गाजीपुर सिटी-पूणे द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन 19 फेरो के लिए, यहां देखें समय सारणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों में अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा हेतु 01431/01432 पूणे-गाजीपुर सिटी-पूणे द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन पूणे से 26 सितम्बर से 28 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को तथा गीजीपुर सिटी से 28 सितम्बर से 30 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक रविवार एवं वृहस्तपतिवार को 19 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

01431 पुणे-गाजीपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन पूणे से 26 सितम्बर से 28 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार पुणे से 06.40 बजे प्रस्थान कर दौंड कॉर्ड लाइन से 08.12 बजे, अहमदनगर से 09.32 बजे, मनमाड जं. से 13.15 बजे, जलगांव जं. से 15.25 बजे, भुसावल से 16.00 बजे, खंडवा से 19.00 बजे,इटारसी से 22.05 बजे छुटकर दूसरे दिन भोपाल 00.20 बजे,वीणा से 02.45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन 5.20 बजे, उरई से 6.45 बजे, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से 8.50 बजे,फतेहपुर से 9.55 बजे,प्रयागराज जंक्शन 12.15 बजे, ज्योनाथपुर 16.20 बजे, वाराणसी जं. से 17.25 बजे, जौनपुर से 19.50 बजे तथा औंड़िहार से 20.50 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 21.50 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 01432 गाजीपुर सिटी-पुणे द्वि-साप्ताहिक त्यौहार विशेष 28 सितम्बर से 30 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक रविवार एवं वृहस्तपतिवार को गाजीपुर सिटी से रात 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन औंड़िहार से 01.00 बजे, जौनपुर से 03.25 बजे, वाराणसी जं. से 05.50 बजे, ज्योथनाथपुर से 6.55 बजे, प्रयागराज जं से 11.00 बजे,फतेहपुर से 13.20 बजे, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन 14.25 बजे, उरई से 16.30 बजे,वीरांगना लक्ष्मीबाई से 17.55 बजे, वीणा से 20.30 बजे, भोपाल से 22.55 बजे छूटकर दूसरे दिन इटारसी से 01.00 बजे, खंडवा से 03.48 बजे, भुसावल से 06.25 बजे, जलगांव जं. से 06.52 बजे, मनमाड जं. से 09.05 बजे, अहमदनगर से 12.00 बजे तथा दौंड कॉर्ड लाइन से 15.12 बजे छूटकर पुणे 16.20 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायें।

0Shares

सेक्टर और पुलिस पदाधिकारी अपने आवंटित बूथ के हैं सम्पूर्ण प्रभारी: जिलाधिकारी

Chhapra: जिस प्रकार डीएम और एसपी सम्पूर्ण जिले के जिम्मेवार होते हैं उसी प्रकार सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने आवंटित बूथ के सम्पूर्ण प्रभारी हैं। उक्त बातें जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित छपरा विधानसभा के सेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि आवंटित मतदान केंद्र पर सफल और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने की सम्पूर्ण जिम्मेवारी सेक्टर की है। इसलिए इस मानसिकता के अनुसार ही अभी से तैयारी करें।

जिलाधिकारी ने सेक्टर की समीक्षा के लिए प्रशिक्षण प्रश्नावली प्रारूप की अनूठी पद्धति अपनाया है। यह पद्धति ऐसी तकनीक है जिसमें प्रतिभागियों से प्रश्न पूछ कर उनके उत्तरों के आधार पर चर्चा के माध्यम से विषय-वस्तु को स्पष्ट करते हैं। यह सक्रिय रूप से सीखने और महत्वपूर्ण चिंतन के लिए प्रोत्साहित करता है जिससे प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित होती है।

जिलाधिकारी ने एक-एक कर सेक्टर से अलग अलग प्रश्न पूछते हुए बूथ की संख्या, मतदान केंद्र स्थल, अधिक और कम निर्वाचक वाले केंद्र, पहुंच मार्ग, सामाजिक बसावट, रास्ते की रुकावट आदि के बारे में अबतक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए विस्तार से कमियों को इंगित किया। उन्होंने चरणवार और विषयवार क्या करना है और कैसे करना है को विस्तार से समझाया।

