Chhapra: रोटरी सारण ने सत्र 25-26 की शुरुआत ब्लड बैंक, सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाकर किया। इस शिविर में अध्यक्ष महेश गुप्ता, सचिव डॉ० आशुतोष दीपक, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार (डाटा प्रो), राजेश गोल्ड, अजय गुप्ता, राजेश कुमार ऑटो सेंटर आदि ने रक्तदान किया।

अध्यक्ष महेश गुप्ता एवं राजेश कुमार ऑटो सेंटर ने पहली बार रक्तदान किया और बताया कि लोग अनावश्यक रूप से डरते है, कहीं भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं महसूस हो रहा है और उन्होंने युवाओ से अपील की कि आप आगे आये और रक्तदान करके जनमानस की सेवा करे। 

वहीं इस कायर्क्रम के संयोजक पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार डाटाप्रो ने बताया कि रोटरी के मूल सिद्धांत स्वयं से ऊपर उठ कर दुसरो की सेवा करना ही सभी रोटेरियन का कर्तब्य है बल्कि सूचना आने पर 12 बजे रात में भी हम सब रक्तदान करने के लिए निकल जाते है और जरूरतमंद की सेवा करके आते है।

इस कार्यक्रम के पश्चात् डॉक्टर्स डे के अवसर पर सदर अस्पताल के डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ० सुब्रत कुमार, डॉ अखिलेश कुमार इत्यादि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, राजेश जायसवाल, सत्यनारायण प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, मनोज कुमार भोला, अजय प्रसाद, शंकर राय इत्यादि ने काफी सहयोग किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी ने डॉक्टर डे, बैंकर्स डे एवं चार्टर अकाउंटेंट डे (CA) के अवसर पर छपरा के प्रसिद्ध डाक्टरों बैंक मैनेजर एवं चार्टर अकाउंटेंट को सम्मानित किया।

साथ ही लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी के नए सत्र की शुरुआत पर कटहरी बाग में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया।

बताते चले लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी के सेक्रेटरी लायन सुमित कुमार एवम् उनके सहयोगी लायन राजेश डाबर, अरुण पुरोहित एवं वैष्णवी द्वारा छपरा के डॉ एस के पांडेय (नेत्र चिकित्सक ), डॉ एन के द्विवेदी ( फीसियन), डॉ नेहा पांडेय (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ उदय पाठक (फीसियन), डॉ रवि गुप्ता (डेंटिस्ट), डॉ शशिकांत तिवारी (फीसियन ), डॉ राजीव रंजन (चेस्ट क्लीनिक), डॉ कुमारी किरण सिंह, डॉ अमित सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह (उपहार नर्सिंग होम), डॉ सुरेन्द्र प्रसाद (सर्जन), बैंक मैनेजर  श्वेता कुमार (शाखा प्रबंधक यूको बैंक छपरा), चार्टेड अकाउंटेंट अमित कुमार (सलेमपुर), डॉ प्रभा शंकर (डेंटिस्ट) एवम् छपरा के प्रसिद्ध अन्य डॉक्टरों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर लायन सुमित कुमार, अरुण पुरोहित, लायन राजेश डाबर, वैष्णवी, अध्यक्ष लायन सुधाकर प्रसाद एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।

0Shares

Chhapra: छपरा के जयप्रकाश महिला कॉलेज में इनर व्हील क्लब, छपरा के द्वारा नए सत्र की शुरुआत वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ की गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रिया “पुनित” ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वृक्षारोपण की चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष आशा शरण ने वृक्षारोपण की अध्यक्षता की। उन्होंने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। इनका भी स्थान देवतुल्य है।

इसके अलावा, एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डॉक्टर अभिषेक हर्षवर्धन ने किया। इस कैंप में बड़ी संख्या में मरीजों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया।

