Chhapra/Manjhi: कृषि विज्ञान केन्द्र, मांझी में तीन दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ दिनांक 22 मई को हुआ था। जिसका संचालन केन्द्र के प्रधान एवं वरीय वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह द्वारा किया गया।

इन तीन व दिनों में प्रशिक्षकों को पशुपालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जैसे, अच्छी नस्ल के दुधारू गाय, पशुओं के रहने के स्थान का प्रबंधन, चारे का प्रबंधन, पशुओं के बीमारी एवं उसका प्रबंधन, दूध से बनने वाले उत्पाद इत्यादि।

सहयोगी प्रशिक्षण प्रभारी के रूप में डा सौरभ शंकर पटेल ने प्रशिक्षण में दूध से कौन-कौन से उत्पाद बन सकते हैं एवं उसका व्यवसाय कैसे किया जाय, इसके बारे में जानकारी दी।

प्रशिक्षण का समापन कुल 30 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं एक किलोग्राम अजोला देकर किया गया।

आज का पंचांग
दिनाँक 25 /05/2023 गुरुवार, ज्येष्ठ शुक्लपक्ष षष्ठी, नक्षत्र पुष्य,संध्या 05:54 उपरांत अश्लेशा,चन्द्र राशि कर्क,सुबह 08:27 उपरांत कर्क ,विक्रम संवत 2080,सूर्योदय 05:00 सुबह,सूर्यास्त 06:33 संध्या, चंद्रोदय 09:33 सुबह,चंद्रास्त 11:32 रात्रि,लगन वृष 06:26 सुबह, उपरांत मिथुन लगन, चौघडिया ,दिन चौघड़िया,शुभ 05:01सुबह 06:42 सुबह,रोग 06:42 सुबह 08:23 सुबह,उद्देग 08:23 सुबह 10:05 सुबह ,चर 10:05सुबह11:47 सुबह,लाभ 11:47 सुबह 01:28 दोपहर, अमृत 01:28 दोपहर 03:10 दोपहर,काल 03:10 दोपहर 04:51 संध्या शुभ 04:51 संध्या 06:33 संध्या,राहुकाल,दोपहर 01:28 से 03:10 दोपहर, अभिजित मुहूर्त सुबह11:19 से 12:14 दोपहर, दिशाशूल दक्षिण

आज का राशिफल:

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे। भेंट आदि की प्राप्ति होगी। कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी। व्यापार में उन्नति के योग हैं।आपका अपने मित्रों के साथ संबंध मजबूत होगा व उनसे आपको कई क्षेत्रों में सहायता मिलेगी जो भविष्य में आपके काम आएगी।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
नई योजना बनेगी। नए अनुबंध होंगे। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है। परिवार की समस्याओं की चिंता रहेगी। जो लोग रिलेशन में हैं उनका अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा लेकिन किसी अनहोनी की आशंका मन में रहेगी।
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
वाणी पर नियंत्रण रखें। अप्रत्याशित बड़े खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है, जोखिम न लें। अजनबी व्यक्ति पर विश्वास न करें। उदर विकार के योग के कारण खान-पान पर संयम रखें। स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का समय पढ़ाई में कम व आलस में ज्यादा बीतेगा।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नए अनुबंधों का लाभ मिलेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। पूछ-परख रहेगी। रुके कार्य बनेंगे। जोखिम न लें। वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। रिलेशन में रह रहे लोगों का आज के दिन अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो सकती हैं।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। धनार्जन होगा। प्रमाद न करें। संतान के कार्यों से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी।प्राइवेट जॉब में मीडिया में काम कर रहे लोगों को आज के दिन थोड़ा संभल कर कार्य करना होगा ।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
मेहमानों का आवागमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। मान बढ़ेगा। जल्दबाजी न करें। जोखिम के कार्यों से दूर रहें। पराक्रम में वृद्धि होगी।स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अच्छा नही रहेगा जिस कारण आपको कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं घेरे रख सकती हैं।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
व्यापार-व्यवसाय में सावधानी रखें। वास्तविकता को महत्व दें। प्रयासों में सफलता के योग कम हैं। परिवार में कलह-कलेश का माहौल रह सकता है।यदि आप निजी नौकरी करते हैं तो आज ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखे।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
परिवार में कलह-कलेश का माहौल रह सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दु:खद समाचार मिल सकता है। चिंता बनी रहेगी।आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए थोड़ा कष्टदायक रहेगा। इस दौरान आप परिश्रम तो बहुत करेंगे लेकिन मनचाहे परिणाम नही मिलेंगे।
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
संतान के कार्यों पर नजर रखें। पूँजी निवेश बढ़ेगा। प्रचार-प्रसार से दूर रहें।रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। यदि आप संयुक्त परिवार में रहते है तो आज के दिन अनजाने में भी किसी के साथ उलझने से बचे क्योंकि कोई भी बात बड़ा विवाद का रूप ले सकती है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
केशरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। बेरोजगारी दूर होगी। धन की आवक बनी रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य न करें। सरकारी अधिकारियों के लिए आज का दिन ज्यादा काम लेकर आएगा किंतु इस समय आप अपना आपा खोने की बजाये धैर्य से काम करे।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। शत्रु शांत रहेंगे। धनार्जन होगा। आज विशेष लाभ होने की संभावना है। आपके परिवार में ढेरों खुशियाँ लेकर आएगा व सभी के बीच आपसी स्नेह में बढ़ोत्तरी होगी।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। धनार्जन होगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। प्रमाद न करें। आपसी झगड़ा नहीं करे ऐसे में किसी बात को बढ़ाने की अपेक्षा उनसे खुलकर बात करे व कठोर शब्दों के इस्तेमाल से बचे।
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार सकमिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

