Chhapra: मंगलवार की रात्रि हुए अमरेन्द्र सिंह और उनके सहयोगी दोहरे हत्याकांड को लेकर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी नीलेश कुमार से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मुलाकात की.

इस दौरान विधायक के साथ प्रोo अरुण कुमार सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह भी मौजूद थे. विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की अचानक से व्यवसाई की हत्या एक चिंतनीय विषय है. अपराधी का मनोबल बढ़ना समाज के लिए उचित नहीं इसलिए किसी भी तरह इस जघन्य कृत करनेवाले दोषियों को कानून अपने दायरे ऐसी सज़ा दे की दुबारा ऐसी घटना ना हो.

इस दौरान डीआईजी नीलेश कुमार ने आश्वस्त किया कि हत्याकांड के प्रत्येक पहलु से प्रशासन इसमें लगा हुआ है और इसका रिजल्ट हमलोग बहुत जल्दी देने का प्रयास कर रहे है.

विधायक ने आमजन की समस्याओं को रखते हुए कहा कि ऐसे जगहों को चिन्हित करके पुलिस रात्रि गस्ती बढ़ाने कि जरुरत है ताकी आवंछित लोगों के मन में भय व्याप्त हो. जिससे व्यापारी समेत क्षेत्र के लोग शांतिपूर्ण वातावरण में काम कर सके.

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी में एक युवक को दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया। जिसे  इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा में भर्ती करवाया गया। जहाँ इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी है।

टेम्पु चलाता था मृतक 

मृतक युवक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार निवासी मोo कादरी के पुत्र सलमान उर्फ छोटे के रूप में हुई है। सलमान टेम्पु चलाता था।    

पुलिस ने बताया कि घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच की जा रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवान बाजार थाना टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल की जाँच हेतु स्वान दस्ता एवं FSL टीम को बुलाया गया है। शीघ्र ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

घटनास्थल का निरीक्षण 

इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण एवं पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। अपराधकर्मियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने अमनौर थानांतर्गत लूट की योजना को नाकाम किया है। पुलिस ने तीन अपराधकर्मी को अवैध हथियार, जिन्दा कारतूस एवं चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम-मुड़ा पुल के पास तीन अपराधकर्मी एकत्रित हुए हैं एवं किसी लूट, छिनतई जैसे बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अमनौर द्वारा रात्रि गस्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से बताए गए स्थान पर छापामारी कर तीन अपराधकर्मी को दो देशी कट्ट, चार जिन्दा कारतूस, दो चाकू एवं एक चोरी की कूटरचित मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग किसी चलती ट्रक, चार पहिया वाहन को लूटने की फिराक में थे। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-164/25, दिनांक-28.05.25, धारा-313/317(5)/338/336(3)/340(2) / 3 (5) भा०न्या०सं० एवं 25 (1-बी) ए/25 (1-बी) बी/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।  गिरोह में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के विरूद्ध पुलिस छापामारी कर रही है।

पुलिस ने इस मामले में प्रिंस कुमार पिता-योगेन्द्र सिंह, ग्राम-गमरहीया, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण, सूरज कुमार पिता-सुरेश राय, ग्राम-मान पुरसौली, थाना-इसुआपुर और अतुल्लाह हुसैन, पिता-मो० सहाबुद्वीन, ग्राम-हनुमानगंज, थाना-मशरक, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

0Shares

Chhapra: शहर के उमानगर मुहल्ले में मंगलवार देर संध्या हुए समाजसेवी अमरेंद्र कुमार सिंह और शंभू नाथ सिंह दोहरा हत्याकांड से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह वरीय पुलिस अधीक्षक आवास का घेराव किया।

जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने लोगों से वार्ता की और आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी। जिसके बाद लोगों ने घेराव खत्म किया।

शव का कराया गया पोस्टमार्टम

बुधवार सुबह दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

घर से कुछ दूरी पर हुई हत्या
अमरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी शंभूनाथ सिंह की हत्या उनके आवास से कुछ ही दूरी पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा मंगलवार की देर संध्या कर दी गई थी। वे अपने प्रतिष्ठान से आवास जा रहे थे। इसी बीच उमा नगर टेलीफोन एक्सचेंज के पास अपराधियों ने उन्हें और उनके सहयोगी को गोली मार दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े थे अमरेंद्र सिंह

