बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दिवाली के शुभ अवसर पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी थी। अब फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन सामने आ गया है, और शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की है।

पहले दिन का कलेक्शन

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने अपने पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह आंकड़ा फिल्म के कुल 30 करोड़ रुपये के बजट के हिसाब से एक मजबूत शुरुआत माना जा रहा है। हालांकि, फिल्म की टक्कर एक तरफ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर ‘थामा’ से थी, वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्‌टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है। इसके बावजूद हर्षवर्धन और सोनम की इस फिल्म ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।

कहानी और प्रदर्शन पर दर्शकों की राय

‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक रोमांस, जुनून और बदले से भरी कहानी है, जिसमें प्रेम की तीव्रता और भावनाओं का टकराव देखने को मिलता है। दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म के संगीत, सिनेमैटोग्राफी और हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री की सराहना की है। हालांकि कुछ दर्शकों ने इसे ‘वन-टाइम वॉच’ बताया है, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में हर्षवर्धन और सोनम के अलावा शाद रंधावा और सचिन खेडेकर भी अहम भूमिकाओं में हैं। निर्देशन की कमान मिलाप मिलन जावेरी ने संभाली है, जबकि इसे प्ले डीएमएफ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। संगीत और संवाद दोनों ही दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं।

0Shares

साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी आगामी पीरियड-एक्शन फिल्म, जिसका निर्देशन हनु राघवपुडी कर रहे हैं, दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है। दिवाली के शुभ अवसर पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था, जिसने प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी। वहीं अब, 22 अक्टूबर को निर्माताओं ने फिल्म का एक और प्रभावशाली पोस्टर शेयर किया है और इसके साथ घोषणा की है कि फिल्म का टाइटल 23 अक्टूबर को रिवील किया जाएगा।

नए पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। पोस्टर में प्रभास का पूरा लुक तो नहीं दिखाया गया, लेकिन उनकी शक्तिशाली मौजूदगी महसूस की जा सकती है। बैकग्राउंड में ग्रेट ब्रिटेन का झंडा दिखाई दे रहा है, जबकि उस पर संस्कृत श्लोक में लिखा है, “पाण्डवपक्षे संस्थित कर्णः”, जिसका अर्थ है “कर्ण पाण्डवों के पक्ष में खड़ा है।” यह लाइन अपने आप में रहस्य और गहराई समेटे हुए है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की कहानी ब्रिटिश शासन काल पर आधारित हो सकती है।

फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा है कि यह प्रोजेक्ट प्रभास के करियर की सबसे महत्त्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है, जो इतिहास, वीरता और देशभक्ति की भावना को एक नए स्तर पर पेश करेगी। अगर रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए, तो फिल्म में प्रभास एक स्वतंत्रता सेनानी या भारतीय योद्धा के किरदार में नजर आ सकते हैं, जो ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक भूमिका निभाता है।

इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर फिल्म से जुड़ी चर्चाएं जोरों पर हैं। वहां कई यूजर्स का दावा है कि फिल्म का संभावित टाइटल ‘फौजी’ हो सकता है। हालांकि, निर्माताओं ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अब सभी की निगाहें 23 अक्टूबर पर टिकी हैं, जब आखिरकार इस रहस्यमय फिल्म का नाम और शायद प्रभास का लुक भी सामने आएगा।

हनु राघवपुडी अपने शानदार विज़ुअल्स और भावनात्मक कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में प्रभास जैसे पैन-इंडिया स्टार के साथ उनकी यह जोड़ी दर्शकों के लिए एक भव्य सिनेमाई अनुभव लेकर आने वाली है। दिवाली के बाद यह पोस्टर रिलीज दर्शकों के लिए किसी त्योहारी तोहफे से कम नहीं रहा, जिसने प्रभास की नई फिल्म को लेकर उम्मीदों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

0Shares

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। मशहूर फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सोमवार शाम करीब 4 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। वे लंबे समय से उम्र जनित बीमारियों से जूझ रहे थे।

असरानी ने 1970 के दशक में कई फिल्मों में कॉमेडियन का किरदार निभाया। इनमें शोले, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, रफूचक्कर, फकीरा, हीरा लाल पन्नालाल और पति पत्नी, हेराफेरी, हलच, दीवाने हुए पागल, गरम मसाला, भागमभाग और मालामाल वीकली शामिल हैं।