आज का पंचांग
दिनाँक 15/04/2023 शनिवार, बैशाख कृष्णपक्ष, दशमी ,रात्रि 08:45 उपरांत एकादशी, नक्षत्र श्रवण,सुबह 07:36 उपरांत घनिष्ठा,चन्द्र राशि कुम्भ,विक्रम संवत 2079 सूर्योदय 05:27 सुबह, सूर्यास्त 06:12 संध्या ,चंद्रोदय 02:58 रात्रि (16 अप्रैल 23 ),चंद्रास्त 01:18 दोपहर .लगन मीन 05:28 सुबह ,सुबह,उपरांत मेष लगन ,चौघडिया, दिन चौघड़िया,
काल 05:27 सुबह 07:03 सुबह,शुभ 07:03 सुबह 08:39 सुबह,रोग 08:39 सुबह 10:14 सुबह,उद्देग 10:14 सुबह 11:50 सुबह,चर 11:50 सुबह 01:25 दोपहर,लाभ 01:25 दोपहर 03:01 दोपहर,अमृत 03:01 दोपहर 04:37 संध्या,काल 04:37 संध्या 06:12 संध्या,राहुकाल,सुबह 08:39 से 10:14 दोपहर ,अभिजित मुहूर्त,सुबह 11:25 से 12:15 दोपहर ,दिशाशूल पूर्व

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
लेनदारी वसूल होगी। निवेश शुभ रहेगा। प्रमाद न करें। कुछ मामलों में स्वयं को साहस करना होगा। व्यापार अच्छा चलेगा। व्यापारिक प्रतियोगिता में आपकी विजय के आसार बनेंगे।यदि आप पहले से किसी के साथ प्रेम सम्बन्ध में है तो उनके साथ भविष्य को लेकर रणनीति बनाएंगे।
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
बड़ा लाभ हो सकता है। बेरोजगारी दूर होगी। काम में अपेक्षित सफलता मिलने के योग हैं। विचारपूर्वक निर्णय ले पाएँगे। भौतिक सुविधाओं में वृद्धि होगी।घर के लोग आपसे प्रसन्न तो दिखाई देंगे लेकिन उन्हें आपकी कोई बात खटकेगी। किसी काम को करने से पहले अपनी माता से इस बारे में पूछ ले तो बेहतर परिणाम मिलेंगे।
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
लाभ में कमी रहेगी। कार्यकुशलता बढ़ा पाएँगे। आर्थिक विवाद समय पर सुलझा सकेंगे। पारिवारिक स्थितियाँ पक्षधर रहेंगी। संतान से असंतोष हो सकता है। कुसंगति से बचें। मानसिक रूप से एकदम स्वस्थ रहेंगे तथा नए-नए विचारो का मन में समावेश होगा।कुसंगति से बचें। फालतू खर्च होगा।
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दौड़धूप रहेगी। व्यवसाय धीमा चलेगा। पिता से व्यावसायिक मामलों में अनबन हो सकती है। भागीदारी, जमानत के विवाद हो सकते हैं। पारिवारिक समस्याओं का समाधान संभव है।दोपहर में किसी बात को लेकर चिंतित रहेंगे और क्या किया जाए और क्या नही, इसको लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहेगी। काम को लेकर भी परेशानी होगी ।
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मेहनत सफल रहेगी। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश, नौकरी व यात्रा मनोनुकूल लाभ देंगे। लाभ होगा। व्यावसायिक प्रयास सफल होंगे।आज का दिन आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छा रहेगा। स्कूल या कॉलेज में किसी का आप पर दिल भी आ सकता है
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। प्रमाद न करें। नौकरी, राज्यपक्ष में अपेक्षित सुधार होगा। लाभप्रद कार्य, स्थिति बनेगी। व्यापारी हैं तो बाज़ार में आपको लेकर बाते होंगी और छवि को नुकसान पहुंचेगा। आप इसको लेकर चिंतित भी रह सकते है।
लकी नंबर
6
लकी कलर
गुलाबी

