादा चर्चा में है। मेकर्स ने उन्हें एक बेहद खतरनाक विलेन के रूप में पेश किया है। उनका डार्क और इंटेंस लुक पोस्टर में ही रोंगटे खड़े कर देने वाला है। वहीं, पहली बार बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फैंस के बीच हरनाज की मौजूदगी को लेकर काफी उत्साह है और माना जा रहा है कि वे अपनी ग्लैमर और स्क्रीन प्रेज़ेंस से दर्शकों का दिल जीत लेंगी।

टाइगर श्रॉफ की एक्शन हीरो वाली इमेज को ‘बागी 4’ और भी मज़बूत करने वाली है। पोस्टर ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि फिल्म में हाई-ऑक्टेन स्टंट्स और इमोशनल टर्न्स देखने को मिलेंगे। वहीं, सोनम बावजा भी फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं और पोस्टर में उनका भी रौबदार अंदाज़ नज़र आ रहा है। निर्माताओं ने जानकारी दी है कि ‘बागी 4’ का ट्रेलर 30 अगस्त को सुबह 11:11 बजे रिलीज़ किया जाएगा, जबकि फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है, जो पहले भी बागी सीरीज़ की हर फिल्म के निर्माता रहे हैं।

0Shares

Entertainment: फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 16 अगस्त, 1946 को कलकत्ता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की भयावह पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म उनकी सच को सामने लाने वाली ट्रायलॉजी, ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद का अंतिम अध्याय है। पहले टीज़र ने ही पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और अब ट्रेलर ने उस काली सच्चाई की झलक दिखाते हुए दर्शकों को गहराई तक झकझोर दिया।

यह गीत भयावह दिन की पीड़ा और भावनाओं को और गहराई से महसूस कराता है

अब फिल्म का पहला गाना ‘किचुदिन मोने मोने’ रिलीज़ कर दिया गया है। यह गीत उस भयावह दिन की पीड़ा और भावनाओं को और गहराई से महसूस कराता है। पार्वती बाउल द्वारा गाया और कंपोज किया गया यह गीत पारंपरिक बंगाली संगीत की धुनों पर आधारित है, जो सीधे दिल को छू जाता है। इसकी मार्मिकता फिल्म के दर्दनाक विषय को और सशक्त बनाती है तथा हिंदू नरसंहार की त्रासदीपूर्ण घटनाओं को जीवंत कर देती है।

5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

‘द बंगाल फाइल्स’ को खुद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री हैं। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। इसे तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस प्रस्तुत कर रहे हैं। यह फिल्म ‘फाइल्स ट्रायलॉजी’ का समापन है और 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

0Shares

Entertainment: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर-2’ रिलीज के समय से ही चर्चा में रही थी और दर्शकों व निर्माताओं को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे दमदार सितारों की मौजूदगी के बावजूद फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने के लिए संघर्ष कर रही है। रिलीज के पहले हफ्ते में जहां फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की, लेकिन दूसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है।

‘वॉर-2’ ने रिलीज के 14वें दिन महज 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया

नवीनतम रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘वॉर-2’ ने रिलीज के 14वें दिन महज 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 229.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, 400 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 350 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म में आशुतोष राणा ने भी अपनी दमदार अदाकारी से अलग ही छाप छोड़ी है।

बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर-2’ की राह आसान नहीं है। इसका सीधा मुकाबला सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ और एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ से हो रहा है। जहां ‘महावतार नरसिम्हा’ अपने पहले दिन से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बनाए हुए है, वहीं रजनीकांत की ‘कुली’ की स्थिति धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही है। इसी बीच बॉक्स ऑफिस पर एक और नई चुनौती आने वाली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म के आने से ‘वॉर-2’ की कमाई पर और असर पड़ सकता है।

0Shares

Entertainment: साउथ से लेकर हिंदी बेल्ट तक, जब भी रजनीकांत बड़े पर्दे पर उतरते हैं तो सिनेमाघरों में अलग ही नजारा देखने को मिलता है। पांच दशक से ज्यादा का करियर होने के बावजूद थलाइवा का स्टारडम आज भी दर्शकों को सीट से खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर देता है। उनकी ताज़ा रिलीज़ कूली (Coolie) इसका ताज़ा सबूत है।

शुरुआत से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी

फिल्म 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिलचस्प बात यह रही कि उसी दिन ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित वॉर 2 भी रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर ऐसे टकराव कई बार फिल्मों की कमाई पर भारी पड़ते हैं, लेकिन कूली ने हर उम्मीद को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