विश्व डाक्टर दिवस के अवसर पर, इनर व्हील क्लब, छपरा ने छपरा शहर के वरिष्ठ डॉक्टरों को सम्मानित किया और महिला डॉक्टरों को आनंदी गोपाल जोशी सम्मान से नवाजा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गायत्री आर्यनि, पीडिसी डॉक्टर डे की चेयरमैन अलका जैन, अध्यक्ष प्रिया “पुनित”और सचिव अर्चना रस्तोगी कोषाध्यक्ष अनुराधा सिंहा एडिटर संगीता वर्मा और पूर्व अध्यक्ष वीणा सारण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके सभा की शुरुआत की।

मुख्य अतिथि गायत्री आर्यनि ने अपने संबोधन में डॉक्टरों के योगदान की सराहना की। छपरा के विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता ने संस्था के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह संस्था विश्व स्तर पर जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहती है।

अंत में, पूर्व अध्यक्ष आशा शरण ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस सभा में इनरव्हील के सदस्य पूर्व सचिव ऊषा विश्वकर्मा, कमल सिंह, पूर्व अध्यक्ष सरिता राय , मंजू सिंह, शालिनी प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष रानी सिंहा ने अपने अपने विचार रखें।

इन्नर व्हील ने अपने नए सत्र की स्वागत में “अनपूर्णा” एवम् “मेरी किताब” नामक एक प्रोजेक्ट चला कर झुगी झोपड़ी के बच्चों के बीच भोजन करा कर पुस्तकें भी वितरित किया।

0Shares

Chhapra: डॉक्टर्स डे के अवसर पर लायंस क्लब छपरा टाउन के सदस्यों के द्वारा छपरा शहर प्रतिष्ठित चिकित्सकों के क्लिनिक पर जा के सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक किशोर ने की।

इस अवसर पर शहर के नामी-गिरामी डॉक्टरों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए चिकित्सकों में डॉ एस के पाण्डेय, डॉ सतीश चंद्रा, डॉ अमित कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ प्रियंका शाही, डॉ विकास सिंह शामिल थे।

लायंस क्लब के सदस्यों ने डाक्टरों को किया सम्मानित कार्यक्रम में लायन राखी गुप्ता, लायन चंदन सिंह, लायन मनीष कुमार, अली अहमद, लियो विकास समर, पप्पू जी, कुंवर जायसवाल, मयंक जायसवाल, विकास गुप्ता आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम की जानकारी लायन कुंवर जायसवाल ने दिया।

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के नए अध्यक्ष अमित सोनी को मनोनीत किया गया है. इस वर्ष सचिव उज्जवल मिश्रा और कोषाध्यक्ष सर्वेश रंजन बनाए गए हैं.

वही लियो अध्यक्ष ने बताया कि लियो के नए सत्र पर क्लब के द्वारा 11 गमला युक्त पौधे भगवान बाजार के देवी मंदिर में लगाए गए, साथ ही लियो कोषाध्यक्ष सर्वेश रंजन ने रक्तदान कर लायंस लियो सत्र की शुरुआत किया।

क्लब के सचिव उज्जवल मिश्रा ने कहा कि अपने सत्र में मैं क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाऊंगा. हमारी कोशिश होगी कि कुछ ऐसा करूँ की जिससे हमेशा के लिए हमारे कामों को याद रखा जाएगा.

0Shares

Chhapra: नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा नगर निकायों में पदस्थापित बिहार नगर सेवा के पदाधिकारियों का तबादला किया गया है।

इसी क्रम में छपरा नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुनील कुमार – 2 का तबादला हो गया है। उन्हें नगर परिषद, राजगीर स्थानांतरित किया गया है।

वहीं उनकी जगह अरशद इमाम को उप नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के पद पर पदस्थापित किया गया है।

0Shares

Chhapra, 01 जुलाई। राजेंद्र कॉलेज, छपरा में आज नव नामांकित छात्रों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात शिक्षाविद् राष्ट्रपति सम्मान प्रो. वाचस्पति शर्मा त्रिपाठी उपस्थित रहे, जिन्होंने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व और उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू (डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर) प्रो. राणा विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय जीवन में अनुशासन, सकारात्मक सोच और सृजनशीलता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कॉलेज के आधारभूत संरचना और पुस्तकालय का लाभ उठाने को कहा ।

शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक अच्छा नागरिक बनना भी है: उदय शंकर पांडेय

प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक अच्छा नागरिक बनना भी है। उन्होंने गुरु को देवतुल्य बताते हुए कहा कि गुरुओं का आदर और उनके मार्गदर्शन से आप सभी को जीवन में सफलता प्राप्त होगी। प्राचार्य ने कॉलेज की गरिमामयी इतिहास से छात्रों को अवगत कराया। मुख्य अतिथि ने गुरु शिष्य परंपरा और प्राचीन काल से चली आ रही दीक्षारंभ पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि दीक्षारंभ समारोह किसी भी शैक्षणिक यात्रा की शुभ शुरुआत का प्रतीक होता है। यह विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारियों, उद्देश्य और मूल्यों से परिचित कराता है। इस अवसर पर उन्हें गुरुजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होता है, जिससे वे न केवल अकादमिक उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होते हैं, बल्कि जीवन मूल्यों को भी आत्मसात करते हैं। दीक्षारंभ, छात्र और संस्था के बीच एक सांस्कृतिक और बौद्धिक संबंध की नींव रखता है। यह समारोह विद्यार्थियों को प्रेरणा, आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता प्रदान करता है, जिससे वे अपनी शिक्षा यात्रा को गंभीरता और समर्पण के साथ आरंभ कर सकें। उन्होंने पुरातन ज्ञान पद्धति से सीख लेने की बात कही। श्री सुरेश कुमार चौबे ने उड़ान कविता के माध्यम से छात्रों का मनोबल बढ़ाया ।

मंच संचालन डॉ. ऋचा मिश्रा ने किया।कार्यक्रम के अंत में डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने सिलेबस और नवीन पैटर्न से छात्रों को अवगत कराया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं नवप्रवेशी छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर ने निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने छपरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 183 (बुनियादी प्राथमिक विद्यालय, गुदरी) के महादलित टोला में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतदाताओं से संवाद किया तथा बीएलओ, एईआरओ एवं आरओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी दिखे सख्त

इस दौरान पुनरीक्षण कार्य में सक्रियता नहीं दिखाने पर बीएलओ और पदाधिकारी को उन्होंने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। साथ ही मौके पर मौजूद BLO, विकास मित्र और अन्य कर्मियों से उन्होंने जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि महादलित बस्ती में निरीक्षण कर सभी बीएलओ, एईआरओ एवं आरओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि किसी भी मतदाता को दस्तावेज को लेकर कोई समस्या नहीं हो। उन्होंने कहा कि जिले में पुनरीक्षण कार्य सुचारु रूप से जारी है।

इस दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी रवींद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बीएलओ, विकास मित्र आदि उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब ऑफ़ छपरा ने आज सीपीएस, छपरा के ऑडिटोरियम में किशोरियों के स्वास्थ्य एवं जागरूकता को केंद्र में रखते हुए मासिक धर्म स्वच्छता एवं एचपीवी टीकाकरण पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था—स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना, स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान करना।

इस सत्र का संचालन शहर की प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण ओझा ने किया। उन्होंने सरल एवं संवादात्मक शैली में छात्राओं को मासिक धर्म, व्यक्तिगत स्वच्छता और एचपीवी वैक्सीनेशन के बारे में प्रभावी जानकारी दी। उनके सहज और व्यावहारिक दृष्टिकोण ने छात्राओं को खुलकर प्रश्न पूछने और जिज्ञासाएँ साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का मंच संचालन सीमा मिश्रा द्वारा अत्यंत कुशलता और उत्साह के साथ किया गया।

