Breaking News

बिहार: श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन, सुलतानगंज से बाबा धाम तक श्रद्धा, आस्था और सुविधा का अद्वितीय संगम

CT DESK
3 Min Read

कहा कि सुलतानगंज, मुंगेर बांका जिले के अंतर्गत आने वाले कांवड़िया पथ पर आधुनिक टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) में श्रावण मास में होने वाली पूजा अत्यंत विशेष महत्व रखती है। श्रावणी मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु बिहार के सुलतानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में जल अर्पित करते हैं।

उन्हाेंने बताया कि टेंट सिटी में बिजली, शौचालय, स्नानघर, पेयजल, सुरक्षा, सीसीटीवी, पंखा, कूलर, टेबल-कुर्सियों जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं। यहां कांवरियों के लिए बांस के विशेष कांवर स्टैंड भी बनवाए गए हैं। कांवरिया पथ पर सूचना केंद्र, स्वास्थ्य शिविर, स्नानघर और शौचालय की व्यवस्था की गई है। सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दो मिनट किया गया है।

उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के लिए नगर परिषद ने तीन पालियों में कर्मियों की तैनाती की है। कांवरिया पथ पर स्थित दुकानों पर रेट चार्ट लगाए गए हैं। साथ ही खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की भी निगरानी की जा रही है।

चौधरी ने कहा कि आवश्यक सुविधाओं के साथ ही कांवड़ियों के आध्यात्मिक अनुभव को समृद्ध बनाने के लिए सुलतानगंज में प्रतिदिन गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। मेला उद्घाटन और समापन के दिन भगवान शिव पर आधारित लेजर शो का आयोजन किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा बांका जिले के कांवड़ पथ पर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां कांवर पथ की 55 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़कों का रेत के साथ उच्चीकृत रख-रखाव, रोड साइन बोर्ड, पीवीसी पाइप और सड़कों पर पेंटिंग जैसे कार्य पूरे कर लिए गए हैं। 600 बेड वाले अबरखा टेंट सिटी में सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ सांस्कृतिक मंच, आध्यात्मिक कार्यक्रम और सूचना केंद्र का इंतजाम किया गया है। 24 स्थानों पर मेडिकल टीम (एंबुलेंस सेवा के साथ) तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर और नियंत्रण केंद्र स्थापित किए गए हैं। श्री चौधरी ने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। यहां अस्थायी थाना, भारी संख्या में पुलिस बल, सीसीटीवी, क्यूआरटी टीम, ड्रोन निगरानी, कांवर स्टैंड, पेट्रोलिंग, खोया-पाया केंद्र तैनात और स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा के लिए आयोजित श्रावणी मेला आस्था, संस्कृति और प्रशासनिक समन्वय का प्रतीक है। बिहार सरकार की कोशिश है कि कांवरियों को हर सुविधा मिले और उन्हें किसी तरह की कठिनाई न हो।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *