पुलवामा: ड्रग तस्करी के खतरे को रोकने की लगातार कोशिश में पुलवामा पुलिस ने एक ड्रग पेडलर को पकड़ा और उसके पास से 16.5 किलो चरस पाउडर बरामद किया है।
एक बयान में एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि नेवा पुलवामा में नाका चेकिंग के दौरान पुलिस पोस्ट नेवा की एक पुलिस पार्टी ने एक व्यक्ति को रोका जिसकी पहचान रफीक अहमद शाह पुत्र बशीर अहमद शाह निवासी नेवा पुलवामा के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर 16.5 किलोग्राम चरस पाउडर बरामद किया गया और कानूनी औपचारिकताओं के अनुसार मौके पर ही जब्त कर लिया गया जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके अनुसार एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस नंबर 277/2025 पुलिस स्टेशन पुलवामा में दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।
पुलवामा पुलिस ज़िले से ड्रग तस्करी को खत्म करने के अपने पक्के इरादे को दोहराती है और लोगों से अपने इलाकों में ड्रग के गलत इस्तेमाल या तस्करी से जुड़ी जानकारी शेयर करके सहयोग करने की अपील करती है।







