Breaking News

लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण उच्च माध्यमिक विद्यालय में अधिष्ठाता की प्रतिमा होगी स्थापित, 28 जनवरी को अनावरण

2 Min Read

Chhapra: शहर के लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में विद्यालय के संस्थापक एवं अधिष्ठाता रहे पं० लक्ष्मी नारायण मिश्र की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस प्रतिमा का औपचारिक अनावरण आगामी 28 जनवरी 2026 (बुधवार) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह आलोक कुमार द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिवार एवं दाता परिवार के बीच तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। प्रतिमा स्थापना को विद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे नई पीढ़ी को संस्थापक के विचारों और योगदान से प्रेरणा मिल सकेगी।

दाता परिवार के सदस्य वरिष्ठ स्वयंसेवक शम्भु कमलाकर मिश्र ने बताया कि लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना वर्ष 1940 ईस्वी में की गई थी। तब से यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में सतत योगदान देता आ रहा है और हजारों विद्यार्थियों के जीवन को दिशा प्रदान कर चुका है।

उन्होंने कहा कि पं० लक्ष्मी नारायण मिश्र का सपना था कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को समान रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिले। उनकी स्मृति में प्रतिमा की स्थापना उसी संकल्प को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है।

प्रतिमा अनावरण समारोह में शिक्षा जगत से जुड़े कई गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पूर्ववर्ती छात्रों तथा बड़ी संख्या में नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन समिति के अनुसार, कार्यक्रम को गरिमामय बनाने के लिए विशेष सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायी सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह अवसर न केवल एक श्रद्धांजलि समारोह होगा, बल्कि शिक्षा के प्रति समाज की सामूहिक जिम्मेदारी को भी रेखांकित करेगा।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article