Breaking News

विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ एड्स जागरूकता अभियान कार्यक्रम

2 Min Read

Chhapra: सारण जिले का एकमात्र सुप्रसिद्ध फार्मेसी संस्थान विवेकानंद VIP फार्मेसी कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में विशेष एड्स जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन वीo आईo पीo ग्रुप के संस्थापक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज एवं संस्थान के संचालक ने संयुक्त रूप से अपने कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य एड्स जैसी खतरनाक जानलेवा बीमारी से लोगो को अवगत कराना तथा इससे बचने के उपायों के बारे में बताना रहा। इस दौरान प्रखंड प्रमुख व व्यवस्थापक डॉ राहुल राज ने कहा कि विश्व एड्स दिवस एक विश्व स्तर पर मनाया जाने वाला स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है जो पिछले 33 वर्षों से हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर में कई संगठनों द्वारा रोग जागरूकता को बढ़ावा देने वाले विभिन्न जागरूकता अभियान और गतिविधियां आयोजित की जाती हैं, जो एचआईवी से पीड़ित लोगों के लिए एकजुटता दिखाने के लिए एकजुट होते है। एचआईवी संक्रमण वर्तमान में लाइलाज है, लेकिन इस बीमारी के बारे में अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा के साथ इसे नियंत्रित किया जा सकता है।

इस कार्यक्रम में संस्थान के बी फार्मा व डी फार्मा के विद्यार्थियों ने भी अपनी हस्त कलाकारी से एड्स जागरूकता को ध्यान में रखते हुए कई तरह के पोस्टर्स के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया। सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने यह शपथ लिया कि हम सभी एकजुट होकर इस लाइलाज बीमारी के विषय में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर इस पर विजय प्राप्त कर लेंगे।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article