Chhapra: विधान परिषद की सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.  मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ है जो शाम 5 बजे तक चला. इस दौरान मतदाताओं में मतदान को लेकर ख़ासा रुझान देखने को मिला. मतदाता मतदान करने के लिए कतारों में खड़े दिखें.

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/3404729259582874/

मतदान का प्रतिशत 
समय ———— मतदान का प्रतिशत 
सुबह 10 बजे ————-11.32 प्रतिशत
दोपहर 12 बजे———-   37.05 प्रतिशत 
दोपहर 2 बजे———-   63.90 प्रतिशत 
शाम  4 बजे———-   78.54 प्रतिशत 

शाम 5 बजे ——85 प्रतिशत

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में 5 जिलों के कार्यरत शिक्षक और विश्वविद्यालय शिक्षकों ने मतदान किया. कोविड के मद्देनजर इस चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए 12 प्रत्याशी है मैदान में

ये है प्रत्याशी
1. लालू प्रसाद यादव
2. अशोक कुमार
3. रणजीत कुमार
4. केदार नाथ पाण्डे
5. चन्द्रमा सिंह
6. गणेश प्रसाद सिंह
7. लाल बाबू यादव
8. अनुजा सिह,
9. योगेन्द्र प्रसाद यादव
10. अवधेश कुमार
11. डा०ओम प्रकाश गुप्ता
12. जयराम यादव

बनाये गए 103 मतदान केंद
मतदान के लिए कुल 103 मतदान केन्द्र जिसमें पश्चिमी चम्पारण में 18, पूर्वी चम्पारण में 27, गोपालगंज में 18, सिवान में 20 तथा सारण जिला में 20 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

कुल 10371 मतदाता

जिनमे सारण में 3448, सीवान में 2335, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में 1998, गोपालगंज में 1390 और बेतिया (पश्चिम चंपारण) में 1200 मतदाता है.

इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8553 है वही 1785 महिला मतदाता है.

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी केदारनाथ पांडेय के प्रति अपनी एकजुटता को लेकर घटक दल में शामिल राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम तथा सीपीआई माले की ओर से सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गयी

इस दौरान संयुक्त बयान जारी कर केदारनाथ पांडे की जीत का दावा किया गया. बयान में कहा गया है कि केदारनाथ पांडे योग्य कर्मठ कुशल और शिक्षाविद प्रत्याशी हैं. जिनका जीवन शिक्षा तथा शिक्षकों के लिए ही समर्पित रहा है. श्री पांडे शैक्षिक समस्याओं के निदान के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष किया है और शिक्षकों के वेतनमान ढांचे के निर्माण तथा सेवा शर्त नियमावली के निर्माण में अहम भूमिका का निर्वाह किया है. अब महागठबंधन के संकल्प पत्र में यह ऐलान कर दिया है कि समान काम समान वेतन के तहत पूर्ण वेतनमान तथा अन्य सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी.

नेतोँ ने कहा कि जिले के प्रबुद्ध मतदाताओं ने मन बना लिया है कि केदारनाथ पांडे को प्रथम वरीयता का मत प्रदान कर उन्हें विजयी बनाएंगे. महागठबंधन के नेताओं के विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन एकजुट है और सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन के प्रत्याशी हैं और विजयी होंगे.

प्रेस वार्ता में राजद के प्रवक्ता हरे लाल यादव, वरीय राजद नेता प्रीतम यादव, सीपीआई के जिला सचिव रामबाबू सिंह, सीपीआई माले के सचिव सभापति राधे, सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य अहमद अली, कांग्रेस के उपाध्यक्ष नदीम अहमद शामिल थे.

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन सोमवार को पीसी विज्ञान महाविद्यालय के दर्शनशास्त्र के पूर्व प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ योगेंद्र यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा भरा.

प्रो यादव ने कहा कि उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा भरा है. उन्होंने खुद को राजद का पुराना सिपाही भी बताया.

नामांकन से पहले शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि इस बार वह चुनाव जीतते हैं तो शिक्षकों की जो भी समस्या है उसे सुलझाने के लिए प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वित्त रहित शिक्षक, नियोजित शिक्षक, अनुदान पर कार्यरत शिक्षकों की जो भी समस्याएं होंगी उन्हें तुरंत सुलझाने का कार्य किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान, स्थाई नौकरी और सरकारी कर्मचारी के तरह दर्जा मिलना चाहिए, शिक्षकों को फिक्स वेतन मिले. शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन, नियोजित शिक्षकों का सेवा शर्त में सुधार वित्त रहित शिक्षकों के लिए वेतनमान फिक्स होना चाहिए तथा नियोजन इकाई को भंग कर नियुक्ति के लिए इकाई व्यवस्था करना भी शामिल है.