0Shares

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने 16 दिनों के भीतर जबरदस्त कमाई करते हुए आखिरकार 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली है। हालांकि कारोबारी दिनों में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई थी, लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने तीसरे शनिवार यानी 17 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर करीब 12.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इससे एक दिन पहले 16 अक्टूबर को फिल्म का कलेक्शन 8.5 करोड़ रुपये रहा था। वीकेंड और दिवाली के माहौल का फायदा ऋषभ शेट्‌टी की फिल्म को साफ तौर पर मिल रहा है। कुल मिलाकर, रिलीज के 17वें दिन तक ‘कांतारा चैप्टर 1’ का कलेक्शन 506.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

इस शानदार परफॉर्मेंस के साथ यह फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। अब इसकी नजरें विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के रिकॉर्ड पर टिकी हैं, जिसने अब तक 603 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर अब ऋषभ की फिल्म को कड़ी टक्कर देने आ रही है आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’, जो 21 अक्टूबर (दिवाली) के मौके पर रिलीज होगी।

0Shares

भारत की पहली ‘मेंटल हेल्थ एंबेसडर’ बनने के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अब एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दीपिका को मेटा एआई की नई आवाज के रूप में पेश किया गया है। अभिनेत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस खुशखबरी की जानकारी दी, जिससे उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं।

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर रिकॉर्डिंग स्टूडियो से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहती हैं, “मैं मेटा एआई की नई आवाज़ हूं। क्या आप तैयार हैं?” वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “ये वाकई बहुत मजेदार है। अब मैं मेटा एआई का हिस्सा हूं, और आप भारत, अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मेरी आवाज़ में इंग्लिश में चैट कर सकते हैं। इसे आज़माएं और बताएं कैसा लगा।”

दीपिका की इस सफलता पर फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ ला दी। एक यूजर ने लिखा, “हर दिन एक नई उपलब्धि।” वहीं दूसरे ने कहा, “आपकी आवाज़ बेहद सुकून देने वाली है।” एक अन्य फैन ने लिखा, “वह एक सच्ची ग्लोबल आइकॉन हैं, मेटा ने सही चुनाव किया है।” वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका इन दिनों शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ और अल्लू अर्जुन के साथ नई फिल्म को लेकर भी सुर्खियों में हैं।

0Shares

देश की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज़ में से एक ‘मिर्जापुर’ अब बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमेज़न स्टूडियोज़ ने मिलकर इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ को फिल्म रूप में पेश करने का ऐलान किया है। नई फिल्म का शीर्षक होगा ‘मिर्जापुर: द फिल्म’। इसे क्रिएट किया है पुनीत कृष्णा ने, जबकि निर्देशन की कमान गुरमीत सिंह संभाल रहे हैं।

‘मिर्जापुर’ ने अपने दो सीज़न के जरिए दर्शकों के बीच जो लोकप्रियता हासिल की, वह किसी रिकॉर्ड से कम नहीं थी। शो के किरदार, संवाद और कहानी ने भारतीय ओटीटी इतिहास में एक नई पहचान बनाई। इस बीच फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में फैंस अपने पसंदीदा किरदारों में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) और गुड्डू पंडित (अली फज़ल) को एक बार फिर साथ देखकर झूम उठे हैं। वाराणसी के रामनगर किले और पुरानी गलियों में चल रही शूटिंग की झलकियों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल के साथ-साथ दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना त्रिपाठी) और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। माना जा रहा है कि यह फिल्म ओटीटी पर दिखाए गए संघर्ष, सत्ता और बदले की कहानी को एक नए पैमाने पर पेश करेगी। निर्माताओं के मुताबिक, ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म की थिएटर रिलीज़ के आठ हफ्ते बाद इसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।

0Shares

Entertainment: अभिनेता ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म रिलीज के छह दिन बाद भी अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रही है। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, और अब इसके छठे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।

300 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की ओर अग्रसर

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के छठे दिन 33.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म की कमाई में लगातार मजबूती बनी हुई है। छह दिनों में फिल्म ने विभिन्न भाषाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, कन्नड़ में 89.35 करोड़, हिंदी में 93.25 करोड़, तेलुगू में 4.75 करोड़, मलयालम में 2.25 करोड़, और तमिल में 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई 290.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। तेज रफ्तार से आगे बढ़ती यह फिल्म अब 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने की ओर अग्रसर है, और माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यह इस जादुई क्लब में शामिल हो जाएगी।