ओपनिंग में ही बनाया रिकॉर्ड 

रिलीज़ के पहले दिन फिल्म ने करीब 65 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की। दूसरे दिन भी रफ्तार बरकरार रही और 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। तीसरे दिन भी शानदार कलेक्शन ने साबित कर दिया कि फिल्म सिर्फ वीकेंड पर नहीं बल्कि नॉन-वीकेंड में भी टिकाऊ है।

दो हफ्तों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार

पहले हफ्ते के बाद भी कूली की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत रही। लगातार अच्छी ऑक्यूपेंसी और दर्शकों के क्रेज़ के चलते फिल्म ने महज दो हफ्तों में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया।

थलाइवा की फिल्मों का जलवा एक बार फिर साफ हो गया है कि समय बदल सकता है, लेकिन रजनीकांत का स्टारडम आज भी अडिग है।

0Shares

Entertainment: इन दिनों सिनेमाघरों में कई बड़े सितारों की फिल्में दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं। इन्हीं में से एक है सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’। रजनीकांत ने अपनी दमदार अदाकारी से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए है। रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में भी ‘कुली’ करोड़ों की कमाई कर रही है।

 ‘कुली’ ने सोमवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई की

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कुली’ ने अपनी रिलीज़ के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 260.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ‘कुली’ शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक फिल्म ने दुनियाभर में 479 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। इस मेगा बजट फिल्म की लागत करीब 350 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

रजनीकांत ‘जेलर 2’ की तैयारी में जुटने वाले हैं

‘कुली’ में रजनीकांत के साथ नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, सत्यराज और रचिता राम जैसे सितारों ने भी अहम भूमिकाए निभाई हैं। इसके अलावा आमिर खान और पूजा हेगड़े फिल्म में कैमियो करते नजर आते हैं। इस फिल्म का निर्देशन ‘कैथी’, ‘विक्रम’ और ‘मास्टर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशक लोकेश कनगराज ने किया है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब यह फिल्म जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। ‘कुली’ की सफलता के बाद सुपरस्टार रजनीकांत अब अपनी अगली फिल्म ‘जेलर 2’ की तैयारी में जुटने वाले हैं, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी।

0Shares

Entertanment: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस नीलम गिरी ने बिग बॉस 19 में अपनी शानदार एंट्री से सबका दिल जीत लिया है। शो के प्रीमियर एपिसोड में नीलम ने स्टेज पर डांस कर धमाल मचाया और अपने चुलबुले अंदाज से सलमान खान तक को इंप्रेस कर दिया। उनकी एंट्री ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

नीलम गिरी का नेचर और उनका देसीपन, ग्लैमरस स्टाइल के साथ मिलकर उन्हें शो के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन बना रहा है। फैंस को भी उनका बबली नेचर एंटरटेनिंग लग रहा है। शुरुआत से ही उन्होंने साफ कर दिया कि वो घर में गर्दा उड़ा देंगी और उनकी झलक देखकर लगता भी है कि वो शो में चार्म लेकर आई हैं।

भोजपुरी इंडस्ट्री का भी मिल रहा समर्थन

नीलम को इंडस्ट्री से भी सपोर्ट मिल रहा है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने एक वीडियो मैसेज के जरिए उन्हें बिग बॉस जर्नी के लिए शुभकामनाएं दीं। फैंस भी सोशल मीडिया पर लगातार उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।

नीलम की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके करीब 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनके म्यूजिक वीडियोज़ पर 300-400 मिलियन तक व्यूज आ चुके हैं। ऐसे में घर के अंदर उन्हें पब्लिक सपोर्ट का बड़ा फायदा मिल सकता है।

Akshara Singh जैसी एक्ट्रेसेस ने भी शो में लिया था हिस्सा

बिग बॉस में भोजपुरी स्टार्स की एंट्री कोई नई बात नहीं है। इससे पहले मोनालिसा, संभावना सेठ और अक्षरा सिंह जैसी एक्ट्रेसेस ने भी शो में हिस्सा लिया था। वहीं, दिनेश लाल यादव और मनोज तिवारी जैसे सितारों ने भी बिग बॉस हाउस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। अब इस सीजन में नीलम गिरी कितनी छाप छोड़ पाती हैं, ये आने वाला वक्त ही बताएगा।

0Shares