उन्होंने पहुंच पथ, वाहन टैगिंग, कम्युनिकेशन प्लान, एएमएफ, स्थानीय लोगों से संपर्क रखने, आसूचना प्राप्त करने, सेक्टर और पोलिंग पार्टी का रूटचार्ट अलग-अलग निर्माण करने, नजरी नक्शा बनाने, आदर्श आचार संहिता की सम्पूर्ण जानकारी रखने और उसका अनुपालन करवाने आदि की जानकारी दी।

उन्होंने भेद्यता मानचित्रण की समीक्षा करते हुए उसको बहुत ही बारीकी से समझाया। उसके मह्त्व को बताते हुए कहा कि आपके रिपोर्ट पर ही अर्द्ध सैनिक बल या अन्य फोर्स की प्रतिनियुक्ति होती है। यह शांतिपूर्ण और सफल चुनाव का आधार है। जिलाधिकारी ने इसे सटीकता के साथ करने को कहा।

जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता को बिन्दुवार विस्तार से समझाया। उन्होंने ने कहा कि इसे ठीक से जानना जरूरी है। क्योंकि आप अपने क्षेत्र में इसके भी प्रभारी हैं और इसका अनुपालन आपकी जिम्मेवारी है। उन्होंने सी-विजिल पब्लिक ऐप की जानकारी देते हुए 90 मिनट में उसके निष्पादन की जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस समीक्षा सह कार्यशाला के बाद आपसे अंतिम रिपोर्ट पूछी जाएगी। अब आपको बताया या समझाया नहीं जाएगा बल्कि आपसे पुछा जाएगा। तब किसी भी कोताही और कमी को क्षम्य नहीं किया जाएगा। पूर्व में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने समीक्षा बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक में एडीएम मुकेश कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सदर नीतेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार, एसडीपीओ राम पुकार सिंह, ओएसडी मिंटू चौधरी, बीडीओ सदर विनोद आनंद आदि उपस्थित थे।

0Shares

सुदृढ़ डिजिटल गवर्नेंस के लिए “आधार” सबसे प्रमुख माध्यम है : डॉ एस सिद्धार्थ

पटना:  बिहार के विकास आयुक्त डॉ एस सिद्धार्थ ने बुधवार को यहां कहा कि सुदृढ़ डिजिटल गवर्नेंस के लिए “आधार” सबसे प्रमुख माध्यम है। इससे लोगों को न सिर्फ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा सकता है, बल्कि योग्य लाभार्थियों की सही पहचान सुनिश्चित हो सकती है।

डॉ एस सिद्धार्थ राजधानी पटना में बिहार सरकार के सूचना प्रावैधिकी विभाग द्वारा “आधार सत्यापन सह सुदृढ़ डिजिटल सुशासन” विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधत कर रहे थे।

इस कार्यशाला को बिहार सरकार के सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह के अलावा विभाग के विशेष सचिव, यूआईडीएआई के उप महानिदेशक सहित वरीय अधिकारियों ने संबोधित किया। इस कार्यशाला में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि आधार सत्यापन के माध्यम से बिहार में कई फर्जी राशन कार्ड की पहचान की गई है और उन्हें रद्द किया गया है। आधार कार्ड का मामला सरकार के विभिन्न विभागों से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के पास आधार के साथ-साथ कई तरह के कार्ड और उसके नंबर उपलब्ध हैं। जैसे आपके आधार का नंबर कुछ है और आपके मतदाता पहचान पत्र, पैन, बैंक खातों में कुछ और नंबर दिए गए हैं जिससे सही व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने में कई तरह की समस्याएं सामने आती हैं। यदि एक व्यक्ति के पास एक ही पहचान पत्र और एक ही यूनिक नंबर उपलब्ध हो तो सही लाभार्थी की पहचान करना आसान हो जाएगा।

डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि इससे डिजिटल सुशासन में भी पार्दर्शिता आएगी। आधार संख्या किसी भी व्यक्ति के लिए आजीवन वैध होती है और इसे विभिन्न पहचान उद्देश्यों के लिए प्रस्तुत किया जा सकता है।

