दोहरा हत्याकांड: DIG से मिले विधायक डॉ सी एन गुप्ता, कहा- हत्यारों की हो अविलबं गिरफ़्तारी
Chhapra: मंगलवार की रात्रि हुए अमरेन्द्र सिंह और उनके सहयोगी दोहरे हत्याकांड को लेकर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी नीलेश कुमार से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मुलाकात की.
इस दौरान विधायक के साथ प्रोo अरुण कुमार सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह भी मौजूद थे. विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की अचानक से व्यवसाई की हत्या एक चिंतनीय विषय है. अपराधी का मनोबल बढ़ना समाज के लिए उचित नहीं इसलिए किसी भी तरह इस जघन्य कृत करनेवाले दोषियों को कानून अपने दायरे ऐसी सज़ा दे की दुबारा ऐसी घटना ना हो.
इस दौरान डीआईजी नीलेश कुमार ने आश्वस्त किया कि हत्याकांड के प्रत्येक पहलु से प्रशासन इसमें लगा हुआ है और इसका रिजल्ट हमलोग बहुत जल्दी देने का प्रयास कर रहे है.
विधायक ने आमजन की समस्याओं को रखते हुए कहा कि ऐसे जगहों को चिन्हित करके पुलिस रात्रि गस्ती बढ़ाने कि जरुरत है ताकी आवंछित लोगों के मन में भय व्याप्त हो. जिससे व्यापारी समेत क्षेत्र के लोग शांतिपूर्ण वातावरण में काम कर सके.