समारोह की शुरुआत लायंस क्लब ऑफ़ छपरा के अध्यक्ष लायन डॉ. विकास कुमार सिंह द्वारा सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत कर की गई। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में किशोरियों के स्वास्थ्य सशक्तिकरण और समाज में जागरूकता फैलाने के क्लब के संकल्प को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ़ छपरा शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती अंजू सिंह एवं सचिव खुशबू सिंह ने सभी अतिथियों का स्वाल और तुलसी पौधा भेंट कर अभिनंदन किया, जो भारतीय संस्कृति में सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री मुरारी सिंह ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र वितरित कर उनका आभार व्यक्त किया।

क्लब के सचिव लायन राकेश मिश्रा और कोशाध्यक्ष लायन सौरभ कुमार ट्विंकल ने भी अपनी सक्रिय भूमिका से आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। उनके समर्पण और समन्वय से ही कार्यक्रम की रूपरेखा को प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित किया जा सका।

करीब 500 छात्राओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया और इसे अत्यंत सफल बनाया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

लायंस क्लब ऑफ़ छपरा का यह प्रयास समाज में स्वास्थ्य संवाद और किशोरियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल सिद्ध हुआ।

0Shares

Chhapra: छपरा बाईपास के उमधा फोरलेन चौक के पास एक अनियंत्रित बस ओवर टेक करने के क्रम में पलट गई। बस पलटने से सवार यात्री घायल हो गए। वहीं कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

स्थानीय लोगों के मदद से बस से लोगो को बाहर निकाला और सभी को सदर अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुटी। बस को रास्ते से हटा दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि मुफ्फसिल थानान्तर्गत उमधा चौक पर मलमलिया से छपरा आनेवाली बस अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमें कुछ लोग आंशिक एवं गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जख्मी 18 सवारियों को इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती करवाया गया, जिसमें 04 लोगों को बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है।

निरीक्षण के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बस एवं 01 हाइवा ट्रक को जप्त किया गया है। मुफ्फसिल थाना द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं पर जाँच कर अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। 

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सारण जिला इकाई की बैठक रविवार को राज्य संपोषित सारण कमर्शियल एकेडेमी, भगवान बाजार छपरा के सभागार में आयोजित अपनी आम सभा में सर्वसम्मति से नागेन्द्र कुमार वर्मा को सत्र 2025-28 के लिए जिला अध्यक्ष चुना है। इस नियुक्ति को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है, खासकर तब जब बिहार में जातीय समीकरणों और सामाजिक संगठनों की भूमिका लगातार महत्वपूर्ण होती जा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में महासभा के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार सिन्हा, महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रभारी मनहर कृष्ण अतुल एवं प्रदेश संगठन मंत्री अमरेश प्रसाद गरिमामय रूप से उपस्थित रहे। संयोजक प्रिंस राज ने अतिथियों का स्वागत किया। सभा का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त  महाराज के तैलचित्र पर माल्यार्पण और चित्रगुप्त वंदना के गायन के साथ हुआ।

प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने नागेन्द्र कुमार वर्मा की नियुक्ति पर बोलते हुए बताया कि वर्मा विगत 53 वर्षों से चित्रगुप्त समाज के विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए हैं और उनके द्वारा समाज के लिए कई सकारात्मक कार्य किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नागेन्द्र वर्मा छपरा चित्रगुप्त समिति के अध्यक्ष भी हैं और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के आजीवन सदस्य हैं। उनकी यह लंबी सेवा और अनुभव, उन्हें इस महत्वपूर्ण पद के लिए एक स्वाभाविक विकल्प बनाता है, खासकर जब संगठन अपनी पहुंच और प्रभाव का विस्तार करना चाहता है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि राज्य के सभी 38 जिलों में अभियान चलाकर जिला अध्यक्षों का चयन किया जाना है। यह कवायद बिहार में विभिन्न सामाजिक समूहों को संगठित करने और उनका प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। प्रदेश के पदाधिकारियों ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा को सारण जिला इकाई की कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों का चयन कर प्रदेश कार्यालय को सूचित करने के लिए प्राधिकृत किया।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष द्वारा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के आजीवन एवं सक्रिय सदस्यों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रो० अनिलेश्वर माधव, प्रो० अजीत कुमार श्रीवास्तव, विमल कुमार वर्मा, राकेश नारायण सिन्हा, प्रभाकर रंजन वर्मा, अभिषेक रंजन, सुनील कुमार वर्मा, मुकेश वर्मा, सौरभ श्रीवास्तव, रविश कुमार श्रीवास्तव, सुभाष कुमार भास्कर, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, पंकज कुमार वर्मा, अमरेन्द्र प्रसाद वर्मा, अनिल कुमार, सागर कुमार, मनीष रंजन, शैलेश कुमार, विकाश कुमार सहित सारण जिले के कई प्रमुख चित्रांश बंधु उपस्थित रहे।