विकास आयुक्त ने कहा कि आधार में व्यक्ति की जनसांख्यिकीय जानकारी यानी उसका नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग और बायोमेट्रिक जानकारियां जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और फोटो शामिल होते हैं। लेकिन बिहार में आधार से जुडी कई चुनौतियां भी हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मैं शिक्षा विभाग का कामकाज देख रहा था। मैंने पाया कि बिहार में बच्चों का आधार कार्ड बनवाने में कई तरह की विसंगतियां हैं। जबकि यदि बच्चों का आधार उनके जन्म के साथ ही बनवा लिया जाए तो इन विसंगतियों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार में बच्चों का स्कूलों में नामांकन बिना आधार के ही हो रहे हैं। जिससे शिक्षा विभाग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि बिहार सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। पाया जा रहा है कि जब बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने का समय आता है तो कई बच्चों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर गलत पाए जाते हैं।

0Shares

छपरा में तीन दिवसीय वालीबॉल अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन

छपरा : जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा की अंगीभूत इकाई जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा में तीन दिवसीय वालीबॉल अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सत्येन्द्र प्रसाद यादव ने किया।

पहला मैच जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा तथा यदुनंदन महाविद्यालय, छपरा के छात्रों के बीच हुआ जिसमें जगलाल चौधरी महाविद्यालय की टीम विजयी रही। दूसरा मैच जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा तथा रामजयपाल महाविद्यालय, छपरा की छात्राओं के बीच हुआ, जिसमें रामजयपाल महाविद्यालय की टीम विजेता रही।

मैच के दौरान जेपीयू खेल पदाधिकारी प्रो. राजेश नायक, रेफरी रमेश सिंह, कॉलेज के क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, प्रो. आर. के. वर्मा, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. सावन रॉय, डॉ. पुष्पलता हंसडक, डॉ. संदीप कुमार यादव, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. कुमारी मनीषा, डॉ. पवन कुमार प्रभाकर, डॉ. मो. जिआउल होदा अंसारी, राकेश कुमार, डॉ सूर्यदेव राम, डॉ. रामनाथ, सुकृति, डॉ.अबू रसीद, दिलीप कुमार पंडित, ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, रविकांत, राकेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे। 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच 13 दिसम्बर को होगा।

0Shares

Chhapra: आगामी गणतंत्र दिवस वर्ष 2026 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागियों (स्वयं सेवक छात्र – छात्रा) के चयन के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मंगलवार को चयन शिविर का आयोजन किया गया।चयन शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने किया।

सोलह (16) स्वयं सेवक तथा आठ(08) स्वयं सेविकाओं का चयन किया गया

इस चयन शिविर में विश्वविद्यालय क्षेत्राधिकार के अंगीभूत, सम्बद्ध तथा बी.एड. महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

चयन शिविर में सबसे पहले महाविद्यालय से आये स्वयं सेवक और स्वयंसेविकाओं ने दौड़ में भाग लिया। इसके बाद स्वयं सेवको ने परेड में भाग लिया।इसके बाद विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में स्वयं सेवकों ने गायन,वादन, नृत्य, संगीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।

चयन शिविर में कुल सोलह (16) स्वयं सेवक तथा आठ(08) स्वयं सेविकाओं का चयन किया गया है। चयनित स्वयंसेवक और स्वयंसेविका आगामी 13 सितम्बर को पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय चयन शिविर में शामिल होंगे।

जयप्रकाश विश्विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ हरिश्चंद्र ने कुलपति और चयन समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

0Shares

Patna, 09 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 26 प्रस्तावों पर मुहर लगी। राज्य सरकार ने जहां आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाया, वहीं थानों में सीसीटीवी लगाने और नए संस्थानों के निर्माण पर भी हरी झंडी दे दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत 50 करोड़ की राशि की स्वीकृति दे दी।

मंत्रिमंडल की बैठक में आंगनबाड़ी सेविकाओं  के मानदेय में बढ़ोतरी 

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न मंत्रिमंडल की बैठक में आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय सात हजार (7000) रूपए प्रतिमाह से बढ़ा कर नौ हजार रुपये प्रतिमाह (9000) तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय चार हजार (4000) रूपए से प्रतिमाह से बढ़ाकर साढ़े चार हजार (4500) रूपए प्रतिमाह करने के प्रस्ताव काे मंजूरी दे दी गई है।

यह बढ़ोतरी एक अक्टूबर से लागू हो जायेगी। इसके तहत कुल 3,45,19,20,000 (तीन सौ पैतालिस करोड़ उन्नीस लाख बीस हजार)के अतिरिक्त व्यय की स्वीकृति दी गई है।