अमरेंद्र कुमार सिंह रोटरी क्लब समेत कई सामाजिक संगठनों, क्रीड़ा भारती, विद्या भारती में सक्रिय थे। शहर के हरिमोहन गली में रॉयल इंटरप्राइजेज के नाम से गोदरेज कंपनी के शो रूम का वह संचालन करते थे। विगत नगर निगम चुनाव में उन्होंने महापौर का चुनाव भी लड़ा था।

0Shares

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मंगलवार को दूसरे चरण में राष्ट्रपति भवन में 68 विभूतियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। देश के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में आज चार को पद्म विभूषण, 8 को पद्म भूषण और 56 को पद्मश्री प्रदान किए गए।

जस्टिस (सेवानिवृत्त) जगदीश सिंह खेहर, कुमुदिनी लाखिया (मरणोपरांत), डॉ. शारदा सिन्हा (मरणोपरांत), डॉ. शोभना चंद्रकुमार को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। वहीं, नल्ली कुप्पुस्वामी चेत्ती, डॉ. बिबेक देबरॉय (मरणोपरांत), कैलाश नाथ दीक्षित, जतिन गोस्वामी, डॉ. मनोहर जोशी (मरणोपरांत), अनंत नाग, साध्वी ऋतंभरा, वेलु आसन को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 56 हस्तियों को पद्मश्री प्रदान किए गए।

0Shares

Chhapra: छपरा में गोदरेज के शो रूम के संचालक समाजसेवी, व्यवसायी अमरेन्द्र सिंह (45) और शम्भूनाथ सिंह (42) की अपराधियों ने मंगलवार देर संध्या गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना शहर के उमा नगर की है। जहां गोदरेज व्यवसायी अमरेंद्र सिंह और उनके साथ शंभूनाथ सिंह अपने दुकान से घर जा रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाकर गोदरेज व्यवसायी अमरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी शंभूनाथ को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

देखिए VIDEO

घटना के बाद प्रशासन और परिजनों द्वारा दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

घटना के बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है।

कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे अमरेन्द्र सिंह 

व्यवसायी अमरेंद्र सिंह सामाजिक रूप भी काफी चर्चित चेहरे रहे है। वह रोटरी क्लब समेत दर्जनों सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे।  पिछले वर्ष महापौर के चुनाव में वे प्रत्याशी भी थे।

अपराधियों ने उनकी और उनके चचेरे भाई की हत्या कर प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है। घटना का कारण क्या है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।  परिवार की तरफ से भी कोई बयान नहीं मिल पाई है।

सारण पुलिस ने कहा – घटना के सभी बिन्दुओं की जाँच की जा रही है

सारण पुलिस ने बताया कि मुफ्फसिल थाना को सुचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत प्रभुनाथ नगर कौशल विकास केन्द्र ऑल्ड बीएसएनएल ऑफिस के पास दो व्यक्ति को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधकर्मी द्वारा गोली मार कर जख्मी कर दिया गया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल थाना टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जख्मी व्यक्ति को इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। जहाँ इलाज के क्रम में दोनों जख्मी व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है।

इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-सदर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। अपराधकर्मियों की त्वरित गिरफ्‌तारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। घटना के सभी बिन्दुओं की जाँच की जा रही है। शीघ्र ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

0Shares

Chhapra: इसुआपुर में शराब माफिया से साँठ-गाँठ रखने के आरोप में एक चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को व्हाट्सएप के माध्यम से एक ऑडियो क्लीप प्राप्त हुआ, जिसके अनुश्रवण से दो व्यक्तियों के बीच शराब की खरीद / बिक्री के क्रम में सूचना का आदान प्रदान करने एवं पैसों के लेन-देन एवं दूसरे शराब कारोबारियों का शराब पकड़वाने तथा आपस में आधा-आधा पैसा रखने की बात की जा रही थी ।

उक्त ऑडियो की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा – 2 से करायी गयी । जाँच के क्रम में बात-चीत कर रहे दो व्यक्तियों में एक व्यक्ति की पहचान इसुआपुर थाना में पदस्थापित चौकीदार 5 / 13 अमरनाथ कुमार के रूप में की गयी । जो बात-चीत के क्रम में दूसरे व्यक्ति से शराब खरीद / बिक्री के क्रम में आसूचना आदान-प्रदान करने एवं पैसों के लेन-देन एवं दूसरे शराब कारोबारी का शराब पकड़वाने व आपस में आधा-आधा पैसा रखने की बात कर रहें है ।

तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा – 2 से प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा चौकीदार 5 / 13 अमरनाथ कुमार, इसुआपुर थाना को तत्काल प्रभाव (दिं0 – 24.05.25) से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है एवं 05 दिनों के भीतर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है ।

0Shares

Chhapra : हॉकी हमारे देश का राष्ट्रीय खेल है, किंतु विडंबना रही कि इस ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण खेल की सारण जिले में अब तक कोई औपचारिक उपस्थिति नहीं थी। इसी बहुप्रतीक्षित खेल को सारण में पुनर्जीवित करने और खेल भावना को सशक्त बनाने के उद्देश्य से हॉकी एसोसिएशन ऑफ़ सारण का विधिवत गठन किया गया है।
झारखंड जैसे राज्यों में हॉकी को बिहार की तुलना में अधिक लोकप्रियता मिली है, किंतु हाल के वर्षों में बिहार में भी हॉकी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसका प्रमुख उदाहरण है पिछले वर्ष राजगीर (बिहार) में आयोजित वुमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन, जिसने राज्य में इस खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह को नई दिशा दी।
सारण के लिए यह और भी गर्व की बात है कि अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त हॉकी कोच हरेंद्र सिंह इसी पावन धरती से संबंध रखते हैं। उनके मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से एसोसिएशन की टीम का चयन एक औपचारिक बैठक में किया गया, जो कि सारण में हॉकी के सुनहरे भविष्य की नींव है।
हॉकी एसोसिएशन ऑफ़ सारण , हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार से संबद्ध है और यह राष्ट्रीय संस्था हॉकी इंडिया से मान्यता प्राप्त है।
एसोसिएशन की संरचना निम्नानुसार घोषित की गई है:
मुख्य संरक्षक: प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एस.के. पांडेय
संरक्षकगण: प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. हरेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ खेलप्रेमी सुरेश प्रसाद सिंह
अध्यक्ष: शैलेन्द्र सेंगर, जिनके अथक प्रयासों से इस एसोसिएशन का गठन संभव हो सका
उपाध्यक्ष: डॉ. मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ एवं डॉ. विकाश कुमार सिंह 
सचिव: जिले के हर क्षेत्र में सक्रिय कर्मठ व्यक्तित्व विशेश्वर राय उर्फ़ विक्की आनंद
संयुक्त सचिव: यशपाल कुमार सिंह एवं सौरभ कुमार ‘ट्विंकल’
कोषाध्यक्ष: सतीश अग्रवाल
जनसंपर्क अधिकारी: अनिल कार्की
कार्यालय सचिव: चंदन कुमार सिंह
कार्यकारिणी सदस्यगण:
अतुल कुमार, पुनीत गुप्ता, डॉ. संदीप कुमार, पप्पू यादव,  बलदेव सिद्धार्थ, देव कुमार सिंह, डॉ. अमरेंद्र सिंह,  नीरज कुमार,  संतोष कुमार एवं सुमन कुमार
0Shares

Chhapra: कांड के अनुसंधान को प्रभावित करने के आरोप में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मशरक के अंचल पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार आवेदक कृष्णा सिंह द्वारा तरैया थाना कांड सं0-32/25 एवं 42/25 में अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख के विरूद्ध अनुसंधान को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया। उक्त आरोप की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-02 से करायी गयी। जांचोपरान्त पद का दुरूपयोग कर कर मनमाने ढंग से पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करना पाया गया।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा पु०नि० अशोक कु० सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख अंचल, सारण को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर करने की अनुशंसा पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण प्रक्षेत्र से की।

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण द्वारा पु०नि० अशोक कु० सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख अंचल, सारण को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ किया गया है।

 

0Shares

निशुल्क ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों को मिली आंखों की रोशनी

लायंस क्लब महराजगंज रघुशान्ति के तत्वावधान में कैम्प आयोजित 

मरीजों ने कहा अब दुनिया देखने में होगी आसानी

फोटो लायंस क्लब के पदाधिकारियों के साथ विशेष कैंप में नेत्र ज्योति पाने वाले मरीज