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
उत्साहवर्धक समाचार मिलेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आमदनी, लेनदेन के लिए दिन उत्तम रहेगा। अवसरों का लाभ लेने के योग हैं।व्यापारी है के लिए उत्तम समय है परिवार को लेकर चिंतित भी रह सकते है और मानसिक तनाव भी हो सकता है।
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी। विवाद न करें। धनहानि संभव है। व्यापारिक मामलों में विश्वास बढ़ेगा। किसी काम में फंसे हुए है और वह पूरा नहीं हो पा रहा है तो आज के दिन उसमें सफलता मिलेगी और वह आसानी से पूरा हो जाएगा।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
व्यक्तित्व प्रभावशाली होने से विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। जल्दबाजी व लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है। दोस्त पर आज पुरा भरोसा नही रखे। कोर्ट कचहरी के कार्य पूर्ण होंगे।उत्तेजना पर नियंत्रण रखें।
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कार्यपद्धति में सुधार होगा। नए अनुबंध होंगे। योजना फलीभूत होगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। रुके कार्यों में गति आएगी।यदि कुछ समय से किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो परिवार में सबको मालूम पड़ेगा,
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। धनार्जन होगा। दूसरों के कार्यों में गलती न निकालें। नियमितता, जवाबदारी ही सहयोगात्मक रहेगी। लेनदेन, कर्ज की स्थिति सुधरेगी। स्वास्थ ठीक नही रहेगा। खान पान पर विषेश ध्यान रखें। समाजिक कार्य में रुचि रहेगी।
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
राजकीय कार्य पूर्ण होंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। कामकाज में आशातीत सफलता के योग हैं।आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से इतना अच्छा नही बीतेगा। व्यापार में आय उतनी नही होगी।
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

आज का पंचांग
दिनाँक 01/02 /2023 बुधवार माघ शुक्लपक्ष तिथि एकादशी,दोपहर 02:01उपरांत द्वादशी,नक्षत्र मृगशिरा,सुबह 03:23उपरांत आद्रा 02/02/23 तक,चन्द्र राशि मिथुन,विक्रम संवत 2079
,सूर्योदय 06:33 सुबह,सूर्यास्त 05:33 संध्या,चंद्रोदय01:41दोपहर,चंद्रास्त 04:05 सुबह 02/02/23 तक,लगन धनु 05:32 सुबह,उपरांत मकर लगन,चौघडिया,दिन चौघड़िया,
लाभ 06:33 सुबह 07:56 सुबह,अमृत 07:56 सुबह 09:18 सुबह,काल 09:18 सुबह10:41सुबह शुभ10:41सुबह12:03 सुबह,रोग 12:03 सुबह 01:26 दोपहरउद्देग 01:26 दोपहर 02:48
दोपहर ,चर 02:48 दोपहर 04:11 शाम,लाभ 04:11शाम 05:33 शाम,राहुकाल:दोपहर 12:03से 01:26 सुबह,अभिजित मुहूर्त ,आज कोई नहीं , दिशाशूल उत्तर