महासभा की अगली बैठक 13 जुलाई को आहूत की गई है, जिसमें कार्यकारिणी के गठन और आगामी रणनीतियों पर चर्चा होने की संभावना है। नागेन्द्र कुमार वर्मा की नियुक्ति कायस्थ समाज के भीतर एकीकरण और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

0Shares

Chhapra: सारण के लिए यह गर्व की बात है कि प्रभुनाथ नगर बैजनाथपुरी निवासी मैनेजर प्रसाद सिंह और माता स्व पतिराज देवी के पुत्र अधिवक्ता आर्ष कुमार का चयन भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय में पटना हाईकोर्ट के सेंट्रल गर्वेमेंट काउंसिल के रूप में किया गया है। साथ ही साथ केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण सीएटी के पटना बेंच में सीनियर पैनल के काउंसिल में वह भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बताते चलें कि आर्ष कुमार पटना होईकोर्ट में वकालत वरिष्ठ अधिवक्ता विवेकानंद सिंह के अधीन शुरूआत की थी और अधिवक्ता परिषद् बिहार इकाई के सदस्य भी है। आर्ष कुमार का पारिवारिक इतिहास भी पुलिस प्रशासनिक सेवा से जुड़ा हुआ है। उनके दादा स्व रामईश्वर सिंह एक साधारण किसान थे।

केंद्र सरकार के तरफ से चयन के बाद बातचीत में उन्होंने इस उपलब्धि की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत में उच्च न्यायालयों के संदर्भ में केंद्रीय सरकार परिषद अधिवक्ताओं के एक पैनल को संदर्भित करती है जो उच्च न्यायालय के समक्ष कानूनी मामलों में भारत संघ का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन वकीलों को केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है। वे उन मामलों को संभालते हैं जहां केंद्र सरकार एक पक्ष है। यह सुनिश्चित करते हुए कहा कि सरकार के कानूनी हितों का प्रतिनिधित्व किया जाता है। कैट के मामलों में भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सेवा मामलों से जुड़े प्राथमिक उद्देश्य केंद्र सरकार के कर्मचारियों की शिकायत के निवारण में इनकी भूमिकिा अहम होती हैं।

इस उपलब्धि के बाद पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता आर्ष के घर परिवार में खुशी का माहौल है। उनके इस मनोनयन पर वरीय अधिवक्ता बांके सिंह, वरीय अधिवक्ता विवेकानंद सिंह, सुनित कुमार, अशोक कुमार, शैलेश कुमार, हीरा झा आदि तमाम अधिवक्ताओं ने बधाई दिया है। साथ ही परिवार व मित्रों में ब्रजेश कुमार, मदन सिंह, रवि रंजन, कुमार गौरव, बहन रेणू सत्यवर्ती, मीनू सत्यवर्ती, प्रियंका सत्यवर्ती, सोनम सत्यवर्ती तथा हिमांशु गेशू, डाॅ सनिश कुमार, डाॅ अनूप नारायण, कौशल नारायण, विनय कुमार, आलोक रंजन, नवनीत यादव, रौशन कुमार, गोपाल मोहन राय, किशोर कुणाल, आदित्य पांडेय आदि ने उन्हें बधाई दी है। न्यायायिक प्रणाली व पुलिस परिवार के द्वारा भी आदि ने भी उनके इस उपलब्धि पर खुशी जताई।

0Shares