Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अंतर्गत राजेन्द्र महाविद्यालय, छपरा की कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया। यह पुनर्गठन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. पूनम सिंह, जिला प्रमुख डॉ. अनुपम सिंह, नगर उपाध्यक्ष डॉ. नीतू सिंह एवं संगठन मंत्री सूर्यानंद जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
राकेश शर्मा को अध्यक्ष, अमन कुमार को मंत्री का दायित्व
पुनर्गठित इकाई में राकेश शर्मा को अध्यक्ष, जबकि रुचि कुमारी, शिवानी कुमारी, राबिन सिंह एवं स्वाति कुमारी को उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं अमन कुमार को मंत्री तथा भास्कर कुमार, निकिता कुमारी एवं तृप्ति कुमारी को सह मंत्री का दायित्व सौंपा गया। इसके साथ ही कॉलेज इकाई की संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से राज्य विश्वविद्यालय संयोजक रवि पाण्डेय, नगर मंत्री आशीष कुमार, प्रांत एसएफएस सह संयोजक सचिन कुमार चौरसिया, नगर सह मंत्री शिवम कुमार, प्रांत कार्यकारी सदस्य राजन कुमार, अभिषेक शर्मा, अभिषेक सोनी, अर्पित कुमार सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी के युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रोफेसरों द्वारा नव-निर्वाचित दायित्वधारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। वक्ताओं ने अपेक्षा जताई कि नई इकाई विद्यार्थी हित, शैक्षणिक वातावरण के सुदृढ़ीकरण तथा राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाएगी।