आज का राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रसन्नता रहेगी. व्यवसाय व कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी. भाइयों, जीवनसाथी से मनोनुकूल सहयोग प्राप्त होगा.प्रसन्नता रहेगी. व्यवसाय व कारोबार में लाभ की स्थिति रहेगी. भाइयों, जीवनसाथी से मनोनुकूल सहयोग प्राप्त होगा. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.
लकी नंबर
6
लकी कलर
गुलाबी
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) से
नौकरी में अधिकार वृद्धि हो सकती है.पूजा-पाठ में मन लगेगा. ज्ञान में वृद्धि होगी. कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूल वातावरण बनेगा. अधिकार वृद्धि हो सकती है. पूजा-पाठ में मन लगेगा. ज्ञान में वृद्धि होगी. कोर्ट व कचहरी के कार्यों में अनुकूल वातावरण बनेगा.
लकी नंबर
7
लकी कलर
नीला
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जरूरी निर्णयों में सावधानी आवश्यक है. आय में कमी हो सकती है. नौकरी में सहकर्मियों से विवाद हो सकता है.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जरूरी निर्णयों में सावधानी आवश्यक है. आय में कमी हो सकती है. नौकरी में सहकर्मियों से विवाद हो सकता है क्रोध न करें. व्यवसाय ठीक चलेगा.
लकी नंबर
3
लकी कलर
सफेद
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें.अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा.जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें.अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा
अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं.
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पार्टी व पिकनिक का आनंद प्राप्त हो सकता है.विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. अध्ययन में मन लगेगा. मार्गदर्शन प्राप्त होगा. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. श‍त्रुता में वृद्धि हो सकती है.क्रोध पर नियंत्रण रखें. भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी.
लकी नंबर
9
लकी कलर
गुलाबी
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. दोस्तो का पूरा साथ सहयोग मिलेगा. घर में खुशी बनी रहेगी. पड़ोसी आपसे खुश रहेंगे.
लकी नंबर
5
लकी कलर
हरा
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. श‍त्रुता में वृद्धि हो सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. भूमि व भवन संबंधी खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. लाभ व उन्नति के अवसर हाथ आएंगे. पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे. नए दोस्त बनेंगे.
लकी नंबर
2
लकी कलर
सफेद
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
धैर्य रखें। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. नौकरी में उच्चाधिकारी नाराज रहेंगे. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे.अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी
लकी नंबर
5
लकी कलर
नीला
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
व्यवसाय ठीक चलेगा. काम में अधिक ध्यान दे पाएंगे. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी नाराज रहेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. थकान महसूस होगी. व्यस्तता रहेगी. भाइयों का सहयोग मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. काम में अधिक ध्यान दे
लकी नंबर
3
लकी कलर
हरा
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
घर-बाहर सम्मान मिलेगा. प्रयास सफल रहेंगे. कार्य की प्रशंसा होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. थकान महसूस होगी. व्यस्तता रहेगी. भाइयों का सहयोग मिलेगा.व्यवसाय ठीक
लकी नंबर
5
लकी कलर
पीला

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर मिल सकता है.नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर मिल सकता है. भाग्य का साथ मिलेगा.
लकी नंबर
5
लकी कलर
लाल

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. कानूनी अड़चन आ सकती है.नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. कानूनी अड़चन आ सकती है. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है.
लकी नंबर
3
लकी कलर
सलेटी

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

  • वरीयान नाम का शुभ और परिघ नाम का अशुभ योग भी रहेगा
  • चंद्रमा मिथुन राशि से कर्क में करेगा प्रवेश

मेष राशि 

आज आपका  दिन अच्छा रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढंग से काम करने की कोशिश करेंगे। मेहनत से किये गये काम में आपको सफलता मिलेगी। इस राशि के कॉलेज के स्टूडेंट्स को नये प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा| बड़ों का सहयोग आपके करियर को आगे बढानें में मदद करेंगा। आज मन में कुछ घबराहट हो सकती है , फिर भी अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभायेंगे। घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

