Chhapra: श्री मोती सिंह जागेश्वरी आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल में मंगलवार को नवप्रवेशी छात्रों के लिए ट्रांजिशनल करिकुलम कार्यक्रम ‘आयुर्प्रवेशिका’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आयुर्वेदिक शिक्षा पद्धति, पाठ्यक्रम एवं शैक्षणिक वातावरण से परिचित कराना रहा।
इस अवसर पर कॉलेज के संयुक्त सचिव कीर्ति सोलंकी, प्राचार्य प्रो. डॉ. किशोरी के. यादव तथा मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. अरविंद चौरसिया (प्रोफेसर, एचओडी एवं डीन, बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, पटना) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रो. डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी, डॉ. रोहित रंजन सहित कॉलेज के संकाय सदस्य डॉ. धीमान मजूमदार, डॉ. हैदर, डॉ. रामअवतार माली, डॉ. श्वेता, डॉ. समीक्षा, डॉ. फैसल हुसैन, डॉ. गरिमा कश्यप, डॉ. ओशामा क्वैश एवं डॉ. सचिन कुमार सिंह ने भी सहभागिता की।
इसके अलावा प्रशासनिक एवं प्रबंधन स्टाफ में बिमलेश कुमार तिवारी, राकेश कुमार सिंह, आलोक रंजन, पवन कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने छात्रों को आयुर्वेदिक चिकित्सा की महत्ता, शैक्षणिक अनुशासन तथा नैतिक मूल्यों पर मार्गदर्शन दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।