जीविका मुख्यालय भवन के निर्माण के लिए 73 करोड़

कैबिनेट की बैठक में मुंगेर जिला में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के लिए 466.49 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए एक अरब 24 करोड़ 62 लाख 50 हजार 175 रुपये की स्वीकृति दी गयी है। पटना में जीविका मुख्यालय भवन के निर्माण के लिए 73 करोड़ 66 लाख 15000 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिली है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के नगर निकायों के बकाया विद्युत विपत्रों के भुगतान के लिए 400 करोड रुपये की स्वीकृति दी गयी। बैठक में

‘फेलोशिप योजना’ काे भी स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा काेयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन काे राज्य के छह शहरों पटना, गयाजी, छपरा, सहरसा, भागलपुर और बेगूसराय में एलपीजी गैस आधारित शवदाह गृह की स्थापना और संचालन के लिए संबंधित शहराें में एक-एक एकड़ भूमि एक रूपये की टोकन पर दिए जाने के प्रस्ताव काे भी मंजूरी प्रदान की गई है। यह लीज 33 वर्षों की अवधि के लिए हाेगी।

राजस्व कर्मचारियाें के 3303 अतिरिक्त पदों की स्वीकृति दी गई है

कैबिनेट की बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए राजस्व कर्मचारियाें के 3303 अतिरिक्त पदों की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा गन्ना उद्योग विभाग में बिहार ईख पर्यवेक्षक संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त) नियमावली 2025 को स्वीकृति प्रदान की गई है।

बिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन सेवा-भर्ती (संशोधन) नियमावली 2025 के गठन को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। बिहार के सभी प्रखंडों में जीविका समूहों के जरिए बेसहारा गोवंश के संरक्षण के लिए ‘बिहार जीविका गोधन संरक्षण एवं प्रबंधन योजना’ को भी मंजूर किया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना

बैठक के दाैरान ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ के तहत राज्य के सभी 8053 ग्राम पंचायताें में चरणबद्ध तरीके से विवाह मंडप का निर्माण कराने के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से 50 करोड रुपये देने की स्वीकृति दी गई।

पंचायती राज विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय और मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के बकाया विद्युत विपत्रों के भुगतान के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से 5 अरब 94 करोड़ 56 लाख रुपये देने का निर्देश भी दिया गया है।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना’ के तहत बिहार आकस्मिकता निधि से एक अरब रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।

0Shares

New Delhi, 9 सितंबर (हि.स.)। भारत ने नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है और आशा जताई है कि सभी पक्ष हर मुद्दे का शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत के माध्यम से समाधान निकालेंगे। साथ ही भारतीय नागरिकों को स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

भारत ने दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की 

भारत ने विरोध प्रदर्शन के दौरान युवाओं की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया दी।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों के खिलाफ युवाओं ने नेपाल के कई शहरों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया। इसके चलते कई लोगों की मौत और कई अन्य के घायल हुए।

भारत ने कहा कि एक करीबी मित्र और पड़ोसी होने के नाते हम आशा करते हैं कि सभी पक्ष संयम बनाए रखेंगे और शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत के माध्यम से किसी भी मुद्दे का समाधान करेंगे। मंत्रालय ने नेपाल के काठमांडू और अन्य शहरों में लगाए गए कर्फ्यू का भी संज्ञान लिया है और भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने तथा प्रशासन द्वारा बताए गए दिशा-निर्देओशों का पालन करने की सलाह दी है।

0Shares

Chhapra: छपरा में मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम के निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है.

मुख्यमंत्री खेल विकास विकास योजना के तहत लगभग 5.66 करोड़ रुपये की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण गर्ल्स हाई स्कूल, छपरा के परिसर में कराया जा रहा है.

ज्ञातव्य हो कि 4 सितंबर 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उनके छपरा में आयोजित कार्यक्रम में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया था. इसके निर्माण से छपरा में खेल एवं खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा.

0Shares

Chhapra: शिक्षा विभाग के तहत सारण जिला अंतर्गत मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का निर्णय 20 अगस्त, 2025 को को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहुत जिला अनुकंपा समिति की बैठक में लिया गया. समिति द्वारा कुल 138 आश्रितों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया. इसमें से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय लिपिक के पद पर 128 तथा विद्यालय परिचारी के पद पर 10 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है.