‘कांतारा चैप्टर 2’ की भी आधिकारिक घोषणा

‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, और जयराम जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की रिलीज के पहले ही दिन निर्माताओं ने इसके तीसरे भाग ‘कांतारा चैप्टर 2’ की भी आधिकारिक घोषणा कर दी थी। दर्शक अब इस फ्रेंचाइजी के अगले अध्याय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जबकि ‘कांतारा चैप्टर 1’ अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है।

0Shares

Entertainment: पंजाबी संगीत जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर गायक राजवीर जवंदा अब हमारे बीच नहीं रहे। बताया जा रहा है कि उन्होंने 8 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर ने पूरे संगीत उद्योग और प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है। सोशल मीडिया से लेकर पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तक, हर कोई इस खबर से दुखी है।

सड़क दुर्घटना का हो गए थे शिकार 

जानकारी के मुताबिक, 27 सितंबर को राजवीर हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस हादसे में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोटें आई थीं। इलाज के दौरान उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा, जिसके बाद उनकी स्थिति और बिगड़ गई। करीब 11 दिनों तक वे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते रहे। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और 8 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांसें ली।

35 साल की उम्र में राजवीर जवंदा का निधन

गायक के निधन की पुष्टि मशहूर अभिनेत्री नीरू बाजवा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक नोट लिखते हुए राजवीर जवंदा को विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि संगीत जगत ने एक बेहद प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया है। नीरू बाजवा के अलावा कई पंजाबी कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

सिर्फ 35 साल की उम्र में राजवीर ने पंजाबी संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था। उन्हें ‘जोर’, ‘सोहनी’, ‘रब्ब करके’, ‘तू दिसदा पैंदा’, ‘मोरनी, ‘धीयां’, ‘खुश रह कर’ और ‘जोगिया’ जैसे कई सुपरहिट गानों से पहचान मिली थी। उनकी आवाज़ में मिट्टी की महक और भावनाओं की गहराई झलकती थी, जिससे वे लाखों लोगों के दिलों में बस गए थे।

गायकी के अलावा राजवीर जवंदा कुछ पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुके थे। उनकी सादगी, विनम्र स्वभाव और दिल छू लेने वाले गीतों ने उन्हें पंजाब ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के संगीत प्रेमियों का चहेता बना दिया था। उनके फैंस और साथी कलाकार लगातार श्रद्धांजलि पोस्ट कर रहे हैं और यह व्यक्त कर रहे हैं कि पंजाबी संगीत जगत में राजवीर की कमी हमेशा महसूस की जाएगी।

0Shares

Entertainment: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा पिछले कुछ समय से अशनीर ग्रोवर के रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। यहां वह अपनी पेशेवर जिंदगी के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी पर भी खुलकर बात कर रही हैं। धनश्री अपने पूर्व पति और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पर भी जमकर भड़ास निकाल रही हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने खुलासा किया था कि शादी के दूसरे महीने में ही युजवेंद्र ने उन्हें धोखा दिया था। अब इस पर युजवेंद्र चहल की प्रतिक्रिया सामने आई है।

मैं एक खिलाड़ी हूं, कभी किसी को धोखा नहीं दे सकता: युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र ने धनश्री के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और निराशाजनक बताया। उन्होंने बातचीत में कहा, “मैं एक खिलाड़ी हूं, कभी किसी को धोखा नहीं दे सकता। अगर कोई दो महीने में ही धोखेबाजी करता, तो इतना लंबा रिश्ता कैसे चलता? मेरे लिए यह अध्याय अब खत्म हो चुका है। मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं और चाहता हूं कि बाकी लोग भी आगे बढ़ जाएं। हमारी शादी साढ़े चार साल तक चली। अगर दो महीने में ही धोखा हुआ होता, तो रिश्ता इतना लंबा क्यों टिकता?”