वृष राशि 
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। बच्चे आपको कोई शुभ समाचार देंगे, जिससे परिवार के सभी सदस्य खुश होंगे। सेहत के मामले में आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे।  किसी रचनात्मक कार्य में आपका नाम होगा और आपको प्रसिद्धि मिलेगी। मन की इच्छा पूरी होगी। आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा। भविष्य को बेहतर बनाने को लेकर चिंतन करेंगे , जिसमें आप सफल भी होंगे। आपकी सकारात्मक सोच से आपके सभी रूके हुए काम बनेंगे।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp पर डिलीट किये गए मैसेज ऐसे पढ़ें, जानिए आसान ट्रिक

मिथुन राशि
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा बीतेगा। आप अपने खर्चे पर कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स अपनी पढाई को लेकर चिंतित रहेंगे। आने वाले समय  को लेकर कुछ दुविधा मन में बनी रहेगी। आज  लोग  आपकी बातों से प्रभावित होंगे। आपको अपनी मनपसंद कंपनी में इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है। आज धार्मिक कार्यों में रूचि लेंने से मन हल्का रहेगा। कोई मनोकामना पूरी होगी।

कर्क राशि
आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप ज्यादा समय परिवार वालों के साथ ही बितेगा। अपना फस्ट्रेशन पत्नी और बच्चों पर निकालेंगे। जिससे घर का माहौल तनाव पूर्ण रहेगा। आपका पैसा कहीं रुक सकता है। ऑफिस में काम ज्यादा हो सकता है , जिस वजह से जीवनसाथी के साथ घूमने का प्लान कैंसिल कर सकते हैं। किसी काम में अनुमान से ज्यादा ही मेहनत लग सकती है। परिवारिक परेशानियां दूर होंगी।

इसे भी पढ़ें: JEE Main का Result घोषित, 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल

तुला राशि 
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आज  किसी भी काम को करते समय  मन शांत रखना चाहिए।  पैसों से जुड़े बड़े फैसले आपको सोच-समझकर ही लेने चाहिए।आज  किसी पुरानी बात को लेकर आप तनाव की स्थिति में आ सकते हैं। घरवालों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना अच्छा रहेगा। कोर्ट-कचहरी के मामले में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेनी चाहिए। छात्रों के लिये दिन ठीक रहेगा।

वृश्चिक राशि
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। किसी कॉम्पिटिटिव एग्जाम से रिलेटिड कोई शुभ समाचार मिल सकता है।आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी। आप दोस्तों के साथ कुछ ख़ुशी के पल बिता सकते हैं। जो लोग मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनके कामों की आज प्रशंसा हो सकती है।आज  किसी खास व्यक्ति का सहयोग आपको मिल सकता है। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

धनु  राशि
आज का दिन बेहतरीन रहेगा। किसी व्यक्ति से आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा। घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है। थोड़ी मेहनत से धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को आज  जॉब मिल सकती है। महिलाएँ अगर कोई घरेलू उद्योग शुरु करना चाहती हैं, तो आज का दिन अच्छा रहेगा। जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

मकर राशि
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप अपने व्यवहार को निखारने की कोशिश कर सकते हैं। आपके किसी काम में उम्मीद से अधिक समय लग सकता है, जिससे आपकी परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है। पैसों की चिंता भी आपको थोड़ा परेशान कर सकती है । इस राशि के  छात्रों को आज पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। आपको सफलता पाने के लिये ज्यादा मेहनत करनी पडेगी। सेहत का ध्यान रखे।

कुंभ राशि
आज आप लोगों को अपनी योजनाओं से सहमत कर लेंगे। आपको सबका पूरा साथ मिलेगा। ऑफिस में सीनियर्स आपके काम की तारीफ करेंगे । लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। माता-पिता आपको कोई  गिफ्ट दे सकते हैं इससे आप काफी खुश नजर आयेंगे। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों  के लिए आज का दिन फेवरेबल है।  आज आपको किस्मत का साथ  मिलेगा।

मीन राशि
आज आपका दिन घूमने-फिरने में  बीत सकता है । इस राशि के व्यापारी वर्ग को अचानक से  बड़ा धन लाभ हो सकता है|  आर्थिक  स्थिति में बड़े बदलाव होने की संभावना है। आपके काम से आपका जीवनसाथी प्रसन्न रहेगा। आज शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बन सकता है। समाज में आपका सम्मान बढेगा। पारिवारिक रिश्तो में मजबूती आयेगी।