आज प्रमंडलीय आयुक्त, सारण प्रमंडल, राजीव रौशन द्वारा सभी नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. इस अवसर पर आयुक्त राजीव रौशन एवं जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी अभ्यर्थियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ अपने कर्त्तव्य के निर्वहन करने को कहा. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को उनकी नई यात्रा के लिये हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने अपने संबोधन में कहा कि सभी नवनियुक्त कर्मियों को अपने योगदान से आने वाली पीढ़ियों को सहूलियत मिले, इसी ध्येय के साथ कार्य करना चाहिये. उन्होंने नियुक्ति की प्रक्रिया को त्वरित रूप से पूरा करने के लिये जिलाधिकारी एवं पूरी टीम को बधाई दी.

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि ये मामले विगत कई वर्षों से लंबित थे. शिक्षा विभाग द्वारा इससे संबंधित नियमावली जारी करते ही जिला अनुकम्पा समिति की बैठक आहुत कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की गई.

उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत प्राप्त कुछ आवेदन अभी तकनीकी कारणों से प्रक्रियाधीन हैं. इस संबंध में विभाग से तकनीकी बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्राप्त होते ही इन आवेदनों पर भी त्वरित निर्णय लिया जायेगा.

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, क्षेत्रीय उपनिदेशक शिक्षा राजदेव राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण, डीपीओ प्रियंका रानी, डीपीओ श्री धनंजय पासवान, डीपीओ अजीत अमर हरिजन सहित शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी एवं सभी नवनियुक्त अभ्यर्थीगण मौजूद थे.

0Shares

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET EXAM) को ध्यान में रखकर रेलवे ने चलाया 9 जोड़ी ट्रेन, यहां देखें सूची

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET EXAM) को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बलिया-मऊ-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज रामबाग-बनारस, छपरा-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग, बलिया-आजमगढ़-बलिया मेमू, बलिया-आजमगढ़-बलिया मेमू, आजमगढ़-मऊ-वाराणसी सिटी, आजमगढ़-मऊ-वाराणसी सिटी, आजमगढ़-मऊ-गोरखपुर एवं वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य नौ जोड़ी अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचलन 05 से 07 सितम्बर, 2025 तक निम्नवत किया जायेगा।

1. 05327 बलिया-मऊ-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05 एवं 06 सितम्बर, 2025 को बलिया से 21:10 बजे प्रस्थान कर मऊ से 22:35 बजे, दूसरे दिन वाराणसी से 00:35 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज रामबाग 03:30 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 05328 प्रयागराज रामबाग -मऊ-बलिया अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज रामबाग से 14:00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 17:00 बजे, मऊ से 18:55 बजे छूटकर 20:15 बजे बलिया पहुँचेगी।

2. 05343 बनारस- प्रयागराज रामबाग अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 17 सितम्बर, 2025 को बनारस से 08:30 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 09:45 बजे प्रस्थान कर 11:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 05344 प्रयागराज रामबाग -बनारस अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज रामबाग से 04:30 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 05:35 बजे छूटकर 07:30 बजे बनारस पहुँचेगी।

3. 05345 छपरा-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05 एवं 06 सितम्बर, 2025 को छपरा से 18:30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 19:40 बजे, गाजीपुर सिटी से 20:40 बजे, वाराणसी जं से 22:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 01:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05346 प्रयागराज रामबाग -वाराणसी-छपरा अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को प्रयागराज रामबाग से 10:00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 13:50 बजे, गाजीपुर सिटी से 15:35 बजे,बलिया से 16:35 बजे छूटकर 17:45 बजे छपरा पहुँचेगी।

4. 05347 बलिया-आजमगढ़ मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 05 एवं 06 सितम्बर, 2025 को बलिया से 22:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 23:35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 01:00 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05348 आजमगढ़-बलिया मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को आजमगढ़ से 13:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 14:15 बजे छूटकर 15:45 बजे बलिया पहुँचेगी।

5. 05331 बलिया-आजमगढ़ मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 05 एवं 06 सितम्बर, 2025 को बलिया से 16:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 17:35 बजे प्रस्थान कर 19:00 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05332 आजमगढ़-बलिया मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को आजमगढ़ से 19:30 बजे प्रस्थान कर मऊ से 20:50 बजे छूटकर 21:45 बजे बलिया पहुँचेगी।

