Breaking News

राम जयपाल महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान का हुआ आयोजन

1 Min Read

Chhapra: राम जयपाल महाविद्यालय में प्राचार्य डा0 कृष्ण कुमार बैठा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “विश्व एड्स दिवस पर” विशेषज्ञ द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन हुआ।

जिसमें डॉ0 विबुध केसरी ने एड्स के विषय के प्रतिरोधक क्षमता और एचआईवी में अंतर, रोकथाम के लिए विभिन्न तरीके, इसके इतिहास, नियमित स्वास्थ्य जांच की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत एवं प्रभावशाली व्याख्यान दिया।

इसी क्रम में इकाई -01 के डॉ0 राकेश कुमार ने कहा कि इस बीमारी के विषय में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इकाई- 02 कि डॉ0 तोषी ने कहा कि पूर्व में ही हमारे ऋषि -मुनियों ने हमारी संस्कृति में विवाह-संस्कार के रूप में एक पत्नीधर्म एवं एक पतिधर्म अर्थात दाम्पत्य को ही समाज के लिए हितकारी एवं अनुकूल माना है।

इस कार्यक्रम के सुअवसर पर महाविद्यालय के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं के साथ-साथ अनेक छात्र- छात्राएँ भी उपस्थित रहे।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article