Breaking News

जमीनी विवाद में मारपीट और फायरिंग, एक युवक को लगी गोली, 4 घायल

CT DESK
1 Min Read

Chhapra: सारण जिले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के दिलियारहीमपुर दियारा क्षेत्र में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई।

फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है, जबकि उसके पिता उंगली गोली लगने से घायल हो गए हैं।

इस घटन में चार घायलों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

घटना के संदर्भ में सदर एएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि घायलों में एक पक्ष से भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज जान टोला निवासी बाला राय के परिवार के सदस्य शामिल हैं। इनमें कृष्ण राय (60), तेजा यादव (42), अंशु कुमार (20) तथा सुदामा कुमार राय घायल हैं। इनमें अंशु कुमार गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पटना रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना हुई है। एक युवक को गोली लगी है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है और दोषियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article