6. 05333 आजमगढ़-वाराणसी सिटी मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को आजमगढ़ से 18:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 20:05 बजे प्रस्थान कर 21:30 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05334 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को वाराणसी सिटी से 13:50 बजे प्रस्थान कर मऊ से 16:35 बजे छूटकर 17:45 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी।

7. 05335 आजमगढ़-वाराणसी सिटी मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को आजमगढ़ से 04:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 05:00 बजे प्रस्थान कर 07:30 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05336 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ मेमू परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को वाराणसी सिटी से 22:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मऊ से 01:35 बजे छूटकर 02:45 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी।

8. 05338 आजमगढ़- गोरखपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को आजमगढ़ से 14:00 बजे प्रस्थान कर मऊ से 15:05 बजे,भटनी से 16:40 बजे,देवरिया सदर से 17:15 बजे प्रस्थान कर 18:30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05337 गोरखपुर-आजमगढ़ अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को गोरखपुर से 20:00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 21:20 बजे,भटनी से 21:40 बजे और मऊ से 23:05 बजे छूटकर दूसरे दिन 00:30 बजे आजमगढ़ पहुँचेगी।

9. 05342 वाराणसी सिटी- गोरखपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को वाराणसी सिटी से 07:15 बजे प्रस्थान कर मऊ से 09:20 बजे,भटनी से 11:20 बजे,देवरिया सदर से 11:50 बजे प्रस्थान कर 13:00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 05341 गोरखपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05,06 एवं 07 सितम्बर, 2025 को गोरखपुर से 17:00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 18:20 बजे,भटनी से 18:50 बजे और मऊ से 20:20 बजे छूटकर 22:00 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी।

उक्त गाड़ियाँ साधारण द्वितीय/शयनयान श्रेणी (अनारक्षित) एवं मेमू कोचों से संचालित की जाएँगी ।

0Shares

Chhapra: छपरा में क्लब परिसर में इनर व्हील क्लब छपरा के द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षकों को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुई। अध्यक्ष प्रिया पुनित ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि क्लब प्रति वर्ष शिक्षकों का सम्मान समारोह मनाता है और समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षकों के प्रति क्लब की ओर से अपना आभार प्रकट करता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों से ही हमारा समाज समृद्ध और शिक्षित होता है। क्लब की सचिव ने आए हुए अतिथियों को इनर व्हील क्लब के बारे में बताया। पूर्व अध्यक्ष श्रीमती वीणा सरण ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष शशि प्रभा सिन्हा ने किया।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष मधुलिका तिवारी ने किया। सम्मानित होने वाली विशेष अतिथि कल्पना डे, शकुंतला सिंह, मीरा पुरी, अपराजिता शुक्ला, गुलशन आरा, वीणा सरण, किरण सहाय, मधुलिका तिवारी, शशि प्रभा सिन्हा, आशा शरण, किरण सिंह, कांति शर्मा। पवन कुमार सिंह को कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

पूर्व अध्यक्ष शैला जैन,पूर्व अध्यक्ष आशा शरण, पूर्व अध्यक्ष करुणा सिन्हा,पूर्व अध्यक्ष अपर्णा मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष किरण सहाय, पूर्व अध्यक्ष रानी सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा, मंजू सिंह, सुष्मिता सिन्हा ने भी अपने अपने विचार रखें।

0Shares

बिहार सरकार के द्वारा ‘मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परम्परा योजना’ की शुरुआत

Chhapra: बिहार सरकार के द्वारा ‘मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परम्परा योजना’ की शुरुआत की गई है। जिससे बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और दुर्लभ कलाओं को एक नया जीवन मिलेगा। साथ ही राज्य की पारम्परिक लोक एवं शास्त्रीय कलाएं संरक्षित ओर सुरक्षित होंगी। 

यह योजना सदियों पुरानी गुरु-शिष्य परंपरा को फिर से स्थापित करेगी साथ ही हमारी सांस्कृतिक विरासत और कला शैलियों को भावी पीढ़ियों तक पहुँचाएगी।

* इस योजना के अंतर्गत कलाकारों को मिलेगी आर्थिक सहायता

* गुरुओं को प्रतिमाह 15 हजार रुपये

* संगतकार को प्रतिमाह 75 सौ रुपये

* शिष्यों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये

0Shares