Chhapra: स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति के तत्वावधान में रविवार को एक विशेष शिविर का आयोजन कर 10 जरूरतमंद नेत्र रोगियों का मुफ्त मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया गया।

यह ऑपरेशन आई केयर सेंटर में बिहार के मशहूर नेत्र चिकित्सक एवं जिला 322 ई ( पूरा बिहार एवं झारखंड का कुछ हिस्सा) के पूर्व जिलापाल लायन डॉक्टर एस. के. पाण्डेय के द्वारा अत्याधुनिक फेको विधि से किया गया। इस शिविर का उद्धाटन सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा , लायन डॉक्टर संतोष कुमार पांडेय एवं लायन सीमा पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर डॉक्टर एस. के. पाण्डेय ने बताया कि आने वाले दिनों में 100 असहाय मोतियाबिन्द के रोगियों का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि छपरा में 11 लायंस क्लब हैं और सभी क्लब के बैनर के नीचे 10 – 10 मोतियाबिन्द के रोगियों का आने वाले दिनों में मुफ्त ऑपरेशन किया जायगा। इस ऑपरेशन के पश्चात सभी रोगियों को मुफ्त दवाओं के साथ अल्पाहार भी दिया गया। नेत्र ज्योति अपने वाले लोगों ने लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।

उन्होंने कहा कि अब दुनिया को देखने में आसानी होगी। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए लायंस के प्रति हृदय से आभार भी जताया। इस शिविर को सफल बनाने में 322 ई की इस रीजन की चेयरपर्सन लायन सीमा पाण्डेय, कैबिनेट के सह कोषाध्यक्ष लायन अजय कुमार सिन्हा, लायन डॉक्टर अनिल कुमार त्रिपाठी, लायन डॉक्टर नीता त्रिपाठी, सुनील कुमार, संदीप कांत, आनंद प्रकाश, सोनी गुप्ता, ऋषिन्द्र कुमार, अर्चना श्रीवास्तव, पायल सिंह, रूवी कुमारी, रीता मिश्रा, सुशीला सिंह, अमितांजली सोनी, दीप शिखा , मनोज संकल्प, प्रमोद मिश्र, प्रहलाद सोनी, लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन डॉक्टर अनिल कुमार, शैलेन्द्र कुमार , बीरेन्द्र नाथ गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, के साथ ही आई केयर सेंटर के सभी सहयोगियों ने भरपूर सहयोग दिया।

0Shares

जिला एथलेटिक्स संघ का प्रतिनिधि मंडल जाएगा एएफआई दिल्ली

CHHAPRA: सारण जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक रविवार को कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह के प्रभुनाथ नगर स्थित आवासीय परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश सह जिलाध्यक्ष सलीम परवेज ने की. बैठक में आगामी नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों के इंट्री भेजने पर विचार विमर्श किया गया. टीम के लिए रेलवे रिजर्वेशन पूर्व से कराने की सहमति बनी ताकि समय पर कठिनाई न हो. संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि निडजैम के पूर्व इस वर्ष का जिला मीट करा लिया जाना चाहिए. इसके लिए कार्यकारी सचिव नीलाभ गुंजन को जिम्मेवारी सौंपी गयी.

उनसे तीन दिनों के अंदर प्रखण्डों से समन्वय स्थापित कर स्थान सुनिश्चत करने को कहा गया. आवश्यकता पड़ने पर जिला के पदाधिकारियों ने भी प्रखंड का दौरा कर मैनेजमेंट और तकनीकी सपोर्ट उपलब्ध कराने की सहमति जतायी.

इस मौके पर विभिन्न समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जिला का एक प्रतिनिधि मंडल एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों से मिलने जाएगा. बैठक में श्यामदेव सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, नवीन पूरी, नदीम अहमद, राज किशोर तिवारी, अमित सौरभ, संजय कुमार सिंह, कमलजीत कुमार, आयुष राज, कुंदन कुमार, अंकित कुमार पूरी और विशाल कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत् 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष  द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में सारण पुलिस ने असामाजिक तत्त्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई करते हुए दिनांक-24.05.2025 को विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल-35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब सेवन-16, वारंट में-06, शराब कारोबार में-08 एवं पॉक्सो एक्ट में-05 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 17 वाहनों से 37,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-150.80 ली०, विदेशी शराब-530.70 ली० एवं दो कार बरामद किया गया है ।

0Shares