फिलहाल मिंगल होने का कोई इरादा नहीं है: युजवेंद्र चहल

क्रिकेटर ने आगे कहा, “मैं भले ही आगे बढ़ गया हूं, लेकिन कुछ लोग अब भी अतीत में फंसे हुए हैं। आज भी उनका घर मेरे नाम से चलता है। खैर, उन्हें जो करना है करें मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह आखिरी बार है जब मैं अपनी जिंदगी के इस हिस्से पर बात कर रहा हूं। कोई कुछ भी कहता है और सोशल मीडिया पर बखेड़ा खड़ा हो जाता है। सोशल मीडिया पर सौ बातें चलती हैं, लेकिन सच सिर्फ एक ही होता है और जो मायने रखते हैं, वे उसे जानते हैं। मेरे लिए यह अध्याय बंद हो चुका है। अब मैं सिर्फ अपने खेल और अपनी जिंदगी पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मैं सिंगल हूं और फिलहाल मिंगल होने का कोई इरादा नहीं है।”

वहीं, हाल ही में ‘राइज एंड फॉल’ में कुब्रा सैत से बातचीत के दौरान धनश्री ने कहा था, “मुझे तो शादी के दूसरे महीने में ही समझ आ गया था कि यह रिश्ता नहीं चल पाएगा। दूसरे महीने में ही मैंने उसे पकड़ लिया था।” उन्होंने यह भी बताया था कि जब युजवेंद्र गलत थे, तब भी उन्होंने उनका साथ दिया, क्योंकि वह इस रिश्ते को बचाना चाहती थीं। धनश्री और युजवेंद्र ने दिसंबर 2020 में धूमधाम से शादी की थी। पिछले साल 22 दिसंबर को उनकी शादी को चार साल पूरे हुए थे।

धनश्री ने यह भी बताया था कि शादी से पहले दोनों करीब 6–7 महीने तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की प्रेम कहानी लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी, जब क्रिकेटर ने डांस सीखने के लिए कोरियोग्राफर धनश्री से संपर्क किया था।

0Shares

Entertainment: अभिनेता, निर्माता और निर्देशक अरबाज खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है। 4 अक्टूबर की दोपहर यह खबर सामने आई कि उनकी पत्नी शूरा खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों को साथ में अस्पताल पहुंचते देखा गया था और अब आखिरकार कपल ने अपनी पहली संतान का स्वागत कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज और शूरा एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं। हालांकि, अरबाज खान की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन परिवार और करीबी सूत्रों ने इस खुशखबरी की पुष्टि की है।

अरबाज ने जून में किया था पिता बनने का खुलासा

गौरतलब है कि इसी साल जून में अरबाज ने अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की खबर पर मोहर लगाई थी। उस दौरान उन्होंने कहा था, “मैं थोड़ा घबराया हुआ हूं और खुश भी हूं। कई साल बाद पिता बनने जा रहा हूं, इसलिए ये मेरे लिए बेहद खास अहसास है। ये मुझे खुशी और जिम्मेदारी का नया अनुभव दे रहा है, जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”

मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद नई शुरुआत

अरबाज खान ने 1998 में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से शादी की थी, लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया। इस शादी से उनका एक बेटा है, अरहान खान, जिसका जन्म 2002 में हुआ था। मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज का नाम मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ा, जिनसे उनका रिश्ता 2019 में सार्वजनिक हुआ था, हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए।

फिल्म सेट पर शुरू हुई थी अरबाज-शूरा की कहानी

अरबाज और शूरा की मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी, जो अरबाज खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, 24 दिसंबर 2023 को दोनों ने निकाह कर लिया।

शूरा पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और फिल्म इंडस्ट्री से लंबे समय से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा वे गायन और अभिनय में भी रुचि रखती हैं। अब बेटी के जन्म के साथ ही अरबाज और शूरा की जिंदगी में खुशियों का नया अध्याय शुरू हो गया है।

0Shares

Entertainment: साउथ सिनेमा के शानदार अभिनेता और फिल्ममेकर ऋषभ शेट्टी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। दर्शक न केवल फिल्म की कहानी और दमदार विजुअल्स के दीवाने हो गए हैं, बल्कि ऋषभ के इंटेंस परफॉर्मेंस ने हर किसी को रोमांचित कर दिया है।

फिल्म 150 करोड़ क्लब में हुई शामिल 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही यह फिल्म अब 150 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। भारत में ‘कांतारा चैप्टर 1’ का कुल कलेक्शन 162.85 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पहले दिन फिल्म ने 61.85 करोड़ और दूसरे दिन 46 करोड़ रुपये कमाए थे। महज 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म तीसरे ही दिन लागत निकालकर मुनाफे की राह पर चल पड़ी है।

अगला अध्याय ‘कांतारा चैप्टर 2’ नाम से रिलीज़ होगा

फिल्म 2022 में आई ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है, जिसने सिर्फ 15 करोड़ रुपये की लागत में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की वैश्विक कमाई कर सिनेमा इतिहास रच दिया था। ‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी ने न केवल अभिनय किया है बल्कि निर्देशन और सह-निर्माण की जिम्मेदारी भी निभाई है। कहानी कर्नाटक के काल्पनिक गांव कांतारा और उसके रहस्यमय जंगलों की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो भारतीय परंपरा, लोककथाओं और संस्कृति का अनोखा मिश्रण पेश करती है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ गुलशन देवैया और रुक्मिणी वसंत भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

‘कांतारा चैप्टर 1’ को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी कुल सात भाषाओं में रिलीज़ किया गया है, ताकि देश और विदेश के दर्शक इस रहस्यमय यात्रा का हिस्सा बन सकें। सबसे खास बात यह है कि फिल्म की सफलता के साथ ही मेकर्स ने तीसरे भाग की घोषणा भी कर दी है। अगला अध्याय ‘कांतारा चैप्टर 2’ नाम से रिलीज़ होगा, जिसकी कहानी और भी रोमांचक बताई जा रही है।

0Shares

Entertainmnet: बॉलीवुड में इन दिनों काम के घंटों को लेकर बहस तेज हो गई है। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे काम की मांग उठाई थी और इसी वजह से उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ छोड़ दी थी। इसके बाद सेलेब्स लगातार इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं। अब एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने भी इस पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न सिर्फ अपने अनुभव शेयर किए, बल्कि निर्देशन को लेकर अपने करियर प्लान्स पर भी बात की।

मैं हमेशा कहती हूं कि इस इंडस्ट्री में कभी ‘ना’ मत कहो: रानी मुखर्जी

दिए एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने फिल्म ‘हिचकी’ की शूटिंग के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि उस समय उनकी बेटी आदिरा महज 14 महीने की थी और उन्हें घर और शूटिंग दोनों संभालने थे। रानी ने कहा, “जब मैंने ‘हिचकी’ की थी, तब आदिरा बहुत छोटी थी। मुझे सुबह जल्दी उठकर बेटी के सारे काम पूरे करने होते थे और फिर सीधे शूटिंग पर निकल जाती थी। जुहू स्थित मेरे घर से शूटिंग लोकेशन तक पहुंचने में करीब दो घंटे लगते थे। मैं सुबह 6:30 बजे घर से निकलती थी, पहला शॉट 8 बजे देती थी और दोपहर 12:30-1 बजे तक काम निपटा लेती थी। मेरे क्रू का शेड्यूल इतना व्यवस्थित था कि 6-7 घंटे में मेरी शूटिंग पूरी हो जाती थी। इस तरह मैं ट्रैफिक शुरू होने से पहले ही दोपहर 3 बजे तक घर पहुंच जाती थी।”

काम के घंटे पर उन्होंने कहा, “आजकल इस विषय पर चर्चा ज्यादा हो रही है।  लेकिन ये कोई नया नियम नहीं है। मैंने भी सीमित घंटों में काम किया है। अगर निर्माता को इसमें समस्या हो, तो वह किसी और को चुन सकते हैं। किसी पर कुछ थोपना नहीं होता, यह पूरी तरह से विकल्प का मामला है।”

निर्देशन को लेकर पूछे गए सवाल पर रानी ने कहा, “मैं हमेशा कहती हूं कि इस इंडस्ट्री में कभी ‘ना’ मत कहो। जब मुझे लगेगा कि मैं इसके लिए तैयार हूं, तभी निर्देशन करूंगी। अभी के लिए मैं बतौर अभिनेत्री और निर्देशित होने में ही खुश हूं।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी आखिरी बार ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ में नजर आई थीं। अब वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मर्दानी 3’ की तैयारी कर रही हैं।

0Shares